Friendship day पर विशेष – एक अनोखा और प्यारा रिश्ता होता है, जिसे दोस्ती कहते है। जिंदगी का नाम दोस्ती, दोस्ती का नाम जिंंदगी। ये पंक्तिया दोस्ती के महत्व के स्पष्ट करती हैं। दोस्ती एक ऐसा अनोखा रिश्ता जो इंसान खुद बनाना है, जो किसी बंधन का मोहताज नही होता।
अनोखा और प्यारा रिश्ता दोस्ती (Friendship is precious)
परिवार के अलावा भी एक रिश्ता होता है, उसे दोस्ती कहते हैं। कहने तो दोस्ती बहुत छोटा शब्द है, लेकिन जीवन में दोस्ती का महत्व बहुत बड़ा है। दोस्ती परिवार की तरह एक सच्चा और गहरा रिश्ता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमेशा साथ देता है।
दोस्ती एक परिवार की तरह होती है, जब हमें दोस्त की जरूरत होती है, वह हमेशा साथ देता है। दोस्ती हमारे सुख और दुःख में हमेशा साथ आती है। दोस्ती हमारा साथ तब देती है, जब हमारे साथ कोई नहीं होता है। दोस्ती एक पवित्र रिश्ता है।
हम सब के जीवन में दोस्ती का रिश्ता बचपन से शुरू होता है, और बुढ़ापे तक साथ रहती है। दोस्ती में हम अपने मन की हर बात को बता सकते है, जो बात हम अपने परिवार, अपने भाई-बहन से नहीं कह सकते, यह बाते हम अपने दोस्त से कह सकते हैं।
हम दोस्ती की हद की बात करें तो दोस्ती की कोई हद नहीं होती है। दोस्ती कोई समय, जात, अमीरी, गरीबी कुछ नहीं देखती है। दोस्ती एक विश्वास देखती है। दोस्ती एक विश्वास पर टिकी होती है। दोस्ती निभाने के लिए हम सब कुछ दांव पर लगा देते हैं।
दोस्ती हमारा हर कदम पर साथ देती है। हमारे सुख और दुःख में साथ देती है। दोस्ती हमारी गलती में हमारा साथ देकर हमें सही रास्ता दिखाती है। जब हम गलत भी होते है, तब भी वह हमारा साथ नहीं छोड़ती है, वह हमेशा हमारा साथ देकर सही रास्ता दिखाती है।
दोस्ती हमारा एक मार्गदर्शन होता है। दोस्ती हमें सही रास्ता दिखाती है। जब हम मुसीबत में होते है, हमें कोई रास्ता दिखाई नहीं देता, हम परेशान होते है, तब एक दोस्त का सहारा भी बहुत होता है। दोस्ती एक सहारा है, जिसके साथ हम हर मुश्किल काम को हल कर लेते है।
अच्छी दोस्ती हमेशा साथ रहती है। सच्चे दोस्त किसी भी मुसीबत में साथ नहीं छोड़ते है। कोई भी मुसीबत हो, वह हमेशा साथ देने को तैयार रहते है। दोस्तों के साथ घूमने में भी अलग मज़ा है। दोस्ती की यादें हमेशा याद आती है।
बात करें तो पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। सभी उस दिन अपने दोस्तों के साथ समय बिताते है। पुरानी यादों को ताज़ा करते है। साथ बिताए हुए लम्हों को याद करते है। अपनी शरारतों, हँसी-मज़ाक सब को याद करते है। इस दिन सब एक दूसरे को अपनी दोस्ती के नाम का धागा देते है।
दोस्ती का रिश्ता हम खुद बनाते है। हम अपने लिए दोस्त, अपने हिसाब चुनते है, जो हमारा साथ हमेशा दे सके। दोस्ती का बंधन, इतना मजबूत होता है कि इसे कोई नहीं तोड़ सकता है। दोस्ती हमें कभी अकेलापन महसूस नहीं करवाती है। दोस्ती एक परछाई की तरह साथ चलती है। दोस्ती हमेशा आपस में सकारात्मक सोच लाती है।
हर दोस्ती का महत्व अलग होता है। असली दोस्ती का महत्व तभी समझ में आता है, जब हम मुसीबत में होते है। कुछ मुसीबतें हमारे दोस्त ही हल कर सकते है। जिनके पास सच्ची दोस्ती है, वह दुनिया का सबसे अमीर इंसान होता है।
दोस्ती पर इतने सारे गए गाने बनाए गए है … यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है, यह ना हो तो क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है। हमें दोस्ती की कदर करनी चाहिए। हमें अपने दोस्तों को कभी दुखी नहीं करना चाहिए। दोस्ती के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। एक सच्ची दोस्ती बहुत मुश्किल से मिलती है। दोस्ती दुनिया का सबसे हसीन रिश्ता है। इसे हमेशा संभाल के रखना चाहिए।
Post topic: Friendship is precious)
ये भी पढ़ें
33 करोड़ देवी-देवता का सच जानकर हैरान रह जाएंगे।
कहावतें और मुहावरे जो समय के साथ बदल गए।
गुरु पूर्णिमा – गुरु के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने का पर्व – कैसे मनाएं?