Tuesday, November 28, 2023

ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को (Aadhar Card Update) अपडेट करें 10 मिनट में।

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जो अब हर किसी भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड एक दस्तावेज है, जिसकी सहायता से जो हर तरह के वेरिफिकेशन कार्य में काम आता है। यदि आप अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करना चाहते हैं, जाइए कैसे?

10 मिनट में ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को अपडेट करें Aadhar Card Update

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जो अब हर किसी भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड एक दस्तावेज है, जिसकी सहायता से जो हर तरह के वेरिफिकेशन कार्य में काम आता है। यदि आप अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करना चाहते हैं, जाइए कैसे?

आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया लगभग 10-12 साल पहले आरंभ हुई थी। बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने उस समय आधार कार्ड बनवाया था और उसके बाद से अभी तक आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है। बहुत से लोगों ने आधार कार्ड अपडेट किया है, लेकिन समय-समय पर निजी जानकारी में परिवर्तन होता रहता है, इसलिए उन्हें आधार कार्ड अपडेट करने की आवश्यकता जरूरी है ताकि उनकी सही जानकारी अपडेट होती रहे।

आधार कार्ड अपडेट करने के दो तरीके हैं,

या तो अपने क्षेत्र में किसी नजदीक सेंटर में जाकर आधार कार्ड सेंटर में जाकर आधार कार्ड अपडेट किया जाए

अथवा

घर बैठे भी ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट किया जा सकता है।

यदि आपके अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए जरूरी अपडेट दस्तावेज हैं, आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करने के लिए ये तरीका आजमाएं…

सबसे पहले आपको भारत सरकार की आधार कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा..

https://myaadhaar.uidai.gov.in/

वेबसाइट पर जाएं, ओपन करें।

वेवसाइट पर जाकर अपने आधार नंबर को डाले और आधार कार्ड के साथ लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें। लॉगइन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

उसके बाद अपनी सारी जरूरी डिटेल्स भरें, जैसे कि नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ आदि।

यदि आपको आधार में अपने एड्रेस अपडेट करना है, Update Address विकल्प को चुनें।

जो नई विंडो में ओपन होगी उसे Update Address online पर क्लिक करे।

नई विंडो में अपने एड्रेस संबंधित सारी डिटेल भरें। उसके बाद आपको proceed to update Aadhar पर क्लिक करें।

उसके बाद आपको अपने नए एड्रेस से संबंधित वैलिड डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा कि जो आपका नया एड्रेस है वह आपका ही है।

नए एड्रेस का डाक्यूमेंट्स राशन कार्ड हो सकता है, आपकी प्रापर्टी के कागज हो सकते हैं। रेंट एग्रीमेंट हो सकता है। या Hof (Head of Family) का डाक्यूमेंट्स हो सकता है, जो कि बनाना बेहद आसान है।

डाक्यूमेंट्स अपडेट करने के बाद आपको एक SRN (Service Request Number) नंबर मिलेगा और 15 दिनों में आपका नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा।

उसके बाद आप आपने नए अपडेटेट आधार को डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट : याद रखें ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने की फीस ₹50 है, लेकिन 14 जून 2023 तक यह फीस निशुल्क है, यानि आप फ्री में ही अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। उसके बाद आपको ₹50 फीस देनी होगी।

तो 14 जून से पहले फ्री में ही आधार कार्ड को अपडेट करें।

Aadhar Card Update


ये भी पढ़ें

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें? (PAN Card-AADHAR Card)

जीमेल एकाउंट डिलीट हो सकता है। किसका? जाने। (Gmail new update)

व्हाट्सएप के नये फीचर के बारे में जानें (WhatsApp new features update)

10 बेहद उपयोगी AI टूल्स, अभी आजमाएं – 10 Useful AI Tools

वेबसाइट पर DDoS Attack क्या है? इससे कैसे बचें?

कूकाबूरा बॉल, ड्यूक बॉल तथा एसजी बॉल (Kookaburra ball-Duke ball-SG ball) क्या होती हैं और इनमें क्या अंतर है?


Education & GK (हिंदी & English)
mindians.in

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles