अपवर्क Upwork Freelancing site
अपवर्क क्या है? अपवर्क (Upwork) एक फ्रीलांसिग प्लेटफार्म है, जो भरोसेमंद ऑनलाइन जॉब उपलब्ध करवाने के लिए बहुत ही उपयोगी प्लेटफार्म है। अपवर्क (Upwork) पर कैसे काम किया जा सकता है। अपवर्क (Upwork) पर जॉब कैेसे पाई जाती है। जानते हैं…
अपवर्क क्या है?
आज जब चारों तरफ work-from-home का प्रचलन चल पड़ा है और ऑनलाइन जॉब का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपनी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत काम करवा रहे हैं। ऑफिस जॉब की कमी होने के कारण लोग अधिक से अधिक ऑनलाइन जॉब को तलाश रहे हैं तो ऐसे समय में ऐसी अनेक अच्छी फ्रीलांस साइट हैं, जो विश्वसनीय और सही ऑनलाइन वर्क उपलब्ध करवाती हैं। अपवर्क एक ऐसा ही प्लेटफार्म है, जो ऑनलाइन जॉब सर्च कर रहे लोगों के लिए जॉब उपलब्ध करवाता है। ऑनलाइन जॉब उपलब्ध करवाने में अपवर्क विश्व के प्रमुख प्लेटफार्मों में से सबसे प्रमुख प्लेटफार्म है।
वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन वर्क करने के मामले में Upwork एक बेहद ही विश्वसनीय प्लेटफार्म है। Upwork पर आप प्रोफाइल बनाकर अपने कौशल (Skills) के अनुसार कैसी भी ऑनलाइन जॉब पा सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अपवर्क आपको अपना ऑनलाइन करियर सेट करने की सुविधा प्रदान करता है।
Upwork एक कौशल (Skills) से संबंधित वेबसाइट है। यदि आपको ऐसा कोई भी तकनीकी अथवा अन्य कोई डिजिटल काम से संबंधित कौशल आता है तो आप अपने कौशल (skills) के अनुसार अपनी प्रोफाइल में अपना विवरण डालकर दर्ज कर सकते हैं और अपने कौशल के अनुसार अपवर्क पर जॉब सर्च कर पा सकते हैं।
Upwork पर जॉब उपलब्ध कराने के लिए ऐसी अनेक क्लाइंट और कंपनियां रजिस्टर्ड हैं, जिनको अपना कार्य करवाने के लिए फ्रीलांसर की तलाश रहती है। ऐसी कंपनियां और क्लाइंट समय-समय पर अपवर्क पर जॉब पोस्ट करते हैं और अपने लिए आवश्यक फ्रीलांसर ढूंढते रहते हैं।
Upwork विश्व स्तर पर ऑनलाइन जॉब उपलब्ध कारने वाली एक विश्वसनीय वेबसाइट है। यहाँ पर अपनी स्किल्स के अनुसार हर तरह की आनलाइन जॉब उपलब्ध हैं।
जॉब करने के बाद पेमेंट प्रोसेस बेहद सुरक्षित है और किसी क्लाइंट का कार्य करने के बाद पेमेंट सुरक्षित तरीके से प्राप्त हो जाता है। Upwork का पेमेंट प्रोसेस बेहद विश्वसनीय है। ये साइट पेमेंट का सुरक्षित मेथड उपलब्ध कराती हैं।
वह किसी भी क्लाइंट का पूरा वेरिफिकेशन करके उसकी प्रोफाइल को वेरिफाइड करती है। जॉब पोस्ट करने से पहले उसे जॉब के पेमेंट से संबंधित आवश्यक डिपाजिट राशि पहले से जमा करनी पड़ती है। फिर क्लाइंट की प्रोफाइल पर payment method verified शो होता है। इससे पता चलता है कि इस क्लाइंट का कार्य करने के बाद पेमेंट मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी।
यदि किसी क्लाइंट की प्रोफाइल के नीचे payment method not verified शो होता है, तो उससे पता चलता है कि उस क्लाइंट का काम करने के बाद पेमेंट मिला सुरक्षित नही है और Upwork पर उसकी उसकी प्रोफाइल न तो वेरिफाइड और ना ही उसने जॉब के पेमेंट के लिए आवश्यक धनराशि अपवर्क के अकाउंट में जमा कराई है।
Upwork के माध्यम से कौन-कौन से कार्य किये जा सकते हैं।
अपवर्क (Upwork) एक ऐसा ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ पर अनेक तरह की वैरायटी वाली जॉब उपलब्ध है। यहाँ पर क्लाइंट वो सब जब पोस्ट करते हैं जोकि आनलाइन डिजिटल जॉब के माध्यम से पूरी की जा सकती हैं।
अपवर्क पर निम्नलिखित तरह की ऑनलाइन जॉब पा सकते हैं।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
- टाइपिंग जॉब (Typing Job)
- ट्रांसलेशन (Translation)
- ट्रांसक्रिप्सशन (Transcription)
- ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic designing)
- लोगो डिजाइनिंग (Logo designing)
- पैम्पलेट डिजाइनिंग (Pamphlet designing)
- ब्रोशर डिजाइनिंग (Brochure designing)
- ऑन पेज ऑफ पेज एसईओ (On-page and Off-page SEO)
- कंटेंट राइटिंग (Content writing)
- आर्टिकल राइटिंग (Article writing)
- मोबाइल एप डेवलपमेंट (Mobile app development)
- प्रूफरीडिंग एंड एडिटिंग (Proofreading and Editing)
- वीडियो एडिटिंग (Video editing)
- वॉइस ओवर (Voice over)
- सॉन्ग राइटिंग (Song writing)
- आर्टिकल राइटिंग (Article writing)
- वेब डिजाइनिंग (Web designing)
- वेब डेवलपमेंट (Web development)
upwork पर प्रोफाइल कैसे बनाएं?
upwork पर प्रोफाइल बनाना और किसी भी वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के समान है।
अपवर्क प्रोफाइल बनाने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाएं।
upwork प्रोफाइल पर बनाने के लिए एक ईमेल अकाउंट होना आवश्यक है।
upwork.com के मुख्य पेज पर जाकर साइनअप पर क्लिक करें और ईमेल के द्वारा लॉगिन करें।
ईमेल के द्वारा लॉगइन करने के बाद अपनी सारी आवश्यक डिटेल प्रोफाइल पेज में डालनी होती हैं और साइन अप करना होता है।
साइन अप करने के बाद यहाँ पर सारी जानकारी देनी आवश्यक है, जिसमें सही नाम, सही ईमेल, पता, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा और बैंक की डिटेल्स की जानकारी डालनी जरूरी होती है।
यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी प्रोफाइल का वेरिफिकेशन होता है।
आमतौर पर वर्तमान समय में upwork की प्रोफाइल आसानी से अप्रूव नहीं होती। उसके लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। यदि प्रोफाइल में कोई कमी है तो प्रोफाइल वेरीफाई नहीं होगी। इसलिए ध्यान रखें कि वह अपनी सारी डिटेल सही डालें ताकि प्रोफाइल जल्दी से जल्दी हो वेरीफाई हो।
प्रोफाइल अप्रूव होने के बाद अपनी प्रोफाइल पर अपने कौशल (Skills) से संबंधित एक बायो बनाना चाहिये। ये बायों फ्रीलांसर के परिचय की तरह होता है, जिसमे वो अपने बारे में, अपने अनुभव के बारे मे और अपने कौशल के बारे मे लिखता है।
बायो बनाते समय यह ध्यान रखें कि जो skills आपको अच्छी तरह आती हों, केवल उन्हीं के बारे में लिखें।
बायो में केवल बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बातें नही लिखें, बल्कि सीधे-सादे तरीके से बायों में अपने बारे में स्पष्ट रूप से लिखें, लेकिन ऐसा प्रभावशाली लिखें जिससे क्लाइंट आप को हायर करने के लिए आकर्षित हो।
अपवर्क पर काम करने के लिए एक बार प्रोफाइल बन जाए तो जॉब पाने के लिए हमें कनेक्ट की जरूरत पड़ती है।
कनेक्ट्स अपवर्क का एक अपनी डिजिटल की है। यह कनेक्ट किसी जॉब पर अप्लाई करने के लिए जरूरी होती है।
किसी छोटी जॉब पर अप्लाई करने के लिए दो कनेक्ट की जरूरत पड़ती है तो किसी बड़ी जॉब पर अप्लाई करने के लिए 4 या 6 कनेक्ट की भी जरूरत पड़ सकती है।
प्रारंभ में अपवर्क 1 महीने के लिए 60 कनेक्ट फ्री देता है। उसके बाद कनेक्ट खत्म होने पर कनेक्ट्स को खरीदना पड़ता है। इसलिए फ्रीलांसर 1 महीने में 60 कनेक्ट का ही उपयोग कर सकता है।
अपवर्क पर अपनी प्रोफाइल अपग्रेड भी की जा सकती है, जिसमें न केवल ज्यादा कनेक्ट मिलेगी बल्कि अपवर्क द्वारा कुछ अन्य सुविधाएं भी मिलती है। प्रोफाइल अपग्रेड के लिये मासिक शुल्क अदा करना होगा है।
upwork का फीस स्ट्रक्चर क्या है?
अपवर्क पर हमें जो भी जॉब मिलती है, वह पूरी करके देने पर कमाई का 20% अपवर्क को देना पड़ता है।
यदि किसी फ्रीलांसर की कुल कमाई $1000 से नीचे तक ही हो पाई है, तब तक उसे कोई भी जॉब मिलने पर 20% अपवर्क फीस के रूप में देना पड़ेगा जबकि $1000 से ज्यादा कमाई हो जाने पर अपवर्क केवल 10% ही फीस लेता है। जब फ्रीलांसर की कमाई कुल $10000 हो जाती है तो अपवर्क पर कोई भी जॉब मिलने पर केवल 5% ही अपवर्क फीस के रूप मे देना बडता है।
upwork पर पेमेंट पाने के लिए फ्रीलांसर अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं अथवा paypal अकाउंट के माध्यम से पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
upwork पर न्यूनतम पेमेंट कम से कम $5 का पेमेंट भी लिया जा सकता है। $100 का पेमेंट होने पर upwork यदि 1 सप्ताह तक फ्रीलांसर कोई पेमेंट रिडीम नहीं करता हैं तो upwork अपने आप बैंक अकाउंट में पैसा भेज देता है।
जब फ्रीलांसर किसी क्लाइंट का जॉब वर्क पूरा करके देता है तो उसके बाद क्लाइंट संतुष्ट होने पर अपना पेमेंट रिलीज कर देता है, लेकिन वह पैसा तुरंत फ्रीलांसर के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होता बल्कि फ्रीलांसर अकाउंट में Escrow के रूप में 5 दिन तक जमा रहता है, ताकि क्लाइंट और फ्रीलांसर के बीच किसी विवाद की स्थिति में दोनों के हितों की रक्षा की जा सके।
5 दिन पूरा होने के बाद पैसा फ्रीलांसर के अकाउंट में आ जाता है।
पेमेंट के लिए रिडीम करते समय अपवर्क को 1 डॉलर की फीस चार्ज करता है।
Upwork पर जॉब वर्क दो तरह से किया जाता है।
पहले प्रकार में फिक्स जॉब के रूप में काम किया जाता है। जब क्लाइंट किसी जॉब के लिए निश्चित अवधि के लिए निश्चित रकम तय करता है और वह जॉब वर्क पूरा होने पर क्लाइंट अपना भुगतान कर देता है।
यदि जॉब बहुत अधिक बड़ी या लंबे समय तक चलने वाला काम है और उसका अमाउंट भी बहुत बड़ा है, तो क्लाइंट छोटे-छोटे माइलस्टोन सेट कर देता है।
यहाँ कहने का मतलब है कि जॉब वर्क को क्लाइंट कुछ हिस्सों में बांट देता है और उसी के अनुसार भुगतान की जाने वाली राशि को भी बांट देता है। जितना जॉब वर्क फ्रीलांसर पूरा करके देता है, उतने जॉब वर्क का पेमेंट क्लाइंट फ्रीलांसर को भुगतान करता जाता है। अगला माइलस्टोन पूरा करने पर अगला पेमेंट मिल जाता है।
माइलस्टोन का कांसेप्ट किसी लंबी अवधि वाले जॉब वर्क के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
इसके अलावा अपवर्क पर घंटों के हिसाब से भी काम किया जा सकता है।
अपनी प्रोफाइल में फ्रीलांसर प्रति घंटे के हिसाब से अपना रेट तय करके रखते हैं और उन्हें क्लाइंट प्रति घंटे के हिसाब से काम करने के लिए हायर करते हैं। जॉब वर्क पूरा होने पर जितने घंटे फ्रीलांसर ने काम किया है, क्लाइंट उतने घंटे का भुगतान कर देता है।
अपवर्क पर जॉब कैसे खोजें और पायें…?
अपवर्क पर जॉब ढूंढने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को सही तरह से बनाना होता है। अपनी प्रोफाइल के बायो में अपने स्किल्स से संबंधित सारी जानकारियां डाली जाती हैं। जब फ्रीलांसर अपना बायो कंप्लीट कर लेता है, उसके बाद अपना फ्रीलांसर की स्किल्स से संबंधित जॉब फ्रीलांसर के मुख्य पेज पर अपने आप शो होने लगती हैं।
इसके अलावा फ्रीलांसर अपनी Skills से से संबंधित जॉब के कीवर्ड डालकर जॉब को सर्च कर सकता है।
जॉब सर्च करके यदि फ्रीलांसर को कोई जॉब अपने लिए ठीक लगती है, तो वह उस जॉब वर्क के लिए अप्लाई कर सकता है। किसी जॉब पर एप्लाई करने के लिए फ्रीलांसर को Upwork के Connects की जरूरत पड़ती है। Connects एक तरह की डिजिटल की है, जो अपवर्क का अपना सिस्टम है।
यदि फ्रीलांसर कोई एक दिन में हो जाने वाले किसी जॉब वर्क, जो कोई छोटा मोटा टास्क है, पर अप्लाई करना चाहता है, उसे मात्र 2 कनेक्ट्स की ही जरूरत पड़ती है।
जॉब के लिए अप्लाई करने के लिये apply ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और फिर क्लाइंट को अपने बारे में बताते हुए एक मैसेज करना होता है। यदि फ्रीलांसर ने इससे मिलती-जुलती जॉब पहले भी की है तो वह पहले की हुई जॉब की कुछ फाइल साक्ष्य के रूप में अटैज्ड कर सकता है ताकि क्लाइंट प्रभावित हो और जॉब देने में कोई संकोच न करे।
वे क्लाइंट जिन्हें अपनी जॉबवर्क के लिए फ्रीलांसर की आवश्यकता होती है, वह भी अपने लिए उपयुक्त फ्रीलांसर ढूंढते रहते हैं और इसलिए गए सभी उपयुक्त फ्रीलांसर को खोज करके अपनी जॉब करने के लिए इनवाइट करते हैं। इस तरह फ्रीलांसर क्लाइंट की तरफ से डायरेक्ट इनविटेशन पाकर भी जॉब पा सकते हैं।
आरंभ में अपवर्क पर जॉब मिलने में थोड़ा समय लग जाता है, निरंतर प्रयास करने से कोई ना कोई जॉब अवश्य मिलती है और जब एक बार जॉब मिलना शुरू हो जाती है तो फिर आगे जॉब मिलती रहती है।
इसके लिए जरूरी है कि क्लाइंट का कार्य समय पर और सही गुणवत्ता से करके दिया जाए, जिससे क्लाइंट पॉजिटिव रिव्यू देगा तो फ्रीलांसर की विश्वसनीयता बढ़ेगी और दूसरे खिलाड़ी उसको हायर करने के लिए उत्सुक होंगे। इसलिए फ्रीलांसर का दायित्व बनता है कि वह जो भी जॉब वर्क ले उसे पूरी निष्ठा के करे। वो अपने वर्क की क्वालिटी दे।
अंत में
इस तरह हमें जाना कि अपवर्क ऑनलाइन जॉब करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। यह ऑनलाइन जॉब करने के लिए फाइवर (Fiverr) के अलावा सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है।
अपवर्क और फाइवर ऑनलाइन जॉब करने के लिए आज विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय प्लेटफार्म है। इन प्लेटफार्म पर लाखों प्रोफेशनल अपनी स्किल्स के अनुसार जॉब पाकर हजारों-लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
टॉप 10 फ्रीलांसिंग जॉब वेबसाइट – Top 10 Freelancing Job Website
ऑनलाइन फ्रीलांसिंग काम करें, आत्मनिर्भर बनें…
फाइवर क्या है? – Fiverr Freelancing Website बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट