Tuesday, November 28, 2023

स्टॉक और शेयर में अंतर

स्टॉक और शेयर में अंतर Difference-between-stock-and-share

वित्तीय बाजार यानी फाइनेंशियल मार्केट के संदर्भ में स्टॉक और शेयर बाजार में लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जातें हैं और दोनों कोसमझने लगते हैं, लेकिन दोनों में अंतर होता है। आइए स्टॉक एवं शेयर के बीच अंतर (Difference between stock and share) को समझते हैं…

स्टॉक और शेयर में अंतर – (Difference between stock and share)

स्टॉक और शेयर दोनों किसी कंपनी की हिस्सेदारी से संबंधित होते हैं, लेकिन दोनों का निवेशकों और ट्रेडर्स द्वारा प्रयोग अलग-अलग संदर्भ में किया जाता है। स्टॉक मार्केट और शेयर के बीच अंतर को समझने से पहले हमें इन दोनों के बारे में जानना होगा कि स्टॉक और शेयर क्या होते हैं?

स्टॉक क्या है?

स्टॉक से तात्पर्य व्यक्तियों और व्यवसाय द्वारा एक निवेश के रूप में किए जाने वाली उस पूँजी से होता है, जो हाई रिटर्न प्राप्त करने के उद्देश्य से किसी संगठन में लगाया जाते हैं। स्टॉक शेयरों का एक समूह होता है, जिन्हें एक फंड के रूप में जोड़ा जाता है। इन्हें ‘स्टॉक’ कहा जाता है। स्टॉक के द्वारा एक से अधिक निगम में शेयर स्टॉक की सहायता से एक से अधिक निगम में के शेयरों में निवेश किया जा सकता है। सरल अर्थों में स्टॉक शेयरों की एक बड़ी यूनिट होती है, किसी संगठन द्वारा बड़े निवेश के रूप में प्रयुक्त की जाती है।

स्टॉक का स्वामित्व रखने वाले को स्टॉकहोल्डर कहा जाता है। स्टॉकहोल्डर वह होता है, जो कंपनी में सीधी हिस्सेदारी रखता है। मान लिया कोई निवेशक एक स्टॉक खरीदता है, तो उसे उस कंपनी की हिस्सेदारी मिल जाती है। इस तरह वह कंपनी में प्रत्यक्ष रूप से साझीदार जाता है और कंपनी के प्रदर्शन में शामिल हो जाता है।

स्टॉकहोल्डर प्राइमरी स्टॉकहोल्डर और सेकेंडरी स्टॉकहोल्डर के रूप में होते हैं। प्राइमरी स्टॉकहोल्डर में कंपनी का प्रबंधन देखने वाले मैनेजर, कर्मचारी तथा अन्य विभागों के लोग शामिल होते हैं। प्राइमरी स्टॉक होल्डर कंपनी के साथ सीधे जुड़े होते हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी होती है। सेकेंडरी स्टॉक होल्डर के रूप में कंपनी सरकार, सिक्योरिटिज आदि शामिल होते हैं।

शेयर क्या है?

शेअर से तात्पर्य उन इकाइयों से होता है, जिसमें किसी कंपनी की कुल शेयर पूंजी विभाजित की जाती है। शेयर किसी संगठन की कुल पूंजी का एक आंशिक हिस्सा होता है।

शेयर कंपनी के अंदर स्वामित्व पाने की एक इकाई होती है। शेयर को खरीदने वाले यानी शेयर का स्वामित्व प्राप्त करने वाले व्यक्ति या कंपनी जो मुद्रा के रूप में भुगतान करके शेअर को खरीदते हैं, वह शेयर धारक कहे जाते हैं।

शेयर दो प्रकार के होते हैं।

वरीयता शेयर और इक्विटी शेयर।

वरीयता शेयर वो शेयर होता है, जिसमें इक्विटी शेयर से पहले शेयरधारकों को लाभांश का विकल्प मिलता हैं। यदि किसी कारणवश कंपनी दिवालिया होने की स्थिति में आ जाती है, तो वरीयता शेयर का स्वामित्व रखने वालों को कंपनी की संपत्ति से भुगतान प्राप्त करने का अवसर पहले मिलता है। वरीयता शेयर का स्वामित्व रखने वाले शेयरधारकों को एक निश्चित लाभांश प्राप्त करने का विकल्प मिलता है। कंपनी चाहे लाभ कमाया ना कमाए उसे लाभांश मिलना निश्चित होता है।

