Saturday, November 25, 2023

भारत का नया संसद भवन – New Parliament House

भारत का नया संसद भवन – New Parliament House of India

भारत का नया संसद भवन बनकर तैयार है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को का उद्घाटन करेंगे ऐसा सूचना प्राप्त हुई है।

भारत का नया संसद भवन इमारत क्यों बनाई गई ? भारत के नए संसद भवन की इमारत की क्या विशेषताएं हैं? आइए इसके बारे में जानते हैं।

नया संसद भवन क्यों बनाया गया?

भारत का जो वर्तमान संसद भवन है, वह काफी पुराना हो चुका है और उसकी इमारत ऐसी स्थिति में पहुंच गई है कि अब उसमें अधिक समय तक कार्य नहीं किया जा सकता, नहीं तो भविष्य में कोई दुर्घटना हो सकती है।

भारत के पुराने संसद भवन की जो इमारत है उसे अंग्रेजों ने 1927 में बनवाया था यानी वह इमारत लगभग 96 वर्ष पुरानी है। कोई भी इमारत 100 वर्ष की अवधि पूरी करने के बाद उसमें पुनरुद्धार की आवश्यकता होती है और वह ढांचागत रूप से कमजोर होती जाती है। इसके अतिरिक्त पुरानी संसद भवन इमारत, जिसका निर्माण लगभग 100 वर्ष पूर्व हुआ था, उसमें उस समय की आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्माण किए गए थे। 100 वर्ष में स्थितियां काफी बदल चुकी हैं। भारत में सांसदों की संख्या भी अधिक हुई है और भविष्य में सांसदों की संख्या अधिक बढ़ने की संभावना है।

Sansad Bhawan

(नया संसद भवन और पुराना संसद भवन)

विज्ञान और डिजिटल क्रांति ने तकनीकी साधनों का विकास किया है। यह सब कारणों से पुरानी संसद भवन की इमारत में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था।

भारत के नए संसद भवन का प्रस्ताव सबसे पहले 2010 में आया था, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार को नये संसद भवन के निर्माण के लिए क्या सुझाव मिला था और तत्कालीन सरकार ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा था। उस समय संसद भवन की इमारत में ढांचागत कमियों के कारण नई इमारत की जरूरत महसूस की गई थी और नई इमारत के निर्माण के लिए नए सुझाव देने के लिए नई समिति का भी गठन किया गया। तब यह बताया गया कि वर्तमान जो इमारत जो लगभग 96 वर्ष पुरानी है वह अब सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है और एक नई संसद इमारत की आवश्यकता है।

इसी बात को ध्यान में रखकर सन 2019 में वर्तमान भाजपानीत सरकार ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना की शुरुआत की, जिसमें एक नए संसद भवन की इमारत का बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह इमारत पुरानी संसद भवन के पास में ही बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस परियोजना को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का नाम दिया गया।

नये संसद भवन इमारत का निर्माण कब आरंभ हुआ?

नई संसद भवन इमारत को बनाने का निर्णय और इसका प्रस्ताव अक्टूबर 2020 में तक पास हो गया और अक्टूबर 2020 में नए भवन के शिलान्यास समारोह का को आयोजित किया गया। नए संसद भवन के निर्माण की आधारशिला 10 दिसंबर 2020 को तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी और इसका निर्माण कार्य जनवरी 2021 से आरंभ हुआ।

निर्माण का लक्ष्य लक्ष्य दिसंबर 2022 तक पूरा होने का रखा गया था, लेकिन निर्माण कार्य में कुछ माह की देरी हो गई और अब मई 2023 में पूरी तरह बनकर तैयार है। 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

नई संसद भवन की क्या विशेषताएं हैं?

नया संसद भवन की इमारत पुरानी संसद भवन के बगल में ही बनाई गई है। इसका आकार त्रिकोणीय आकार है, जबकि पुराने संसद भवन का आकार वृत्ताकार था। यानी पुरानी इमारत पूरी तरह गोल थी जबकि नए संसद भवन की इमारत त्रिकोणीय आकार की है।

यह इमारत 4 मंजिला इमारत है। इस इमारत में अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं का प्रयोग किया गया है।

वर्तमान संसद भवन के लोकसभा सदन में 550 तथा राज्यसभा सभासद सदन में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि नई संसद भवन की इमारत के लोकसभा सदन में 888 जबकि राज्यसभा सदन में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

पुरानी संसद भवन में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र के लिए अलग संयुक्त हॉल था, लेकिन नए भवन में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र के लिए लोकसभा सदन का ही प्रयोग किया जाएगा।

LokSabhaChamber.

(नये संसद भवन का लोकसभा कक्ष)

नई संसद भवन इमारत में सेंट्रल हॉल नहीं होगा, जबकि पुरानी संसद भवन में सेंट्रल हॉल था।

नई संसद भवन में सेंट्रल हॉल की जगह कमेटी हॉल होगा। इसके अतिरिक्त नए संसद भवन में लाउंज पुस्तकालय तथा मीटिंग हॉल की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

नए संसद भवन में हर सांसद के लिए एक कमरा होगा। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए संसद भवन में 1272 संसद सदस्यों यानी लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

नई संसद भवन की इमारत का निर्माण का प्रोजेक्ट टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया, जिसने जनवरी 2021 से नए संसद भवन की इमारत का निर्माण कार्य आरंभ किया।

RajyaSabhaChamber.

(नए संसद भवन का राज्यसभा कक्ष)

नई संसद भवन का निर्माण 65500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में किया गया है, इसकी संरचना त्रिकोणीय है।

इस इमारत को बनाने में लगभग 862 करोड़ की लागत तय हुई थी, लेकिन बाद में बजट बढ़ता गया और नए संसद भवन की अनुमानित लागत लगभग 1200 करोड़ हो चुकी है।

नए संसद भवन में पुराने संसद भवन की अपेक्षा बड़े-बड़े कमरे होंगे तथा लोकसभा सदन में सीटों की संख्या 888 तथा राज्यसभा सदन में सीटों की संख्या 384 होगी।

संयुक्त सत्र के लिए लोकसभा के हॉल को ही प्रयोग में लाया जाएगा, जिसमें कुल सीटें 1272 हैं।

नई संसद भवन जो कि एक त्रिकोणीय भवन होगा, उसके तीन द्वार होंगे। इन तीनो द्वारों के अलग-अलग नाम हैं, जोकि ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार कहालाएंगे।

तीनों द्वार अलग-अलग लोगों के लिए प्रवेश के लिए निर्धारित किए गए हैं। सांसद और वीआईपी आदि की एंट्री के लिए अलग द्वार तथा सामान्य आगंतुकों के लिए अलग-अलग द्वार से एंट्री हुआ करेगी।

नए संसद भवन के लोकसभा सदन की थीम राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है, जबकि राज्यसभा सदन की थीम राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है।

नए संसद भवन में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया है, जिसमें बड़े-बड़े समिति कक्ष होंगे जो अत्याधुनिक प्रणालियों से सुसज्जित होंगे।

नए संसद भवन में एक पुस्तकालय होगा, जिसमें हर तरह की महत्वपूर्ण सामग्री को संग्रहित किया जाएगा। भारत से संबंधित सारे ऐतिहासिक दस्वावेज का संग्रह किया जाएगा।

नए संसद भवन की पूरी इमारत भूकंप रोधी इमारत है और यह 100 वर्ष की अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

नए संसद भवन को दिव्यांगों के अनुकूल भी बनाया गया है जिससे आगंतुक दिव्यांग व्यक्ति संसद भवन में आसानी से प्रवेश कर सकें।

नए संसद भवन में एक सेंट्रल लांच होगा जिसमें आपसी चर्चा के लिए अधिक जगह होगी।  नए संसद भवन की कैंटीन भी बेहद आधुनिक और विशाल होगी।

Lounj

 

New Parliament House


2000 के नोट के बारे में अपडेट – 2000 Note circulation

जीमेल एकाउंट डिलीट हो सकता है। किसका? जाने। (Gmail new update)

ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली पहली विशुद्ध भारतीय फिल्में — First Indian Movies – Oscar Award

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें? (PAN Card-AADHAR Card)


Education and GK.. Visit
mindians.in

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles