Wednesday, November 22, 2023

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (पुरुष) का पूरा इतिहास

टी-20 विश्व कप (पुरुष) : (T-20 World Cup Men’s History)

आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्रिकेट की एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप है, जो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप 20-20 के अंतर्गत खेला जाता है। इस विश्वकप का आरंभ 2007 में हुआ था। आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के इतिहास पर एक नजर डालते हैं…

टी-20 विश्व कप क्रिकेट का इतिहास लगभग 18 वर्ष पुराना है, जब पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। टी-20 विश्व कप का इतिहास 16 वर्ष पुराना है, जब सन् 2007 में पहला टी-20 विश्व कप खेला गया। (T-20 World Cup Men’s History)

टी-20 क्रिकेट क्या है?

T20 क्रिकेट खेल 20 ओवरों के रूप में खेला जाने वाला क्रिकेट के खेल का सबसे छोटा प्रारूप है। टी-20 क्रिकेट के अंतर्गत 20-20 प्रत्येक टीम 20 ओवर की पारी खेलती है। कुल 40 ओवर का मैच होता है। T20 क्रिकेट क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है, जो लगभग 3 घंटे में समाप्त हो जाता है।

टी-20 क्रिकेट का इतिहास

टेस्ट क्रिकेट बेहद लंबे यानि पाँच दिन और वनडे क्रिकेट के पूरे एक दिन लंबे प्रारूप के कारण विश्व स्तर पर क्रिकेट बहुत अधिक लोकप्रिय नहीं हो पा रहा था, जबकि अन्य खेल अधिकतम दो या तीन घंटे में समाप्त हो जाते हैं। इसीलिए क्रिकेट को विश्व स्तर पर अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए -20 के रूप में क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप विकसित किया गया ताकि विश्व स्तर पर अनेक देशों में क्रिकेट लोकप्रिय हो सके।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला टी-20 क्रिकेट मैच सन् 2005 में हुआ था, जब 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर जीत प्राप्त की थी।

धीरे-धीरे क्रिकेट का ये सबसे प्रारूप लोकप्रिय होने लगा और अन्य देशों में भी टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाने लगा।

भारत ने अपना पहला टी-20 क्रिकेट मैच 1 दिसंबर 2007 को खेला था। 28 सितंबर और भारत क्रिकेट मैच

T20 क्रिकेट स्कोर और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए 2007 पुरुषों के टी-20 विश्व कप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

तब से अब तक (2022 से पहले तक) कुल सात टी-20 विश्व कप खेले जा चुके हैं। आठवां टी-20 पुरुष विश्व कप 2022 में आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेला जाना है।

पहला टी-20 विश्व कप (1st T-20 World Cup)

पहला टी-20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 11 से 24 सितंबर 2007 तक खेला गया था। इस विश्व कप में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 10 टेस्ट क्रिकेट खेले वाले देश और दो एसोसियेट देश के टूर्नाामेंट के विजेता और उपविजेता थे। इन टीमों के नाम इस प्रकार थे…

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिणी अफ्रीका, जिम्बाब्बे, केन्या और स्कॉटलैंड।

12 टीमों को के तीन तीन टीमों के ग्रुप में बांटा गया।

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 24 सितंबर 2007 को खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी-20 क्रिकेट का पहला विश्व कप जीता।

दूसरा टी-20 विश्व कप (2nd T-20 World Cup)

दूसरा T-20 विश्व कप इंग्लैंड में 5 जून से 21 जून 2009 तक खेला गया, जिसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों के नाम प्रकार है…

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिणी अफ्रीका, आयरलैंड, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड।

इस टूर्नामेंट का को फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया और पाकिस्तान ने दूसरा T-20 विश्व कप जीता।

तीसरा टी-20 पुरुष विश्व कप (3rd T-20 World Cup)

तीसरा T-20 विश्वकप अगले ही साल यानि 2010 में वेस्टइंडीज में 30 अप्रैल से 16 मई 2010 के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में भी कुल 12 टीमों में भाग लिया था।, जिनमें 10 टेस्ट क्रिकेट खेले वाले देश और दो एसोसियेट देश के टूर्नाामेंट के विजेता और उपविजेता थे। जिनके नाम इस प्रकार हैं…

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिणी अफ्रीका, जिम्बाब्बे, आयरलैंड और अफगानिस्तान।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरा T-20 विश्व कप जीता।

चौथा टी-20 विश्व कप (4th T-20 World Cup)

चौथा टी-20 क्रिकेट विश्व कप सन 2012 में 18 सितंबर से 7 अक्टूबर 2012 के बीच श्रीलंका में खेला गया। इस टूर्नामेंट में भी कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 10 टेस्ट खेलने वाले देश और दो एसोसियेट सदस्य थे। जिनके नाम इस प्रकार हैं…

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिणी अफ्रीका, जिम्बाब्बे, आयरलैंड और अफगानिस्तान।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रन से हराकर चौथा T-20 विश्व कप जीता।

पाँचवा टी-20 विश्व कप (5th T-20 World Cup)

पांचवा T-20 विश्व कप बांग्लादेश में 16 मार्च से 6 अप्रेल 2014 के बीच खेला गया। इस बार कुल टीमों की संख्या 16 थी, जिनमें 10 टेस्ट खेलने वाले देश और 6 एसोसियेट सदस्य थे। सभी 16 टीमों के नाम इस प्रकार हैं…

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिणी अफ्रीका, जिम्बाब्बे, आयरलैंड, अफगानिस्तान, नेपाल, नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात।

टूर्नामेंट में आरंभिक राउंड के बाद 10 टीमों ने सुपर-10 में प्रवेश किया।

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने भारत को हराकर पाँचवा टी-20 विश्व कप जीता।

छठा टी-20 विश्व कप (6th T-20 World Cup)

छठा टी-20 विश्वकप भारत में ही खेला गया। ये टूर्नामेंट 8 मार्च से 3 अप्रैल 2016 तक खेला था, जिसमें पिछले टूर्नामेंट की तरह ही कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें 10 टेस्ट खेलने वाले देश और 6 एसोसियेट सदस्य थे जिनके नाम हैं..

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, ओमान, आयरलैंड, जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड, हांगकांग तथा अफगानिस्तान।

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बात T-20 विश्व कप जीता।

इस तरह वेस्टइंडीज दो बार टी-20 विश्वकप जीतने वाला देश बन गया।

उसके बाद अगले दो तीन सालों तक विश्व कर का आयोजन नही हुआ। सन् 2020 में भारत में सातवें विश्व कप का आयोजन होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये टूर्नामेंट आयोजित नही हो सका और अगले साल 2021 में इस टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लिया गया।

सातवां टी-20 विश्व कप (7th T-20 World Cup)

सातवां टी-20 विश्व कप जो 2021 में भारत में आयोजित होना था, वो कोरोना के कारण संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित हो गया। मूल रूप से इसका आयोजनकर्ता भारत ही रहा।

इस टूर्नामेंट में भी 16 टीमों ने भाग लिया। इन 16 टीमों के नाम इस प्रकार हैं।

भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, जिम्बाब्बे, नामीबिया, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिन।

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर सातवां टी-20 विश्व कप जीता।

आठवां टी-20 विश्व कप (8th T-20 World Cup)

आठवां टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नंबवर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। इसमें भी 16 टीमों ने भाग लिया। इन 16 टीमों के नाम इस प्रकार हैं…

भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका, जिम्बाब्बे, अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी।

यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला गया।

फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में हराकर दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीता।

इस तरह इंग्लैंड वेस्टइंडीज के बाद T20 वर्ल्ड कप दो बार जीतने वाला दूसरा देश बना।

सभी आठ T20 वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची इस प्रकार है…

वर्षविजेताउपविजेताप्लेयर ऑफ दि सीरीजसबसे अधिक रनसबसे अधिक विकेटमेजबान देश
2007भारतपाकिस्तानशाहिद अफरीदीमैथ्यू हेडेनउमर गुलदक्षिणी अफ्रीका
2009पाकिस्तानश्रीलंकातिलकरत्ने दिलशानतिलकरत्ने दिलशानउमर गुलइंगलैंड
2010इंग्लैंडऑस्ट्रेलियाकेविन पीटरसनमहेला जयवर्द्धनेड्रिक नॉनेसवेस्टइंडीज
2012वेस्टइंडीजश्रीलंका शेन वाटसनअजंता मेंडिसश्रीलंका
2014श्रीलंकाभारतविराट कोहलीविराट कोहलीएहसान मलिक-इमरान ताहिरबांग्लादेश
2016वेस्ट इंडीजइंग्लैंड विराट कोहलीतमीम इकबारमोहम्मद नबीभारत
2021ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडबाबर आजमवानिंदु हसरंगाभारत (यूएई और कतर में खेला गया)
2022इंग्लैंडपाकिस्तानसैम करनविराट कोहलीवानिंदु हसरंगाऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

क्रिकेट के सभी एशिया कप के बारे में जानें

हॉकी विश्वकप के बारे में जानें…. (Hockey World Cup)


Educational Website…
mindians.in

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles