टॉप 10 फ्रीलांसिंग जॉब वेबसाइट – Top 10 Freelancing Job Website
हम सभी जानते हैं कि आपका समय वर्क फ्रॉम होम काम करने का समय हो गया है। work-from-home यानी घर बैठे काम करने का काफी समय से प्रचलन में है।
कोरोनाकाल के बाद इस कांसेप्ट में बेहद तेजी से वृद्धि हुई है। लोग घर बैठे काम करने के अनेक माध्यम तलाशने लगे हैं। जिस अनुपात में फ्रीलांसिंग यानि work-from-home काम करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसी अनुपात में ऐसे प्लेटफार्म की संख्या भी इंटरनेट पर बढ़ रही है, जो वर्क फ्रॉम होम यानि ऑनलाइन जॉब (freelancing work) उपलब्ध कराने का दावा करते हैं।
ऐसी स्थिति में फ्रीलांसिंग जॉब तलाश कर रहे लोगों को यह डिसाइड करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा प्लेटफार्म वास्तव में सही रूप से काम उपलब्ध कराएगा?
फ्रीलांसिंग वर्क work-from-home उपलब्ध कराने और ऑनलाइन जॉब करने के लिए विश्सवसनीय 10 प्लेटफार्म इस प्रकार हैं…
Upwork.com
upwork.com फ्रीलांसिंग की दुनिया की सबसे लोकप्रिय साइट है, जिस पर फ्रीलांसर अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी स्किल्स के मुताबिक और सैकड़ों वैरायटी की जॉब पा सकता है, और work-from-home कर सकता है।
अपवर्क पर फ्रीलांसर को पहले अपनी प्रोफाइल बनानी होती है और सारी सही जानकारी डालने के बाद प्रोफाइल को अप्रूव कराना होता है, सारी जानकारी सही होने पर अप्रूवल मिल जाता है। उसके बाद अपवर्क पर अपवर्क की तरफ से ‘कनेक्ट’ मिलते हैं जो किसी भी जॉब को पाने के लिए यूज किए जाते हैं। ‘कनेक्ट’ अपवर्क की एक डिजिटल की है, जो अपवर्क पर किसी जॉब को पाने के लिए यूज की जाती है।
अपवर्क पर अलग-अलग स्किल्स के मुताबिक हर तरह की जॉब उपलब्ध है। जब फ्रीलांसर प्रोफाइल बना लेता है उसके बाद अपवर्क पर अपनी स्किल्स के अनुसार जॉब को तलाश सर्च करके उस पर अप्लाई कर सकता है।
अपवर्क पर काम कैसे करें इसके नीचे दिये लिंक पर जायें..
अपवर्क क्या है? Upwork kya hai? in Hindi
Fiverr.com
fiverr.com मूल रूप से इजरायल का एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल है, जिसका मुख्यालय इजराइल की राजधानी तेल अवीव में स्थित है। यह सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म में से एक प्लेटफार्म है।
फाइवर अपवर्क के बाद सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है, जिसमें हर तरह का फ्रीलांस वर्क पाया जा सकता है। फाइवर पर प्रोफाइल बनाना बेहद आसान है। फाइवर प्रोफाइल बनाकर अपनी स्किल्स के अनुसार गिग्स (Gigs) बनानी पड़ती है। गिग्स (Gigs) एक तरह की जॉब प्रोफाइल होती है, जो किसी जॉब में एक्सपर्ट होने का प्रमाण होती है। अलग-अलग स्किल्स की गिग्स बनाकर एडवर्टाइज के रूप में अपनी प्रोफाइल पर लगाया जाता है और क्लाइंट उसको देखकर आपसे कांटेक्ट कर सकता है। ये work-from-home करने के लिए बेहतरीन वेबसाइट है।
फाइवर पर काम कैसे करें, उसके लिए ये पोस्ट पढ़ें..
फाइवर क्या है? (Fiverr Freelancing site)
Toptal.com
toptal.com जैसा कि नाम से ही जाहिर है, ये उच्च स्तर के टैलेंट को फ्रीलांसर के रूप में प्रोवाइड कराती है। यह अमेरिकी मूल की ऑनलाइन जॉब पोर्टल है, इसकी स्थापना 2010 में हुई थी। इस प्लेटफार्म पर दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ टैलेंट को फ्रीलांसर के रूप में पाया जा सकता है और फ्रीलांसर अपनी स्किल्स के अनुसार इस प्लेटफार्म पर अप्लाई कर अपनी प्रोफाइल बनाकर अपने लिए आनलाइन जॉब पा सकते हैं, और work-from-home कर सकते हैं।
Freelancer.com
freelancer.com ऑस्ट्रेलियन मूल की एक फ्रीलांसर मार्केटप्लेस है,जो बेहद लोकप्रिय और पुराना ऑनलाइन फ्रीलांस जॉब पोर्टल है।इसकी स्थापना सन 2009 में की गई थी जिस पर भी प्रोफाइल बनाना बेहद सरल है और इस पर किसी भी तरह का काम पाया जा सकता है। अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी स्किल्स के अनुसार विवरण दर्ज कर के जॉब की तलाश की जा सकती है। ये वेबसाइट भी work-from-home करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।
Flexjobs.com
flexjobs.com भी एक बेहद पुराना ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म है, फ्रीलांस जॉब करने के मामले में बेहद विश्वसनीय फॉर्म है। इसकी स्थापना सन 2007 में अमेरिका में की गई थी। इस पर पोस्ट की गई कोई भी जॉब ऑथेंटिक होती है। फ्रीलांसर अपनी इस वेबसाइट अपनी प्रोफाइल बनाकर अपने स्किल्स के हिसाब से जॉब सर्च करके फ्रीलांस वर्क को पा सकते हैं, और work-from-home कर सकते हैं।
PeoplePerHour.com
peopleperhour.com ऑनलाइन जॉब करने का एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है। ये मूल रूप से इंग्लैंड का आनलाइन जॉब पोर्टल है, जिसका मुख्यालय लंदन में स्थित है। इसकी स्थापना सन 2007 में की गई थी।
इस पर आसानी से प्रोफाइल बनाकर और संबंधित स्किल्स के अनुसार जॉब पाई जा सकती है। इसमें जॉब को पाने के लिए क्लाइंट द्वारा पोस्ट की गई जॉब पर भी बिड (Bid) लगानी पड़ती है और क्लाइंट जिस Bid को अपनी जरूरत के हिसाब से सही पाता है उस क्लाइंट को वह अपने काम के लिए सलेक्ट कर लेता है। work-from-home करने के लिए ये एक उपयोगी प्लेटफार्म है।
SimplyHired.com
simplyhired.com अमेरिकन मूल का एक ऑनलाइन फ्रीलांस जॉब पोर्टल है। इसकी स्थापना सन 2003 में की गई थी। यह भाषाओं में अपनी सर्विस उपलब्ध करवाता है और इस पर भी आसानी से किसी भी तरह की जॉब पाई जा सकती है। इस वेबसाइट के माध्यम से फ्रीलांसर अच्छा काम पा सकते हैं और work-from-home कर सकते हैं।
Guru.com
guru.com भी एक अमेरिकन मूल ऑनलाइन जॉब पोर्टल है, जिसकी स्थापना सन सन 1998 में एक भारतीय मूल के व्यक्ति द्वारा की गई थी। स्थापना के समय इसका नाम eMoonlighter.com. था बाद में 1999 में इसका नाम guru.com कर दिया गया। यह भी ऑनलाइन जॉब पाने के मामले में एक विश्वसनीय और उपयोगी प्लेटफार्म है। ये प्लेटफार्म भी work-from-home के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।
99designs.com
99designs.com ग्राफिक डिजायन का काम करने वाले फ्रीलांसर के लिए एक उपयोगी प्लेटफार्म है। जिन लोगों को ग्राफिक डिजाइन के कौशल में महारत हासिल हो और जो ग्राफिक डिजाइन से रिलेटेड काम की तलाश में हों, उनके लिए यह वेबसाइट बेहद लोकप्रिय प्लेटफार्म है। इस वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर ग्राफिक डिजाइनिंग से संबंधित ढेरों तरह का काम पाया जा सकता है।
99designs.com मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया का ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म है, जिसकी स्थापना सन 2008 में की गई थी। यहाँ पर ग्राफिक डिजायन से संबंधित ढेरों तरह का वर्क आसानी से किया जा सकता है। जो लोग ग्राफिक डिजायन का काम work-from-home के रूप में करना चाहते हैं उनके लिए ये बेहद उपयोगी प्लेटफार्म है।
ServiceScape.com
servicescape.com भी एक ऐसा ही ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म है, जिस पर हजारों की संख्या में प्रोजेक्ट की भरमार है। इस प्लेटफार्म पर भी अपना रजिरस्ट्रेशन कराकर ग्राफिक डिजायन, ट्रांसलेशन, ट्रांस्क्रिप्शन, एडिटिंग, प्रूफरीडिंग, डेटा एंट्री जैसे अनेक प्रोजेक्ट लेकर फ्रीलांस वर्क किया जा सकता है। ये प्लेटफार्म भी work-from-home का बेहतरीन विकल्प है।
तो ये दस प्लेटफार्म हैं, जो ऑनलाइन जॉब उपलब्ध कराने के लिए विश्वसनीय प्लेटफार्म हैं। इस सारे प्लेटफार्म पर जेन्युन वर्क ही मिलेगा।
यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि इन सारे प्लेटफार्म पर यह जरूरी नहीं कि हमने रजिस्ट्रेशन करा लिया तो आज से ही या तुरंत ही हमें काम मिलना शुरू हो जायेगा। हो सकता है कि हमें तुरंत काम मिलना शुरु हो जाये अथवा हो सकता है कि हमें काम के लिए थोड़े दिनों तक प्रतीक्षा करनी पड़े।
हर प्लेटफार्म पर शुरू में थोड़ा बहुत संघर्ष और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। निरंतर जॉब सर्च करने से कोई ना कोई उपयुक्त जॉब अवश्य मिलेगी।
एक बार जॉब मिलना शुरू हो गई और हमने सही समय पर अच्छी क्वालिटी का आउटपुट और सर्विस देनी शुरू कर दी तो जॉब मिलने का सिलसिला चल पड़ेगा।
इसके अलावा हम जिस भी प्लेटफार्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करायें तो उस प्लेटफार्म पर जब हमें यदि कोई फ्रीलांस वर्क मिलता है, तो हमें वो वर्क करने के बाद प्राप्त इन्कम से कुछ ना कुछ कमीशन उस ऑनलाइन जॉब पोर्टल को अवश्य देना पड़ता है।
इसलिए किसी भी प्लेटफार्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करते समय यह बातें जरूर ध्यान रखें कि हमें जिस भी प्लेटफार्म से काम मिलेगा, तो उस काम को करने के बाद हमें उस प्लेटफार्म की फीस के रूप में कुछ न कुछ परसेंटेज हिस्सा उस प्लेटफार्म को अवश्य देना पडेगा।
Post topic: Top 10 Freelancing Job Website
ये पोस्ट भी देखें
10 उपयोगी और कमाल की वेबसाइट – 10 Useful and Amazing Websites
अष्टांग योग क्या है? अष्टांग योग के नाम और व्याख्या
पॉलिग्राफ (Polygraph Test) टेस्ट और नार्को (Narco Test) क्या हैं? (Polygraph Test Narco Test)
म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi
नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम
लौंग : छोटी सी मगर, लौंग के फायदे बड़े-बड़े
अश्वगंधा के फायदे व सेवन की विधि
तुलसी : बेहद गुणकारी – फायदे ही फायदे