Tuesday, November 28, 2023

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें (Known-Unknown Facts of One-day World Cup Cricket)

क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन है। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले वह देश भाग लेते हैं, जिनकी रैंकिंग बहुत ऊंची होती है।

क्रिकेट का पहला वर्ल्ड 1975 में शुरू हुआ था, उसके बाद से आज 2023 में 13वां विश्व कप होने वाला है। वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप इतिहास की कुछ जानी-अनजानी बातों पर एक नजर डालते हैं…


वनडे वर्ल्ड कप की जानी-अनजानी बातें

  • क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था।
  • 1975 से 2019 तक कुल 12 वनडे वर्ल्ड कप हो चुके हैं। 13वां वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 भारत में शुरु होने वाला है।
  • पहला और दूसरा वनडे वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीते हैं। वेस्टइंडीज लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला देश बना था। उसके बाद यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने किया जब उसने लगातार तीन बार वनडे वर्ल्ड कप जीता।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 1999 और 2003 और 2007 में लगातार तीन बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है।
  • ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक वर्ल्ड कप जीतने वाला देश भी है। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल पाँच बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुका है।
  • एत से अधिक वर्ल्ड कप जीतने की बात करें तो यह कारनामा करने वाली तीन टीमें हैं वेस्टइंडीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया।
  • वेस्टइंडीज और भारत दो-दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, जबकि आस्ट्रेलिया ने पाँच बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है। एक-एक बार पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।
  • क्रिकेट के खेल का जन्मदाता इंग्लैंड देश है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप जीतने में उसे 44 साल और 11 वर्ल्ड तक इंतजार करना पड़ा, जब 2019 में इंग्लैंड ने पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता।
  • अब तक हुए 12 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 20 देश भाग ले चुके हैं। यह देश है, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया,,न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पूर्वी अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, जिंबॉब्वे, केन्या, कनाडा, नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, बरमूडा आदि हैं।
  • 13वें वर्ल्ड कप में कुल 10 देश भाग ले रहे हैं, इन्हीं 20 देशों में से हैं।
  • भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान, यह 6 देश ऐसे हैं जिन्होंने सभी 12 वर्ल्ड कप खेले हैं और 13वें वर्ल्ड कप में भी खेल रहे हैं।
  • वेस्टइंडीज ने भी शुरू के सभी 12 वर्ल्ड कप में खेले थे, लेकिन वह 13वें वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहा है।
  • ये पहली बार ऐसा होगा कि वेस्टइंडीज जैसी जानी मानी टीम इस वर्ल्ड कप में नही खेल रही है। वेस्टइंडीज की टीम दुर्भाग्यवश इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नही कर पाई।
  • कोई भूतपूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीम वर्ल्ड कप नही खेल रही हो ऐसा भी पहली बार हुआ है। वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप नही खेल रही।
  • वर्ल्ड कप खेली बाकी सभी 14 टीमों से कोई न कोई वर्ल्ड कप जरूर छूटा है।
  • पूर्वी अफ्रीका, बरमूडा और नामीबिया यह देश केवल एक-एक वर्ल्ड कप खेले हैं।
  • जब वनडे वर्ल्ड कप 1975 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया, तब वनडे वर्ल्ड क्रिकेट कुछ ही साल पूर्व लोकप्रिय होना शुरू हुआ था। पहला वनडे क्रिकेट मैच में 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
  • शुरू के 9 वनडे वर्ल्ड कप पर एक अनोखी बात यह रही की वर्ल्ड कप का चैंपियन कभी भी मेजबान देश नहीं बन पाया।
  • पहले तीन वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित किए गए और इंग्लैंड कभी भी ये तीनों वनडे वर्ल्ड कप को नहीं जीत पाया।
  • उसके बाद चौथा वनडे वर्ल्ड कप भारत में और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से हुआ लेकिन दोनों मेजबान देश वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।
  • पांचवा वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से हुआ, लेकिन दोनों मेजबान देश वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।
  • छठा वनडे वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में हुआ लेकिन भारत इस वनडे पर का मुख्य आयोजक था, यह वनडे वर्ल्ड कप श्रीलंका ने जीता लेकिन वह मुख्य मेजबान देश नहीं था।
  • सातवां वनडे वर्ल्ड कप फिर से इंग्लैंड में आयोजित किया गया, लेकिन इंग्लैंड भी यह वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया।
  • आठवां वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया, इस वनडे वर्ल्ड कप को साउथ अफ्रीका नहीं जीत पाया।
  • नौंवा वनडे वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया। इस वनडे वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज नहीं जीत पाया।
  • 2011 से यह ट्रेंड बदल गया। अब जो भी वनडे वर्ल्ड कप हुए वह मेजबान देश ने ही जीते।
  • 2011 में भारत और श्रीलंका में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था, यह वनडे वर्ल्ड कप भारत ने जीता। भारत न केवल इस वनडे वर्ल्ड कप का मुख्य मेजबान था बल्कि उसने वनडे वर्ल्ड कप भी जीता।
  • 11वां वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस वनडे वर्ल्ड कप को भी मुख्य मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ने जीता।
  • 12वां वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में 2019 में आयोजित किया गया था। इंग्लैंड इस देश का इस वनडे वर्ल्ड कप का प्रमुख मेजबान देश था और उसने यह वनडे वर्ल्ड कप जीता।
  • इस तरह पिछले तीन वनडे वर्ल्ड कप हमेशा मेजबान देश ने ही जीते हैं। इस बार भी ये ही ट्रेंड रहा तो भारत का तीसरी बार चैंपियन बनना तय है।
  • वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन भारत के वह सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।
  • सबसे अधिक वनडे वर्ल्ड कप भी सचिन तेंदुलकर ने ही खेले हैं। उन्होंने कुल 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं। उन्होंने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 ये छङ वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने 1992 से 2011 तक कुल 6 वनडे वर्ल्ड कप खेलें, जिसमें उन्होंने कुल 2278 रन बनाएं। तेंदुलकर ने 6 वनडे वर्ल्ड कप में 45 मैच की 44 पारी खेलकर कुल 2278 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 6 शतक 15 अर्धशतक लगाए हैं।
  • वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का दूसरा नंबर है। उन्होंने 1996 से लेकर 2011 तक कुल पांच वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं और उन्होंने 46 मैच की 42 इनिंग में 1743 रन बनाए हैं।
  • किसी एक सिंगल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 673 रन बनाए।
  • किसी एक सिंगल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर मैथ्यू हेडिंग का नाम है, जिन्होंने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 11 मैचों में 659 रन बनाए।
  • वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम है। ग्लेन मैक्ग्राथ ने 1996 से 2007 के बीच खेले गए चार वनडे वर्ल्ड कप में 39 मैच की 39 पारियों में कुल 71 विकेट लिए हैं।
  • दूसरे स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 1996 से 2011 के बीच कुल पांच वनडे वर्ल्ड कप खेले और 40 मैच के 39 पारियों में 68 विकेट लिए।
  • किसी एक सिंगल वनडे वर्ल्ड कप सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क के नाम है, जिन्होंने 2019 में खेले गए 12वें वनडे वर्ल्ड कप में 10 मैचों में कुल 27 विकेट लिए।
  • दूसरे स्थान पर श्रीलंका के चामिंडा वास और मुथैया मुरलीधर का संयुक्त रूप से नाम है। चमिंडा वास ने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 23 विकेट लिए और मुथैया मुरलीधरन ने 2007 के वर्ल्ड कप में कुल 23 विकेट लिए।
  • सबसे अधिक वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर है, उन्होंने 1992 से 2011 तक कुल 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले। किसी भी अन्य खिलाड़ी ने अभी तक छह वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेले हैं।
  • वनडे वर्ल्ड कप के सभी 12 वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 11 हैट्रिक हो चुकी हैं।
  • वनडे वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक पाकिस्तान ने सक्लैन मुश्ताक ने जिम्बॉब्वे के बीच मैच में ली थी। उसके बाद अब तक वर्ल्ड कप में कुल 11 हैट्रिक ली जा चुकी है।
  • भारत की तरफ से केवल एक खिलाड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है, जिनका नाम मोहम्मद शमी है। मोहम्मद शमी ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच में हैट्रिक ली थी।
  • वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 6 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 सेंचुरी लगाई है जबकि रोहित शर्मा ने दो वनडे वर्ल्ड कप में 6 सेंचुरी लगाई हैं।
  • किसी भी एक सिंगल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सेंचुरी का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में 5 सेंचुरी लगाई थीं।
  • वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 45 मैच की 44 पारियों में 15 हाफ सेंचुरी लगाई हैंं। दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन है जिन्होंने 4 वनडे वर्ल्ड कप के 39 मैचों की 39 पारियों में 10 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।
  • वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत कभी पाकिस्तान से नही हारा है।
  • शुरु के 4 वनडे वर्ल्ड कप यानी 1975, 1979, 1983 और 1987 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का आमना सामना कभी नहीं हुआ।
  • 1992 से लगातार यह दोनो पड़ोसी देश वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ते रहे हैं।
  • 1992 से 2019 तक यह दोनों पड़ोसी देश 2007 को छोड़कर लगातार भिड़ते रहे हैं और हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। 2007 में दोनों देशों कामना सामना नहीं हुआ क्योंकि दोनों देश पहले दौर में ही दूसरी टीमों से हार कर बाहर हो गए थे।
  • श्रीलंका भी ऐसा देश रहा है जो कभी भी किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को नहीं हरा पाया है। इस बार के 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका को 344 रन का विशाल टोटल खड़ा करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा।
  • वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी किसी सेमीफाइनल में पिछले वनडे वर्ल्ड कप की सेम चार टीमें रिपीट नही हुई हैं।
  • 2019 के पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ये चार टीम में सेमीफाइनल में पहुंची थीं। ट्रेंड के हिसाब से 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में यह चारों टीमें एक साथ रिपीट नहीं होगी। इन चारों टीमों में से एक या दो टीम सेमीफाइनल नहीं खेलेगी, इतनी बात तय है।

Known-Unknown Facts of One-day World Cup Cricket


ये भी जरूर पढ़ें

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सभी दस देशों की टीमों को जानें

हांगझू एशियाड में भारत का प्रदर्शन और मेडल टैली में स्थान और पूरी मेडल टैली अपडेट।

सारे एशियन गेम्स का पूरा इतिहास जानें।

एशियन गेम्स के बारे में ये फैक्ट्स भी जान लें।

क्रिकेट के सभी एशिया कप के बारे में जानें


जानकारी के कुछ तथ्यों के स्रोत के लिए साभार

https://en.wikipedia.org/wiki/Cricket_World_Cup

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles