Thursday, November 30, 2023

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है? कैसे लाभ लें? जानें पूरी जानकारी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है? कैसे लाभ लें? जानें पूरी जानकारी। (PM Vishwakarma Yojana)

विश्वकर्मा जयंती और अपने 73वें जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojana) की शुरुआत कर दी है। इस योजना की घोषणा उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से दिए गए अपने भाषण में की थी।

विश्वकर्मा योजना क्या है? इसका लाभ कौन उठा सकते हैं? इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा? इस योजना का लाभ कैसे उठाएं? आइए विश्वकर्मा योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते और समझते हैं…

17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती थी और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन भी था। प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के दिन ही विश्वकर्मा योजना नाम से एक जन कल्याणकारी योजना की घोषणा की। इस योजना का जिक्र वह इसी साल 15 अगस्त 2023 को लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में कर चुके थे। तभी से लोगों के बारे में जानने की उत्सुकता थी कि विश्वकर्मा योजना आखिर क्या है? इसका लाभ कैसे मिलेगा?

अब 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती पर इस योजना की घोषणा कर दी है और योजना का शुभारंभ हो रहा है ।


विश्वकर्मा योजना क्या है?

विश्वकर्मा योजना कारीगरों/कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली एक योजना है। ये ऐसे कुशल कारीगरों के हुनर को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने अपने व्यवसाय से संबंधित विशिष्ट हुनर रखते हैं। जैसे नाई, दर्जी, मोची, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, शिल्पकार आदि।

इस योजना के अंतर्गत ये सभी कुशल कारीगार सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के साथ उचित प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने व्यवसाय को एक नई रूपरेखा और गति प्रदान कर सकते हैं।


विश्वकर्मा योजना का ढांचा

विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने ₹13000 करोड़ का आर्थिक बजट निर्धारित किया गया है। यह बजट वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक इसी योजना पर खर्च किया जाएगा, जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को अपने व्यवसाय से संबंधित उपकरणों को खरीदने के लिए टूलकिट सहायता के तौर पर 15000/- की आर्थिक सहायता, उनके व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण और उस दौरान 500/- का भत्ता  दिया जाएगा।

कारीगरों के अपने व्यवसाय को स्थापित करने के लिए लोन के रूप में धन आवंटित किया जाएगा। पहले चरण में 1 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा और व्यवसाय स्थापित होने पर अगले चरण में 2 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। लोन की ब्याज दर 5% वार्षिक होगी।

इस योजना से पूरे देश में लगभग 30 लाख कारीगरों को लाभ मिलने की संभावना है। विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों की 18 निश्चित की गई है। इन कैटेगरी में आने वाले सभी कार्यक्रमों को विश्वकर्मा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

ये 18 कैटेगरी इस प्रकार हैं…

  1. नाई
  2. धोबी
  3. दर्जी
  4. मोची
  5. बढ़ई
  6. सुनार
  7. कुम्हार
  8. लोहार
  9. मूर्तिकार
  10. मालाकार
  11. राज मिस्त्री
  12. नाव बनाने वाले
  13. टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  14. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
  15. मछली का जाल बनाने वाले
  16. ताला बनाने वाले (मरम्मतकार)
  17. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  18. अस्त्र बनाने वाले

विश्वकर्मा योजना की कुछ खास बातें

  • विश्वकर्मा योजना के तहत अपने व्यवसाय में अपने हुनर को निखारने के लिए स्किल ट्रेनिंग यानी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • यह ट्रेनिंग दो तरह की होगी बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग।
  • ट्रेनिंग के दौरान ₹500 का दैनिक भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अपने व्यवसाय से संबंधित आधुनिक उपकरणों को खरीदने के लिए ₹15000 का टूल किट सपोर्ट सरकार की तरफ से प्रदान किया जाएगा।
  • अपने व्यवसाय को स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से पहले चरण में ₹1 लाख का लोन अगले चरण में ₹2 लाख प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए व्यवसाय की ब्रांडिंग करने के लिए ऑनलाइन मार्केट सपोर्ट प्रदान किया जाएगा।

विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे लें?

विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए इसकी पात्रता के अंतर्गत किसी परिवार का केवल एक ही सदस्य ही इस योजना का लाभ ले सकता है। योजना के लाभ के लिए अपने व्यवसाय का पूरा विवरण और कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे।

विश्वकर्मा योजना का आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है।

ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को अपने निकटतम सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी केंद्र) पर जाना होगा और वहां पर आवेदन संबंधित प्रक्रिया करनी होगी।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर वहां पर आवेदन करना होगा।

विश्वकर्मा योजना के आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • संबंधित व्यवसाय का विवरण और प्रमाण
  • बैंक खाता का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरण अपनाएं।

पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है।

https://pmvishwakarma.gov.in/

आधिकारिक पोर्टल पर जाने के पश्चात वहां पर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के द्वारा सबसे पहले अपना पंजीकरण करें।

उसके बाद ओटीपी के द्वारा अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को सत्यापित करें।

उसके बाद जो फॉर्म मिलेगा उसमें अपना नाम पता और व्यापार संबंधित सारी जानकारी डालें और पूरा पंजीकरण फॉर्म भर दें।

फिर पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दे।

पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वकर्मा आईडी और एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इन्हे तुरंत डाउनलोड कर लें। और पंजीकरण के बाद जो भी आवश्यक दस्तावेज आवेदन मांगे गए हों उन्हें अपलोड करें।


दस्तावेजों के सत्यापन की प्रतीक्षा करें क्योंकि अधिकारी दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संदेश प्राप्त होगा।

 

 


ये भी पढ़ें

मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाएं। (मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए)

एशियन गेम्स के बारे में ये फैक्ट्स भी जान लें।

हांगझू एशियन गेम्स 2023 के लिए पूरा भारतीय दल जान लें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles