Last Updated on 2 days by miniwebsansar
फाइवर (Fiverr Freelancing site)
जैसा कि हम जानते हैं कि आज के समय में ऑनलाइन जॉब का बेहद क्रेज है। कोरोना की महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन बहुत अधिक बढ़ गया है। उससे पहले भी कुछ वर्षों से work-from-home का प्रचलन बहुत बढ़ गया था।
इसी कारण ऐसी अनेक फ्रीलांसिंग साइट भी विकसित हुई जो किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन जॉब प्राप्त करने करने के लिए आवश्यक प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है, अथवा किसी कंपनी या किसी व्यक्ति को ऑनलाइन एंप्लोई प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती हैं।
फाइवर क्या है? – Fiverr Freelancing Website
फ्रीलांसिंग काम करने के लिए एक सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है। ये प्लेटफॉर्म फ्रीलांसिंग काम उपलब्ध कराने के लिय फ्रीलांसर के लिए और फ्रीलांसर की तलाश में क्लाइंटों दोनों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। आइए समझते हैं कि फाइवर क्या है ये कैसे काम करता है?
फाइवर (Fiverr) एक ऐसी ही फ्रीलॉसिंग वेबसाइट है, इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी स्किल्स के अनुसार ऑनलाइन वर्क पर प्राप्त सकता है और उस काम को करके वह घर बैठे-बैठे अपने स्किल के अनुसार मनचाहे पैसे कमा सकता है।
फाइवर ऑनलाइन जॉब पाने के इच्छुक लोगों के लिए ना केवल रोजगार उपलब्ध कराती है, बल्कि यह उन कंपनी और व्यापारी और क्लाइंट आदि के लिए भी सहायक है, जिन्हें अपना काम करवाने के लिए ‘मानव शक्ति’ (man power) चाहिए।
फ्रीलांसिंग क्या है?
फ्रीलांसिग काम करने का एक ऐसा तरीका है, उसके द्वारा कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र होकर कार्य करता है।
फ्रीलांसिंग के कांसेप्ट के अंतर्गत कोई एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत कार्य करता है। वह रोज की 9 से 5 की ड्यूटी वाली एक निश्चित सीमा से नही बंधा बना होता है, बल्कि उसे एक निर्धारित समय के अंदर उसे वह कार्य पूरा करके देना होता है। अब वह व्यक्ति कार्य को कहाँ रहकर करता है, किस तरह करता है इस बात से कार्य कराने वाले का कोई मतलब नहीं होता। उसे केवल अपने कार्य के समय में पूरा होने से मतलब होता है।
जैसे किसी व्यक्ति को अपनी किसी फर्म के लिये ‘लोगो’ (Logo) डिजाइन कराना है तो वह किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट के माध्यम से किसी फ्रीलांसर को हायर करेगा। जो ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करता हो। फ्रीलांसर की अपनी सर्विस फीस होगी। यदि क्लाइंट वो सर्विस फीस देने के राजी हो जाता है तो दोनों बीच काम करने के लिये कानट्रेक्ट हो जाता है। क्लाइंट अपना काम करने के लिए फ्रीलांसर एक सीमा अवधि देगा कि इसने 3 दिनों के अंदर या 5 दिनों के अंदर मेरा ‘लोगो’ डिजायन करके दे दो। अब फ्रीलांसर चाहे 1 दिन में उसका काम करें या 5 दिन में उसे काम पूरा करके देता है, उसके लिए वह चाहे दिन में काम करें रात में काम करें। इससे क्लाइंट का कोई मतलब नहीं। यह कंपनी में नौकरी करने के जैसा कार्य नहीं है, जहाँ पर 9 से 5 तक अपने बॉस की ड्यूटी बजानी है।
फ्रीलांसिंग का अर्थ है, फ्री यानि मुक्त होकर कार्य करना।
फाइवर (Fiverr) का इतिहास
इंटरनेट में क्रांति के साथ, इंटरनेट डाटा सस्ता होने के साथ-साथ ऑनलाइन काम करने का प्रचलन बढ़ने लगा था। इसी क्रम में अनेक फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स की स्थापना हुई थी।
फाइवर (Fiverr) एक ऐसी ही फ्रीलांसिग जॉब प्लेटफार्म है, जो एक मार्केटप्लेस की तरह कार्य करता है। जिसकी सहायता से काम करने का इच्छुक यानि फ्रीलांसर अपने लिए उपयुक्त की जॉब पा सकते हैं, वही क्लाइंट अपना कार्य करवाने के लिए सही फ्रीलांसर पा सकते हैं।
फाइवर (Fiverr) की स्थापना 1 फरवरी 2010 को हुई थी। फाइवर का मुख्यालय इजराइल में स्थित है। इस कंपनी के संस्थापक ‘माइकल कॉफमै’न और ‘शाई विनिंगर’ ने हैं, जिन्होंने 1 फरवरी 2010 को लगभग 12 वर्ष पहले कंपनी की स्थापना की थी। वर्तमान समय में यह कंपनी सबसे बड़ी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जो विश्व स्तर पर अनेक देशों में लोकप्रिय है, और जिसके साथ लाखों लोग फ्रीलांसर के रूप में जुड़े हुए हैं।
फाइवर (Fiverr) एक बेहद भरोसेमंद वेबसाइट है, जो सही और genuine काम उपलब्ध करवाने के लिए एक भरोसेमंद स्रोत है।
फाइवर पर जो भी आनलाइन जॉब उपलब्ध होती है, वह भरोसेमंद लोगों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। फाइवर का प्रोसेस बेहद सेफ प्रोसेस है, यहाँ पर वो क्लाइंट जॉब देते हैं जो कि वास्तव में काम कराने वाले होते है। इस साइट पर फ्रॉड या स्कैम की गुंजाइस कम ही होती है। जॉब उपलब्ध कराने वाले की विश्वसनीयता होती है और जॉब करने वालों की विश्वसनीयता होती है।
सवाल यह उठता है कि अगर किसी फ्रीलांसर को फाइबर पर यदि कोई काम मिलता है तो उसका काम करने के बाद यदि क्लाइंट ने उसका पैसा नहीं दिया तो क्या होगा?
तो इस सवाल का सीधा जवाब यह है कि Fiverr पर ऐसा संभव नहीं है। Fiverr पर कोई भी क्लाइंट जब कोई जॉब पोस्ट करता है तो फाइबर उससे सिक्योरिटी मनी के रूप में आवश्यक धनराशि जमा करवा लेता है और उसके बाद ही वह क्लाइंट जॉब को पोस्ट कर सकता है।
किसी फ्रीलांसर द्वारा जॉब को पूरा करके देने के बाद एक निश्चित समय के बाद Fiverr वो पैसा संबंधित फ्रीलांसर के अकाउंट में डाल देता है। इसलिए क्लाइंट काम करवा लेने के बाद ना तो धोखा कर सकता है और ना फ्रीलांसर करने के मामले में धोखा कर सकता है।
यदि कोई फ्रीलांसर समय पर काम करके नहीं देगा तो निगेटिव रीमार्क मिलेगा, और Fiverr उस फ्रीलांसर की रेटिंग को डाउन कर देगा, जिससे उसकी विश्वसनीयता कम होगी। इससे उसे आगे काम मिलने में दिक्कत होगी।
यदि फ्रीलांसर सही समय पर कार्य करके देगा तो उसकी विश्वसनीयता बढ़ती जाएगी और उसकी रेटिंग भी हाई होती जाएगी और उसे जॉब मिलने में आसानी होगी। क्लाइंट खुद उससे अपना काम करवाने को संपर्क करेंगे।
हाई रेटेड फ्रीलांसर को Fiverr खुद ही प्रमोट करता है और उसकी प्रोफाइल सबसे पहले शो होती है।
फाइवर (Fiverr) की फीस आदि क्या है?
चूँकि सभी फ्रीलांसर वेबसाइट आपके लिए काम उपलब्ध कराती है या आपके काम के लिए मैन पावर उपलब्ध कराती है, इसीलिए वह आपके लिए एक माध्यम का कार्य कर रही हैं। वो एक सर्विस प्रदान कर रही हैं। इस सर्विस के एवज में वह अपनी फीस भी लेते हैं।
फाइवर (Fiverr) के साथ भी ऐसा ही है। फाइबर आपके लिए एक मार्केटप्लेस है, जो आपके लिए एक काम उपलब्ध करवाने की सेवा दे रहा है, इसलिए फाइबर की फीस 20% है। कोई भी फ्रीलांसर जब किसी क्लाइंट का कार्य करके देता है, तो उसे उस कार्य में के लिए मिली 20% हिस्सा Fiverr को देना होता है। यदि किसी क्लाइंट ने ₹100 का कार्य किया तो उसे केवल ₹80 ही मिलेंगे बीच ₹20 Fiverr अपने कमीशन के तौर पर रख लेगा। इसीलिए अधिकतर फ्रीलांसर 20% कमीशन को ध्यान में रखकर ही अपनी फीस तय करते हैं।
फाइवर (Fiverr) में पाँच डालर फीस या Five का क्या मतलब है?
फाइवर (Fiverr) की जब स्थापना हुई थी तब उस में अधिकतर गिग्स यानि जॉब वर्क $5 में ही होती थी। फाइवर (Fiverr) का शुरू का कांसेप्ट $5 पर आधारित था। क्लाइंट अपने छोटी-छोटी जॉब वर्क केवल $5 में करवाते थे, इसीलिए इस साइट का नाम ‘फाइवर’ ही पड़ गया।
अब ऐसा कुछ नहीं है, फाइबर में किसी भी तरह की कोई भी छोटा-बड़ा बड़ा काम कितने भी रूपये में करवाये जा सकते हैं। काम के अनुसार काम की फीस तय होती है।
लेकिन फाइवर पर किसी फ्रीलांसर को कम से कम अपनी फीस 5 डॉलर रखनी होगी।
Fiverr एक जानी-मानी विश्वसनयी वेबसाइट है, इसका मोबाइल एप भी है जिसे आप गूगल प्लेस्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
कुछेक लिमिटेड कार्य को छोड़कर आप Fiverr के App पर वो सभी कार्य कर सकते है, जो वेबसाइट पर करते हैं।
फाइवर पर किस तरह से काम किया जाता है?
फाइवर पर दो तरह के कान्सेप्ट के तहत कार्य होते हैं, बॉयर और सेलर।
सेलर फ्रीलांसर को कहा जाता है, जबिक बॉयर उन क्लाइंट को कहा जाता है, जो जॉब उपलब्ध कराते हैं, जिन्हें अपना काम करवाने के लिए किसी फ्रीलांसर की आवश्यकता पड़ती है।
आप फाइवर पर दोनों तरफ से कार्य कर सकते हैं। आपको बायर और सेलर में स्विच करने की आवश्यकता पड़ती है। दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया समान है। एक बार आप का साईट पर रजिस्ट्रेशन हो जाए तो आप सेलर के रूप में अपनी स्किल के अनुसार ‘गिग्स’ (Gigs) बनाकर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, जबकि बॉयर के रूप में आप अपनी जॉब पोस्ट करके अपनी जॉब के अनुसार फ्रीलांसर को हायर कर सकते हैं।
फाइवर (Fiverr) पर किस तरह के कार्य उपलब्ध हैं?
फाइबर पर अनेक तरह की कैटेगरी में जॉब उपलब्ध है। हर कैटेगरी में अलग-अलग सब-कैटेगरी हैं, जिनके अनुसार आप अपनी स्किल के हिसाब से जॉब का चयन कर सकते हैं।
फाइवर में जॉब की निम्नलिखित मुख्य कैटेगरी है..
- ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing)
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- राइटिंग और ट्रांसलेशन (Writing and Translation
- वीडियो और एनिमेशन ( Video & Animation)
- म्यूजिक एंड ऑडियो (Music & Audio)
- प्रोग्राम एंड टेक्निक (Program & Tech)
- बिजनेस (Business)
- लाइफस्टाइल (Lifestyle)
- ट्रेडिंग (Trending)
फाइवर में गिग्स (Gigs) क्या होती हैं?
फाइवर में दूसरी अन्य फ्रीलांसिंग वेबसाइट की तरह केवल प्रोफाइल बनाकर उसमें अपनी स्किल्स डालकर काम नहीं होता। फाइवर में प्रोफाइल बनाने के बाद अलग-अलग स्किल्स के अनुसार से अलग-अलग गिग्स (Gigs) बनाई जाती हैं।
‘गिग’ (Gig) एक प्रकार का जॉब बायोडाटा है, जो आपको संबंधित स्किल्स के लिए बनाना होता है। यह gig बनाकर फाइवर में पोस्ट की जाती है। यदि किसी व्यक्ति को ग्राफिक डिजाइनिंग का काम आता है, उसे वीडियो एनिमेशन का काम आता है, वह ट्रांसलेशन भी कर सकता है, वह डाटा एंट्री का काम भी कर सकता है तो इन सभी चारों स्किल्स से रिलेटेड उसे चार अलग-अलग gigs बनानी होंगी। यही gigs उसके लिए जॉब दिलाने का कार्य करती है। इन्हीं gigs को देखकर क्लाइंट उसको हॉयर करने के लिए आएंगे।
फाइवर में प्रोफाइल कैसे बनाएं?
फाइवर पर प्रोफाइल बनाना किसी भी अन्य वेबसाइट, सोशल मीडिया आदि पर प्रोफाइल बनाने के समान ही है। फाइवर पर बनाने के लिए आपको एक ईमेल की आवश्यकता पड़ती है। उस ईमेल के द्वारा आपको सबसे पहले फाइवर पर लॉगइन करना होगा।
फाइवर को ज्वाइन करने के बाद आपको अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी प्रोफाइल सेटअप में दर्ज करनी होगी।
आपको अपना मोबाइल नंबर आदि भी दर्ज करना होगा। उसके अलावा आप फाइबर पर अपनी फोटो भी लगा सकते हैं। डिस्क्रिप्शन में आपको अपनी स्किल्स से संबंधित जानकारियों का विवरण करना होगा।
आपको जो भाषाएं आती हैं, उन भाषाओं को भी दर्ज करना होगा।
आपको अपनी शिक्षा संबंधी जानकारी का विवरण भी भरना होगा।
आपके पास किसी अन्य तरह का कोई हुनर है, तो उससे संबंधित कोई सर्टिफिकेट भी आप उसके बारे में भी अपना विवरण डाल सकते हैं।
इस तरह आप पर बेहद आसानी से अपनी प्रोफाइल बना सकते ।हैं
फाइवर (Fiverr) पर गिग्स (Gigs) कैसे बनाएं?
एक बार फाइवर पर प्रोफाइल बन जाने के बाद आप अगर सेलर के रूप में कार्य करना चाहते हैं, यानी फ्रीलांसर के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आपको अपनी जॉब पाने के लिए अपनी जॉब से संबंधित gigs बनाने होंगे।
आपको जो कार्य आता है, उस कार्य के बारे में संक्षिप्त विवरण लिख कर आप अपनी gigs बनायें। इसके लिए आपको कंप्यूटर की ही जरूरत पड़ेगी। मोबाइल पर आप गिग्स नहीं बना सकते।
gigs बनाने के लिए आपको सबसे ऊपर हेडर पर डैशबोर्ड के बास बिजनेस मेनू को सलेक्ट करना होगा।
बिजनेस मेनू पर क्लिक करने के बाद उसमे गिग्स आफ्शन को सलेक्ट करना होगा।
गिग्स पर क्लिक करते ही गिग्स का पेज ओपन होगा।
अब सबसी राइट साइड में क्रियेट न्यू गिग्स का आप्शन पर क्लिक करना होगा।
न्यू गिग्स का पेज ओपन होने के बाद
एक ड्रॉप डाउन मेनू आने पर गिग्स ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।
उसके बाद क्रिएट न्यू गिग्स पर क्लिक करें।
न्यू गिग्स का पेज ओपन होने के बाद आपको पहली टैब में अपनी जॉब स्किल्स के बारे में लिखना होता है।
आपको अपनी gig से रिलेटेड एक कवर फोटो भी बनाना होगा जो किसी इमेज या ग्राफिक के रूप में होगा। एक कवर आपको स्किल्स के अनुसार हो और जो आपकी उस स्किल्स को पूरी तरह से जस्टीफाई करे।
ये कवर फोटो क्लाइंट के अट्रैक्ट करने का एक बेहतर टूल है।
ध्यान दें हर स्किल्स का आरंभ I will से होता है। I will के बाद आप अपने स्किल्स के बारे में लिखें कि आप क्या कर सकते हैं और अपनी विशेषता लिखें। अगली टैब में आपको संबंधित जॉब की category तथा उसकी sub-category को सेलेक्ट करना होगा।
उसके बाद आपको टैग में कुछ ऐसे टैग देने होंगे जो स्किल्स से संबंधित हों। इससे क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल तक आसानी से पहुँच सकता है।
उसके बाद save & continue पर क्लिक कर दें।
ओवरव्यू का यह प्रोसेस होने के बाद आपको अपनी Gigs के लिए pricing देनी पड़ेगी।
Gigs की pricing को आप तीन तरह से दे सकते हैं, यानि आप तीन तरह से अपनी गिग्स को बना सकते हैं।
गिग्स को तीन कैटेगरी दी जाती है, Basic, Standard और Premium.
3 तरह से Gigs बनाने का लाभ यह होता है कि आप अपने Skills से संबंधित Gigs को तीन कैटेगरी में बांट देते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आपको वेबसाइट डिजाइनिंग का काम आता है, तो basic category के अंतर्गत आप 1 से लेकर 3 दिन की work delivery की समय अवधि तय करके सबसे कम रेट रखकर वेबसाइट की छोटी-मोटी समस्याओं से संबंधित सर्विस ऑफर कर सकते हैं।
आपको कम से कम 5 डॉलर चार्ज करने ही होंगे।
Standard category में आप थोड़ी अधिक बड़ी समस्या या वेबसाइट का केवल एक पेज बनाना अथवा मध्यम स्तर की अन्य समस्याओं के समाधान से संबंधित सर्विस को ऑफर कर सकते जिसकी pricing थोडी अधिक और डिलीवरी टाइम भी बेसिक से अधिक होता है।
Premium category में आप अपनी स्किल्स से संबंधित पूरी सर्विस ऑफर कर सकते हैं। जैसे कि आप एक पूरी वेबसाइट को डिजाइन करने की सर्विस Premium category के अंतर्गत ऑफर कर सकते हैं। Premium category की फीस सबसे अधिक होती है और बेसिक की सबसे कम होती है।
एक बार आपकी gigs बन जाने के बाद वह आपकी gigs फाइवर पर संबंधित कैटेगरी के अंतर्गत शो होने लगेगी।
यदि किसी क्लाइंट की नजर आपकी gigs पर पड़ती और उसको आपकी gigs में अपने काम के लिए संभावनाएं नजर आयेंगी तो वह आपको hire के लिए आपसे संपर्क कर सकता है।
इसी तरह यदि आपको दूसरी कोई स्किल आती है, तो उसी स्किल से संबंधित gigs भी आपको बनानी पड़ेगी और जैसे पहले gigs बनाई है।
उसी तरह सारा विवरण डालना पड़ेगा। इस तरह आपको जितनी भी gigs आती हैं, हर skils से संबंधित आपको gigs बनानी पड़ेगी, जो भी gigs जिस कैटेगरी में बनाएंगे वह उसी केटेगरी में शो होने लगेगी।
आप फाइवर पर फ्रीलांसर के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो buyer के रूप में भी फाइबर पर switch कर सकते हैं।
यदि आपको स्वयं कोई कार्य किसी दूसरे फ्रीलांसर से कराना हो तो आप संबंधित कैटेगरी में जाकर किसी फ्रीलांसर को हायर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी जॉब पोस्ट करनी होगी और जो अमाउंट आप ऑफर कर रहे है, उतना अमाउंट आपको फाइवर में जमा कराना होगा। उसके बाद ही आप किसी फ्रीलांसर को हायर कर सकते हैं। ये फ्रीलांसर की सिक्योरिटी के लिये जरूरी होता है।
आपको कोई फ्रीलांसर के काम कराने के एवज में फाइवर को कुछ कमीशन भी देनी पड़ेगी।
आप यदि फ्रीलांसर के रूप में फाइवर पर कार्य कर रहे हैं, तो आपको अपना पेमेंट मंगाने के लिए अपने बैंक अकाउंट की डिटेल डालनी होगी जो आप सेटिंग में जाकर पेमेंट ऑप्शन में सिलेक्ट करके डाल सकते हैं। नहीं तो आपको paypal का ऑप्शन चुनना होगा। इन दोनों ऑप्शन में से आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
यदि आप बॉयर के रूप में फाइवर पर का कार्य कर रहे हैं तो आपको पेमेंट करने के लिए अपने डिटेल्स डालनी होगी। लेकिन ध्यान दें अपनी डिटेल्स वहाँ पर सेव नहीं करें और पेमेंट करने का कोई सुरक्षित तरीका चुने।
इस तरह आप फाइवर पर अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है। फाइवर पर काम करने के लिये आपको कोई स्किल्स आनी जरूरी है।
फाइवर पर काम करने के बहुत सी स्किल्स बहुत अधिक कठिन नही हैं। आप आसानी से ऐसी स्किल्स सीख सकते हैं।
फाइवर अपनी सर्विस की फीस तय करने के लिये कोई सीमा नही है लेकिन आपको कम से कम पाँच डाल चार्ज करने होंगे।
अपनी अधिकतम फीस आपको अपनी स्किल्स और मार्केट ट्रेंड के अनुसार रखनी हो ताकि क्लाइंट आपसे काम कराने के लिये अट्रैक्ट हों।
अगर आप फाइवर पर नये हैं तो आपको शुरुआत में कम फीस रखनी चाहिए ताकि आप अपना क्लाइंट बेस बना सके और आपकी रेटिंग बन सके।
एक बार आपकी रेटिंग अच्छी होने पर आपको लगातार काम मिलना शुरु हो जायेगा और आप अपनी फीस अपने अनुसार तय कर सकते हैं।
तो देर कैसी? आज ही फाइवर ज्वाइन करें। इस पिक पर क्लिक करें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और सीधे फाइवर की साइट पर जाएं…
Fiverr.com
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन फ्रीलांसिंग काम करें, आत्मनिर्भर बनें…
अपवर्क क्या है? Upwork kya hai? in Hindi
टॉप 10 फ्रीलांसिंग जॉब वेबसाइट – Top 10 Freelancing Job Website
लैपटॉप-डेस्कटॉप में ब्लूटुथ नही चल रहा – Bluetooth not working in laptop-desktop
कम्प्यूटर पर इंटरनेट नही चल रहा – Internet not working