Tuesday, October 3, 2023

लैपटॉप-डेस्कटॉप में ब्लूटुथ नही चल रहा – Bluetooth not working in laptop-desktop

Last Updated on 4 months by miniwebsansar

लैपटॉप/ लैपटॉप पर काम करते समय अक्सर यह समस्या उत्पन्न हो जाती है कि लैपटॉप में ब्लूटूथ काम नहीं करता। इस समस्या के हल के लिए कुछ उपाय नीचे दिए गए हैं, उन्हें आजमाएं आपकी प्राब्लम सॉल्व हो जायेगी…

लैपटॉप-डेस्कटॉप में ब्लूटुथ नही चल रहा – Bluetooth not working in laptop-desktop

लैपटॉप या डेक्सटॉप पर ब्लूटूथ के काम ना करने की स्थिति में निम्नलिखित उपाय आजमाएं। आपकी समस्या सॉल्व हो जाएगी और आपके लैपटॉप या डेक्सटॉप पर ब्लूटूथ काम करने लगेगा।

पहला उपाय – First method

Windows search bar में जायें जो स्क्रीन के सबसे नीचे बायीं तरफ के कार्नर पर होता है।

टाइप करें run

या cntrl + R key का यूज करें।

run कमांड विंडो ओपन हो जायेगी

इसमें टाइप करें

services.msc

एक विंडों ओपन होगी।

इसमें जो लिस्ट दिखायी देगी उसमें ये तीन ऑप्शन ढूंढें जो कि आपको लिस्ट के बीच में कहीं मिल जायेंगे

Bluetooth Audio Gateway Service

Bluetooth Support Service

Bluetooth User Service

तीनो आप्शन एक ही क्रम में पास-पास होंगे।

पहले आप्शन Bluetooth Audio Gateway Service पर राइट क्लिक करें।

Properties में जायें।

एक विंडो ओपन होगी

General tab में नीचे Startup type ऑप्शन पर जायें।

drop down arrow द्वारा automatic option सलेक्ट करें।

और नीचे apply करके Ok कर दें।

ये प्रोसेस बाकी दोनो ऑप्शन के साथ भी करें।

यानि

Bluetooth Support Service

Bluetooth User Service

इन दोनो ऑप्शन में भी राइट क्लिक करके ऊपर का सेम प्रोसेस करें।

अब अपने पीसी को रीस्टार्ट करें और ब्लूटुथ चलाकर देखें।

आशा है आपकी समस्या का हल मिल चुका होगा।

अगर ये मैथड से आपकी समस्या साल्व नही हुई तो दूसरा मैथड अपनायें।

 

दूसरा उपाय – Second method

Windows search bar में टाइप करें

Device manager

Device manager की विंडो ओपन होगी।

लिस्ट में से Bluetooth पर क्लिक करें।

लैपटॉप में जो Bluetooth कनेक्ट होंगे उनकी लिस्ट ओपन हो जायेगी।

Realtek Bluetooth 4.0 Adapter ऑप्शन सलेक्ट करें।

इस राइट क्लिक करें।

Properties में जायें।

जो विंडों ओपन होगी उसमे driver टैब पर क्लिक करके update driver पर क्लिक करें और driver को अपडेट कर लें।

अब Ok करके विंडों को बंद कर दें।

अपने पीसी को रीस्टार्ट करें।

आपकी प्राब्लम का सॉल्यूशन मिल जायेगा।

अगर ये मैथड से भी आपका ब्लूटुथ काम नही कर रहा तो तीसरा मैथड अपनायें।

 

तीसरा उपाय – Third Method

Windows search bar में टाइप करें…

Troubleshoot settings

Troubleshoot की विंडो ओपन होगी।

विंडो में नीचे ऑप्शन होगा।

Additional troubleshooters

इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

Find and fix other problems में नीचे Bluetooth पर जाये। क्लिक करें।

Run the troubleshooter पर क्लिक करें।

Troubleshooter ब्लूटुथ की प्राब्लम का पता लगाकर फिक्स कर देगा।

अब अपने पीसी को रीस्टार्ट करें।

आपके पीसी पर ब्लूटुथ काम करने लगेगा।

Bluetooth not working in laptop-desktop

आशा है कि इन तीनों उपायों में किसी न किसी उपाय से आपकी ब्लूटुथ की समस्या सॉल्व हो जायेगी।

अपने सुझाव और अनुभव कमेंट में शेयर करें।

(Bluetooth not working in laptop-desktop)


ये पोस्ट भी पढ़ें

कम्प्यूटर पर इंटरनेट नही चल रहा – Internet not working

स्टॉक और शेयर में अंतर – Stock And Share Me Antar

मेथी के गुण और उपयोग – गुण अनेक फायदे अनेक

आरडी RD और एफडी FD में अंतर – Difference between RD and FD

पालक के फायदे

टॉप 10 फ्रीलांसिंग जॉब वेबसाइट – Top 10 Freelancing Job Website

अष्टांग योग क्या है? अष्टांग योग के नाम और व्याख्या

नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम

अजवाइन के फायदे

म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi


Educational Website
mindians.in

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles