Tuesday, November 28, 2023

राजकुमार हिरानी निर्देशित शाहरूख खान की फिल्म डंकी का टीजर रिलीज हुआ। दिसंबर में रिलीज होने वाली है मूवी।

राजकुमार हिरानी निर्देशित शाहरूख खान की फिल्म डंकी का टीजर रिलीज हुआ। दिसंबर में रिलीज होने वाली है मूवी। (Dunki Movie teaser)

राजकुमार हिरानी जैसे मंझे हुए निर्देशक को कौन नहीं जानता। मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, पीके और संजू जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की यह पाँचो फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं।

संजय दत्त और आमिर खान के साथ उनकी जुगलबंदी तो बहुत जमी, अब शाहरुख खान के साथ उनकी जुगलबंदी जमने की बारी है।

जी हाँ, राजकुमार हिरनी द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ का टीजर शाहरुख खान के जन्म दिवस 2 नवंबर के मौके पर जारी हो गया है।

शाहरुख खान के फैंस के लिए उनके जन्मदिन पर शाहरुख खान की तरफ से यह किसी तोहफे से कम नही है। इस साल शाहरुख खान की यह तीसरी फिल्म है।

राजकुमार हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो उनकी पिछली पांचो फिल्में सुपर डुपर हिट रही हैं, और यह साल शाहरुख खान का साल भी रहा है कि उनकी दोनों फिल्में पठान और जवान भी ब्लॉकबस्टर नहीं है, ऐसे में डंकी फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना तय माना जा रहा है।

फिल्म का टीजर देखकर भी ऐसा ही लग रहा है, फिर इसमें पूरी तरह राजकुमार हिरानी के निर्देशन की छाप दिखाई दे रही है।

राजकुमार हिरानी द्वारा फिल्मों को अलग ही अंदाज में पेश किया जाता है और उनका यही अंदाज डंकी के टीजर में भी साफ नजर आ रहा है।

शाहरुख खान के मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी, दिया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर जैसे कलाकार भी हैं।

धर्मेंद्र और विकी कौशल का इसमें कैमियो बताया जा रहा है। शाहरुख खान और तापसी पन्नू फिल्म के मुख्य कलाकार हैं। फिल्म कहानी की बात की जाए तो फिल्म की कहानी अमेरिका, कनाडा में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने के घटनाक्रम पर आधारित है। शाहरुख खान और उनके चार दोस्त होते हैं जो विदेश जाना चाहते हैं और इसके लिए वह पिछला दरवाजा अपना कर विदेश में घुसने की कोशिश करते हैं। इस नाटकीय घटनाक्रम पर पूरी फिल्म का कहानी रची गई है।

फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देश राजकुमार संतोषी ने किया है। इसकी कहानी राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कणिका ढिल्लों ने लिखी है। निर्माता राजकुमार ईरानी और गौरी खान है।

  • निर्देशक : राजकुमार हिरानी
  • निर्माता : गौरी खान
  • लेखक : राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, कनिका ढिल्लों
  • कलाकार : शाहरुख़ ख़ान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, धर्मेंद, सतीश शाह, धर्मेंद्र, दीया मिर्जा, सतीश शाह, परीक्षित साहनी, ज्योति सुभाष, अत्तिला अरपा, क्रिस काय, जेरेमी व्हीलर
  • छायाकार : सी. के. मुरलीधरन
  • संगीतकार : प्रीतम

 


फिल्म का टीजर देखें

रेड चिली यूट्यूब चैनल का लिंक

https://www.youtube.com/@RedChilliesEntertainment

Topic: Dunki Movie teaser release


गदर 2 की सफलता के बाद अब गदर 3 जल्दी ही आने वाली है।

सलमान की मूवी ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसी दीवाली पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles