10 उपयोगी और कमाल की वेबसाइटें (10 Very Useful Websites)
10 उपयोगी और कमाल की वेबसाइट – 10 Useful and Amazing Websites : इंटरनेट पर हमें अनेक तरह के काम करने पड़ते हैं, जो हमारे डिजिटल टास्क से संबंधित होते हैं। ऐसे किसी काम के लिए हमें अनेक तरह के सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन हम आपको ऐसी कुछ वेबसाइट बताएं बता रहे हैं, जो बिना किसी सॉफ्टवेयर या एक्सपर्ट के आपके काम को चुटकियों में कर देंगी और आपकी समस्या पलभर में हल हो जाएगी।
10 उपयोगी और कमाल की वेबसाइट – 10 Useful and Amazing Websites
इंटरनेट की दुनिया अनोखी है। इंटरनेट पर हमें वह सब कुछ मिल जाता जाता है, जो हमें चाहिए। यह ज्ञान और जानकारियों का पिटारा है। इंटरनेट पर हमें अनेक तरह के कार्य करने की आवश्यकता पड़ती है।
उन कार्यों करने के लिए हमें कुछ टूल्स अथवा सॉफ्टवेयर वगैरह की आवश्यकता पड़ती है, अथवा वे काम किसी एक्सपर्ट की द्वारा ही किए जा सकते हैं।
ऐसे आवश्यक सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में ना होने पर या हमारे काम से संबंधित एक्सपर्ट न होने पर हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन हम नही जानते कि इंटरनेट पर हमारी बहुत सी समस्याओं का समाधान बिना किसी सॉफ्टवेयर या एक्सपर्ट के मिल सकता है।
इंटरनेट पर ऐसी अनेक वेबसाइटें उपलब्ध है जो हमारी उन समस्याओं को पल भर में सुलझा सकती हैं। ऐसी ही कुछ उपयोगी वेबसाइट इस प्रकार हैं, जो हमारे काम को बेहद आसान बना देती हैं, और हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती हैं।
1. cleanup.pitures
अक्सर हमें अपनी किसी इमेज में ऐसी कुछ ऑब्जेक्ट हटाने पड़ते हैं, जो हमें उस इमेज में नहीं चाहिए। उसके लिए हमें विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है। फोटोशॉप की सहायता यह अनचाहे ऑब्जेक्ट हटाए जा सकते हैं। लेकिन उसके लिए बहुत समय लगता है। हमें फोटोशॉप की जानकारी हो ये भी जरूरी है।
लेकिन यही काम हम चुटकियों में इस वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
वेबसाइट के इस लिंक cleanup.pitures पर जाएं। उसे ओपन करें नीचे ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा
बस click here drag file पर जाकर उस इमेज को अपलोड कर दें, जिसमें से कोई ऑब्जेक्ट आपको हटाना है।
इमेज अपलोड करने के बाद continue SD पर click का दीजिए। एक ब्रश उपलब्ध होगा, जिसकी सहायता से उस ऑब्जेक्ट के ऊपर पेंट जैसा करना है और ओके कर देना है। कुछ ही सेकंड में इमेज में से वह ऑब्जेक्ट गायब हो जाएगा। ऑब्जेक्ट के आसपास और पीछे का हिस्सा ज्यों का त्यों रहेगा।
2. tineye.com
इंटरनेट पर हमारी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है या हम किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं, तो हमें अक्सर ऐसी इमेज डालनी पड़ती है, जिन पर कोई कॉपीराइट नहीं आए। वह इमेज एकदम यूनिक हो। हम गूगल से कुछ पिक्चर उठाकर इमेज को मॉडिफाई करते हैं, लेकिन वह इमेज एकदम यूनिक है, यह हमें कैसे पता चलेगा?
हमने जो इमेज बनाई है, वह पहले से इंटरनेट पर मौजूद है या नहीं इसके लिए एक सबसे अच्छी उपयोगी वेबसाइट है, tineye.com
इस वेबसाइट के माध्यम से रिवर्स इमेज सर्च के द्वारा आप वो इमेज इंटरनेट पर पहले से मौजूद है या नहीं यह पता लगा सकते हैं।
वेबसाइट पर tineye.com जाइए। आपके सामने ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा।
बस आपको संबंधित इमेज का इंटरनेट लिंक होगा या इमेज अपने कम्प्यूटर से अपलोड करना होगी। चंद सेकंड में आपके पास सामने रिजल्ट आ जाएगा। इंटरनेट पर इमेज पहले से मौजूद होगी तो रिजल्ट सामने शो होंगे। अगर एकदम वैसी कोई इमेज नही है, तो जीरो रिजल्ट शो होगा इससे पता चलेगा कि आपकी इमेज एकदम यूनिक है।
3. freepik.com
अक्सर हमें इंटरनेट पर अपने ब्लॉग/वेबसाइट आदि के लिए ऐसी इमेज की जरूरत पड़ती है, जो कॉपीराइट फ्री हो। हर इमेज को हम खुद नहीं बना सकते। हम बाहर जाकर हर तरह का फोटो नहीं निकाल सकते। हमें ऐसे कॉपीराइट फ्री इमेज आसानी से एकदम फ्री में मिल जायें तो कहने ही क्या। उसके लिए एक बेदद उपयोगी वेबसाइट है freepik.com
वेबसाइट freepik.com को ओपन कीजिए। आपके सामने ऐसा इंटरफेस ओपन होगा।
फिर सर्च बॉक्स में जिस कैटगरी मे इमेज चाहिये वो डालिये। आपके सामने ढेरो ऑप्शन मिल जायेंगे।
ये वेबसाइट हर तरह की कॉपीराइट फ्री इमेज एकदम फ्री में उपलब्ध कराती हैं। इसमें आपको हर तरह की कैटेगरी की इमेज मिल जाएंगी। कुछ इमेज ऐसी होती हैं, जिनको आप प्रीमियम प्लान लेकर खरीद सकते हैं, नहीं तो आप इस वेबसाइट से एकदम फ्री में बहुत सी इमेज डाउनलोड कर सकते हैं, जिन पर कोई भी कॉपीराइट इश्यू नही आएगा। आएग। आप उसे अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल या अन्य किसी सोशल मीडिया पर फ्री में उपयोग कर सकते हैं। आप चाहे तो वेबसाइट या क्रियेटर को क्रेडिट दे सकते हैं।
4. cloudconvert.com
अक्सर हमें अपनी किसी डिजिटल फाइल को किसी दूसरे फार्मेट में कन्वर्ट करने की आवश्यकता पड़ती है। यह वेबसाइट ऐसे ही काम को बेहद आसान बनानी है और बेहद उपयोगी है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अलग-अलग फाइलों को दूसरे मनचाहे फार्मेट में सेकंड में बदल सकते हैं।
वेबसाइट को ओपन कीजिए। आपको सामने ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा।
आप पहले उस कैटेगरी को चुनें, जो फाइल आपको कन्वर्ट करनी है। फिर आप दूसरी टैब में उस फार्मेट को चुनना होगा, जिसमें आपको अपनी फाइल कन्वर्ट करनी है। आपकी फाइल चंद सेकंड में आपके मनचाही फाइल में कन्वर्ट हो जाएगी।
इस साइट के माध्यम से आप ऑडियो, डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो, पीडीएफ, पीएनजी किसी भी तरह की फाइल दूसरे किसी फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं।
5. cleanpng.com
अक्सर हमें अपनी वेबसाइट या अन्य किसी सोशल मीडिया के लिये कोई इमेज बनाते समय पीएनजी इमेज की आवश्यकता पड़ती है, या उस इमेज में कोई ऑब्जेक्ट डालने की जरूरत पड़ती है जो बैकग्राउंड फ्री यानि ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड हो ताकि वो ऑब्जेक्ट हमारी इमेज का ही पार्ट लगे।
जिस पर ना तो कोई कॉपीराइट इश्यू हो और ना ही हमें पीएनजी इमेज बनाने में मेहनत करनी पड़े तो यह वेबसाइट बेहद उपयोगी है।
वेबसाइट के यूआरएल पर जाइए। ये इंटरफेस दिखाई देगा।
इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी तरह की क्लीन पीएनजी इमेज प्राप्त कर सकते हैं और आप जो इमेज बना रहे हैं, उसमें यूज कर सकते हैं, यह सारी इमेज एकदम फ्री और कॉपीराइट फ्री होती है।
6. hotpot.ai
अक्सर हमारे पास ऐसे फोटो या इमेज होते हैं, जो पुराने हो चुके होते हैं। जगह-जगह से कट-पट गए होते हैं अथवा कुछ पुराने फोटो जो हमारे ब्लैक एंड वाइट फोटो है, उन्हें हमें कलर देना होता है। यह सारे काम यदि हम फोटोशॉप या किसी फोटो एडिट सॉफ्टवेयर की मदद से करने को जायें तो न केवल अधिक समय लगेगा, बल्कि मेहनत भी लगेगी। यही काम मिनटों में इस वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
वेबसाइट ओपन कीजिये। सामने ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा।
आप क्या करना चाहते हैं, यहाँ पर आप अपने फोटो को ब्लैक एंड वाइट से कलर बना सकते हैं। टूटे-फूटे खराब डैमेज फोटो को रिपेयर करते हैं। चेहरे में सुधार ला सकते हैं किसी इमेज में से कोई अनवांटेड ऑब्जेक्ट हटा सकते हैं। इमेज में आर्टिस्टिक इफेक्ट दे सकते हैं।
7. i2Ocr.com
OCR करने के लिए यह वेबसाइट बेहतरीन वेबसाइट है। इसके माध्यम से हम किसी भी तरह का OCR कर सकते हैं। OCR का तात्पर्य है ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन (Optical Character Recognition) से होता है अर्थात जब हमें किसी इमेज या पीडीएफ फाइल से कोई टेक्सट निकलना होता है, तो उसे OCR कहते हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से हम किसी भी इमेज या पीडीएफ फाइल से टेक्स्ट को निकाल कर उसे वर्ड या किसी टेस्स्ट फाइल में बदल सकते हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर जाइए। सामने ऐसा इंटरफेस होगा।
आपको कैटगरी चुननी है, कि आपको इमेज का OCR करना है या पीडीएफ फाइल का OCR करना है। वह फाइल सिलेक्ट कर ले और इमेज या पीडीएफ में से अपना आवश्यक टेक्स्ट में बदल सकते हैं, सबसे अच्छी बात यह है इसमें हमें हिंदी में भी OCR करने की सुविधा मिलती है। हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं का भी OCR किया जा सकता है।
8. cutout.pro
यह वेबसाइट कमाल की वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने किसी भी फोटो को किसी भी तरह का साइज दे सकते हैं। आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपने फोटो को पासपोर्ट साइज का फोटो बना सकते हैं अथवा अन्य किसी भी साइज का फोटो बना सकते हैं।
इसके अलावा इस वेबसाइट में आप अपने फोटो को अनेक तरह के इफेक्ट दे सकते हैं आप फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
आपने अपने फोटो में जो ड्रेस पहनी है उस ड्रेस कुछ बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए आपने अपने फोटो में कमीज पहनी है लेकिन आप अपने फोटो में खुद को कोट पहना सकते हैं। इस तरह आप इस फोटो में अनेक तरह के चेंज कर सकतें हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर जाएं आपके सामने यह पेज ओपन होगा
उसके बाद आप अपनी इमेज के सलेक्ट करे और उसे मनचाहा इफेक्ट दें।
9. app.movio.la
ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक बेहतरीन वेबसाइट है। इस वेबसाइट की सहायता से आप अपने किसी भी टेक्स्ट को वीडियो का रूप दे सकते हो। आप अपनी टेक्स्ट को वीडियो में किसी कैरेक्टर द्वारा बोलते हुए दर्शा सकते हो। जो कैरेक्टर में दिख रहा होगा, वह पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड करैक्टर होगा। इस तरह आप अपने टेक्स्ट का वीडियों प्रेजेंटेशन बना सकते हो।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
आपको पहले लॉग इन करना होगा। उसके बाद जिस text को आप वीडियो में कन्वर्ट करना चाहते हो। उस text को डालना होगा और अपनी भाषा चुननी होगी। आप इसमें हिंदी और अन्य किसी भी भाषा में text को वीडियो में बदल सकते हैं।
10. autodraw.com
यह वेबसाइट ड्राइंग करने के लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट है। यह वेबसाइट गूगल द्वारा ही उपलब्ध कराई गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अच्छे से ड्राइंग पेंटिंग कर सकते हैं, जिन्हें ड्राइंग पेंटिंग का जरा भी ज्ञान नहीं है। आप आगे भी कोई भी ऑब्जेक्ट सलेक्ट कर सकते हैं और उससे संबंधित विकल्प आपको ऊपर दिखेंगे। आप उसमें से सही विकल्प का चयन करके अपनी मनोवांछित डिजाइन पा सकते हैं।
वेबसाइट पर जायें। आपको ये इंटरफेस दिखेगा।
बस आप ड्राइंग करना शुरु कर दीजिये। कुछ भी आड़ा-टेढ़ा रेखांकन कीजिये और उससे संबंधित विकल्प आपको ऊपर शो हो होगें। आप सही ऑब्जेक्ट को चुनकर अपनी ड्राइंग को परफेक्ट रूप दे सकते हैं।
तो देखा आपने, है न कमाल की वेबसाइट।
ये पोस्ट भी देखें
वेबसाइट पर DDoS Attack क्या है? इससे कैसे बचें?
अपनी वेबसाइट में फुटर स्टिकी एड कैसे सेट करें। How to set up footer sticky ad in wordpress website?
इंटरनेट ब्राउजिंग में कुकीज़ (Cookies) क्या हैं?
आशुतोष राणा को जानिए… (अद्भुत व्यक्तित्व के धनी अभिनेता और वक्ता)
संसार की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में : Top-10 Movies of the world
अपवर्क क्या है? Upwork kya hai? in Hindi
ऋषि सुनक के बारे में… Rishi Sunak