इक्विटी शेयर को साधारण शेयर कहे जाते हैं, जो कंपनी में स्वामित्व रखने वाले साधारण रूप से शेयर खरीदने वाले शेयरधारकों को मिलते हैं। इक्विटी शेयर में एक निश्चित लाभांश का विकल्प नहीं मिलता।

कंपनी के लाभ कमाने की स्थिति में ही उन्हें भुगतान प्राप्त होता है। इक्विटी शेयर का स्वामित्व रखने वाले के पास अपने प्रबंधन के चयन के लिए अधिकार प्राप्त होता है। कंपनी द्वारा लेनदारों और वरीयता शेयरधारकों का भुगतान प्राप्त करने के बाद ही इक्विटी शेयर धारकों को कंपनी के लाभ में लाभांश में मिलता है।

स्टॉक और शेयर में अंतर

  • शेयर वह फाइनेंशियल निवेश है, जो किसी कंपनी में आंशिक स्वामित्व मिलने का सूचक होता है। स्टॉक वह फाइनेंशिलय निवेश है, जो एक या एक से अधिक संगठनों में आंशिक स्वामित्व मिलने का सूचक होता है।
  • किसी कंपनी के दो अलग-अलग शेयरों का मूल्य एक-दूसरे के बराबर हो सकता है। जबकि स्टॉक में कंपनी के अलग-अलग शेयरों का मूल्य एक दूसरे के बराबर हो या ना हो यह जरूरी नहीं होता।
  • किसी शेयर के साथ उसका एक नाममात्र का मूल्य जुड़ा होता है। किसी स्टॉक के साथ उसके नाममात्र का मूल्य नहीं जुड़ा होता।
  • किसी कंपनी के शेयर या तो पूरी तरह से देय होते हैं या आंशिक रूप से देय होते हैं। किसी कंपनी के स्टॉक हमेशा पूरी तरह से भुगतान किए जाने योग्य होते हैं।
  • किसी कंपनी के शेयरो का दायरा छोटा होता है अर्थात उनका वह छोटे पूंजी निवेश के संदर्भ में गिने जाते हैं। किसी कंपनी के स्टॉक का दायरा बड़ा होता है, वह बड़े निवेश के संदर्भ में गिने जाते हैं।
  • स्टॉक का व्यवहार करने के लिए स्टॉक मार्केट जोकि स्टॉक एक्सचेंज के रूप में जाना जाता है, जहाँ पर स्टॉक, इक्विटी, सिक्योरिटीज तथा बॉंड आदि पर ट्रेडिंग की जाती है। शेयर मार्केट में केवल शेयर ही खरीदे या बेचे जा सकते हैं, यहां पर किसी कंपनी में कोई हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कंपनी का शेयर खरीदा जा सकता है।
  • स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट दोनों को भारत में ‘सेबी’ के द्वारा रेगुलेट किया जाता है।

स्टॉक और शेयर में अंतर

पोस्ट के बारें अपनी राय और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दे।

आपका फीडबैक अपेक्षित है।

Post topic: Difference between stock and share


ये पोस्ट भी पढ़ें

आरडी RD और एफडी FD में अंतर – Difference between RD and FD

म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें? (PAN Card-AADHAR Card)

क्रेडिट कार्ड क्या है? ये कैसे काम करता है? इसके क्या लाभ और हानि है? Credit Card

टीडीएस और टीसीएस में अंतर क्या है? (TDS-TCS difference)

टॉप 10 फ्रीलांसिंग जॉब वेबसाइट – Top 10 Freelancing Job Website

विंडोज ‘की’ के कमाल के फंक्शन – Windows Key Tricks

कबड्डी खेल की जानकारी और नियम

अष्टांग योग क्या है? अष्टांग योग के नाम और व्याख्या


Educational Website
mindians.in

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles