मार्केट में अनेक उपयोगी AI Tools है, जो हमारे लिए बेहद उपयोगी हो सकते हैं। ऐसे ही 10 Useful AI Tools के बारे जानते हैं।
10 बेहद उपयोगी AI टूल्स, अभी आजमाएं – 10 Useful AI Tools
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज का सबसे लोकप्रिय टर्म है। हम डिजिटल युग से अब AI युग में प्रवेश कर चुके हैं। जहाँ पर अब हर काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से करने वाले हैं। आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही है। Chat GPT ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स को और अधिक लोकप्रिय बना दिया है।
Chat GPT से पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा था, लेकिन चैट जीपीटी के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रेज लोगों में बढ़ा है। इसी कारण बाजार में तरह-तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स आ गए हैं, जो हमें अलग-अलग टास्क को पूरा करने में मदद करत हैं। इन टूल्स की सहायता से हम अपने कई काम बेहद आसानी से करके समय और मेहनत की बचत कर सकते हैं। इन 10 Useful AI Tools के बारे में जानते हैं…
AI Tool 1
https://www.copy.ai/
कॉपीराइटिंग करना आजकल एक लोकप्रिय जॉब है। एक कॉपीराइटर के लिए कॉपीराइटिंग करना एक चैलेंजिंग कार्य है। अच्छा कॉपरेटिव बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और काफी कुछ सीखना पड़ता है।
https://www.copy.ai/ की सहायता से कॉपीराइटर अच्छी कॉपीराइटिंग कर सकते हैं। यदि उन्हें अपने यूट्यूब वीडियो के लिए कोई टाइटल जनरेट करना है। अपने यूट्यूब वीडियों के डिस्क्रिप्शन चाहिए। अपने कंपनी के प्रोडक्ट के एड के लिए टाइटल और डिस्क्रिप्शन चाहिए, ये सब अब इस टूल की मदद से कर सकते हो।
इस टूल में आप किसी भी तरह की कॉपीराइटिंग बेहद आसानी से कर सकते हो। आपको अपने ब्रांड के लिए अच्छा सा डिस्क्रिप्शन चाहिए। आपको अपना ब्रांड नेम डालकर AI generated discription मिल जाएगा। इसके अलावा अपने प्रोडक्ट के लिए ईमेल कॉपी राइटिंग, सोशल मीडिया कॉपी राइटिंग सहित किसी भी तरह की कॉपी राइटिंग कर सकते हो।
ये टूल 2000 वर्ड तक की कॉपीराइटिंग एक यूजर के लिए फ्री में करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। यादि आपकी टीम है और कई यूजर को ये टूल यूज करना है तो आपको पेड वर्जन लेना होगा, जिसमें आपको 5 यूजर आई से साथ अनलिमिटेड टास्क कर सकते हो।
AI Tool 2
https://www.descript.com/
ये टूल टेक्स्ट को आवाज में बदल सकता है। किसी भी टेक्स्ट को आवाज में बदलने के लिए https://www.descript.com/ लॉग इन करना होगा। तथा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।
डाउनलोड करने के बाद आप न्यू प्रोजेक्ट में जाकर अपने टेक्स्ट को पेस्ट करें जिसे आवाज में कन्वर्ट करना है। अब टेक्स्ट को टूल में दी गई किसी भी आवाज में कन्वर्ट कर सकते हैं। आप अपनी खुद की आवाज में भी टेक्स्ट को बदल सकते हैं।
AI Tool 3
https://cleanvoice.ai/
अपने यूट्यूब वीडियों के लिए content बनाते समय वॉइसओवर में आये शोर या किसी Podcast में वॉइस में आए आसपास के शोर को हटाने के लिए एक बेहतरीन AI Tool है।
इस टूल की सहायता से अपने वीडियो अथवा ऑडियो में किसी भी तरह के शोर रिमूव कर सकते हैं। इसका टूल का उपयोग करने लिये https://cleanvoice.ai/ वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करें अपना अकाउंट बनाएं। अपने आडियों/वीडियों में किसी तरह तरह के शोर को रिमूव करने के लिए अपलोड करे। साइन अप करने पर आपको 30 मिनट फ्री मिलेंगे उसके बाद पेड सर्विस लेनी होगी।
AI Tool 4
https://voice.ai/
इस टूल की सहायता से आप अपने ऑडियो की किसी भी वॉइस को किसी दूसरी वॉइस में बदल सकते हैं आपको सबसे पहले टूल की वेबसाइट पर जाकर https://voice.ai/ को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद उसके बाद सॉफ्टवेयर में साइनअप व लॉगइन करके आपको वह वॉइस सैंपल अपलोड करना होगा जिसकी आवाज या टेंपों को आप चेंज करना चाहते हैं। आपको टूल में अनेक सेलिब्रिटी की आवाज का ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आप अपने ऑडियो की आवाज को सेलिब्रिटी की आवाज में बदल सकते हैं।
यदि आप अपने आपके पास जो ऑडियो है उसकी आवाज तो आप अपनी खुद की आवाज में भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको पहले अपनी आवाज का सैंपल अपलोड करना होगा। फिर आडियो अपलोड करके अपनी आवाज मे आडियों की व्वाइस को बदल सकते है। इस टूल में आप आडियो की व्वाइस का टेंपो में बदल सकते हैं।
AI Tool 5
https://vidbgrem.media.io/
अपने वीडियो में से किसी भी तरह के बैकग्राउंड को रिमूव करने और दूसरा कोई बैकग्राउंड लगाने के लिए यह AI Tool एक बेहतर टूल है। किसी भी वीडियो में से बैकग्राउंड को रिमूव करने तथा नया बैकग्राउंड लगाने के लिए पहले वेबसाइट पर जाएं साइन अप करें तथा वह वीडियो अपलोड करें, जिसका बैकग्राउंड रिमूव करना है।
बैकग्राउंड रिमूव होने के बाद टूल की गैलरी में ही दिए गए किसी भी बैकग्राउंड को वीडियो के बैकग्राउंड के रूप में सेट कर सकते हैं।
अगर आप अपना कोई बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर में से वह बैकग्राउंड इमेज अपलोड करें तथा अपने वीडियो में बैकग्राउंड सेट करें।
AI Tool 6
https://rytr.me/
यह टूल्स चैट जीपीटी जीपीटी की तरह ही है। किसी भी यदि आपका कोई ब्लॉग है और आप अपने ब्लॉग के बारे में कोई कंटेंट लिखना चाहते हैं तो यह टूल आपको आपके कंटेंट से आपके टॉपिक से रिलेटेड पूरा content जेनेरेट करके देगा।
इस टूल की खासियत यह है कि इसमें इंग्लिश के अलावा हिंदी तथा अन्य कई भारतीय भाषाओं में भी आउटपुट प्राप्त किया जा सकता है। इस टूल की सहायता से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए डिस्क्रिप्शन, टैगलाइंस, हेडलाइंस, इंटरव्यू क्वेश्चन, प्रोफाइल बायो, ई-मेल, ब्लॉग के लिए आर्टिकल आदि किसी भी तरह का content जेनेरेट करवा सकते हैं।
AI Tool 7
pictory.ai
इस AI Tool की सहायता से आप किसी भी तरह का वीडियो बना सकते है। अगर आपके पास कोई टेक्स्ट है, कोई स्क्रिप्ट है, कोई कहानी है, कोई आर्टिकल है, और आपको उस content पर वीडियो बनाना है लेकिन वीडियो शूट करने की आपके पास सुविधा नहीं है तो यह एआई टूल आपकी मदद के लिए है।
pictory.ai पर जाएं। साइनअप और लॉगइन करें। वेबसाइट पर आपको स्क्रिप्ट से वीडियो, आर्टिकल से वीडियो, वीडियो एडिट तथा विजुअल से वीडियो जैसे ऑप्शन मिलेंगे। आप यदि स्क्रिप्ट से कोई वीडियो बनाना चाहते हैं तो वह ऑप्शन सेलेक्ट करें। फिर आपने आपकी जो स्क्रिप्ट है, वह वहां पर पेस्ट कर दीजिए कर दें। उसके बाद आप वेबसाइट पर ही उपलब्ध कई तरह के दृश्यों (विजुअल्स) में से कोई विजुअल्स चुन सकते हैं। उन विजुअल्स के साथ आपकी पूरी स्क्रिप्ट एक वीडियो के रूप में तैयार हो जाएगी।
AI Tool 8
https://runwayml.com/
ये कमाल का AI Tool है। इस एआई टूल की सहायता से तरह-तरह के वीडियो क्रिएट किए जा सकते हैं और उनमें अलग-अलग इफेक्ट लाए जा सकते हैं। अगर आपको अपनी वीडियो में से कोई ऑब्जेक्ट हटाना है तो वह भी संभव है। अगर आपको अपने किसी वीडियों में से किसी व्यक्ति को हटाना है तो वह भी संभव है।
https://runwayml.com/ पर जाएं और साइन अप करें, लॉगिन करें।
अगर आपको वीडियो में कुछ एडिटिंग करनी है। किसी अवांछित या अनजान व्यक्ति को रिमूव करना है, या कोई वीडियो में से कोई ऑब्जेक्ट रिमूव करना है तो create project में जाएं। inpainting ऑप्शन चुनकर वही वीडियों अपलोड करें जिसमें से कुछ रिमूव करना है।
वीडियो के उस फ्रेम को पॉज करें जहां पर वह अनजान या अनचाहा व्यक्ति या ऑब्जेक्ट दिख रहा है और उसे हटाना है। उस व्यक्ति या ऑब्जेक्ट पर माउस लेकर उस पेंट करें। ओके करे। पूरे वीडियो से वह ऑब्जेक्ट या व्यक्ति रिमूव हो जाएगा और बिल्कुल भी पता नही चलेगा कि उस वीडियों में अमुक व्यक्ति भी था।
AI Tool 9
https://videocandy.com/
किसी भी तरह के वीडियों को एडिट करने के लिए ये टूल एक बेहतरीन टूल है। इस टूल की सहायता से आप वीडियो को Compress कर सकते हैं, वीडियो को Trim कर सकते हैं, कई वीडियो को Merge कर सकते हैं, वीडियो को Crop कर सकते हैं। आपको वीडियो का साइज बदलना है, वह कर सकते हैं। स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो में से आवाज को म्यूट करना है, वह कर सकते हैं। आपको वीडियो से रिलेटेड कई तरह के Task इस टूल की सहायता से किए जा सकते हैं। यह एकदम फ्री ऑनलाइन टूल है।
AI Tool 10
https://articlefiesta.com/
यदि आपके पास अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने का समय नही है, ये टूल आपकी मदद कर सकता है। इस टूल की सहायता से आप दिए गए की-वर्ड पर आधारित कोई भी आर्टिकल लिखवा सकते हैं।
आपके आर्टिकल का की-वर्ड के आधार ये टूल आपको एक अच्छा आर्टिकल लिखकर देगा। इससे उस आर्टिकल की रिसर्च में लगने वाला आपका समय बच सकता है। आर्टिकल पूरी तरह मिल जाने के बाद आप उसमें अपनी क्रिएटिविटी दे सकते हैं।
ये टूल आपको दो आर्टिकल की फ्री में लिखवाने की सुविधा देता है, बाद में आप चाहे तो पेड वर्जन लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
10 Useful AI Tools
ये भी जानें
वेबसाइट पर DDoS Attack क्या है? इससे कैसे बचें?
अपने कम्प्यूटर की परफार्मेंस स्पीड को बूस्ट करें.. – Increase computer performance speed
10 उपयोगी और कमाल की वेबसाइट – 10 Useful and Amazing Websites
अपनी वेबसाइट में फुटर स्टिकी एड कैसे सेट करें। How to set up footer sticky ad in wordpress website?
कम्प्यूटर पर इंटरनेट नही चल रहा – Internet not working on PC
लैपटॉप-डेस्कटॉप में ब्लूटुथ नही चल रहा – Bluetooth not working in laptop-desktop