Sunday, November 26, 2023

आईपीएल में अब तक कितने खिलाड़ियों ने हैटट्रिक ली है? (Hat-Trick takers in IPL)

Hat-Trick takers in IPL

TATA IPL का 16वां संस्करण चल रहा है। IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए 10 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में राशिद खान ने हैट्रिक लेकर आईपीएल के 16 संस्करण की पहली हैट्रिक ले ली। उन्होंने पारी के 17 ओवर में लगातार तीन विकेट गिराए।

आईपीएल में यह पहली हैट्रिक नहीं है। आईपीएल में इससे पहले भी कुछेक सीजन को छोड़कर लगभग हर सीजन कोई ना कोई गेंदबाज हैट्रिक लेता रहा है।

IPL 2023 की हैटट्रिक से पहले अभी तक 21 हैटट्रिक ली जा चुकी हैं। IPL के पहले सीजन में 2008 में ही लक्ष्मीपति बालाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पंजाब किंग्स इलेवन के विरुद्ध आईपीएल की पहली हैटट्रिक ली थी।

उसके बाद से आईपीएल के 2015, 2018 और 2020 के सीजन को छोड़कर हर सीजन में कोई न कोई गेंदबाज हैट्रिक लेता रहा है।

आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अभी चल रहे 16वें सीजन आईपीएल की कुल हैटट्रिक इस प्रकार हैं…

वर्षबॉलरटीम के लिएविपक्षी टीम
12008 लक्ष्मीपति बालाजीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)Vsकिंग्स इलेवन पंजाब ((KXIP)
22008 अमित मिश्रादिल्ली डेयर डेविल्स (DD)Vsडेक्कन चार्जर्स (DCS)
32008 मखाया एनटिनीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)Vsकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
42009 युवराज सिंहकिंग्स इलेवन पंजाब ((KXIP)Vsरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
52009 रोहित शर्माडेक्कन चार्जर्स (DCS)Vsमुंबई इंडियंस (MI)
62009 युवराज सिंहकिंग्स इलेवन पंजाब ((KXIP)Vsडेक्कन चार्जर्स (DCS)
72010 प्रवीण कुमाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)Vsराजस्थान रॉयल्स (RR)
82011 अमित मिश्राडेक्कन चार्जर्स (DCS)Vsकिंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
92012 अजीत चंदीलाराजस्थान रॉयल्स (RR)Vsपुणे वॉरियर्स (PWS)
102013 सुनील नरेनकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)Vsकिंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
112013 अमित मिश्रासनराइजर्स हैदराबाद (SRH)Vsपुणे वॉरियर्स (PWS)
122014 प्रवीण तांबेराजस्थान रॉयल्स (RR)Vsकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
132014 शेन वॉटसनराजस्थान रॉयल्स (RR)Vsसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
142016 अक्षर पटेलकिंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)Vsगुजरात लॉयन्स (GL)
152017 सैमुअल बद्रीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)Vsमुंबई इंडियंस (MI)
162017 एंड्रयू टाईगुजरात लॉयन्स (GL)Vsराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPSG)
172017 जयदेव उनादकटराइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPSG)Vsसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
182019 सैम कुरनकिंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)Vsदिल्ली कैपिटल्स (DC)
192019 श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स (RR)Vsरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
202021 हर्षल पटेलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)Vsमुंबई इंडियंस (MI)
212022 युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स (RR)Vsकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
222023 राशिद खानगुजरात टाइटन्स (GT)Vsकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

 

 


IPL 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का नया नियम क्या है? (Impact player IPL 2023)

आईपीएल में अब तक कितनी टीमें खेलीं है? (Total IPL Teams)

IPL 2023 की 10 टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट ● IPL 2023 – All Teams Players List

IPL में रिंकू सिंह से पहले एक ओवर में 5 या 6 छक्के (5-6-sixes-over) और किसने लगाए हैं?


Our Educational Website..
mindians.in

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles