Tuesday, November 28, 2023

विंडोज डिफेंडर पर्मानेंट डिसेबल और इनेबल कैसे करें? Windows Defender Disable and Enable Permanently?.

विंडोज डिफेंडर (Windows Defender) को अपने पीसी में परमानेंट डिसsबल करना है या डिसेबल करने के बाद जरूरत पड़ने पर वापस वापस इनेबल करना है, यह या किसी के पीसी में विंडोज डिफेंडर इनेबल नहीं है तो उसे इनेबल करना है, तो कैसे करें यह जानते हैं…

विंडोज डिफेंडर पर्मानेंट डिसेबल और इनेबल कैसे करें? Windows Defender Disable and Enable Permanently?.

विंडोज डिफेंडर (Windows Defender) विंडोज ऑपरे सिस्टम में फ्री इंस्टॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है जो हमारे पीसी की भगवान से वायरस को से रक्षा करता है। लेकिन बहुत से यूजर्स चाहते विंडोज डिफेंडर को डिसेबल करना चाहते हैं, ताकि वह दूसरा कोई एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आसानी से यूज कर सके अथवा बहुत से यूजर्स के पीसी में विंडोज डिफेंडर इनेबल नही होता तो उसे इनेबल करना चाहतें या जिन्होंने विंडोज डिफेंडर के पर्मानेंट डिसेबल कर दिया है और उसे इनेबल कैसे करें?

इसको करने के लिये ये मैथड अपनायें..

विंडोज डिफेंडर (Windows Defender) को पर्मानेंट इनेबल करने के लिए ये मैथड आजमाएं…

Windows search bar में जायें

Registry editor टाइप करें, enter करें…

Registry editor app show होगा।

Registry editor app को ओपन करें..

Registry editor की विंडो ओपन होगी।

वहाँ पर आपको कई फोल्डर दिखायी देंगे।

HKEY_LOCAL_MACHINE

इस नाम के फोल्डर सलेक्ट करें।

इस पर डबल क्लिक करें।

बहुत सारे फोल्डर की लिस्ट ओपन होगी।

SOFTWARE फोल्डर को सलेक्ट करें।

SOFTWARE पर डबल क्लिक करें।

फिर एक बड़ी से लिस्ट ओपन होगी।

लिस्ट में Policies फोल्डर को ढूंढे…

Policies फोल्डर पर डबल क्लिक करें।

उसमें कुछ फोल्डर दिखेंगे।

Microsoft फोल्डर पर डबल क्लिक करें।

कई फोल्डर्स की लिस्ट ओपन होगी।

Defender फोल्डर को चुनें..

Defender फोल्डर पर डबल क्लिक करें।

एक या दो फोल्डर दिखेंगे लेकिन पर क्लिक नही करना है बल्कि अपनी दायीं तरफ के व्हाइट स्पेस में माउस के कर्सर को लाना है।

एक Default value की टैब होगी। लेकिन कर्सर को व्हाइट स्पेस में लाना है।

इस व्हाइट स्पेस (सफेद ब्लैंक भाग) में कहीं पर भी राइट क्लिक करें।

एक लिस्ट ओपन होगी।

उसमें ये आप्शन चुनें।

DWORD (32 bit) Value

ऊपर Default value के नीचे नई Value डालने की टैब एक्टिव हो जायेगी।

उस टैब में ये Value डालें..

DisableAntiSpyware

ध्यान रहे कि तीनो वर्ड के पहले लैटर कैपिटल रहें और तीनों के बीच में स्पेस न रहे।

Enter करने के बाद जब value क्रियेट हो जाये तो उस पर राइट क्लिक करें, और modify को सलेक्ट करें।

एक छोटी से विंडो ओपन होगी।

उस विंडो में नीचे की Value Data टैब में Value को 0 से 1 कर दें और OK कर दें।

अब अपने पीसी को रीस्टार्ट करें।

आपका विंडो डिफेंडर पर्मानेंट डिसेबल हो जायेगा।

इसको चेक करने के लिए Settings में जायें।

Update and Security में जायें।

Windows Security में जायें।

आप देखेंगे कि आपका विंडोंज डिफेंडर डिसेबल हो चुका है।

अब अगर आपको विंडोज डिफेंडर दुबारा से इनेबल करना है, तो ये मैथड आजमाएं।

दुबारा से Registry editor app में जायें।

वही सारा प्रोसेस फॉलों करें जो पहले स्टेप में किया था।

विंडोज डिफेंडर फोल्डर में आने के बाद आपको अपनी पहले से डाली गयी वैल्यू दिख जायेगी। जोकि इस प्रकार होगी।

DisableAntiSpyware

अगर ये वैल्यू नही दिखे तो व्हाइट स्पेस मे राइट क्लिक करके पहले स्टेप की तरह दुबारा से वैल्यू टैब क्रियेट कर लें।

अब इस वैल्यू टैब पर राइट क्लिक करें, और modify सलेक्ट करें।

Value Data टैब में Value को 1 से 0 कर दें और OK कर दें।

अब अपने पीसी को रीस्टार्ट करें।

आपके पीसी में विंडोज डिफेंडर फिर से इनेबल हो जायेगा।

अगर आपने कभी विंडोज डिफेंडर को कभी डिसेबल नही किया था। फिर भी आपके पीसी में विंडोज डिफेंडर डिसेबल है तो इसी तरीके से आप विंडोज डिफेंडर को इनेबल कर सकते हैं।

आप दुबारा से settings में जाकर Update and Security में जाकर Windows Security में चेक कर सकते हैं कि आपका विंडोज डिफेंडर इनेबल हुआ है कि नही।

आशा  है आपको इस पोस्ट से विंडोज डिफेंडर को डिसेबल और इनेबल करने का तरीका पता चल गया होगा।

 


ये पोस्ट भी पढ़ें

लैपटॉप-डेस्कटॉप में ब्लूटुथ नही चल रहा – Bluetooth not working in laptop-desktop

कम्प्यूटर पर इंटरनेट नही चल रहा – Internet not working

अपनी वेबसाइट में फुटर स्टिकी एड कैसे सेट करें। How to set up footer sticky ad in wordpress website?

विंडोज ‘की’ के कमाल के फंक्शन ; Windows Key Tricks

10 उपयोगी और कमाल की वेबसाइट – 10 Useful and Amazing Websites

इंटरनेट ब्राउजिंग में कुकीज़ (Cookies) क्या हैं?


Educational Website
mindians.in

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles