Thursday, November 23, 2023
Home Blog

अल्मोड़ा में गोलू देवता का मंदिर जहाँ प्रार्थना नही शिकायत की जाती है।

अल्मोड़ा गोलू देवता का मंदिर जहाँ प्रार्थना नही शिकायत की जाती है। (Golu Devta Mandir)

मंदिर में हम सभी प्रार्थना के लिए जाते हैं। जब हम मंदिर जाते हैं तो भगवान से कुछ ना कुछ मांगते हैं अथवा अपने अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं? हम भगवान के मंदिर में जाकर भगवान से के आगे गिड़गिड़ाते हैं, उनसे प्रार्थना करते हैं कि वह हमारी समस्याओं को सुलझा दें। सभी मंदिरों में भक्त अपनी कोई ना कोई इच्छा-कामना आदि लेकर पहुंचते हैं और चाहते हैं कि भगवान उनकी इच्छा कामना को पूरा करें, लेकिन क्या आपने कोई ऐसा मंदिर सुना है जहाँ पर जाने वाले भक्त भगवान से जाकर शिकायत करते हैं।

जी हाँ, एक ऐसा मंदिर भी है, जहाँ पर जाने वाले भक्तगण भगवान से प्रार्थना नहीं बल्कि उनसे शिकायत करते हैं। यह चिताई गाँव के गोलू देवता का मंदिर (Golu Devta Mandir) है। यह मंदिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है। यह एक ऐसा अनोखा मंदिर है। जहां पर भक्त अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं और देवता के चरणों में अपनी शिकायत को अर्पण करते हैं।

यह देवता गोलू देवता हैं। यहां पर मंदिर में आने वाले भक्त एक कागज पर अपनी शिकायत लिखकर मंदिर में वह कागज चढ़ा देते हैं और चढ़ावे के रूप में पैसा नहीं बल्कि घंटियां चढ़ाते हैं।

कहां है गोलू देवता का मंदिर

गोलू देवता का मंदिर अल्मोड़ा जिले के चिताई गांव में स्थित है। यह इस गांव उत्तराखंड अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर की दूरी पर पिथौरागढ़ हाइवे पर स्थित है। ये काठगोदाम रेलवे स्टेशन से बेहद नजदीक है। मंदिर में हर समय शिकायत लेकर आने वाले लोगों का मेला लगा रहता है। मंदिर में अंदर सफेद घोड़े पर गोलू देवता की मूर्ति विराजमान है।

Golu Devta Temple

कौन हैं गोलू देवता ?

गोलू देवता को भगवान शिव (भैरव) के अवतार के रूप में जाना जाता है। यहां आसपास के लोगों की मान्यता है कि वह भगवान शिव के अवतार हैं और उनकी आसपास के पूरे क्षेत्र में पूजा की जाती है। उन्हें न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि वह अपने भक्तों की शिकायत को सुनकर उसका न्याय करते हैं। इसीलिए सभी यहां पर आने वाले भक्त शिकायत लेकर आते हैं। गोलू देवता गोलू देवता को आसपास के गाँव में कुल देवता को रूप में भी पूजा जाता है। उत्तराखंड में गोलू देवता के कई मंदिर हैं, लेकिन चिताई गाँव का गोलू देवता का मंदिर सबसे अधिक प्रसिद्ध है।

गोलू देवता Golu Devta
गोल देवता की मूर्ति

चिताई गोलू देवता के मंदिर के नाम से विख्यात इस मंदिर में गोलू देवता के बारे में मान्यता है कि यहां पर जाकर अपनी शिकायत करने पर उसे शिकायत से संबंधित समस्या गोलू देवता के आशीर्वाद से सुलझ जाती है।

इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त आते है। केवल उत्तराखंड ही नही बल्कि भारत के कोने-कोने से और विदेशों से भी भक्त अपनी शिकायत लेकल यहाँ पहुँचते हैं।

यहां पर आने वाले भक्त दूर-दूर से वक्त लोग आते हैं और अपनी शिकायत एक कागज अथवा स्टांप पेपर पर लिखकर गोलू देवता के चरणों में चढ़ा देते हैं। बताते हैं कि गोलू देवता भक्तों की समस्याओं शिकायत को दूर कर देते हैं।

यहां पर चढ़ावे के रूप में पैसा या प्रसाद नही चढ़ाया जाता बल्कि चढ़ावे के रूप में भक्त लोग यहां पर घंटियां बांधते हैं। यही गोलू देवता के यहां चढ़ावा चढ़ाने की प्रथा है। इसलिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में घंटियां बंधी हुई दिख जाएंगी।

यहाँ पर जिसको अपनी समस्या शिकायत करनी है और उसका न्याय चाहिए उसे एक कागज पर अपनी शिकायत लिखकर लानी होती है। कुछ भक्त लोग तो स्टाम्प पेपर पर अपनी शिकायत लिखकर लाते हैं। अपनी शिकायत का कागज देवता के चरणो अर्पित कर देने पर शीघ्र ही उस पर न्याय होता है।

गोलू देवता के मंदिर कैसे जाएं

गुरु देवता का मंदिर अल्मोड़ा जिले के चिताई नामक गांव में स्थित है। चिताई गाँव अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ पर यदि ट्रेन से आना है तो काठगोदाम रेल्वे स्टेशन सबसे नजदीक है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उतरकर वहां से नैनीताल जागर वहां नैनीताल से टैक्सी द्वारा आसानी से गोलू देवता के मंदिर पहुंचा जा सकता है।

यदि दिल्ली से जाना है तो दिल्ली से अल्मोड़ा के लिए सीधे बस मिलती है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली अल्मोड़ा के लिए सीधे बस मिलेगी वहां से चितई गांव तक टैक्सी से जाया जा सकता है, नहीं तो अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए बस पड़कर हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए बस ली जा सकती है और वहां से चितई गांव के लिए किसी सवारी के माध्यम से जाया जा सकता है।

यदि विशेष रूप से मंदिर के दर्शन करने जाना है तो 3 दिन का समय लग सकता है। इसीलिए 3 दिन का समय के अनुसार शेड्यूल बनाकर ही मंदिर के दर्शन करने के लिए जाएं। एक व्यक्ति का सामान्य खर्चा ₹5000 से ₹7000 तक आ सकता है।

 


गुरु पूर्णिमा – गुरु के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने का पर्व – कैसे मनाएं?

सचिन तेंदुलकर ने आखिरी बार टैक्सी में सफर कब किया, बताया मुंबई का रोचक किस्सा

सचिन तेंदुलकर ने आखिरी बार टैक्सी में सफर कब किया, बताया मुंबई का रोचक किस्सा (Sachin Tendulkar in Taxi)

बीते जमाने के जाने-माने बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले प्रसिद्ध खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बीते समय का एक रोचक किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने आखरी बार टैक्सी में कब सफर किया।

सचिन तेंदुलकर के नाम से सभी परिचित हैं, उन्होंने काफी कम उम्र में ही प्रसिद्धि प्राप्त कर ली थी। उनके पास धन संपत्ति की कोई कमी नहीं थी, इसलिए उनका टैक्सी में सफर करना एक विशेष किस्सा बन जाता है। क्योंकि उस समय अपने करियर के पीक पर चल रहे सचिन तेंदुलकर ने टैक्सी में सफर किया होगा, ऐसा कोई सोच नहीं सकता। लेकिन कभी-कभी ऐसी परिस्थितियों बन जाती है, जाने-माने सेलिब्रिटी को भी मजबूरी में टैक्सी रिक्शा या किसी भी साधारण सवारी में सफर करना पड़ता है। ऐसा ही एक रोचक किस्सा सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

उनकी पोस्ट में दिखाई दे रहा है कि उनके प्रशंसक उनसे सवाल पूछ रहे हैं और वह उसके जवाब दे रहे हैं। ऐसे ही उनके एक फैन ने उनसे यह सवाल पूछा कि उन्होंने मुंबई की आईकॉनिक काली-पीली टैक्सी में आखिरी बार कब सफर किया था?

तब सचिन तेंदुलकर ने 18-19 साल पुरानी एक घटना बताते हुए रोचक किस्सा सुनाया कि कैसे उन्हें अचानक उपजी परिस्थितियों के कारण एक अनजान व्यक्ति के साथ एक टैक्सी में सफर करना पड़ा था।

सचिन तेंदुलकर बताते हैं कि यह उस समय की घटना है, जब वह टेनिस एल्बो की समस्या से रिकवर होकर वापसी कर रहे थे। सचिन तेंदुलकर को टेनिस एल्बो की चोट 2004 में लगी थी तो 2004 की घटना मानी जा सकती है।

वह बताते हैं कि श्रीलंका का भारत दौरा था। उन्हें नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए जाना था। उन्हें मुंबई से नागपुर के लिए फ्लाइट पड़ती थी। फ्लाइट का समय सुबह 6:15 बजे था, इसीलिए वह अपने भाई अजीत तेंदुलकर के साथ सुबह-सुबह ही कार में फ्लाइट पकड़ने के लिए घर निकल पड़े थे उनके साथ उनके दो-तीन बैग भी थे।

सचिन तेंदुलकर बांद्रा में रहते हैं और बांद्रा से कालीना फ्लाईओवर थोड़ी सी दूर पर है। कालीन फ्लाईओवर के रास्ते से ही सांताक्रुझ में एयरपोर्ट का रास्ता जाता है, जहाँ से उन्हें नागपुर के लिए फ्लाइट पकड़नी थी।

अचानक रास्ते में सचिन तेंदुलकर को कुछ जलने की गंध आई तो उन्होंने गाड़ी रोक दी। तब उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी की दाईं तरफ का पिछला टायर फट गया है और वह काफी समय से फटे हुए टायर पर ही गाड़ी चला रहे थे। टायर की हालत बहुत खराब हो चुकी थी, इसलिए अब उस टायर पर गाड़ी चलाना संभव नहीं था, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती की।

यह घटना कालीन फ्लाईओवर के पास घटी।  जब उन्हें गाड़ी के टायर फटने का पता चला तो उनकी कार कालीना फ्लाईओवर पर थी। फिर उन्होंने और उनके भाई ने यह फैसला किया कि फ्लाईओवर से कार को नीचे खड़ा करते हैं, और किसी टैक्सी से एयरपोर्ट जाते हैं क्योंकि उन्हें फ्लाइट पकड़ना जरूरी था नहीं तो उनकी फ्लाइट मिस हो जाती।

उन लोगों ने कार को फ्लाइओवर से नीचे उतरकर खड़ा किया और टैक्सी का इंतजार करने लगे। दूर से उन्हें एक टैक्सी आती दिखाई दिए लेकिन उसे टैक्सी में पैसेंजर बैठे हुए थे, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने किसी तरह हाथ दिखाकर उसे टैक्सी को रोका। टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने सचिन तेंदुलकर को पहचान लिया।

सचिन पैसेंजर और टैक्सीवाले से रिक्वेस्ट की थी उनकी फ्लाइट का समय हो गया है। उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया है और उन्होंने एयरपोर्ट समय पर पहुंचना है। तब टैक्सी वाले और पैसेंजर दोनों ने उन्हें अपनी टैक्सी में बैठा लिया। उनके साथ काफी सामान था, इसीलिए थोड़ा सामान उन्होंने टैक्सी में रखा और बाकी सामान और उनके बड़े भाई पीछे आते एक ऑटो रिक्शा में बैठ गए।

इस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक अनजान यात्री के साथ टैक्सी में एयरपोर्ट तक का सफर किया। उस अनजान पैसेंजर ने उनकी एयरपोर्ट पहुंचने में मदद की। पीछे-पीछे उनके भाई ऑटो रिक्शा में उनका बाकी का सामान लेकर आ गए और सचिन तेंदुलकर समय पर अपनी फ्लाइट पकड़ सके।

सचिन तेंदुलकर कहते हैं यह आखिरी टाइम था, जब उन्होंने मुंबई में किसी टैक्सी में सफर किया था।

सचिन की वह X पोस्ट जिसमें उन्होंने ये किस्सा शेयर किया है

Sachin Tendulkar का X Handle
https://twitter.com/sachin_rt

 


वडा पाव की कहानी – कैसे बना मुंबई का सबसे लोकप्रिय फास्ट फूड

राजकुमार हिरानी निर्देशित शाहरूख खान की फिल्म डंकी का टीजर रिलीज हुआ। दिसंबर में रिलीज होने वाली है मूवी।

राजकुमार हिरानी निर्देशित शाहरूख खान की फिल्म डंकी का टीजर रिलीज हुआ। दिसंबर में रिलीज होने वाली है मूवी। (Dunki Movie teaser)

राजकुमार हिरानी जैसे मंझे हुए निर्देशक को कौन नहीं जानता। मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, पीके और संजू जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की यह पाँचो फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं।

संजय दत्त और आमिर खान के साथ उनकी जुगलबंदी तो बहुत जमी, अब शाहरुख खान के साथ उनकी जुगलबंदी जमने की बारी है।

जी हाँ, राजकुमार हिरनी द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ का टीजर शाहरुख खान के जन्म दिवस 2 नवंबर के मौके पर जारी हो गया है।

शाहरुख खान के फैंस के लिए उनके जन्मदिन पर शाहरुख खान की तरफ से यह किसी तोहफे से कम नही है। इस साल शाहरुख खान की यह तीसरी फिल्म है।

राजकुमार हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो उनकी पिछली पांचो फिल्में सुपर डुपर हिट रही हैं, और यह साल शाहरुख खान का साल भी रहा है कि उनकी दोनों फिल्में पठान और जवान भी ब्लॉकबस्टर नहीं है, ऐसे में डंकी फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना तय माना जा रहा है।

फिल्म का टीजर देखकर भी ऐसा ही लग रहा है, फिर इसमें पूरी तरह राजकुमार हिरानी के निर्देशन की छाप दिखाई दे रही है।

राजकुमार हिरानी द्वारा फिल्मों को अलग ही अंदाज में पेश किया जाता है और उनका यही अंदाज डंकी के टीजर में भी साफ नजर आ रहा है।

शाहरुख खान के मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी, दिया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर जैसे कलाकार भी हैं।

धर्मेंद्र और विकी कौशल का इसमें कैमियो बताया जा रहा है। शाहरुख खान और तापसी पन्नू फिल्म के मुख्य कलाकार हैं। फिल्म कहानी की बात की जाए तो फिल्म की कहानी अमेरिका, कनाडा में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने के घटनाक्रम पर आधारित है। शाहरुख खान और उनके चार दोस्त होते हैं जो विदेश जाना चाहते हैं और इसके लिए वह पिछला दरवाजा अपना कर विदेश में घुसने की कोशिश करते हैं। इस नाटकीय घटनाक्रम पर पूरी फिल्म का कहानी रची गई है।

फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देश राजकुमार संतोषी ने किया है। इसकी कहानी राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कणिका ढिल्लों ने लिखी है। निर्माता राजकुमार ईरानी और गौरी खान है।

  • निर्देशक : राजकुमार हिरानी
  • निर्माता : गौरी खान
  • लेखक : राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, कनिका ढिल्लों
  • कलाकार : शाहरुख़ ख़ान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, धर्मेंद, सतीश शाह, धर्मेंद्र, दीया मिर्जा, सतीश शाह, परीक्षित साहनी, ज्योति सुभाष, अत्तिला अरपा, क्रिस काय, जेरेमी व्हीलर
  • छायाकार : सी. के. मुरलीधरन
  • संगीतकार : प्रीतम

 


फिल्म का टीजर देखें

रेड चिली यूट्यूब चैनल का लिंक

https://www.youtube.com/@RedChilliesEntertainment

Topic: Dunki Movie teaser release


गदर 2 की सफलता के बाद अब गदर 3 जल्दी ही आने वाली है।

सलमान की मूवी ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसी दीवाली पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।

गदर 2 की सफलता के बाद अब गदर 3 जल्दी ही आने वाली है।

गदर 2 की सफलता के बाद अब गदर 3 जल्दी ही आने वाली है। (GADAR 3 Movie)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भेड़चाल में यकीन रखती है। कोई एक फार्मूला हिट हो जाए तो वह उसी फार्मूले के पीछे सब पड़ जाते हैंं। ज्यादा से ज्यादा लोग उस फार्मूले का फायदा उठाना चाहते हैं।

गदर फिल्म जो सन 2001 में आई थी, वो उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। उसी का सीक्वल इसी साल 2023 में आया और ये फिल्म भी ब्लॉक बस्टर साबित हुई और इस साल की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने के साथ ही साथ आल टाइम सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी बन गई।

फिल्म ने सनी देओल के स्टारडम को दुबारा से स्थापित किया है। सनीदेओल की फिल्में पिछले कुछ सालों से कुछ खास नही चल रही थीं, लेकिन गदर 2 ने उन्हें एक नई संजीवनी दी है।

अब सनी देओल फिर चर्चा में हैं। गदर 2 की सफलता के बाद उनकी कई पुरानी फिल्मो के सीक्वल बनने की बात चल रही है। अब भला गदर फिल्म के कर्ता-धर्ता सनी देओल के लौटते स्टारडम  का फायदा उठाने से पीछे क्यों रह जाएं।

गदर और गदर 2 के पीछे सफलता जो कहानी लिखी हुई है उसे आगे भी कैश कराने का इरादा रखते हुए गदर फिल्म फ्रेंचाइजी के कर्ता-धर्ताओं ने इसी सीरीज का अगला सिक्वल गदर 3 आने की बात कन्फर्म कर दी है।

आ रही रिपोर्ट के मुताबिक ग़दर 3 2025 में रिलीज होगी और इसकी शूटिंग 2024 में आरंभ हो जाएगी। गदर 3 फिल्म 2024 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की जाएगी।

ग़दर 3 के स्टार कास्ट की बात की जाए तो सनी देओल के बिना गदर फिल्म पूरी नहीं हो सकती तो जाहिर है ग़दर 3 में सनी देओल तो होंगे ही होंगे, उसके अलावा उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल सिमरत कौर की भी मुख्य भूमिका होगी।

बताया जा रहा है कि गदर 3 में सनी देओल की तीसरी पीढ़ी को भी दिखाया जाएगा। फिल्म पूरी तरह सनी देओल के बेटे उत्कर्ष शर्मा पर केंद्रित होगी। सनी देओल इस फिल्म में थोड़े बूढ़े हो चुके होंगे और सनी देओल अमीषा पटेल दादा-दादी बन चुके होंगे। यह फिल्म भी पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।

गदर सीरीज की दोनों फिल्मों का विलेन फिल्म की जान था। तीसरी फिल्म में भी पावरफुल विलेन होना चाहिए। विलेन की बात की जाए तो गदर 3 में विलेन का किरदार कौन होगा, इस पर यह खबर निकालकर आ रही है कि मनीष बाधवा जिन्होंने जनरल हामिल इकबाल खान की भूमिका निभाई थी, उसका बेटा गदर फिल्म में विलेन की भूमिका में होगा और सनी देओल के परिवार से अपने पिता की मौत का बदला लेगा।

इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा में एक्शन रोल में होंगे और सनी देओल सहायक भूमिका में होंगे। सनी देओल अगर में एक्शन में नहीं होंगे तो क्या उत्कर्ष शर्मा अपने दम पर फिल्म को खींच पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।

फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ही करेंगे। सनी देओल इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस लेने वाले है ऐसा सुनने मे आ रहा है।

बिना सनी देओल के एक्शन भूमिका में आए ग़दर 3 की सफलता संभव नहीं लगती। फिलहाल गदर 3 फिल्म रिलीज होने का दो साल तक इंतजार करना पडेगा।


नेटफ्लिक्स पर रोमांच से भरी सत्य घटनाओं पर आधारित इन क्राइम-थ्रिलर डाक्यूमेंट्री को देखकर आपको मनोरंजन का कड़क स्वाद चखने को मिल सकता है

रिलायंस जियो ने जियो स्पेस फाइबर के रूप में सैटेलाइट बेस्ड हाई स्पीड ब्राडबैंड वायरलेस इंटरनेट लांच किया

रिलायंस जियो ने जियो स्पेट फाइबर के रूप में सैटेलाइट बेस्ड हाई स्पीड ब्राडबैंड वायरलेस इंटरनेट। (Jio Space Fiber)

दूरसंचार की दुनिया में एक लंबी चलांग लगाते हुए रिलायंस जिओ ने देश के दूरदराज के दुर्गम क्षेत्रों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए जियो स्पेस फाइबर (Jio Space Fiber) के रूप में नई टेक्नोलॉजी पेश की है।

जिओ स्पेस फाइबर सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस टेक्नोलॉजी के तहत भारत के उन दुर्गम इलाकों पर भी इंटरनेट की पहुंच आसान हो जाएगी, जहां पर फाइबर केबल के माध्यम ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की पहुंच बहुत मुश्किल है।

इस तरह देश के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में भी वायरलेस इंटरनेट के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जा सकेगी।

रिलायंस जिओ ने 27 से 29 अक्टूबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाली इंडिया मोबाइल कांग्रेस में यह कॉन्सेप्ट पेश किया है।

जिओ स्पेस फाइबर के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दुर्गम इलाकों तक पहुंचाने के लिए सैटेलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा यानी अब सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट हर जगह उपलब्ध कराया जाएगा।

जिओ स्पेस फाइबर की सहायता से अब कहीं पर भी हाई स्पीड इंटरनेट को एक्सेस किया जा सकेगा। जिओ के अनुसार ऐसे क्षेत्रों में इंटरनेट सर्विस देने के लिए जियो स्पेस फाइबर इनोवेटिव और एडवांस NCSO तकनीक का उपयोग करेगा।

जिओ स्पेस फाइबर प्रायोगिक तौर पर गुजरात के गिर क्षेत्र में तथा छत्तीसगढ़ के कोरबा और उड़ीसा के नवरंगपुर तथा असम के ओएनजीसी जोरहाट जैसे दुर्गम क्षेत्रों प्रायोगिक तौर पर चालू है। जल्दी देश के सभी क्षेत्रों को इस तकनीक से जोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि रिलायंस जिओ पहले से ही जिओ फाइबर और जिओ एअर फाइबर के माध्यम से घर-घर इंटरनेट ब्रॉडबैंड हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसमें फिक्स्ड लाइन तथा वायरलेस इंटरनेट दोनों तरह के इंटरनेट सुविधा शामिल हैं। अब जिओ स्पेस फाइबर के माध्यम से वह देश के हर कोने में हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचाने की योजना शुरु करने वाला है।

सेटेलाइट के माध्यम से हर जगह इंटरनेट पहुंचने की तकनीक पर एयरटेल भी काफी समय से कम कर रहा है और जिओ तथा एयरटेल दोनों भारतीय कंपनियां इस तकनीक में काफी निवेश कर चुकी हैं। एयरटेल भी अगले साल एयरटेल वनवेब के नाम से सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी की सेवा उपलब्ध कराने वाला है।

मोबाइल इंडिया कांग्रेस 2023 में भारतीय एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने यह घोषणा की है कि एयरटेल कंपनी देश के लगभग 20 हजार गांवों तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी पहुंचने के लिए अगले साल एयरटेल वन सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सेवा लांच करने वाली है।

जियो और एयरटेल दोनों इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं, इससे वैश्विक उद्योगपति एलन मस्क द्वारा स्टाइल लिंक सर्विस के नाम से सेटेलाइट कनेक्टिविटी की सेवा भारत में लॉन्च करने की योजना को धक्का लगा है।

एलन मस्क भी काफी समय से सेटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी तकनीक को भारत के लॉन्च करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने विश्व में कई जगह पर यह तकनीक लॉन्च की है और वहां पर यह सफलतापूर्वक चालू है। अब वह भारत में भी यह तकनीक को लॉन्च करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, लेकिन जियो और एयरटेल ने पहले से ही काफी तैयारी करके एलन मस्क के भारतीय बाजार पर पूरी तरह से कब्जा करने की योजना पर लगाम लगा दी है।


व्हाट्सएप के फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए सरकार का बड़ा कदम – अब व्हाट्सएप मैसेज में ओरिजनल और सबसे पहले सेंडर का पता चल सकेगा, इससे फारवर्ड किए जाने वाले फेक मैसेज पर लगाम लगेगी

अग्निवीर और सामान्य सैनिक को मिलने वाली सुविधाओं में क्या अंतर होता है?

अग्निवीर और सामान्य सैनिक को मिलने वाली सुविधाओं में क्या अंतर होता है? (Agniveer Vs Normal Soldier Facilities)

अग्निपथ योजना काफी लंबे समय से चर्चा में है। यह योजना सेना में नौजवानों की भर्ती से संबंधित योजना है। जब सरकार द्वारा अग्निपथ नाम से यह योजना लाई गई थी तो इस योजना पर जब-तब विपक्षी दलों ने कई सवाल उठाए थे। इस योजना का विरोध भी हुआ था। अभी हाल-फिलहाल में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए अग्निवीर सैनिकों की मौत के बाद शहीद अग्निवीर को मिलने वाली सुविधाओं पर सवाल उठता रहै।

अग्निपथ योजना के अन्तर्गत भर्ती किए गए अग्निवीरों को क्या-क्या सुविधा मिलती हैं? आई इसके बारे में जानते हैं। (Agniveer Vs Normal Soldier Facilities)

सबसे पहले जान लेते हैं कि अग्निपथ योजना क्या है?

अग्निपथ योजना भारत सरकार द्वारा 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत सेवा के तीन अंगों थल सेना (आर्मी), जल सेवा (नेवी) और वायु सेवा (एअर फोर्स) में सैनिकों की भर्ती के लिए शुरू की गई योजना है। इस योजना के अंतर्गत युवा सैनिकों को पूरी जिंदगी या सामान्य कार्यकाल के लिए नहीं बल्कि केवल 4 साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती किया जाता है। इन चार सालों की भर्ती के लिए उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

4 साल बाद युवा सैनिक को रिटायर्ड कर दिया जाता है। रिटायरमेंट के समय उन्हें उनकी सेवा निधि में जमा की गई एक निश्चित रकम मिलती है, लेकिन उन्हें पेंशन नही मिलती। यदि वह सैनिक चाहे तो नियमित सैनिक की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। नियमित सैनिक के रूप में भर्ती होने पर उसे सारी सुविधाएं मिलेंगी।

अग्निपथ योजना का उद्देश्य?

अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य सेना में युवा सैनिकों की अधिक से अधिक भर्ती करने का था ताकि जोश से भरे युवा सैनिक अधिक से अधिक सेना ज्वाइन करें। इसके अलावा सेना में खाली पदों को जल्दी भरे जाने के लिए इस योजना को लाया गया।

इस योजना के कारण भारतीय वायु सेवा और नौसेना में महिलाओं के लिए भी भर्ती के रास्ते खुल गए थे। अब लड़कियां भी अग्निवीर योजना में सैनिक के रूप में भर्ती हो सकती हैं।

इस योजना का एक अन्य मुख्य उद्देश्य सैनिकों की औसत आयु काम करके सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती अधिक से अधिक सुनिश्चित करना है।

एक नियमित सैनिक और अग्निवीर को मिलने वाली सुविधाओं में क्या अंतर होता है?

  • एक सामान्य कार्यकाल के लिए भर्ती किए गए सैनिक और अग्निवीर में मुख्य अंतर यह होता है कि आम सैनिक अपने पूरे कार्यकाल के लिए भर्ती होता है।
  • अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए अग्निवीर को केवल 4 साल की सेवा के लिए ही सेना में लिया जाता है।
  • एक सामान्य सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद पूरी जिंदगी अंतिम वेतन की राशि वाली पेंशन मिलती है।
  • अग्निवीर को कोई पेंशन नहीं मिलती।
  • ड्यूटी के दौरान ही युद्ध के मोर्चे पर शहीद हो जाने पर एक स्थाई सैनिकों को के परिवार को जीवन भर सैनिक के अंतिम वेतन की राशि वाली पेंशन मिलती है,
  • अग्निवीर के ड्यूटी के दौरान युद्ध आदि में शहीद होने पर अग्निवीर को केवल केवल 4 साल की अवधि तक ही उसके अंतिम वेतन की पेंशन मिलती है। उसका परिवार जीवन भर पेंशन पाने का अधिकारी नहीं होता।
  • रिटायर होने पर नियमित सैनिक को उसके जीवित रहने तक जीवन भर नियमित पेंशन प्राप्त होती है।
  • अग्निवीर को 4 साल की सेवा के में रिटायर होने के बाद कोई पेंशन नहीं मिलती।
  • एक नियमित सैनिक का शुरुआती वेतन ₹40000 होता है।
  • अग्निवीर का शुरुआती वेतन ₹30000 ही होता है। हालाँकि 4 साल की ड्यूटी में इसमें सालाना बढ़ोत्तरी होती है, और ये ₹40000 तक हो जाता है।
  • नियमित सैनिक को स्नातक स्तर तक बच्चों की शिक्षा के लिए नियमित भत्ता प्राप्त होता है।
  • अग्निवीर की केवल 4 साल के लिए भर्ती होती हैं, वह युवा होते हैं। इस अवधि में उनके बच्चे इतने बड़े नहीं हो सकते, उन्हें ऐसा कोई भत्ता प्राप्त नहीं होता।

 

यदि अपनी भी ड्यूटी के दौरान शहीद हो जाए तो उसे कितना पैसा मिलता है?

भारतीय सेवा ने इस बारे में जानकारी दी है। भारतीय सेवा के अनुसार ड्यूटी के दौरान यदि अग्निवीर शहीद हो जाता है तो उसे 4 साल उसके परिवार को अग्निवीर के अंतिम मासिक का वेतन वाली पेंशन मिलेगी।

शहीद होने की स्थिति में अग्निवीर के परिवार को 48 लाख रुपए गैर-अंशदाई वेतन के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा किसी अग्निनवीर शहीद होने पर उसे 44 लाख रुपये अनुग्रह के रूप में भी मिलेंगे।

अग्निवीर के वेतन का 30 फीसद ‘सेवा निधि’ में जमा होता है। इतनी ही रकम सरकार की ओर से भी सेवा निधि में जमा की जाती है। इस पूरी रकम पर ऊँची दर से ब्याज मिलता है।

4 साल का कार्यकाल पूरा होने तक हर अग्निवीर को वेतन 30% सेवा निधि में जमा कराना होता है। सरकार भी अपनी तरफ से 30% रमक जमा करती है। 4 साल बाद रिटायर होने पर ये पूरी रकम जितनी बनती है, वो अग्निवीर को मिल जाती है।

यदि अग्निवीर 4 साल के बीच में शहीद हो जाता तो उस समय तक सेवा निधि में जो रकम जमा होगी वो अग्निवीर के परिवार को मिलेगी।

4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद एक चौथाई अग्निवीरों के लिए सेना में स्थाई नियुक्त की हासिल करने की व्यवस्था है।

इसके अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पुलिस और दूसरे कई विभागों ने अपनी नौकरियों में अग्निवीरों के लिए आरक्षण तय किया है।

सरकारी योजना में तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए इस योजना के तहत अग्निवीरों को ₹30000 का शुरुआती वेतन दिया जाता है।

सेवानिधि योजना के तहत अग्निवीर के वेतन का 30% हिस्सा सरकार के पास सेविंग फंड के रूप में रहेगा। उतनी रकम सरकार भी मिलायेगी। अनुमान है कि 4 साल की सेवा के बाद जिन अग्निवीरों को सेवा में स्थाई कमीशन नहीं मिल पाएगा,

जिस तरह सेवा की अवधि में आम सैनिक की शहादत के बाद उसके रिटायरमेंट की अवधि तक पूरा वेतन उसके परिवार या नॉमिनी को मिलता है, उसी तरह अग्निवीर के परिवार को अग्निवीर की बाकी सेवा अवधि का पूरा वेतन उसके परिवार को मिलेगा।

नियमित सैनिक को क्या सुविधाएं मिलती हैं

नियमितसैनिक की शहादत होने पर उसके कार्यकाल के वर्षों के अनुसार ग्रैच्युटी, फंड और बची हुई छुट्टियों के एवज में पैसा दिया जाता है। इसके साथ ही आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से शहीद के परिजन को 10 हज़ार रुपये दिए जाते हैं।

अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवान की आखिरी तनख्वाह के बराबर ही पेंशन परिवार को मिलती रहती है। इसके साथ ही आर्मी सेंट्रल वेलफेयर फंड की तरफ से 30 हज़ार रुपये मिलते हैं।

शहीद जवान के परिजन को केंद्र सरकार 10 लाख रुपये की सहायता देती है। शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के आवंटन में आठ फीसदी का आरक्षण भी रहता है।

शहीद के परिवार को आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस से 25 लाख रुपये भी मिलते हैं। शहीदों के बच्चों और पत्नी के लिए सरकारी संस्थानों के दाखिले और कई नौकरियों में आरक्षण भी होता है।

मेडिकल और इंजीनियरिंग के दाखिले में भी शहीदों के बच्चों के लिए आरक्षण है। इसके साथ ही शहीद की पत्नी और बच्चों के बालिग होने तक रेल और हवाई यात्रा में छूट भी मिलती है।

अगर सैनिक की शहादत जम्मू-कश्मीर राज्य में होती है तो शहीद के परिवार को जम्मू-कश्मीर राज्य की ओर से अलग से 2 लाख रुपये मिलते हैं।

इस तरह एक नियमित सैनिक को ये सारी सुविधाए मिलती है, जबकि अग्निवीर को ये सब नही मिलता।

Agniveer Vs Normal Soldier Facilities

 


‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ – अपनी हर खरीद पर बिल लें और सरकार से लाखों-करोड़ों का इनाम जीतें

पीवीआर सिनेमा में मूवी का मजा लीजिए केवल ₹70 में। हर महीने 10 मूवी केवल ₹699 में देखिए।

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ – अपनी हर खरीद पर बिल लें और सरकार से लाखों-करोड़ों का इनाम जीतें

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ – अपनी हर खरीद पर बिल लें और सरकार से इनाम जीतें (Mera Bill Mera Adhikar)

हम सब अपने जीवन में कुछ ना कुछ खरीदारी करते ही रहते हैं। खरीदारी करने के बाद हम किसी सामान का बिल लेते हैं और कहीं-कहीं पर हम बिल नहीं लेते।

दरअसल दुकानदार टैक्स बचाने के उद्देश्य से हमें बिल नहीं देता और हम भी टैक्स बचाने के उद्देश्य से बिल नहीं लेते है।

ये सीधे तौप पर सरकार के टैक्स की चोरी है। इस तरह देश के राजस्व को नुकसान पहुंचता है। बिल न लेने की स्थिति में हमें आगे चलकर उस उत्पादन के संबंध में कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर वह उत्पाद खराब निकल गया तो हम उस उत्पाद की आधिकारिक शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि आधिकारिक शिकायत करने के लिए हमें एक मान्य बिल की आवश्यकता होती है।

सरकार ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तथा देश में लगातार हो रही टैक्स की चोरी को रोकने के लिए ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ नाम की योजना चलाई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने लोगों को अपनी खरीदारी करते समय एक मान्य बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।

इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक जीएसटी कलेक्शन करना है, ताकि देश के लिए देश के विकास के लिए अधिक से अधिक राजस्व जुटाया सके और टैक्स की चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।

मेरा बिल मेरा अधिकारी योजना क्या है?

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है, जिसमें अपनी खरीदारी का बिल सरकार को पेश करना होगा। वह बिल सरकार के डेटाबेस में शामिल हो जाएगा और उस बिल के को लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा। यदि लकी ड्रा में आपका बिल सलेक्ट हो गया तो आपको 10 हजार, 1 लाख अथवा 1 करोड़ तक इनाम मिल सकता है।

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना के तहत सरकार उपभोक्ता को अपनी खरीदारी के समय बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करती है और वह बिल उपभोक्ता को आगे चलकर एक करोड़ या कई लाखों अथवा हजारों के इनाम दिलाने का काम कर सकता है।

सरकार हर तिमाही में एक करोड़ के दो इनाम के लिए लकी ड्रॉ निकलेगी और इसके अलावा हर महीने 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख तक के कई आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे।

मेरा दिल मेरा अधिकार इस योजना मैं कैसे भाग लें?

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना में शामिल होने के लिए ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। ये मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

यदि आपके पास स्मार्टफोन नही है, या आप मोबाइल एप डाउनलोड नही करना चाहते तो आप ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ की वेबसाइट पर सीधे विजिट करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

https://web.merabill.gst.gov.in/login

वेबसाइट या एप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सामान की खरीदी का बिल अपलोड कर सकते है।

ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले और उसके बाद अपना बिल अपलोड कर दें।

इस तरह आपका बिल सरकार के डेटाबेस में शामिल हो जाएगा। ड्रॉ की तिथि आने पर आपका बिल को ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। यदि आपका बिल ड्रॉ में सेलेक्ट हो गया तो आपको 10 हजार से लेकर 1 लाख अथवा एक-एक करोड़ का इनाम तक मिल सकता है।

फिलहाल ये योजना असम, गुजरात, हरियाणा जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों दमन-दीव तथा दादरा, नगर, हवेली और पुडुचेरी में ही पायलट प्रोजेस्ट के तौर चल रही है। इसे दूसरे राज्यों में लागू किया जाएगा।

शर्ते

  • ‘मेरा दिल मेरा अधिकार’ इस योजना में केवल वे बिल शामिल किया जा सकते हैं, जो जीएसटी के दायरे में आते हों।
  • बिल में जीएसटी कलेक्ट करने वाले व्यापारी का जीएसटी नंबर होना आवश्यक है।
  • बिल कम से कम ₹200 की जीएसटी का होना चाहिए यानी कम से कम खरीदारी पर कम से कम ₹200 जीएसटी लगी हो। एक महीने में एक ग्राहक केवल 25 बिल ही अपलोड कर पाएगा।
  • एक करोड़ के इनाम केवल दो लोगों के लिए दिए जाएंगे, जिसका ड्रॉ सरकार हर 3 महीने में निकालेगी।
  • सरकार हर महीने 810 लोगों का चुनाव करेगी। 800 लोगो को 10 हजार की इनामी राशि दी जाएगी। 10 लोगों के लिए 1 लाख रुपए के 10 इनाम दिये जाएंगे।
  • एक करोड़ के दो बंपर इनाम हर 3 महीने में दिया जाएंगे।
  • 10 हजार और 1 लाख के इनाम का ड्रॉ हर महीने निकाला जाया करेगा।

 

इस तरह आप अपने उत्पाद की खरीदी पर सही बिल लेकर न केवल अपने अच्छे नागरिक होने का दायित्व निभा सकते हैं बल्कि उससे फायदा भी उठा सकते हैं। आपके लिए इनाम भी मिल सकता है। यानि आम के आम और गुठलियों के दाम।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • वैलिड ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

यह सारे दस्तावेज मेरा बिल मेरा अधिकार वेबसाइट अथवा ऐप पर रजिस्ट्रेशन करते समय अपलोड करने होंगे।

तो आज ही से जागरूक हो जाएं। अपने जिम्मेदार उपभोक्ता होने का परिचय दें। जब भी आप कोई वस्तु खरीदें उसका प्रापर बिल लें, जिस जीएसटी पे किया गया हो। जिस पर दुकानदार का जीएसटी नंबर हो।

इस बिल को आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत इनाम के ड्रॉ के लिए अपलोड कर सकते हैं।

 

 

Topic: Mera Bill Mera Adhikar


ये भी पढ़ें

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है? कैसे लाभ लें? जानें पूरी जानकारी।

 

वनडे वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमें कौन सी हो सकती हैं, पूरा समीकरण समझें।

वनडे वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमें कौन सी हो सकती हैं, पूरा समीकरण समझें। (One-day World Cup 2023 Semifinal Teams Equation)

13वां वनडे वर्ल्डकप चल रहा है और इस वर्ल्डकप टूर्नामेंट में कुछ टीमें बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो कुछ टीमें जो फेवरिट थीं, वह अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई हैं।

आशा के अनुरूप प्रदर्शन करने में भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिणी अफ्रीका की टीमें है, तो वही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड और पाकिस्तान की टीमें अपनी साख के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।

इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन बड़े उलट पर हो चुके हैं, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी ताकतवर टीमों को हराया तो दूसरी नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका जैसी ताकतवर टीम को हराया।

भारत इस टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जो अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है।

अब तक टीमों के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिणी अफ्रीका ये तीनों टीमें सेमीफाइनल में निश्चित रूप से जाती हुई दिख रही हैं।

भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिणी अफ्रीका तो लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की हो चुकी है। तीनों टीमों ने पाँच-पाँच खेले हैं, प्वाइंट टेबल में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुईं हैं।

तीनों टीमों को चार-चार मैच खेलने हैं और ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता कि तीनों टीमें अपने आगे के चारों मैच हार जाएं। इन तीनोंं टीम की चार में से एक और दो जीतें ही इनका सेमीफाइनल जगह एकदम कन्फर्म कर देंगी।

लड़ाई केवल चौथी टीम के लिए है कि सेमीफाइनल की चौथी टीम कौन सी होगी?

पहले इस बात को समझ लेते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका है, यह तीनों टीम में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी। इसी इक्वेशन के आधार पर चौथी टीम कौन सी होगी इस बात का आकलन करते हैं

पहले यह जान लेते हैं कि वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलने वाली चारों टीमें, किसी दूसरे वर्ल्ड कप में रिपीट हुई हों। यानी किसी भी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमें ज्यों की त्यों कभी भी रिपीट नहीं हुई है। हमेशा एक या दो टीम अलग ही रही है।

कौन से वर्ल्ड कप में कौन सी टीमें सेमीफाइनल और फाइनल खेलीं उसका विवरण नीचे टेबल में दिया गया है।

वर्ल्ड कपपहला सेमीफाइनलदूसरा सेमीफाइनलफाइनलचैंपियन
1975ऑस्ट्रेलिया—इंग्लैंडवेस्टइंडीज—न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया—वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज
1979इंग्लैंड—न्यूजीलैंडवेस्टइंडीज—पाकिस्तानइंग्लैंड—वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज
1983भारत—इंग्लैंडवेस्टइंडीज—पाकिस्तानभारत—वेस्टइडीजभारत
1987ऑस्ट्रेलिया—पाकिस्तानभारत—इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया—इंग्लैडऑस्ट्रेलिया
1992न्यूजीलैंड—पाकिस्तानइंग्लैंड—दक्षिणी अफ्रीकाइंग्लैड—पाकिस्तानपाकिस्तान
1996भारत—श्रीलंकाऑस्ट्रेलिया—वेस्टइंडीजश्रीलंका—ऑस्ट्रेलिया­श्रीलंका
1999न्यूजीलैंड—पाकिस्तानऑस्ट्रेलिया—दक्षिणी अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया—पाकिस्तानऑस्ट्रेलिया
2003ऑस्ट्रेलिया—श्रीलंकाभारत—केन्याभारत—ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया
2007श्रीलंका—न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया—दक्षिण अफ्रीकाश्रीलंका—ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया
2011न्यूजीलैंड—श्रीलंकाभारत—पाकिस्तानभारत—श्रीलंकाभारत
2015न्यूजीलैंड—दक्षिण अफ्रीकाभारत—ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया—न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया
2019भारत-न्यूजीलैंडइंग्लैंड—ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड—इंग्लैंडइंग्लैंड

 

ऊपर दी गई टेबल से साफ पता चल रहा है कि किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जो चार टीमें एक साथ खेली हैं, वह कभी भी दोबारा दूसरे किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक साथ नहीं खेली यानी चारों टीमों का सेम ग्रुप एक बार खेलने के बाद दूसरे किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए दोबार से रिपीट नही हुआ है।

यह ट्रेंड पिछले सभी 12 वर्ल्डकप कप से चला आ रहा है तो 2023 के वर्ल्ड कप में भी चलेगा ही।

इसे ट्रेंड कह लें या कोई कुदरती रिवाज, ऐसा होता ही रहा है कि किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेली चार दुबारा से एक साथ कभी दुबारा किसी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल नही खेली है।

इसी रिवाज के हिसाब से इस वर्ल्ड कप की चार टीमों का खाका इस प्रकार हो सकता है…

ये तो लगभग पक्का हो चुका है कि भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी ही, तो ऐसी स्थिति में यह जान लें कि भारत-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम 2015 का सेमीफाइनल खेली थीं। उनके साथ चौथी टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम थी।

अब अगर अब अगर सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमों के रिपीट ना होने का रिवाज को ध्यान में रखकर देखा जाए तो इस सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम की जगह नहीं बनती है क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका यह तीन टीम में दो पक्की हो चुकी हैं।

अगर ऑस्ट्रेलिया को भी इनके साथ जोड़ते हैं, तो सेमीफाइनल की टीम रिपीट ना होने का रिवाज टूट जाएगा, जो कि शायद संभाव नही लगता हो। क्योंकि 2015 के सेमीफाइनल सेम चारों टीम रिपीट नहीं होने वाली।

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल ना खेलने का एक कारण यह भी बनता है कि वह अपने दो मजबूत मैच हार भी चुकी है और उसकी टूर्नामेंट में शुरुआत खराब ही रही है।

अब यह मान लिया जाए की भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में खेलेंगे और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल नहीं खेले, जो कि अब तो संभव नहीं लगता, लेकिन मान लिया जाए कि लेकिन यदि मान लिया जाए की साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल नहीं खेल रही है और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जा रही है तो उसके साथ इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल नहीं खलेगी, क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड यह चारों टीम में पिछले वर्ल्ड कप यानी 2019 के वर्ल्ड कप का ही सेमीफाइनल खेली थी इसलिए यह चारों टीमे 2023 में रिपीट नहीं होने वाली हैं।

अब बात कुछ भी करें तीन टीमें तो सेमीफाइनल में लगभग पक्की हो ही चुकी हैं, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका।

चौथी टीम अगर सेमीफाइनल में कोई होगी तो वह इंग्लैंड अथवा पाकिस्तान हो सकती है और आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि वह अगर टीम अगर अफगानिस्तान भी हो जाए तो।

नहीं तो इंग्लैंड और पाकिस्तान इन दोनों टीमों में से कोई एक टीम सेमीफाइनल खेल सकती है।

ऐसा भी हो सकता है कि प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका इन टीमों के लगभग समान पॉइंट होंगे, लेकिन रन रेट के आधार पर शायद पाकिस्तान अथवा इंग्लैंड की टीमें में बाजी मार लें।

पाकिस्तान का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में बेहद खराब ही रहा है और वह कमजोर टीमों से भी हार गई है। उसके अब आगे उबरने के चांस बेहद कम लग रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी ऊंचा-नीचा ही रहेगा। सबसे अधिक संभावना इंग्लैंड की है यानी सेमीफाइनल की चौथी टीम अगर कोई होगी तो वह इंग्लैंड होगी।

इसलिए 2023 का सेमीफाइनल की चार टीम में कोई हो सकती है, तो वह भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड यह चार टीमें होगी।

यह चार टीम में एक साथ इससे पहले कभी भी किसी भी वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल नहीं खेली है। इसलिए चारों टीमों में सेमीफाइनल में रिपीट न होने का रिवाज भी चलता रहेगा।

अगर कोई बड़ा उलट-फेर और हो गया और इंग्लैंड की टीम चूक गई तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका में से कोई एक टीम आगे आ सकती है।

फिलहाल सारा एनलिसिस करने के बाद सेमीफाइनल की चार टीमें अगर कोई होंगी तो वह

भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिणी अफ्रीका और इंग्लैंड ही होंगी।

अंत में..
पिछले 12 वर्ल्ड से सेमीफाइनल की से चारों टीमें रिपीट ना होने का रिवाज चला रहा है। रिवाज कभी ना कभी तो टूटते ही हैं, इसलिए हो सकता है इस वर्ल्ड में यह रिवाज टूट जाए। लेकिन अगर यही रिवाज चला रहा तो ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में जगह नहीं बनती है। सेमीफाइनल की चौथी टीम इंग्लैंड होने की संभावना सबसे अधिक है, नहीं तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश में से कोई एक टीम हो सकती है।

Topic: One-day World Cup 2023 Semifinal Teams Equation


ये भी पढ़ें

वनडे वर्ल्ड कप के वह मैच जिनमें कमजोर टीमों ने ताकतवर टीमों को हराकर उलटफेर किया

13वें वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के सभी मैचों का रिजल्ट अपडेट और फैक्ट्स

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।

पीवीआर सिनेमा में मूवी का मजा लीजिए केवल ₹70 में। हर महीने 10 मूवी केवल ₹699 में देखिए।

पीवीआर सिनेमा में मूवी का मजा लीजिए केवल ₹70 में। हर महीने 10 मूवी केवल ₹699 में देखिए। (PVR Cinema Movies in 70 Rupees)

अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के आगमन के बाद थिएटर में जाकर मूवी देखने का प्रचलन घटने लगा था। उसके बाद रही सही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी, जिसके कारण एक दो साल तक दर्शन थिएटर से दूर रहे।

कोरोना महामारी से राहत पाने के बाद थिएटर अभी तक दर्शकों को पूरी तरह अपनी ओर नहीं खींच पाए हैं क्योंकि दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म की लत लग गई है।

गदर 2, पठान, जवान, आर आर आर, ओएमजी 2, पुष्पा, कंतारा, केजीएप चैप्टर 2, जेलर जैसी हिट फिल्मों ने दर्शकों को कुछ हद तक सिनेमा घर में खींचा है, लेकिन अभी भी सिनेमाघर 3 साल पहले के हालत में नहीं आ पाए हैं, जब सिनेमाघर में जाकर ही लोग मूवी देखते थे। ऐसे में मल्टीप्लेक्स चलाने वाले दर्शकों को अपने सिनेमा हॉल में खींचने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं।

पीवीआर सिनेमा देश में मल्टीप्लेक्स सिनेमा की चेन चलने वाली बड़ी कंपनी है, जिसने सिनेमा हॉल में दर्शकों को खींचने के लिए एक नया प्लान निकाला है। यह प्लान चालू हो चुका है इस प्लान के तहत केवल 699 रुपए का मासिक सब्सक्रिप्शन लेकर हर महीने 10 मूवी देख सकता है। यानि हर मूवी उसका ₹70 में पड़ेगी।

अगर ₹699 का पीवीआर का सब्सक्रिप्शन ले लिया तो पूरे महीने में कोई सी भी 10 मूवी देख सकता है। इस प्लान के तहत कुछ शर्ते भी हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद से होने वाला है, जो अक्सर सिनेमा हॉल में मूवी देखने जाते रहते हैं और मूवी के जबरदस्त शौकीन हैं, जो रिलीज हुई हर मूवी को देखने जाते हैं। उनके लिए यह प्लान बेहद किफायती रहने वाला है।

 

इस प्लान की शर्ते इस प्रकार हैं

  • दर्शकों को पीवीआर मल्टीप्लेक्स चेन में 699 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
  • इस सब्सक्रिप्शन में एक व्यक्ति पूरे महीने 10 मूवी का मजा ले सकता है।
  • एक दिन में केवल एक ही टिकट बुक कराया जा सकता है, इस प्लान के तहत हर दिन केवल एक मूवी देखी जा सकती है।
  • सब्सक्रिप्शन केवल एक व्यक्ति पर ही लागू होगा।
  • सब्सक्रिप्शन केवल वीक डेज यानि सोमवार से गुरुवार तक ही लागू होगा। शुक्रवार, शनिवार और रविवार तथा सरकारी और त्योहारी छुट्टियों को यह प्लान अप्लाई नहीं होगा।
  • प्लान के तहत सब्सक्रिप्शन लेने पर टिकट लेते समय अपनी एक वैलिड आईडी दिखानी होगी।
  • पीवीआर सिनेमा का यह प्लान दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों तथा पीवीआर की प्रीमियम स्क्रीन जैसे आईमैक्स और इग्निसिग्निया,  गोल्ड, LUXE और डायरेक्टर कट जैसे प्रीमियम थिएटर में में अप्लाई नही होगा।
  • ये मूवी प्लान लेने के लिए कम से कम तीन महीने का प्लान लेना होगा। यानि 699×3 = 2097 खर्च करने होंगे। ये प्लान तीन महीने तक वैलिड होगा और हर महीने 10 मूवी के लिए अप्लाई होगा।

आज के समय में जब मल्टीप्लेक्स में 300-400 का टिकट होना आम बात है, उसमें केवल ₹70 में मूवी का मजा मिलना एक बहुत ही फायदेमंद सौदा होने वाला है और यह पीवीआर का यह प्लान दर्शकों को अपनी और निश्चित रूप से खींचने वाला है।

PVR Cinema Movies in 70 Rupees

PVR Cinema की वेबसाइट

https://www.pvrcinemas.com/


ये भी पढ़ें

व्हाट्सएप के फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए सरकार का बड़ा कदम – अब व्हाट्सएप मैसेज में ओरिजनल और सबसे पहले सेंडर का पता चल सकेगा, इससे फारवर्ड किए जाने वाले फेक मैसेज पर लगाम लगेगी

सलमान की मूवी ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसी दीवाली पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।

वनडे वर्ल्ड कप के वह मैच जिनमें कमजोर टीमों ने ताकतवर टीमों को हराकर उलटफेर किया

वनडे वर्ल्ड कप के वह मैच जिनमें कमजोर टीमों ने ताकतवर टीमों को हराकर उलटफेर किया (Upsetting matches of one-day world cup)

वनडे वर्ल्ड कप चल रहा है, इस वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक दो उलटफेर वाले हो चुके हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को कमजोर मानी जाने वाली अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स जैसी टीमों ने हराकर इस वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेर कर दिए हैं।

अभी आधा टूर्नामेंट बाकी है, इसलिए ये उलटफेर वाले मैचों में हार इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को काफी प्रभावित कर सकती है और आगे रन रेट का मामला फंसने पर इन दोनों टीमों में से कोई एक या दोनों टीमों पर इसका पूरा असर पड़ सकता है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि वर्ल्ड कप में किसी कमजोर टीम ने बड़ी टीम को हराकर उलटफेर किया हो। इससे पहले जितने वर्ल्ड कप हुए हैं, उनमें अक्सर कोई ना कोई उलटफेर मैच होता रहा है। पहले के कई वर्ल्ड कप में भी कमजोर मानी जाने वाली टीमों ने ताकतवर टीमों को हराया है और उलटफेर किया है। कुछ टीमें तो इस उलटफेर से बुरी तरह प्रभावित भी हुईं थीं।

आइए ऐसे ही कुछ उलटफेर के बारे में जानते हैं…

1979 का वनडे वर्ल्ड कप 

वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर 1979 के दूसरे वर्ल्ड कप में हुआ, जब बेहद कमजोर माने जाने वाली श्रीलंका की टीम ने भारत को हराया। भारत की टीम उसे समय अच्छी खासी प्रतिष्ठित टीम थी, जबकि श्रीलंका की टीम को टेस्ट मैच खेलने का दर्जा भी हासिल नहीं हुआ था।

भारत और श्रीलंका के बीच 16 से 18 जून के बीच प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप का मैच खेला गया। वर्षा के कारण मैच बाधित हुआ था इसलिए दो दिनों में संपन्न हो पाया 16 तारीख को वर्षा के कारण मैच पूरा नहीं हुआ। 17 तारीख को संडे के कारण मैच नहीं खेला गया और 18 तारीख को रिजर्व डे को दोबारा से मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने भारत को  47 रन से हराकर किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला उलटफेर किया।

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर कुल 238 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम केवल 191 रन पर ढेर हो गई।

1983 का वनडे वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर 1983 में हुआ और इसका शिकार वर्ल्ड की जानी-मानी टीम ऑस्ट्रेलिया हुई। तब जिम्बॉब्वे जैसी नौसिखिया टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सनसनी मचा दी।

1983 में इंग्लैंड में हुए तीसरे वर्ल्ड कप में 9 जून 1983 को जिम्बॉब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ। जिम्बॉब्वे ने निर्धारित 60 ओवर में 6 विकेट होकर 239 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 60 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 226 रन बना सकी और उसे जिम्बॉब्वे के हाथों 13 रन की हार का सामना करना पड़ा।

इस तरह जिम्बॉब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उस समय का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। जिम्बॉब्वे बेहद नौसिखिया टीम थी और टेस्ट मैच भी नहीं खेलती थी। वर्ल्ड कप में भी वह पहली बार खेल रही थी। उसे टेस्ट मैच खेलने का दर्जा भी लगभग 9 साल बाद 1993 मे मिला था।

1987 के वर्ल्ड कप में कोई भी बड़ा उलटफेर नहीं हुआ। सभी बड़ी टीमें अपना मैच आसानी से जीत गईं थीं।

1992 का वनडे वर्ल्ड कप 

वर्ल्ड कप का तीसरा उलटफेर 1992 के वर्ल्ड कप में हुआ, जब बेहद कमजोर मानी जाने वाली जिम्बॉब्वे की टीम ने बेहद ताकतवर मानी जाने वाली इंग्लैंड की टीम को ग्रुप मैच में हरा दिया।

उस समय जिम्बॉब्वे की टीम को टेस्ट मैच खेलने का दर्जा तक नहीं मिल पाया था, जबकि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड की प्रतिष्ठित टीम थी और उस टूर्नामेंट में फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन 18 मार्च 1992 को खेले गए मैच में जिम्बॉब्वे ने इंग्लैंड को 9 रन से हराकर सनसनी मचा दी। जिम्बॉब्वे 1983 में भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये कारनाम पहले भी कर चुका था।

जिम्बॉब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए कल 40.8 ओवर में 134 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड जैसी टीम 49.1 ओवर में कुल 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह जिम्बॉब्वे ने 9 दिन से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। हालाँकि इससे इंग्लैंड टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उसने आगे लंबा सफर तय किया और फाइनल तक पहुंची।

1996 का वनडे वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरा बड़ा उलटफेर 1996 के वर्ल्ड कप में देखने को मिला, जब केन्या जैसी बेहद कमजोर समझी जाने वाली टीम ने वेस्टइंडीज जैसी दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम को हरा दिया। केन्या ने पहली बार वर्ल्ड कप में भाग लिया था जबकि वेस्टइंडीज दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी थी।

29 फरवरी 1996 को पुणे में खेले गए मैच में केन्या ने वेस्टइंडीज को 73 रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। केन्या ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में कुल 166 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम 35.5 ओवर में केवल 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी बेहद कमजोर माने जाने वाली टीम ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को हराया हो हराया हो

हालांकि इस उलटफेर से वेस्टइंडीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि उसने आगे टूर्नामेंट में सेमीफाइनल भी खेला और सेमीफाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।


1999 का वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथा बड़ा उलटफेर 1999 के वर्ल्ड कप में देखने को मिला, जब जिम्बॉब्वे ने भारत को तीन रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया।

जिम्बॉब्वे की टीम उस समय की कमजोर टीमों में से एक टीम थी, जबकि भारत की टीम एक मजबूत टीम थी और वह एक बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी थी, लेकिन जिम्बॉब्वे ने भारत को तीन रन से हरा दिया।

19 मई 1999 को इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप मैच में जिम्बॉब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 252 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम 45 ओवर में केवल 249 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह जिम्बॉब्वे ने भारत को 3 रन से हराकर सनसनी मचा दी।

इसी वर्ल्ड कप में जिम्बॉब्वे ने एक और उलटफेर कर दिया, जब उसने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 48 रन से हराया।

29 मई 1999 को जिम्बॉब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में जिम्बॉब्वे ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 47.2 ओवर में कुल 185 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह इस टूर्नामेंट में जिम्बॉब्वे ने भारत और साउथ अफ्रीका दो मजबूत टीमों को हराकर टूर्नामेंट में सनसनी मचा दी थी।

इसी वर्ल्ड कप में एक तीसरा उलटफेर फिर देखने को मिला, जब बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया।

31 मई 1999 को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 223 रन बनाए। जबाव में पाकिस्तान की टीम 44.3 ओवर में केवल 161 रन बनाकर आल आउट हो गई।

इस तरह 1999 का वर्ल्ड कप तीन बार उलटफेर वाले मैचों के लिए जाना जाता है।

भारत जब जिम्बॉब्वे से हार गया तो उस पर इसका प्रभाव भी पड़ा और वह आगे चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। यदि भारत जिंबॉब्वे से वह मैच नहीं हारता तो वह अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर सकता था जबकि पाकिस्तान पर बांग्लादेश की हार का कोई फर्क नहीं पड़ा और वह उस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी खेला था।


2003 का वनडे  वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप का सातवां उलटफेर 2003 के वर्ल्ड कप में देखने को मिला, जब श्रीलंका जैसी मजबूत टीम को केन्या जैसी कमजोर टीम ने हरा दिया।

श्रीलंका की टीम 2003 तक अच्छी पहचान बना चुकी थी और एक बार वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुकी थी, जबकि केन्या की टीम अभी भी कमजोर टीम ही मानी जाती थी।

24 फरवरी 2003 को दक्षिण अफ्रीका में खेले गए मैच में केन्या ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट कोकर 210 रन बनाए जवाब में श्रीलंका की टीम 45 ओवर में मात्र 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह श्रीलंका ने केन्या ने श्रीलंका को 53 रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया।

हालांकि इस उलटफेर का दोनों टीमों पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि यह सुपर सिक्स स्टेज थी, जिसमें श्रीलंका और केन्या दोनों टीमें पहुंची थीं और आगे दोनों टीमों ने सेमीफाइनल भी खेला। उस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, केन्या और श्रीलंका यह चार टीमों ने सेमीफाइनल खेला था।


2007 का वर्ल्ड कप

2007 के वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेर हुए। यह दोनों बड़े उलटफेर भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के विरुद्ध हुए।

इन दोनों बड़े उलटफेर मैचों का परिणाम यह हुआ कि भारत और पाकिस्तान जैसी विश्व चैंपियन टीमें  2007 के वर्ल्ड कप में पहले दौर में ही बाहर हो गईं।

2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम ने भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर सनसनी मचा दी। इस हार का परिणाम यह हुआ कि भारत को पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा।

17 मार्च 2007 को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ। भारत ने पहले बैटिंग करते 43.3 ओवर में कल 191 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 48.3 ओवर में 5 विकेट कोकर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया।

बांग्लादेश द्वारा इस हार के कारण भारत टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर हो गया क्योंकि उसने इस टूर्नामेंट में केवल बरमूडा के खिलाफ ही एक मैच जीता था। उसे बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इसी वर्ल्ड कप में दूसरा उलटफेर तब हुआ, जब पाकिस्तान को आयरलैंड ने हराकर सनसनी मचा दी। 17 मार्च 2007 को किंग्सटन के सबीना पार्क में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 45.4 ओवर में कुल 132 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जवाब में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने 41.5 ओवर में 7 विकेट खोकर कल 133 रन बना लिए और उसने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर मैच जीत लिया। इस तरह आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर उसे टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया।

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर हो गईं। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ था।

2011 का वर्ल्ड कप

2011 में भी एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने इंग्लैंड को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया।

2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच बेंगलुरु के और चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच हुआ। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट होकर 327 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 329 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर करते हुए सनसनी मचा दी। हालाँकि इंग्लैंड पर इस हार का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा और वह अगले दौर यानी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई थी, जबकि आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी क्योंकि उसे बाकी पाँच में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

2015 का वर्ल्ड कप

2015 के वर्ल्ड कप में भी एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर उलटफेर कर दिया।

2015 के वर्ल्ड कप में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी 2015 को न्यूजीलैंड में नेल्सन के सेक्सस्टोन ओवल मैदान में मैच हुआ। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट होकर 304 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 45.5 ओवर में 6 विकेट कोकर 307 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। इस तरह उसने वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर तो किया लेकिन इस उलटफेर का टूर्नामेंट का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

वेस्टइंडीज अगले दौर यानि सुपर 8 के चरण के लिए क्वालीफाई कर गई थी। हालाँकि आयरलैंड और वेस्टइंडीज से बहुत अधिक पीछे नहीं थी और उसके वेस्टइंडीज के समान ही पॉइंट थे, लेकिन रन रेट के मामले में ऑनलाइन की टीम थोड़ा सा चूक गई। यदि आयरलैंड वेस्टडंडीज को थोड़ा और अधिक रनों के अंतर से हराती तो वह वेस्टइंडीज की जगह सुपर 8 यानि क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती।

2019 का वर्ल्ड कप

2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया। बांग्लादेश की टीम इतनी कमजोर टीम नही थी लेकिन वह बहुत अधिक मजबूत टीम भी नही है।

2019 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 2 जून 2019 को लंदन के द ओवल में मुकाबला हुआ। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट कोकर 330 रन बनाए जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट होकर केवल 309 रन की बना सकी। इस तरह बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर  किया। हालाँकि की इससे दोनों टीमों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थीं।

2023 का वर्ल्ड कप

2023 के वर्ल्ड कप में अभी तक दो उलटफेर हो चुके हैं। 2023 के वर्ल्ड कप में पहला उलटफेर इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में देखने को मिला, जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर इस टूर्नामेंट का पहला बड़ा उलटफेर कर दिया।

2023 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 15 अक्टूबर 2023 को मैच हुआ। अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होकर 284 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 69 रन से इंग्लैंड को हराकर मैच जीता और टूर्नामेंट का पहला उलटफेर कर दिया।

टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर 17 अक्टूबर 2023 को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मैच में हुआ। साउथ अफ्रीका की टीम पहले दो मैच बड़े अंतर से जीत चुकी थी और टूर्नामेंट में बेहद मजबूत नजर आ रही थी। वह वैसे भी मजबूत टीम मानी जाती है। नीदरलैंड्स की टीम उसके सामने काफी कमजोर है लेकिन नीदरलैंड्स ने फिर भी साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर कर दिया।

17 अक्टूबर 2023 को नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में केवल 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर इस टूर्नामेंट का दूसरा बड़ा उलटफेर कर दिया।

अभी तक टूर्नामेंट पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए इन दोनो उलटफेर का चारों टीमों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ये देखना होगा। हो सकता है कि इस टूर्नामेंट में आगे भी कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिले।

संक्षेप में कहा जाए तो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास में हर बड़ी टीम किसी कमजोर टीम से हार कर उलटफेर का शिकार हुई है, केवल न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जो अब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अभी तक किसी कमजोर टीम से हार कर उलटफेर का शिकार नहीं हुई है।
केवल न्यूजीलैंड ही इसका अपवाद है, नहीं तो भारत, पाकिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज  और श्रीलंका जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीमें तथा साउथ अफ्रीका जैसी प्रतिष्ठित टीमें, ये सभी टीमें वर्ल्डकप टूर्नामेंट में उलटफेर का  शिकार हुई हैं।

Upsetting matches of One-day World Cup


ये भी पढ़ें

13वें वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के सभी मैचों का रिजल्ट अपडेट और फैक्ट्स

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

व्हाट्सएप के फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए सरकार का बड़ा कदम – अब व्हाट्सएप मैसेज में ओरिजनल और सबसे पहले सेंडर का पता चल सकेगा, इससे फारवर्ड किए जाने वाले फेक मैसेज पर लगाम लगेगी

व्हाट्सएप के फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए सरकार का बड़ा कदम – अब व्हाट्सएप मैसेज में ओरिजनल और सबसे पहले सेंडर का पता चल सकेगा, इससे फारवर्ड किए जाने वाले फेक मैसेज पर लगाम लगेगी (WhatsApp Message first sender source reveal)

फेक आईडी के द्वारा फेक मैसेज भेजे जाने तथा फेक न्यूज़ पर लगाम लगाने के लिए  भारत सरकार ने एक नई योजना बनाई है, इसके तहत व्हाट्सएप को निर्देश दिया गया है कि वह कोई भी मैसेज भेजने वाले पहले सेंडर की पहचान (WhatsApp Message first sender source reveal) को उजागर करें। इससे किसी भी मैसेज के ओरिजिनल सेंडर का पता लगाया जा सकेगा और फेक मैसेज भेजे जाने पर लगाम लगेगी।

राजनीतिक एजेंडा के तहत अक्सर कई बार नेता आदि भी फेक मैसेज को सर्कुलेट करवाने में भागीदार होते हैं। वह जानबूझकर अपनी विरोधी पार्टी के खिलाफ फेक मैसेज सर्कुलेट करते हैं, लेकिन यह फेक मैसेज सबसे पहले कहां से भेजा गया, इसका पता नहीं चल पाता। यह फेक मैसेज फारवर्ड होता रहता है, जिसे सब सच मानकर मान लेते हैं।

अब सरकार ने व्हाट्सएप को निर्देश दिया है कि वह मैसेज के सबसे पहले ओरिजिनल सेंडर की की पहचान को उजागर करें। अब आने वाले समय में किसी भी मैसेज को प्राप्त होने पर उसके सबसे पहले ओरिजिनल सेंंडर का पता लग सकेगा। इससे यूजर को मैसेज की प्रमाणिकता को जानने में मदद मिलेगी।

हालांकि व्हाट्सएप में इस पर आपत्ति जताई है। उसका कहना है कि ये यूजर्स की प्राइवेसी का उल्लंघन है। लेकिन व्हाट्स एप की ये बात गले नही उतरती। कोई यूजर कोई फारवर्डेड मैसेज किसी न किसी तो पाता ही होगा। वो उसका मित्र या जान-पहचान वाला ही होता है। तो उसकी पहचान तो यूजर को पता है। अब यदि ये फारवर्डेड मैसेज सबसे पहले कहाँ से भेजा गया इसकी पहचान उजागर होने मे कोई आपत्ति नही होनी चाहिए।

सरकार का कहना है कि यह फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए अच्छा कदम है और इससे व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। व्हाट्सएप का कहना है कि यह व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी यूजर्स की प्राइवेसी उल्लंघन है, लेकिन सरकार में इस बात को नहीं माना है और सरकार का कहना है कि वह फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए जितना संभव हो उतना प्रयास कर रही है। जब किसी मैसेज के ओरिजनल सेंडर का पता रहेगा तो किसी भी यूजर को उस मैसेज की विश्वसनीयता का एनालिसिस करने में मदद मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसलिए अब आने वाले समय में हो सकता है कि व्हाट्सएप के नए अपडेट में यूजर्स को किसी भी मैसेज के प्राप्त होने पर उसके पहले सेंडर के बारे में भी जानकारी प्राप्त होने का विकल्प मिल जाएगा।

इससे कोई भी फेक मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचेगा। यूजर को ओरिजिनल सेंडर का पता लगेगा तो इससे उसे यह भी पता अंदाजा लगाने में मुश्किल नहीं आएगी कि जो ओरिजिनल सेंडर है, उसकी प्रतिष्ठा कितनी है। उसकी प्रतिष्ठा के आधार पर यूजर मैसेज की प्रमाणिकता के बारे में आकलन कर सकता है।

सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम सही दिशा में उठाया कदम माना जा सकता है।


ये भी पढ़ें

आईफोन 15 में नये USB Type-C पोर्ट के अनोखे फीचर बेहद काम के हैं

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी। अब ओलंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट। 2028 के ओलंपिक खेलों मे क्रिकेट भी शामिल हुआ।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी। अब ओलंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट। 2028 के ओलंपिक खेलों मे क्रिकेट भी शामिल हुआ। (Cricket in Olympic)

क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है, जो पूरी दुनिया में बहुत कम देशों में ही खेला जाता है। इसका मुख्य कारण क्रिकेट का बहुत लंबा समय है। वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के लंबे समय के कारण ही क्रिकेट बहुत से अधिक देशों में पॉपुलर नहीं हो पाया। यही कारण था कि क्रिकेट का खेल ओलंपिक खेलों का नियमित हिस्सा नहीं बन पाया।

T20 क्रिकेट के आगमन के बाद क्रिकेट का फॉर्मेट छोटा होता गया और धीरे-धीरे क्रिकेट अपने T20 रूप में दुनिया भर के अनेक देशों में लोकप्रिय हो रहा है। T20 क्रिकेट फॉर्मेट अब कई देशों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

इसी कड़ी में अब क्रिकेट फैंस के लिए एक नई खुशखबरी आई है। अब ओलंपिक खेलों में क्रिकेट भी शामिल कर लिया गया है।

जी हाँ, 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में नहीं बल्कि 2028 में अमेरिका के लास एजिंल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का खेल खेला जाएगा।

2028 के ओलंपिक खेल जो कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होंगे, वहाँ क्रिकेट एक इवेंट के रूप में शामिल कर लिया गया है। T20 क्रिकेट के महिला और पुरुष दोनों इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिसमें शीर्ष 6 टीमें भाग लेंगी। इस तरह ओलंपिक खेलों में दूसरी बार क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है।

इससे पहले कुछ दिनों पूर्व क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के आवेदन की बात उठी थी और इसका फैसला 15 अक्टूबर को किया जाना था।

15 अक्टूबर को मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वीं बैठक में क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने कर लेने की अनुमति प्रदान कर दी गई। क्रिकेट के अलावा स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल यह पांच अन्य गेम भी शामिल किए गए हैं। इस तरह 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हुई है

ओलंपिक में क्रिकेट कब खेला गया?
इससे पहले लगभग 128 साल पहले केवल एक बार ही क्रिकेट ओलंपिक खेलों में खेला गया था। यह बात 1900 की है, जब इंग्लैंड और फ्रांस के बीच जब क्रिकेट का खेल ओलंपिक खेलों में भी खेला गया था और उस समय ना तो वनडे अस्तित्व में था, और ना ही T20 क्रिकेट था, केवल टेस्ट मैच खेला जाता था।
उस समय बहुत अधिक देश क्रिकेट खेलने भी नहीं थे। इसीलिए गोल्ड मेडल के लिए केवल दो ही देशों के बीच मुकाबला हुआ, यह दो देश ब्रिटेन और फ्रांस थे। दोनों देशों के बीच 5 दिन का टेस्ट मैच आयोजित किया गया था, जिसमें ब्रिटेन को विजय प्राप्त हुई और ब्रिटेन ने क्रिकेट का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता। उसके बाद क्रिकेट के लंबे प्रारूप के कारण ओलंपिक खेलों में फिर कभी क्रिकेट को नहीं खेला गया।

वनडे क्रिकेट के आगमन के बाद भी क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में कभी भी शामिल नहीं किया गया। अब T20 क्रिकेट के कारण क्रिकेट का प्रारूप बेहद छोटा हो गया है और 3 घंटे में ही खेल निपट जाता है, इस कारण अब बहुत से जाने-माने देश भी क्रिकेट के खेल में रुचि दिखाने लगे हैं। इसी कारण अब ओलंपिक खेलों में भी क्रिकेट के खेल को शामिल कर लिया गया है।

2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स आयोजित किए जाएंगे। यह ओलंपिक गेम्स 14 जुलाई 2018 से 30 जुलाई 2028 तक आयोजित किए जाएंगे।

इससे पहले 2024 में फ्रांस के पेरिस शहर में पेरिस ओलंपिक आयोजित किए जाएंगे, लेकिन इन ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है। 2028 से ही क्रिकेट का खेल ओलंपिक खेलों में खेला जाएगा।

उसके बाद आगे देखना होगा कि क्रिकेट ओलंपिक खेलों का नियमित हिस्सा बन पाता है या नहीं क्योंकि अक्सर कई बार ऐसा होता है कि ओलंपिक खेलों में एक बार किसी खेल को शामिल कर लेने के बाद अगली बार उस खेल को शामिल नहीं किया जाता। जब तक लगातार तीन-चार ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का खेल नियमित रूप से नहीं खेला जाएगा, तब तक क्रिकेट को ओलंपिक खेलों का स्थाई हिस्सा नहीं माना जा सकता।

Cricket in Olympic Games


ये भी पढ़ें
ओलंपिक में भारत का अभी तक प्रदर्शन।
क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें
वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।
क्रिकेट के सभी एशिया कप के बारे में जानें
टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (पुरुष) का पूरा इतिहास

सलमान की मूवी ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसी दीवाली पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।

सलमान की मूवी ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसी दीवाली पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। (Tiger 3 Movie Trailer)

सलमान खान की टाइगर सीरीज की मूवी टाइगर 3 (Tiger 3 Movie Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसी साल दिवाली पर 12 नवंबर 2023 को मूवी रिलीज होने वाली है।

यह सलमान खान की टाइगर श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 2012 में ‘एक था टाइगर’ और 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ मूवी आई थी, जो इसी मूवी का प्रीक्वल थीं।

इस मूवी में सलमान खान मुख्य भूमिका में और कैटरीना कैफ उनकी नायिका बनी है। पिछली दो प्रिक्वल मूवी में भी यही दोनों कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

इस बार विलेन के रूप में इमरान हाशमी फिल्में दिखाई पड़ेंगे, जो सलमान खान से टक्कर लेते हुए दिखाई पड़ेंगे। ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि इमरान हाशमी पाकिस्तान से संबंध रखने वाला का कोई विलेन है।

फिल्में जगह जबरदस्त एक्शन सीन है। टाइगर सीरीज की पिछली दो फिल्मों में जो कुछ था, वही सब इस फिल्म में भी है। दर्शकों को इस मूवी में भी टाइगर श्रृंखला की पिछली दो फिल्मों जैसा ही मजा मिलने वाला है।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी बदले की भावना पर आधारित कहानी है।

इमरान हाशमी जिसने मुख्य विलेन का किरदार निभाया है, वह अपने बीवी बच्चों की मौत का बदला सलमान खान से लेना चाहता है, इसीलिए वह वापस आया है। इसमें उसने आतिश नाम का किरदार निभाया है। उसके बीवी बच्चों की मौत सलमान खान के कारण हुई थी। अपने बीवी बच्चों की मौत का बदला सलमान खान से लेने वापस आता है।

फिल्म में कैटरीना कैफ की मौत हो जाने की बात भी उठी है। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में कैटरीना कैफ की मौत हो जाएगी और इस मौत के आधार पर टाइगर फ्रेंचाइजी की आने वाली कड़ी की फिल्म की कहानी तैयार की जाएगी।

फिल्म में सलमान खान ने रॉ के अफसर अविनाश सिंह राठौर तथा कैटरीना कैफ जोया का किरदार निभा रही है जो पाकिस्तान की आईएसआई से संबंध रखती थी।

 

YRF स्पाई यूनिवर्स के बारे में:

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स भारत में जासूसी थ्रिलर फिल्मों का अपनी तरह का पहला सिनेमाई ब्रह्मांड है। सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत ब्रह्मांड की पहली फिल्म, “एक था टाइगर” 2012 में रिलीज हुई थी, इसके बाद 2017 में इसका सीक्वल “टाइगर जिंदा है” रिलीज हुई थी। ब्रह्मांड की तीसरी फिल्म, “वॉर” 2012 में रिलीज हुई थी। 2019 और इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत हालिया रिलीज ‘पठान’ (2023) स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है।

स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं, जिनमें से ‘पठान’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े आईपी में से एक है। इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म टाइगर 3 इस दिवाली पर रिलीज हो रही है!

फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू

फिल्म : टाइगर 3

कलाकार: सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, अनंत विधात, कुमुद मिश्रा, रणवीर शौरी और रिधि डोगरा।

रिलीज की तारीख: 12 नवंबर 2023

  • निर्देशक: मनीष शर्मा
  • निर्माता: आदित्य चोपड़ा
  • सह-निर्माता: अक्षय विधानी
  • पटकथा: श्रीधर राघवन
  • फोटोग्राफी निदेशक: अनय ओम गोस्वामी (आईएससी)
  • संगीत: प्रीतम
  • गीतकार: इरशाद कामिल, अमिताभ भट्टाचार्य
  • संवाद: अंकुर चौधरी
  • कहानी: आदित्य चोपड़ा
  • एसोसिएट निर्माता: ऋषभ चोपड़ा
  • कार्यकारी निर्माता: सुधांशु कुमार, संजय शिवलकर
  • प्रोडक्शन डिजाइनर: मयूर शर्मा
  • संपादक: रामेश्वर एस भगत
  • कोरियोग्राफी निदेशक: वैभवी मर्चेंट
  • ध्वनि: प्रीतम दास, गणेश गंगाधरन
  • एक्शन निर्देशक: फ्रांज स्पिलहॉस, ओह सी यंग, सुनील रोड्रिग्स (आरओडी)
  • पृष्ठभूमि संगीत: तनुज टिकू
  • पोशाक डिजाइनर: अनाइता श्रॉफ अदजानिया, अलवीरा खान अग्निहोत्री, एशले रेबेलो, दर्शन जालान
  • विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो: yFX
  • कास्टिंग निर्देशक: शानू शर्मा
  • ट्रेलर और प्रोमो: मोहित सजनेय
  • पृष्ठभूमि संगीत: तनुज टिकू
  • मूल टाइगर थीम रचना: जूलियस पैकियम

 

मूवी का ट्रेलर देखें

वाईआरएफ स्टूडियों का यूट्यूब चैनल

https://www.youtube.com/@yrf

Topic: Tiger 3 Movie Trailer – Salman Khan


ये भी…

विकी कौशल अभिनीत ‘सैम बहादुर’ मूवी का ट्रेलर आया, फील्‍ड मार्शल मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है मूवी.

कंगना राणावत की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर आया, 27 अक्टूबर को होने वाली है रिलीज

‘गणपत’ मूवी ट्रेलर आया। 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है, टाइगर श्राफ और अमिताभ बच्चन है मुख्य भूमिका में।

नेटफ्लिक्स पर रोमांच से भरी सत्य घटनाओं पर आधारित इन क्राइम-थ्रिलर डाक्यूमेंट्री को देखकर आपको मनोरंजन का कड़क स्वाद चखने को मिल सकता है

वर्ल्ड कप के वे सभी 8 मैच जिनमे भारत ने पाकिस्तान को हराया।

वर्ल्ड कप के वे सभी 8 मैच जिनमे भारत ने पाकिस्तान को हराया। One-day World Cup India-Pakistan All Clash

13वां वनडे वर्ल्ड कप भारत में चल रहा है। इस वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीम में भाग ले रही हैं। 14 अक्टूबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं बार हराया, इससे पहले 1992 से लेकर 2019 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच सात मैच हो चुके थे।

इन सातों मैचों में सातों बार भारत को ही जीत प्राप्त हुई। भारत और पाकिस्तान आठ बार वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुके हैं और हर बार भारत को भी सफलता प्राप्त हुई है

भारत और पाकिस्तान पहली बार 1992 के वर्ल्ड कप में एक दूसरे से मैच खेले थे, हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 1975 में ही शुरू हो गया था और 1992 से पहले 4 वर्ल्ड कप हो चुके थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान का किसी भी वर्ल्ड कप में आमना सामना नहीं हुआ था। 1992 में भी शायद दोनों टीमों का आमना सामना नहीं होता, अगर टूर्नामेंट का फॉर्मेट राउंड रोबिन आधार पर नहीं होता।

1992 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं। भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय अभियान की शुरुआत की और  उसके बाद से यह सिलसिला लगातार चल आ रहा है।

2007 के वर्ल्ड कप को छोड़कर दोनों टीमें हर वर्ल्ड कप में भिड़ती रही हैं और हर बार भारत को ही सफलता प्राप्त होती है। भारत ने पाकिस्तान को कब कौन से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को कैसे हराया इन सभी आठ जीतों पर एक नजर डालते हैं…

1992 का वनडे वर्ल्ड कप

1992 का वर्ल्ड कप था जिसमें भारत और पाकिस्तान पहली बार एक दूसरे से भिड़े। 1992 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेला गया था। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट राउंड रोमिक आधार पर था। इस वर्ल्ड कप में 9 टीमों ने भाग लिया और सभी टीमों को एक दूसरे से मैच खेलने थे। इसी कारण भारत और पाकिस्तान को भी अपने ग्रुप चरण में एक दूसरे से मैच खेलने था।

1992 में 4 मार्च 1992 को भारत और पाकिस्तान सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे से खेले। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 7 विकेट होकर 216 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने 62 गेदों में 54 रन की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम 48.1 ओवर में केवल 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से आमिर सोहेल ने सबसे अधिक 62 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस तरह भारत ने पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप में 43 रन से हराया।

1996 का वनडे वर्ल्ड कप

अगला वर्ल्ड कप 1996 में भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीमों को ग्रुप में बांटा गया था और भारत तथा पाकिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में थे। क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ।

1996 के वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 मार्च 1996 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ।

दिन रात के इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट कोकर 287 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में केवल 248 रन ही बना सकी और भारत को 39 रन से विजय प्राप्त हुई।

नवजोत सिद्धू ने इस मैच में 93 रन की पारी खेली थी तथा अंतिम ओवर में अजय जडेजा ने वकार यूनूस के ओवर में 22 कूट दिए थे। यह मैच अजय जडेजा द्वारा वकार यूनुस की धुनाई तथा पाकिस्तान के बैटर आमिर सुहेल और भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के बीच हुई नोंक-झोक के लिए भी जाना जाता है।

वेंकटेश प्रसाद ने इस मैच में तीन विकेट लिए थे। अजय जडेजा ने इस मैच में 24 गेंद में धुआंधार 45 रन बनाए थे। इस मैच में नवजोत सिद्धू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

1999 का वनडे वर्ल्ड कप

1999 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भी टीमों को ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में थे और दोनों की भिड़ंत ‘सुपर 6’ स्टेज में हुई।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 8 जून 1999 को ‘सुपर 6’ स्टेज में एक दूसरे के खिलाफ खेले। इस बार भी भारत में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट होकर 227 रन बनाए। भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने सबसे अधिक 61 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में केवल 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत को 47 रन से विजय प्राप्त हुई। पाकिस्तान के इंजमाम ने अपने सबसे अधिक 41 रन बनाए।

इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच वेंकटेश प्रसाद को घोषित किया गया था, जिन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

2003 का वनडे वर्ल्ड कप

2003 का वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे, इसीलिए ग्रुप चरण में ही दोनों का मुकाबला हो गया।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च 2003 को सेंचुरियन के सेंचुरियन पार्क में आमना सामना हुआ। इस बार पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट होकर कल 273 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सईद अनवर ने सबसे अधिक 101 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर के 75 गेंद में 98 रन की बदौलत मात्र 45.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 276 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2011 का वनडे वर्ल्ड कप

2003 के बाद 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों पहले राउंड में ही बाहर हो गएत इसलिए उनका आपस में सामना सामना नहीं हुआ।

2011 के वनडे वर्ल्ड कप में पांचवीं बार भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआय़ इस बार भी भारत को ही जीत प्राप्त हुई। 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला गया था।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आमना सामना क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुआ। भारत और पाकिस्तान यह दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में थी। भारत और पाकिस्तान का आमना सामना क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुआ।

क्वार्टर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच 30 मार्च 2011 को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर कल 260 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए, जिन्होंने 85 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने भारत को धुआंधार शुरुआत दी थी।

261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवर में 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह भारत ने 29 रन से मैच जीत कर भारत को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार शिकस्त दी। इस मैच में सचिन तेंदुलकर को पहले प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2015 का वनडे वर्ल्ड कप

2015 का वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेला गया था। इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में थे इसलिए ग्रुप चरण में ही दोनों की भिड़ंत हो गई।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी 2015 को कैंडिडेट के एडिलेड ओवल मैदान में मैच खेला गया।

इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 107 रन बनाए। सुरेश रैना ने 74 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में केवल 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत को 76 रन से विशाल जीत प्राप्त हुई। विराट कोहली को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

2019 का वनडे वर्ल्ड कप

2019 का वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया। यह वर्ल्ड कप एक बार फिर राउंड रोबिन आधार फॉर्मेट में खेला गया था, इसीलिए भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना तय था।

इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून 2019 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मैच खेला गया।

भारत ने 50 ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में पाँच विकेट खोकर 336 रन का विशाल स्कोर बनाया ।भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 140 रन बनाए, विराट कोहली ने 77 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट होकर केवल 212 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान ने 62 रन और बाबर आजम ने 48 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच को पूरा नहीं किया जा सकता था और डकवर्थ-लुइस मैथड के आधार पर भारत को 89 रन की जीत प्राप्त हुई। इस मैच में इस मैच में रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2023 का वनडे वर्ल्ड कप

2023 का वनडे वर्ल्ड कप जो कि वर्तमान समय में चल रहा है। ये वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट  राउंड रोबिन आधार पर खेला जा रहा है।

इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 43.3 ओवर में कुल 191 रन ही बनाए। जवाब में भारतीय टीम में आसानी से 30.3 ओवर में 192 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे अधिक 86 रन रोहित शर्मा ने बनाए। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस तरह भारत और पाकिस्तान अभी तक हुए 13 वनडे वर्ल्ड कप में से आठ बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं और आठो बार भारत को ही विजय प्राप्त हुई है।
भारत और पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप में आल टाइम स्कोर 8-0 है।

T20 वर्ल्ड कप

T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान का बुरा हाल है। T20 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 7 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिसमें छः बार भारत को ही विजय प्राप्त हुई है। भारत केवल एक बार 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा।

2007 के पहले T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का दो बार आमना सामना हुआ। एक बार ग्रुप मैच में और दूसरी बार फाइनल मैच में। दोनो बार भारत की ही जीत मिली। ग्रुप मैच टाइ हो गया था जिसका रिजल्ट बोल्ड आउट मैथड के द्वारा निकाला गया, जिसमें भारत को जीत मिली। फाइनल मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया।

2009 और 2010 के T20 वर्ल्ड कप में दोनो टीमों का एक बार भी आमना-सामना नही हुआ।

2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 ये सभी T20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का मैच हुआ। इनमें केवल 2021 के वर्ल्ड कप में ही पाकिस्तान ने भारत को हराया था। बाकी सभी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान हमेशा भारत से हारा।

इस तरह T20 वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान के मैच का स्कोर 6-1 है।

One-day World Cup India-Pakistan All Clash


ये भी जाने

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की तीन टीमें तय हो चुकी हैं, चौथी कौन सी?, भारत के चैंपियन बनने की संभावना कितनी?

13वें वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के सभी मैचों का रिजल्ट अपडेट और फैक्ट्स

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल और सारी डिटेल

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की तीन टीमें तय हो चुकी हैं, चौथी कौन सी?, भारत के चैंपियन बनने की संभावना कितनी?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की तीन टीमें तो लगभग तय हो चुकी हैं, अब चौथी कौन सी होगी? भारत के चैंपियन बनने की संभावना कितनी है? (World cup 2023 Final Semifinal)

वनडे वर्ल्ड कप का वनडे वर्ल्ड कप 2023 का एक चौथाई चरण पूरा हो चुका है, शुरुआत में अपने शुरू के दो या तीन मैचों में टीमों ने जैसा प्रदर्शन किया है, उनके प्रदर्शन के आधार पर सेमीफाइनल (World cup 2023 Final Semifinal) में जाने वाली टीमों की तस्वीर स्पष्ट हो चली है।

कुछ टीमें में जो टूर्नामेंट आरंभ होने से पहले फेवरेट थीं, वह अपने दावे पर खरी उतरती हुई आगे बढ़ रही हैं, जिनमें भारत और न्यूजीलैंड के नाम शामिल हैं।

एक दो टीमें जो फेवरेट थीं उनका इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जैसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड।

एक टीम वर्ल्ड कप में छुपी रुस्तम बनकर निकली है, वह है साउथ अफ्रीका।

कुछ टीमों ने तीन-तीन मैच खेल दिए हैं और कुछ टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं। जो टीम शुरू में ही जीत हासिल करके विनिंग ट्रैक पकड़ लेती है, फिर उसकी आगे की राह आसान हो जाती है, जबकि शुरुआत के मैच हार कर बहुत सी टीम विनिंग ट्रैक से उतर जाती हैं।

पिछले रिकार्ड पर नजर डालें तो…

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इन चार टीमों ने पिछले वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था और इस वर्ल्ड कप में भी यह चार टीम में फेवरेट थीं। उम्मीद जताई जा रही थी कि यह चार टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

लेकिन ऐसा वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि पिछला वर्ल्ड कप की सेम चारों टीमों ने अगले वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया हो, तो इस इतिहास के आधार पर यह चारों की चारों टीमें ही सेमीफाइनल में जाती ऐसा संभव नहीं होने वाला था। इन चारों टीमों से कोई एक टीम एक या दो टीम तो बाहर जानी ही थी और एक या दो टीम नई आनी है।

भारत और न्यूजीलैंड ने अपने शुरू के तीनों मैच जीत कर सेमीफाइनल की अपनी राह लगभग मजबूत कर ली है, और उनका सेमीफाइनल में जाना तय लग रहा है।

साउथ अफ्रीका ने दो मैच खेले हैं और दोनों मैच उसने जिस अंदाज से जीते हैं, उससे वह एक बेहद मजबूत टीम बनकर उभरी है, उसकी भी सेमीफाइनल में जाने की संभावना 80 से 90% हो चली है।

इस आधार पर कर सकते हैं कि भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिणी अफ्रीका यह तीनों टीमें वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेंगी, इतनी बात निश्चित है। अगर कोई बड़ा उलट फेर नहीं हुआ तो यह तीनों टाइम वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने वाली हैं, यह बात तय हो चुकी है।

अब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के चौथे स्थान के लिए जंग होने वाली है कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने वाली चौथी टीम कौन सी होगी।

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया इसकी दावेदार थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शुरू के दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे उसकी आगे की राह कठिन होने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में उस तरह की कॉन्फिडेंस वाली टीम नहीं दिखाई दे रही, जैसी वह हुआ करती है। उसके प्रदर्शन को देखकर नहीं लगता कि उसने पाँच बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया कम बैक करने वाली टीम है। वह 5 बार चैंपियन रह चुकी है, इसलिए संभावना है कि आने वाले सात मैचो में ऑस्ट्रेलिया कम बैक करें। उधर पाकिस्तान का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा है।

इंग्लैंड सेमीफाइनल एक फेवरेट टीम मानी जा सकती है, इंग्लैंड अफगानिस्तान के खिलाफ मैच अगर अच्छे अंतर से जीत लेती है, तो उसकी संभावनायें बढ़ जाएंगी। वह अपना पहला मैच हार चुकी है, इसलिए उसके प्रदर्शन में भी उतार-चढ़ाव रहेगा।

कहा जाए तो सेमीफाइनल के लिए अगर जंग है, तो केवल चौथी टीम के लिए ही जंग है। तीन टीमें लगभग तय हो चुकी हैं।

नीदरलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका ये चार टीमें टूर्नामेंट की कमजोर टीमें हैं, और अभी तक टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन भी कुछ खास नही रहा है इसलिए अगर ये टीमें अब सेमीफाइनल में जाती नही दिख रहीं है।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ये तीन टीमों से एक टीम होगी जो सेमीफाइनल की चौथी टीम बनेगी।

इन तीन टीमों मे भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ये दो टीमों में एक टीम की संभावना ज्यादा है। अब देखना होगा कि सेमीफाइनल की चार टीमें कौन सी होगीं।

भारत के चैंपियन बनने की संभावना कितनी?

प्रदर्शन के आधार पर कहा जाए तो भारत का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अच्छा ही रहा है, इसलिए भारतीय टीम में चैंपियन बनने के सारे गुण हैं। वह टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फेवरेट टीम थी। मेजबान देश होने का भी उसे फायदा मिलेगा।

ट्रेंड और इतिहास पर नजर डाली जाए तो पिछले तीन बार के वर्ल्ड कप का मेजबान देश ही चैंपियन बनता रहा है। भारत 2011 में मेजबान देश था और चैंपियन बना। ऑस्ट्रेलिया 2015 में मेजबान देश था और चैंपियन बना। इंग्लैंड 2019 में मेजबान देश था और चैंपियन बना।

तो इस ट्रेंड के हिसाब से भारत की चैंपियन दावेदारी और अधिक मजबूत होती है, क्योंकि भारत ही इस वर्ल्ड कप का मुख्य मेजबान देश है।

यही ट्रेंड अगर चौथी बार भी काम कर गया तो भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनना तय है

यह तो भाग्य वाली बात हो गई, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर भी भारत की दावेदारी एकदम मजबूत है, भारतीय टीम अच्छा खेल रही है।

अगर भारत ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली तो फाइनल में उसकी जीत पक्की है।

World cup 2023 Final Semifinal India others


ये भी पढ़ें

13वें वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के सभी मैचों का रिजल्ट अपडेट और फैक्ट्स

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल और सारी डिटेल

नवरात्रि – शक्ति की आराधना का पर्व – कैसे मनाएं, पूरा विधि विधान

नवरात्रि – शक्ति की आराधना का पर्व – कैसे मनाएं, पूरा विधि विधान (Navratri)

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणी नमोस्तुते।

नवरात्रि देवी (Navratri) की आराधना का पर्व है। कहने को नवरात्रि साल में 4 बार आती है, लेकिन दो नवरात्रि मुख्य नवरात्रि होती हैं। शेष दोनों नवरात्रि गौण नवरात्रि होती हैं, जो केवल देवी साधना के साधकों के लिए महत्वपूर्ण होती हैंं, जबकि बाकी दोनों नवरात्रि ‘शारदीय नवरात्रि’ और ‘चैत्र नवरात्रि’ सामान्य जन के लिए महत्वपूर्ण नवरात्रि है।

वर्ष में दो बार नवरात्रि मनाई जाती हैं, उनमें चैत्र नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि प्रमुख है। चैत्र नवरात्रि हिंदू वर्ष के चैत्र महीने की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है तथा शारदीय नवरात्रि हिंदू वर्ष के आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है।

चैत्र नवरात्रि के नवें दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव ‘राम नवमी’ का पर्व भी होता है। शारदीय नवरात्रि के नौ दिन के बाद दसवें हिंदुओं का प्रमुख त्योहार विजयदशमी (दशहरा) मनाया जाता है, ये पर्व भी भगवान श्रीराम से संबंधित है।

नवरात्रि एक ऐसा पर्व है जो पूरे देश में अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है। उत्तरभारत में दोनो नवरात्रि का पर्व धूमधान से मनाया जाता है। बंगाल में शारदीय नवारात्रि का पर्व ‘दुर्गा पूजा’ के रूप में मनाया जाता है।

गुजरात राज्य में भी शारदीय नवरात्रि का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। गुजरात का गरबा और डांडिया नृत्य नवरात्रि से ही संबंधित है।

नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। हर दिन देवी के अलग-अलग रूप में निर्धारित हैं, जिनका क्रमिक रूप से पूजन किया जाता है।

देवी के यह नौ रूप निम्नलिखित हैं…

  1. प्रथम दिन : शैलपुत्री
  2. दूसरे दिन : ब्रह्मचारिणी
  3. तीसरे दिन : चंद्रघंटा
  4. चौथे दिन : कुष्मांडा
  5. पांचवें दिन : स्कंदमाता
  6. छठे दिन : कात्यायनी
  7. सातवां दिन : कालरात्रि
  8. आठवां दिन : महागौरी
  9. नवां दिन : सिद्धिदात्री

देवी के नौ रूपों की अलग-अलग रूपों की हर दिन क्रमिक रूप से पूजा की जाती है और नौवें दिन देवी के नाम पर हवन-यज्ञ आदि करके नौ कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उन्हें भोजन-दान कराया जाता है।

नवरात्रि के नौ दिनों को तीन भागों में विभाजित किया गया है।

नवरात्रि के पहले तीन दिन देवी दुर्गा-महाकाली के लिए समर्पित हैं, जिस दिन देवी के शक्ति रूप की पूजा की जाती है।

नवरात्रि के अगले तीन दिन धन की देवी महालक्ष्मी लिये समर्पित हैं। इन तीन दिनों में मन के विकारों को नष्ट करने के लिए पूजा की जाती है। इस दिन देवी लक्ष्मी की प्रधानता होती है।

नवरात्रि आखिरी तीन दिनों में ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की प्रधानता रहती है।

नवरात्रि का नौवां दिन अंतिम दिन होता है। इस दिन सभी नौ रूपों की पूजा कर नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है।

  • नवरात्रि का पहला दिन : माँ शैलपुत्री की पूजा (इस वर्ष 15 अक्टूबर 2023)
  • नवरात्रि का दूसरा दिन : माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा (इस वर्ष 16 अक्टूबर 2023)
  • नवरात्रि का तीसरा दिन : माँ चंद्रघंटा की पूजा (इस वर्ष 17 अक्टूबर 2023)
  • नवरात्रि का चौथा दिन : माँ कुष्मांडा की पूजा (इस वर्ष 18 अक्टूबर 2023)
  • नवरात्रि का पाँचवा दिन : माँ स्कंदमाता की पूजा (इस वर्ष 19 अक्टूबर 2023)
  • नवरात्रि का छठा दिन :  माँ कात्यायनी की पूजा (इस वर्ष 20 अक्टूबर 2023)
  • नवरात्रि का सातवाँ दिन : माँ कालरात्रि की पूजा (इस वर्ष 21 अक्टूबर 2023)
  • नवरात्रि का आठवाँ दिन : माँ महागौरी पूजा (इस वर्ष 22 अक्टूबर 2023)
  • नवरात्रि का नौवाँ दिन : माँ सिद्धिदात्री की पूजा (इस वर्ष 23 अक्टूबर 2023)

नवरात्रि की पूजा (विधि-विधान सहिता)

मां नवरात्रि में मां दुर्गे के नौ रूपों की आराधना की जाती है। अलग-अलग दिन अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है।

नवरात्रि में माता के स्वरूप का स्थापना किया जाता है, तथा पूरे 9 दिन व्रत धारण किया जाता है, जिसमें 9 दिन तक अन्न ग्रहण नही किया जाता बल्कि केवल फलाहार ही लिया जाता है। कूटू अथवा सिंघाड़े के आटे की रोटी खाई जा सकती है।

यदि व्रत रख पाने में असमर्थ हों तो पहले दिन व अंतिम दिन व्रत रखकर भी पूजन कार्य संपन्न कर सकते हैं।
नवरात्रि के 9 दिन व्रत धारण करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

नवरात्रि में पूजन कार्य के लिए निम्नलिखित पूजन सामग्री 

कलश (तांबे का लोटा), मौली, आम के पाँच पत्ते (डंडी सहित), रोली, गंगाजल, सिक्का, गेहूं या अक्षत, जवार बोने के लिए सामग्री, मिट्टी का बर्तन, शुद्ध मिट्टी, गेहूं या जौ, मिट्टी पर रखने के लिए एक साफ कपड़ा, साफ जल, और कलावा, चौकी पर बिछाने को लाल कपड़ा इत्यादि

नवरात्रि में 9 दिन अखंड ज्योति जलाई जाती है। ये अखंड ज्योति मिट्टी या पीतल के दीपक में गाय के दूध से बने घी से जलानी चाहिए।

नवरात्रि के नौंवे दिन हवन किया जाता है, जिसके लिए हवन कुंड की स्थापना करके हवन करके नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है।

हवन कार्य के लिए आवश्यक सामग्री 

हवन कुंड, आम की लकड़ी, काले तिल, रोली या कुमकुम, अक्षत (चावल), जौ, धूप, पंचमेवा, घी, लोबान, लौंग का जोड़ा, गुग्गल, कमल गट्टा, सुपारी, कपूर, हवन में चढ़ाने के लिए भोग, शुद्ध जल (आमचन के लिए), काले चने और सूजी का बना प्रसाद इत्यादि।

नवरात्रि में माता रानी के विग्रह (मूर्ति) की स्थापना की जाती है और उनका श्रंगार किया जाता है।

देवी के श्रृंगार के लिए आवश्यक सामग्री 

लाल चुनरी, चूड़ी, इत्र, सिंदूर, महावर, बिंदी, मेहंदी, काजल, बिछिया, माला, पायल, लाली व अन्य श्रृंगार के सामान।

नवरात्रि पूजन कार्य कैसे करें

नवरात्रि के दिन प्रथम दिन प्रातः काल उठकर सर्वप्रथम स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें। अब अपने पूजा गृह में एक चौकी बेचकर उस पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और फिर वहाँ पर रोली और अक्षत से टीका करें। फिर एक लाल कपड़ा बिछाकर उस पर कलश स्थापन करें।

कलश की स्थापना ईशान कोण में की जानी चाहिए। ईशान को पूर्व और उत्तर के बीच का कोण होता है।

कलश की स्थापना करने के लिए चावल की ढेरी बनाकर उसे पर तांबे अथवा मिट्टी का कलश रखें। उसमें पानी भरें तथा  कलश में गंगाजल भी डालें तथा उस कलश के ऊपर चंदन और रोली से टीका लगाएं।

कलश के अंदर दूर्वा, अक्षत, सुपारी डालें और एक सिक्का भी डाल दें। उसके बाद आम के पाँच पत्ते लेकर कलश के मुँह पर चारों तरफ लगाकर उसे पर एक नारियल रख दें।

कलश की स्थापना करते समय ‘ओम् ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाये विच्चै’ मंत्र का निरंतर जाप करते रहें।

पास में ही एक मिट्टी के पात्र में मिट्टी भरकर उसमे सात तरह के धान (तिल, चावल, मूंग, कंगनी, जौ, चना, गेहूँ) को बो दें।

अब कलश के पास ही देवी के विग्रह का स्थापन करें। विग्रह के रूप में मूर्ति अथवा देवी का चित्र स्थापित करें।

माता रानी के व्रत 9 दिन के व्रत में कलश की स्थापना करना बेहद आवश्यक माना जाता है। यह समृद्धि का कारक माना जाता है।

उसके बाद देवी के विग्रह की विधिवत पूजा का अर्चना करें। सबसे पहले भगवान गणेश और वरुण देवता का आह्वान कर देवी पूजन आरंभ करें। चंदन, कुंकुम,अक्षत, धूप-दीप नैवेद्य आदि से पूजन करें। अखंड दीप जलाएं जो पूरे नौ दिनो तक जलते रहना चाहिए।

माता रानी को प्रसाद चढ़ाने के लिए दूध से बनी सामग्री का ही भोग लगाएं।

यथासंभव रोज दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करें। पूरा पाठ करना संभव नहीं हो तो हर दिन एक अध्याय का पाठ करें। पूजन करने के पश्चात दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

दुर्गा सप्तशती का जब पाठ संपन्न हो जाए फिर माँ दुर्गा जी की  आरती करें और चारों सबको प्रसाद वितरित करें।

जिस दिन जिस देवी का स्वरूप निश्चित हो, उस दिन उस देवी-रूप का विशिष्ट रूप से ध्यान करके पूजन संपन्न करें।

रोज दुर्गा सप्तशती, दुर्गाचालीसा का पाठ करें और आरती करें।

नवरात्रि में सावधानी बरतनी वाले बातें

  • जिन लोगों ने नवरात्रि के 9 दिन व्रत उपवास रखा है, वह पूरी तरह सात्विक जीवन शैली को अपनाएं।
  • ब्रह्मचर्य का पालन करें यथासंभव अन्न ग्रहण नहीं करें तथा केवल फलाहार ही ग्रहण करें।
  • किसी भी तरह के तामसिक पदार्थ का सेवन अथवा व्यसन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।
  • सभी नौ दिन जमीन पर ही सोयें।
  • अपना आचरण शुद्ध रखें। किसी पर व्यर्थ में क्रोध न करें और ना ही असत्य बोलें। पूर्ण विनम्रता का व्यवहार रखें।
  • मन में निरंतर माँ दुर्गा के मंत्र का जाप करते रहें और उनके स्वरूप का ध्यान करते रहें।

नौंवें दिन हवन कराकर नौ कुंवारी कन्याओं को भोजन कराएं। उन्हे कोई उपयोगी उपहार दें।

सब कुछ हो जाने के बाद ही अपना व्रत खोलते हुए भोजन ग्रहण करें।

दुर्गा चालीसा का पाठ 

 

नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी।
तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला।
नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥
रूप मातु को अधिक सुहावे।
दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लै कीना।
पालन हेतु अन्न धन दीना॥
अन्नपूर्णा हुई जग पाला।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी।
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा।
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा।
परगट भई फाड़कर खम्बा॥

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं।
श्री नारायण अंग समाहीं॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा।
दयासिन्धु दीजै मन आसा॥
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी।
महिमा अमित न जात बखानी॥

मातंगी अरु धूमावति माता।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥
श्री भैरव तारा जग तारिणी।
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

केहरि वाहन सोह भवानी।
लांगुर वीर चलत अगवानी॥
कर में खप्पर खड्ग विराजै।
जाको देख काल डर भाजै॥

सोहै अस्त्र और त्रिशूला।
जाते उठत शत्रु हिय शूला॥
नगरकोट में तुम्हीं विराजत।
तिहुंलोक में डंका बाजत॥

शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे।
रक्तबीज शंखन संहारे॥
महिषासुर नृप अति अभिमानी।
जेहि अघ भार मही अकुलानी॥

रूप कराल कालिका धारा।
सेन सहित तुम तिहि संहारा॥
परी गाढ़ संतन पर जब जब।
भई सहाय मातु तुम तब तब॥

अमरपुरी अरु बासव लोका।
तब महिमा सब रहें अशोका॥
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।
तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥

प्रेम भक्ति से जो यश गावें।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई।
जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी।
योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥
शंकर आचारज तप कीनो।
काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥

निशिदिन ध्यान धरो शंकर को।
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥
शक्ति रूप का मरम न पायो।
शक्ति गई तब मन पछितायो॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी।
जय जय जय जगदम्ब भवानी॥
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा।
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥

मोको मातु कष्ट अति घेरो।
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥
आशा तृष्णा निपट सतावें।
मोह मदादिक सब बिनशावें॥

शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥
करो कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।

जब लगि जिऊं दया फल पाऊं ।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥
दुर्गा चालीसा जो कोई गावै।
सब सुख भोग परमपद पावै॥

देवीदास शरण निज जानी।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

 

दुर्गा माँ की आरती 

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी। 
तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी।।        जय अम्बे गौरी,…

 

मांग सिंदूर बिराजत, टीको मृगमद को।        उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रबदन नीको।।
जय अम्बे गौरी,…

कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै।
रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै।।
जय अम्बे गौरी,…

केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्परधारी। 
सुर-नर मुनिजन सेवत, तिनके दुःखहारी।।
जय अम्बे गौरी,…

कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती। 
कोटिक चंद्र दिवाकर, राजत समज्योति।।
जय अम्बे गौरी,…

शुम्भ निशुम्भ बिडारे, महिषासुर घाती। 
धूम्र विलोचन नैना, निशिदिन मदमाती।।
जय अम्बे गौरी,…

चण्ड-मुण्ड संहारे, शौणित बीज हरे। 
मधु कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे।।
जय अम्बे गौरी,…

ब्रह्माणी, रुद्राणी, तुम कमला रानी। 
आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी।।
जय अम्बे गौरी,…

चौंसठ योगिनि मंगल गावैं, नृत्य करत भैरू। 
बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू।।
जय अम्बे गौरी,…

तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता। 
भक्तन की दुःख हरता, सुख सम्पत्ति करता।।
जय अम्बे गौरी,…

भुजा चार अति शोभित, खड्ग खप्परधारी। 
मनवांछित फल पावत, सेवत नर नारी।।
जय अम्बे गौरी,…

कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती। 
श्री मालकेतु में राजत, कोटि रतन ज्योति।।
जय अम्बे गौरी,…

अम्बेजी की आरती जो कोई नर गावै। 
कहत शिवानंद स्वामी, सुख-सम्पत्ति पावै।।
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी। तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी।।


नवरात्रि में महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ करना बेहद शुभ फलदायी होता है।

महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र

अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नन्दिनुते,
गिरिवरविन्ध्यशिरोऽधिनिवासिनि विष्णुविलासिनि जिष्णुनुते।
भगवति हे शितिकण्ठकुटुम्बिनि भूरिकुटुम्बिनि भूरिकृते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१।।
सुरवर वर्षिणि दुर्धर धर्षिणि दुर्मुख मर्षिणि हर्षरते,
त्रिभुवनपोषिणि शङ्करतोषिणि किल्बिष मोषिणि घोषरते।
दनुजनिरोषिणि दितिसुतरोषिणि दुर्मदशोषिणि सिन्धुसुते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।२।।
अयि जगदम्ब मदम्ब कदम्ब वनप्रिय वासिनि हासरते,
शिखरि शिरोमणि तुङ्गहिमालय शृङ्गनिजालय मध्यगते।
मधुमधुरे मधुकैटभ गञ्जिनि कैटभ भञ्जिनि रासरते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।३।।
अयि शतखण्ड विखण्डित रुण्ड वितुण्डित शुंड गजाधिपते,
रिपुगजगण्ड विदारणचण्ड पराक्रमशुण्ड मृगाधिपते।
निजभुजदण्ड निपातितखण्ड विपातितमुण्ड भटाधिपते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।४।।
अयि रणदुर्मद शत्रुवधोदित दुर्धरनिर्जर शक्तिभृते,
चतुरविचार धुरीणमहाशिव दूतकृत प्रमथाधिपते।
दुरितदुरीह दुराशयदुर्मति दानवदुत कृतान्तमते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।५।।
अयि शरणागत वैरिवधुवर वीरवराभय दायकरे,
त्रिभुवनमस्तक शुलविरोधि शिरोऽधिकृतामल शुलकरे।
दुमिदुमितामर धुन्दुभिनाद महोमुखरीकृत दिङ्मकरे,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।६।।
अयि निजहुङ्कृति मात्रनिराकृत धूम्रविलोचन धूम्रशते,
समरविशोषित शोणितबीज समुद्भव शोणित बीजलते।
शिवशिवशुम्भ निशुम्भमहाहव तर्पितभूत पिशाचरते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।७।।
धनुरनुषङ्ग रणक्षणसङ्ग परिस्फुरदङ्ग नटत्कटके,
कनकपिशङ्ग पृषत्कनिषङ्ग रसद्भटशृङ्ग हताबटुके।
कृतचतुरङ्ग बलक्षितिरङ्ग घटद्बहुरङ्ग रटद्बटुके,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।८।।
सुरललना ततथेयि तथेयि कृताभिनयोदर नृत्यरते,
कृत कुकुथः कुकुथो गडदादिकताल कुतूहल गानरते।
धुधुकुट धुक्कुट धिंधिमित ध्वनि धीर मृदङ्ग निनादरते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।९।।
जय जय जप्य जयेजयशब्द परस्तुति तत्परविश्वनुते,
झणझणझिञ्झिमि झिङ्कृत नूपुर शिञ्जितमोहित भूतपते।
नटित नटार्ध नटी नट नायक नाटितनाट्य सुगानरते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१०।।
अयि सुमनःसुमनःसुमनः सुमनःसुमनोहरकान्तियुते,
श्रितरजनी रजनीरजनी रजनीरजनी करवक्त्रवृते।
सुनयनविभ्रमर भ्रमरभ्रमर भ्रमरभ्रमराधिपते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।११।।
सहितमहाहव मल्लमतल्लिक मल्लितरल्लक मल्लरते,
विरचितवल्लिक पल्लिकमल्लिक झिल्लिकभिल्लिक वर्गवृते।
शितकृतफुल्ल समुल्लसितारुण तल्लजपल्लव सल्ललिते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१२।।
अविरलगण्ड गलन्मदमेदुर मत्तमतङ्ग जराजपते,
त्रिभुवनभुषण भूतकलानिधि रूपपयोनिधि राजसुते।
अयि सुदतीजन लालसमानस मोहन मन्मथराजसुते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१३।।
कमलदलामल कोमलकान्ति कलाकलितामल भाललते,
सकलविलास कलानिलयक्रम केलिचलत्कल हंसकुले।
अलिकुलसङ्कुल कुवलयमण्डल मौलिमिलद्बकुलालिकुले,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१४।।
करमुरलीरव वीजितकूजित लज्जितकोकिल मञ्जुमते,
मिलितपुलिन्द मनोहरगुञ्जित रञ्जितशैल निकुञ्जगते।
निजगुणभूत महाशबरीगण सद्गुणसम्भृत केलितले,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१५।।
कटितटपीत दुकूलविचित्र मयुखतिरस्कृत चन्द्ररुचे,
प्रणतसुरासुर मौलिमणिस्फुर दंशुलसन्नख चन्द्ररुचे।
जितकनकाचल मौलिमदोर्जित निर्भरकुञ्जर कुम्भकुचे,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१६।।
विजितसहस्रकरैक सहस्रकरैक सहस्रकरैकनुते,
कृतसुरतारक सङ्गरतारक सङ्गरतारक सूनुसुते।
सुरथसमाधि समानसमाधि समाधिसमाधि सुजातरते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१७।।
पदकमलं करुणानिलये वरिवस्यति योऽनुदिनं सुशिवे,
अयि कमले कमलानिलये कमलानिलयः स कथं न भवेत्।
तव पदमेव परम्पदमित्यनुशीलयतो मम किं न शिवे,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१८।।
कनकलसत्कल सिन्धुजलैरनु षिञ्चतितेगुण रङ्गभुवम्,
भजति स किं न शचीकुचकुम्भ तटीपरिरम्भ सुखानुभवम्।
तव चरणं शरणं करवाणि नतामरवाणि निवासि शिवम्,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।१९।।
तव विमलेन्दुकुलं वदनेन्दुमलं सकलं ननु कूलयते,
किमु पुरुहूतपुरीन्दु मुखी सुमुखीभिरसौ विमुखीक्रियते।
मम तु मतं शिवनामधने भवती कृपया किमुत क्रियते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।२०।।
अयि मयि दीन दयालुतया कृपयैव त्वया भवितव्यमुमे,
अयि जगतो जननी कृपयासि यथासि तथानुमितासिरते।
यदुचितमत्र भवत्युररी कुरुतादुरुता पमपाकुरुते,
जय जय हे महिषासुरमर्दिनि रम्यकपर्दिनि शैलसुते ।।२१।।
इति श्री महिषासुरमर्दिनी स्तोत्रम सम्पूर्णम्।।

 


ये भी पढ़ें

श्रावण मास – भगवान शिव को समर्पित महीना – विधि-विधान और महत्व जानें।

गणेश चतुर्थी – गणपति उत्सव : भगवान गणेश की एक समृद्ध आराधना

गूगल ने घोषणा की अब गूगल अकाउंट पासवर्ड मुक्त होने वाले हैं। पासवर्ड मुक्त दुनिया, मिलेगा पासकीज (Passkeys) का विकल्प

गूगल ने घोषणा की अब गूगल अकाउंट पासवर्ड मुक्त होने वाले हैं। पासवर्ड मुक्त दुनिया, मिलेगा पासकीज (Passkeys) का विकल्प

गूगल ने अब अपने सभी अकाउंट को पासवर्ड मुक्त करने के लिए पासकीज (Passkeys) का तरीका अपनाने की अपनी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

गूगल ने अपने नए अपडेट में ऐलान किया है कि वह पूरी दुनिया में अपने सभी अकाउंट को पासवर्ड मुक्त करने की प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रहा है और आने वाले दिनों में गूगल के किसी भी अकाउंट को लॉगइन करने के लिए अलग-अलग पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ा करेगी, बल्कि पासकीज (Passkeys) के माध्यम से गूगल अकाउंट को लॉगिन किया जा सकेगा।

पासकीज पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित होती हैं, यानी अब पासवर्ड द्वारा अपने गूगल अकाउंट को हैक करने का खतरा भी बेहद कम हो जाएगा। यूजर को अधिक सुरक्षित अकाउंट का लाभ मिलेगा।

गूगल ने पासकीज पर काम करना शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य गूगल के वर्तमान पासवर्ड सिस्टम को और अधिक सुरक्षित बनाना था। इसीलिए गूगल ने पासवर्ड के वैकल्पिक तौर पर पासकीज का उपयोग करने का विकल्प पेश करने की योजना बना ली है। इससे अब अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
पासकीज माध्यम से अपने किसी भी गूगल अकाउंट को लॉगिन किया जा सकेगा। इससे पासवर्ड चोरी होने पर गूगल अकाउंट हैक होने का खतरा भी समाप्त हो जाएगा।

क्या होती हैं पासकीज?

 

पासकीज ऐसी सुरिक्षत लॉगइन विकल्प होता है, जिसको किसी को भी आसानी से शेयर नहीं किया जा सकता। इससे हैकिंग की संभावना भी खत्म होती है।

 

पासकीज किसी भी अकाउंट को लॉगइन करने का एक प्रभावी एवं सुरक्षित तरीका है। इसके माध्यम से फेसियल रिकॉग्निशन, फिंगरप्रिंट स्कैन अथवा पिन के माध्यम से लॉगिन किया जाता है। यह पासवर्ड की तुलना में अकाउंट लॉगइन करने अधिक सुरक्षित तरीका होता है।

 

पासकीज फेसियल रिकॉग्निशन अथवा फिंगरप्रिंट स्कैन जैसी बायोमिट्रिक इनफॉरमेशन पर आधारित होते हैं। अथवा पासकीज में केवल पिन को डालना पड़ता है। इससे केवल वही यूजर लॉगइन कर पाएगा जिसका अकाउंट है। इसलिए पासवर्ड चोरी हो जाने पर या हैक हो जाने पर अपने अकाउंट को हैक होने का खतरा बेहद कम हो जाता है

गूगल ने 10 अक्टूबर को अपनी नई अपडेट में एक ब्लॉग साझा किया है, जिसमें इस संबंध में घोषणा की गई है कि शीघ्र ही गूगल के सभी अकाउंट पासवर्ड मुक्त हो जाएंगे।
हालांकि गूगल एकदम से सभी अकाउंट को पासवर्ड मुक्त नहीं करेगा और लोगों को पासवर्ड जारी रखने की सुविधा प्रदान करेगा। यूजर जब चाहे अपने पासवर्ड को छोड़कर पासकीज इसको अपना सकते हैं।

कुछ दिनो बाद गूगल के लॉगइन क्रेडिंशियल में पासवर्ड और पासकीज दोनो के विकल्प दिखने लगेगे। यूजर्स जब चाहें अपने पासवर्ड की जगह को पासकीज का विकल्प चुन सकते हैं और पासवर्ड को छोड़ सकते हैं।


आने वाले दिनों में यूजर्स के लिए अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने का एक बेहद प्रभावी तरीका मिलने वाला है । आने वाले कुछ दिनों में ही गूगल इस संबंध में बड़ी घोषणा कर सकता है।

गूगल द्वारा ये कदम उठाने पर दूसरे प्लेटफार्म भी इस प्रभावी और सुरक्षित तरीके को लागू कर सकते है। इससे यूजर्स को लाभ ही लाभ मिलने वाला है।

Passkeys – Google Accounts Passwords less.


ये भी पढ़ें

UPI द्वारा गलती से अनजान एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर क्या करें? कैसे पैसा वापस मिले?

गूगल पे, फोन पे, पेटीएम का दबदबा खत्म होने वाला है। आने वाला नया UPI Plugin


साभार

https://blog.google/

‘गणपत’ मूवी ट्रेलर आया। 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है, टाइगर श्राफ और अमिताभ बच्चन है मुख्य भूमिका में।

‘गणपत’ मूवी ट्रेलर आया – 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज – टाइगर श्राफ और अमिताभ बच्चन (Ganapath Movie Trailer)

टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘गणपत’ का ट्रेलर Ganapath Movie Trailer) जारी हो गया है। फिल्म सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म पूरी तरह एक्शन से भरपूर है।

टाइगर श्राफ के साथ इसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। इसी कारण इस फिल्म का क्रेज और अधिक बढ़ गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त डायलॉग का डोज मिलने वाला है।

महानायक अमिताभ बच्चन के मुँह से बोले गए दमदार डायलॉग मूवी को एक अलग ही लेवल दे रहे हैं। इस मूवी में टाइगर श्रॉफ के साथ नायिका के तौर पर कृति सेनन दिखाई देगी। इससे पहले दोनों हीरोपंती मूवी में भी साथ-साथ दिखाई दिए थे। मूवी में टाइगर श्रॉफ एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ कृति सेनन भी एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं।

फिल्म की पृष्ठभूमि की बात की जाए तो यह एक साइंस फिक्शन फिल्म मानी जा रही है जो आने वाले वर्षों की लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। वह इससे पहले सुपर 30 और क्वीन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में का निर्देशन कर चुके हैं।

टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन की दमदार भूमिका से सजी इस मूवी के ट्रेलर को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है और मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करेगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

फिल्म के बारे में

पूजा एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत,

कलाकार : अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अभिनीत।

  • स्क्रिप्ट और निर्देशन : विकास बहल
  • निर्माता : वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी
  • सह निर्माता : विराज सावंत
  • संगीत : विशाल मिश्रा, अमित त्रिवेदी, व्हाइट नॉइज़ स्टूडियो, डॉ.ज़ीउस
  • बैकग्राउंड स्कोर : सलीम सुलेमान
  • गीत : स्वानंद किरकिरे, प्रिया सरैया, अक्षय त्रिपाठी, डॉ. ज़ीउस, प्राइसलेस और रोचकिला
  • फोटोग्राफी निदेशक : सुधाकर रेड्डी यक्कन्ति
  • प्रोडक्शन डिज़ाइन : अमित रे और सुब्रत चक्रवर्ती
  • पोशाक डिजाइनर : अकी नरूला, सुकृति ग्रोवर, अकांगशे चोपड़ा
  • एक्शन डायरेक्टर : टिम मैन
  • एक्शन डायरेक्टर : (भारत) विक्रम दहिया
  • संपादक : रीतेश सोनी
  • ध्वनि डिज़ाइन : अमृत प्रीतम दत्ता
  • कोरियोग्राफी : विजय गांगुली, पीयूष-शाज़िया
  • सहयोगी निदेशक : नवीन गुजराल, नदीम शाह
  • रचनात्मक पर्यवेक्षक : आरती आर कपूर
  • प्रथम सहायक निदेशक : चिरंतन पांडे
  • कास्टिंग डायरेक्टर : वैभव विशांत, एंटी – कास्टिंग
  • दृश्य प्रभाव : स्टूडियो के बाद, नंबर 9 वीएफएक्स – यूके, मैडफैम स्टूडियो
  • डीआई : स्टूडियो के बाद
  • मीडिया सलाहकार : स्पाइस
  • मार्केटिंग निदेशक, डिजिटल एवं सोशल इनोवेशन  :  एमए+टीएच (मार्चिंग चींटियां + ट्रिगर हैप्पी)
  • प्रचार डिज़ाइन और दृश्य प्रचार : एमए+टीएच (मार्चिंग चींटियाँ + ट्रिगर हैप्पी)
मूवी का ट्रेलर देखें

फिल्म प्रोडक्शन हाउस पूजा इंटरटेनमेट का यूट्यूब चैनल

https://www.youtube.com/@PoojaEntertainmentOfficial


कंगना राणावत की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर आया, 27 अक्टूबर को होने वाली है रिलीज

कंगना राणावत की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर आया, 27 अक्टूबर को होने वाली है रिलीज

कंगना राणावत की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर आया, 27 अक्टूबर को होने वाली है रिलीज (Tejas Movie Trailer)

धाकड़ फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत की आने वाली चर्चित फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह मूवी 27 अक्टूबर 2023 को सभी सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। फिल्म में कंगना राणावत का मुख्य रोल है, जिसमें वह एक वायुसेना अधिकारी की पायलट की भूमिका में है।

कंगना राणावत जानी-मानी अभिनेत्री हैं और अपने के मामले में उनकी कोई सानी नहीं। अपनी समकालीन सभी अभिनेत्री में वह टॉप क्लास की अभिनेत्री में शामिल हैं। उनकी अधिकतर फिल्में उनके ऊपर ही केंद्रित रहती हैं, यह फिल्म भी उनके ऊपर ही केंद्रित है।

मूवी का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा द्वारा किया गया है और इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला है। फिल्म में मुख्य भूमिका कंगना राणावत ने निभाई है। उनके अलावा अन्य कलाकारों में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाख नायर आदि का नाम प्रमुख है।

इस मूवी में कंगना राणावत ‘तेजस गिल’ नाम की पायलट की भूमिका निभा रही हैं, जो कि वायुसेना में कार्यरत है।

अब 27 अक्टूबर 2023 का इंतजार है, जब ये सिनेमाघर में दस्तक देगी।

फिल्म के बारे में

तेजस

  • कलाकार: कंगना रनौत, अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाख नायर
  • लिखित और निर्देशित: सर्वेश मेवाड़ा
  • निर्माता: रोनी स्क्रूवाला
  • छायाकार: हरि के. वेदांतम
  • संपादक: आरिफ शेख
  • संगीत और मूल पृष्ठभूमि स्कोर: शाश्वत सचदेव
  • गीतकार: कुमार
  • प्रोडक्शन डिज़ाइन: सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
  • ध्वनि डिज़ाइन: कुणाल शर्मा
  • कॉस्ट्यूम डिजाइनर: रोहित चतुवेर्दी
  • मेकअप एवं प्रोस्थेटिक्स: धनंजय प्रजापति व सलोना बैंस जोशी
  • सहायक रचनात्मक निर्माता: ज़ैनब बर्मावाला
  • रचनात्मक निर्माता: पाषाण जल, सोनिया कंवर, महर्ष शाह, सनाया ईरानी ज़ोहराबी
  • वितरण प्रमुख जीवन जोशी
  • कास्टिंग निर्देशक: वैभव विशांत
  • एक्शन डायरेक्टर: हरपाल सिंह बरदा, विक्रम दहिया और अमीन खतीब
  • कार्यकारी निर्माता: योगेन्द्र मोगरे वैभव घीवाला
  • लाइन निर्माता: इशिता गाला
  • प्रथम सहायक निदेशक: रोहित मेनन
  • साउंड रिकॉर्डिस्ट: अंकुर चौधरी
  • वीएफएक्स: मुशीर शेख (स्टूडियो के बाद)
  • वीएफएक्स क्लाइमेक्स सेक: यश कामदार और हेमल छबील दास (क्रिएटिव डॉक्टर)
  • पोस्ट निर्माता: कपिल मदनानी (द पोस्ट कंपनी)
  • आरंभिक श्रेय: स्टूडियो कोकाची
  • रंगकर्मी: नवीन शेट्टी (न्यूब)
  • री-रिकॉर्डिंग मिक्सर: श्रीजेश नायर, अभिनव अग्निहोत्री, नीलाद्रि शेखर रॉय
  • IAF सलाहकार: विंग कमांडर अभिजीत गोखले (सेवानिवृत्त)।
  • प्रचार डिज़ाइन: ब्रेन ऑन रेंट
  • मीडिया सलाहकार: स्पाइस
  • डिजिटल एजेंसी: व्हाइट रिवर मीडिया
फिल्म का ट्रेलर देखें

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस RSVP Movies का यूट्यूब चैनल

https://www.youtube.com/@RSVPMovies

Tejas Movie Trailer Kangana Ranautwat


ये भी पढ़ें

नेटफ्लिक्स पर रोमांच से भरी सत्य घटनाओं पर आधारित इन क्राइम-थ्रिलर डाक्यूमेंट्री को देखकर आपको मनोरंजन का कड़क स्वाद चखने को मिल सकता है

13वें वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के सभी मैचों का रिजल्ट अपडेट और फैक्ट्स

13वें वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैचों का रिजल्ट अपडेट और फैक्ट्स (One-day Cricket World Cup 2023 Matches Results)

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुका है। 10 देशों की टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। अभी तक हो चुके सभी मैचों का रिजल्ट (One-day Cricket World Cup 2023 Matches Results) पेश है।

  • टूर्नामेंट का नाम : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023
  • संस्करण : 13वां
  • मेजबान देश : भारत
  • भाग लेने वाली टीमें : 10
भाग लेने वाली टीमों के नाम

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिणी अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स।

ब्रॉडकास्टर
  • टीवी टेलीकास्ट ➧ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ➧ डिज़्नी हॉटस्टार एप/वेबसाइट

प्वाइंट टेबल (लीग मैच)

टीममैच जीतेहारेअंकनेट रन रेट
भारत98016+2.570
दक्षिण अफ़्रीका97214+1.261
ऑस्ट्रेलिया97214+0.841
न्यूजीलैंड95410+0.743
पाकिस्तान9458-0.199
अफगानिस्तान9458-0.336
इंग्लैंड9366-0.572
बांग्लादेश9274-1.087
श्रीलंका9274-1.419
नीदरलैंड9264-1.825

सेमीफाइनल की टीमें

सेमीफाइनलदिनाँकवेन्यू टीमविजेता
पहला सेमीफाइनल15 नवंबर 2023वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईभारत-न्यूजीलैंडभारत
दूसरा सेमीफाइनल16 नवंबर 2023ईडेन गार्डन, कोलकाताऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया

 


टॉप 15 रन स्कोरर

क्रमबैटरमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेट4s6s100
1विराट कोहली111176595.6290.326893
2रोहित शर्मा111159754.27125.9566311
3क्विंटन डी कॉक101059459.40107.0357214
4रचिन रविंद्र101057864.22106.4555173
5डेरिल मिशेल10955269.00111.0748222
6डेविड वार्नर111153548.64108.3050242
7श्रेयस अय्यर111153066.25113.2537242
8केएल राहुल111045275.3390.763891
9रासी वैन डेर डुसेन101044849.7884.533982
10मिशेल मार्श101044149.00107.5643212
11एडेन मार्कराम101040645.11110.934491
12डेविड मलान9940444.89101.005091
13ग्लेन मैक्सवेल9940066.67150.3840222
14मोहम्मद रिज़वान9839565.8395.413851
15इब्राहिम जादरान9937647.0076.273951

टॉप 15 विकेट टेकर

क्रमबॉलरमैचओवरगेंदविकेटऔसतरन4-विकेट5-विकेट
1मोहम्मद शमी748.52932410.7125713
2एडम ज़म्पा1196.05762322.395153
3दिलशान मधुशंका978.24702125.0052511
4जसप्रीत बुमराह1191.55512018.653731
5जेराल्ड कोएत्ज़ी863.33812019.803961
6शाहीन अफरीदी981.04861826.724811
7मार्को जानसन969.04141726.47450
8रविंद्र जडेजा1193.35611624.883981
9जोश हेज़लवुड1193.15591628.06449
10मिशेल सैंटनर1092.45561628.064491
11मिचेल स्टार्क1087.05221633.00528
12हारिस रऊफ़979.04741633.31533
13बास डी लीडे967.04021630.444871
14केशव महाराज1089.05341524.673701
15-कुलदीप यादव1195.15711528.27424

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक 

क्रमबैटरमैचपारीरनउच्चतम100s
1क्विंटन डी कॉक10105941744
2विराट कोहली11117651173
3रचिन रविंद्र10105781233
4डेरिल मिशेल1095521342
5डेविड वार्नर11115351632
6श्रेयस अय्यर11115301282
7रासी वैन डेर डुसेन10104481332
8मिशेल मार्श10104411772
9ग्लेन मैक्सवेल994002012
10ट्रैविस हेड663291372
11रोहित शर्मा11115971311
12केएल राहुल11104521021
13एडेन मार्कराम10104061061
14डेविड मलान994041401
15मोहम्मद रिज़वान983951311

वर्ल्डकप में सेंचुरी बनाने वाले

इस वर्ल्डकप में कुल 30 बैटर ने सेंचुरी लगाई। क्विंटन डि कॉक ने चार सेंचुरी मारी। रचिन रविंद्र और विराट कोहली ने तीन-तीन और डेविड वार्नर, रासी वैन डर डुसैन, मिचेल मार्श तथा ग्लेन मैक्सवेल, डेरिल मिचेल, श्रेयस अय्यर और ट्रेविस हेड ने दो-दो सेंचुरी लगाई। ग्लेन मैक्सवेल तो वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला दोहरा शतक लगा चुके हैं। इस तरह वर्ल्डकप में कुल 40 सेंचुरी लगीं।

क्रमबैटररनगेंदचौकेछक्केस्ट्राइक रेटटीमविरुद्ध

टीम

वेन्यूदिनाँक
1डेवोन कॉनवे152*121193125.61न्यूज़ीलैंडइंगलैंडनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद5 अक्टूबर 2023
2रचिन रवीन्द्र123*96115128.12न्यूज़ीलैंडइंगलैंडनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद5 अक्टूबर 2023
3क्विंटन डी कॉक10084123119.04दक्षिण अफ्रीकाश्रीलंकाअरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली7 अक्टूबर 2023
4रासी वैन डेर डुसेन10811013298.18दक्षिण अफ्रीकाश्रीलंकाअरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली7 अक्टूबर 2023
5एडेन मार्कराम10654143196.30दक्षिण अफ्रीकाश्रीलंकाअरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली7 अक्टूबर 2023
6डेविड मलान140107165130.84इंगलैंडबांग्लादेशहिमाचल प्रदेश  क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, धर्मशाला10 अक्टूबर 2023
7कुसल मेंडिस12277146158.44श्रीलंकापाकिस्तानराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद10 अक्टूबर 2023
8सदीरा समरविक्रमा10889112121.34श्रीलंकापाकिस्तानराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद10 अक्टूबर 2023
9अब्दुल्ला शफीक113103146109.70 पाकिस्तानश्रीलंकाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद10 अक्टूबर 2023
10मोहम्मद रिज़वान131121112108.26पाकिस्तानश्रीलंकाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद10 अक्टूबर 2023
11रोहित शर्मा13184165155.95भारतअफ़ग़ानिस्तानअरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली11 अक्टूबर 2023
12क्विंटन डी कॉक10910685102.83दक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलियाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ12 अक्टूबर 2023
13विराट कोहली103*9764106.18भारतबांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे19 अक्टूबर 2023
14डेविड वार्नर163124149131.45ऑस्ट्रेलियापाकिस्तानएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु20 अक्टूबर 2023
15मिशेल मार्श121108109112.03ऑस्ट्रेलियापाकिस्तानएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु20 अक्टूबर 2023
16हेनरिक क्लासेन10967124162.69दक्षिण अफ्रीकाइंगलैंडवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई21 अक्टूबर 2023
17डेरिल मिशेल13012795102.36न्यूज़ीलैंडभारतहिमाचल प्रदेश  क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, धर्मशाला22 अक्टूबर 2023
18क्विंटन डी कॉक174140157124.28दक्षिण अफ्रीकाबांग्लादेशवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई24 अक्टूबर 2023
19मोहम्मद महमूदुल्लाह111111114100.00बांग्लादेशदक्षिण अफ्रीकावानखेड़े स्टेडियम, मुंबई24 अक्टूबर 2023
20डेविड वार्नर10493113111.82ऑस्ट्रेलियानीदरलैंडअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली25 अक्टूबर 2023
21ग्लेन मैक्सवेल1064498240.90ऑस्ट्रेलियानीदरलैंडअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली25 अक्टूबर 2023
22ट्रैविस हेड10967107162.68ऑस्ट्रेलियान्यूज़ीलैंडहिमाचल प्रदेश  क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, धर्मशाला28 अक्टूबर 2023
23रचिन रवीन्द्र1168995130.34न्यूज़ीलैंडऑस्ट्रेलियाहिमाचल प्रदेश  क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, धर्मशाला28 अक्टूबर 2023
24क्विंटन डी कॉक11411610398.28अफ्रीकान्यूज़ीलैंडमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे1 नवंबर 2023
25रासी वैन डेर डुसेन13311895112.71दक्षिण अफ्रीकान्यूज़ीलैंडमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे1 नवंबर 2023
26रचिन रविंद्र10894151114.89न्यूजीलैंडपाकिस्तानएम. चिन्नास्वी स्टेडियम, बेंगलुरु4 नवंबर 2023
27फखर जमां12681811155.56पाकिस्तानन्यूजीलैंडएम. चिन्नास्वी स्टेडियम, बेंगलुरु4 नवंबर 2023
28विराट कोहली10111110083.47भारतदक्षिण अफ्रीकाईडेन गार्डन,

कोलकाता

5 नवंबर 2023
29चरिथ असलंका10810565102.86श्रीलंकाबांग्लादेशअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली6 नवंबर 2023
30इब्राहिम जारदान1291438390.20अफगानिस्तानआस्ट्रेलियावानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7 नवंबर 2023
31ग्लेन मैक्सवेल2011282110157.03ऑस्ट्रेलियाअफगानिस्तानवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7 नवंबर 2023
32बेन स्टोक्स10884666158.57इंग्लैंडनीदरलैंड्समहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन, स्टेडियम8 नवंबर 2023
33मिचेल मार्श177132179134.09ऑस्ट्रेलियाबांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन, स्टेडियम11 नवंबर 2023
34श्रेयस अय्यर12894105136.17भारतनीदरलैंड्सएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु12 नवंबर 2023
35के एल राहुल10264114159.37भारतनीदरलैंड्सएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु12 नवंबर 2023
36विराट कोहली11711392103.53भारतन्यूजीलैंडवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई15 नवंबर 2023
37श्रेयस अय्यर1057048150.00भारतन्यूजीलैंडवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई15 नवंबर 2023
38डेरिल मिचेल13411997112.60न्यूजीलैंडभारत

 

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई15 नवंबर 2023
39डेविड मिलर1011168587.06दक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलियाईडेन गार्डन, कोलकाता16 नवंबर 2023
40ट्रेविस हेड137120154114.16ऑस्ट्रेलियाभारतनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद19 नवंबर 2023

सभी मैचों का स्कोर और विवरण

मैच नंबर 1

इंग्लैंड न्यूजीलैंड

  • दिनाँक ➧ 5 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ गुरुवार
  • समय ➧ 2:00 PM
  • वेन्यू ➧ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद (भारत)
  • क्षमता ➧ 1 लाख 32 हजार
  • अंपायर ➧ कुमार धर्मसेना, नितिन मेनन
  • तीसरा अंपायर ➧ पॉल विल्सन
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
इंग्लैंड (प्लेइंग 11)

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड (फ्लेइंग 11)

टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, , ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • इंग्लैंड ➧ 282/9 (50)
  • न्यूजीलैंड ➧ 283/1 (36.2)
  • टॉस जीता ➧ न्यूजीलैंड (गेंदबाजी चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ रचिन रविंद्र

मैच नंबर 2

पाकिस्तान नीदरलैंड 

  • दिनाँक ➧ 6 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शुक्रवार
  • समय ➧ 2:00 PM
  • वेन्यू ➧ राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
  • क्षमता ➧ 55,000
  • अंपायर ➧ एड्रियन होल्डस्टॉक और क्रिस ब्राउन
  • तीसरा अंपायर ➧ रॉड टकर
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
पाकिस्तान (प्लेइंग 11)

बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमान,  मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन,  बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया

स्कोर कार्ड 
  • पाकिस्तान ➧ 286/10 (49)
  • नीदरलैंड्स ➧ 205/10 (42)
  • टॉस जीता ➧ नीदरलैंड्स (गेंदबाजी चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ सऊद शकील

मैच नंबर 3

बांग्लादेश अफगानिस्तान

  • दिनाँक ➧ 7 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 10:30 AM
  • वेन्यू ➧ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
  • क्षमता ➧ 23,000
  • अंपायर ➧ जोएल विल्सन और कुमार धर्मसेना
  • तीसरा अंपायर ➧ अहसान रज़ा
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
अफगानिस्तान (प्लेइंग 11)

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

बांग्लादेश  (प्लेइंग 11)

शाकिब अल हसन (कप्तान), तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज,  मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड 
  • अफगानिस्तान ➧ 156/10 (37.2)
  • बांग्लादेश ➧ 158/4 (34.4)
  • टॉस जीता ➧ बांग्लादेश (गेंदबाजी चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मेहदी हसन मेराज़

मैच नंबर 4

दक्षिणी अफ्रीका श्रीलंका

  • दिनाँक ➧ 7 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 2:00 PM
  • वेन्यू ➧ अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • क्षमता ➧ 41,800
  • अंपायर ➧ रिचर्ड इलिंगवर्थ और शर्फुद्दौला
  • तीसरा अंपायर ➧ माइकल गफ़
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
दक्षिणी अफ्रीका (प्लेइंग 11)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा

श्रीलंका (प्लेइंग 11)

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा,  डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा

दक्षिणी अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • दक्षिणी अफ्रीका ➧ 428/5 (50)
  • श्रीलंका ➧ 326/10 (44.5)
  • टॉस जीता ➧ श्रीलंका (गेंदबाजी चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ एडेन मार्कराम

मैच नंबर 5

भारत ऑस्ट्रेलिया

  • दिनांक ➧ 8 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ रविवार
  • समय ➧ 2:00 PM
  • स्थान ➧ एमए चिदम्बरम (चेपॉक) स्टेडियम, चेन्नई
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ क्रिस गैफ़नी और रिचर्ड केटलबोरो
  • तीसरा अंपायर ➧ क्रिस ब्राउन
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
भारत (प्लेइंग 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन,मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 199/10 (49.3)
  • भारत ➧ 201/4 (41.2)
  • टॉस जीता ➧ ऑस्ट्रेलिया (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ के एल राहुल

पूरा स्कोरबोर्ड

ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 199/10 (49.3)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर415260
मिशेल मार्श0600
स्टीव स्मिथ467150
मार्नस लाबुशेन274110
ग्लैन मैक्सवेल152510
एलेक्स कैरी0200
कैमरून ग्रीन82000
पैट कमिंस152411
मिशेल स्टार्क283521
एडम जैम्पा62000
जोश हेजलवुड1100


भारत (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
जसप्रीत बुमराह100352
मोहम्मद सिराज6.31281
हार्दिक पंड्या30281
रविचंद्रन अश्विन101342
कुलदीप यादव100422
रविंद्र जडेजा102283


भारत (बैटिंग) 201/4 (41.2)
बैटररनबॉलचौके छक्के
रोहित शर्मा0600
ईशान किशन0100
विराट कोहली8511660
श्रेयस अय्यर0300
के एल राहुल9711582
हार्दिक पंड्या11801


ऑस्ट्रेलिया (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मिशेल स्टार्क80311
जोश हेजलवुड91383
पैट कमिंस6.20330
ग्लेन मैक्सवेल80330
कैमरून ग्रीन20110
एडम जैम्पा80530

मैच नंबर 6

न्यूजीलैंड नीदरलैंड 

  • दिनांक ➧ 9 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ सोमवार
  • समय ➧ 2:00 PM
  • स्थान ➧ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
  • क्षमता ➧ 55,000
  • अंपायर ➧ पॉल रीफेल और रॉड टकर
  • तीसरा अंपायर ➧ जोएल विल्सन
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11)

टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल,  ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • न्यूजीलैंड ➧ 327/7 (50.0)
  • नीदरलैंड्स ➧ 223/10 (46.3)
  • टॉस जीता ➧ नीदरलैंड्स (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मिशेल सैंटनर

पूरा स्कोरबोर्ड

न्यूजीलैंड (बैटिंग) 327/7 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेवॉन कौन्वे324051
विल यंग708072
रचिन रविंद्र515131
डेरिल मिशेल484752
ट़ॉम लाथम534661
ग्लेन फिलिप्स4410
मार्क चैंपमैन51300
मिशेल सैटनर361732
मैट हेनरी10401


नीदरलैंड्स (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
आर्यन दत्त102622
रयान क्लेन71410
पॉल वैन मीकेरेन90592
रूलोफ वैन डेर मेरवे90562
कॉलिन एकरमैन40280
बास डी लीडे100641
विक्रमजीत सिंह1090


नीदरलैंड्स (बैटिंग)
बैटररनबॉलचौके छक्के
विक्रमजीत सिंह122010
मैक्स ओ’डॉउड163120
कॉलिन एकरमैन697350
बास डी लीडे182530
तेजा निदामानुरु212621
स्कॉट एडवर्ड्स302721
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट293430
रूलोफ वैन डेर मेरवे1600
रयान क्लेन81500
आर्यन दत्त112001
पॉल वैन मीकेरेन4310


न्यूजीलैंड (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
ट्रेंट बोल्ट80340
मैट हेनरी8.30403
मिशेल सैंटनर100595
लॉकी फर्ग्यूसन80590
रचि रविंद्र100461
ग्लेन फिलिप्स22112

मैच नंबर 7

इंग्लैंड बांग्लादेश

  • दिनांक ➧ 10 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ मंगलवार
  • समय ➧ 10.30 AM
  • स्थान ➧ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
  • क्षमता ➧ 23,000
  • अंपायर ➧ अहसान रज़ा और पॉल विल्सन
  • तीसरा अंपायर ➧ एड्रियन होल्डस्टॉक
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
इंग्लैंड (प्लेइंग 11)

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक,  लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

बांग्लादेश (प्लेइंग 11)

शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • इंग्लैंड ➧ 364/9 (50.0)
  • बांग्लादेश ➧ 227/10 (48.2)
  • टॉस जीता ➧ इंग्लैंड (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ डेविड मलान

पूरा स्कोरबोर्ड

इंग्लैंड (बैटिंग) – 361/9 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
जॉनी बेयरेस्टो525980
डेविड मलान140107165
जो रूट826881
जोस बटलर201081
हैरी ब्रुक201530
लियाम लिविंग्स्टन0100
सैम करन111510
क्रिस वोक्स141120
आदिल राशिद11710
मार्क वुड6510
रिसी टोपली1200


बांग्लादेश (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मुस्तफिजुर रहमान100700
तस्कीन अहमद60381
शऱिफुल इस्लाम100753
महेदी हसन80521
शाकिब अल हसन100521
मेहिदी हसन मिराज60550


बांग्लादेश (बैटिंग) 227/10 (48.2)
बैटररनबॉलचौके छक्के
लिटन दास766672
तन्जिद हसन1200
नजमुल हस शांतो0100
शाकिब अल हसन1900
मेहिदी हसन मिराज8710
मुशफिकुल रहीम516440
तौहीद हृदय396120
महेदी हसन143210
तस्कीन अहमद152501
शरिफुल इस्लाम121420
मुस्तफिजुर रहमान3900


इंग्लैंड (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
क्रिस वोक्स80492
रिसी टोपली101434
सैम करन7.20471
मार्क वुड100291
आदिल रशीद100421
लियम लिविंगस्टोन30131

मैच नंबर 8

श्रीलंका पाकिस्तान

  • दिनांक ➧ 10 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ मंगलवार
  • समय ➧ 2.00 AM
  • स्थान ➧ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
  • क्षमता ➧ 55,000
  • अंपायर ➧  एलेक्स व्हार्फ और क्रिस गैफेनी
  • तीसरा अंपायर ➧ नितिन मेनन
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
श्रीलंका (प्लेइंग 11)

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज, महीशा तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशनाका

पाकिस्तान (प्लेइंग 11)

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • श्रीलंका ➧ 344/9 (50.0)
  • पाकिस्तान ➧ 345/4 (48.2)
  • टॉस जीता ➧ श्रीलंका (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मोहम्मद रिजवान

पूरा स्कोरबोर्ड

श्रीलंका (बैटिंग) – 344/9 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
पाथुम निशांका516171
कुशल परेरा0400
कुशल मेंडिस12277146
समरविक्रमा10889116
चरिथ असलंका1300
धनंजय डे सिल्वा253430
दासून शनाका121800
दुनिथ वेल्लेज10810
महीश तीक्ष्णा0400
मथीशा पथिराना1300


पाकिस्तान (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
शाहीन अफरीदी90661
हसन अली100714
मोहम्मद नवाज90711
हारिस रऊफ100621
शादाब खान80642
इफ्तिखार अहमद40220


पाकिस्तान (बैटिंग) 345/4 (48.2)
बैटररनबॉलचौके छक्के
अब्दुल्ला शफीक113103103
इमामुल हक121210
बाबर आजम101510
मोहम्मद रिजवान13112183
सऊद शकील313040
इफ्तिखार अहमद221040


श्रीलंका (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
महीश तीक्ष्णा100591
दिलशान मधुशनाका9.020602
दासुन शनाका50280
मथीशा पथिराना90901
दुनिथ वेल्लेज100621
धनंजय डिसिल्वा40360
चरित असलंका10100

मैच नंबर 9

भारत अफगानिस्तान

  • दिनांक ➧ 11 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ बुधवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧ अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • क्षमता ➧ 48,000
  • अंपायर ➧ माइकल गफ़ और पॉल रिफ़ेल
  • तीसरा अंपायर ➧ माराइस इरास्मस
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान (प्लेइंग 11) 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • अफगानिस्तान ➧ 272/8 (50)
  • भारत ➧ 273/2 (35)
  • टॉस ➧ अफगानिस्तान (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ रोहित शर्मा

पूरा स्कोरबोर्ड

अफगानिस्तान (बैटिंग) – 272/8 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
रहमनुल्ला गुरबाज212831
इब्राहिम जारदान222840
रहमत शाह162230
हशमतउल्लाह शाहिदी808881
अज़मतउल्लाह कमरजई626924
मोहम्मद नबी192710
नजीबुल्लाह जारदान2800
राशिद खान161211
मुजीब उर रहमान101220
नवीन उल हक9810


भारत (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
जसप्रीत बुमराह100394
हार्दिक पंड्या70432
शार्दुल ठाकुर60311
कुलदीप यादव100401
रविंद्र जडेजा80380
मोहम्मद सिराज90760


भारत (बैटिंग) 273/2 (35)
बैटररनबॉलचौके छक्के
रोहित शर्मा13184165
ईशान किशन474752
विराट कोहली555660
श्रेयस अय्यर252311


अफगानिस्तान (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
फजलहक फारुकी60500
मुजीब उर रहमान80640
नवीन उल हक50310
मोहम्मद नबी40320
अजमुल्लाह कमरजई40340
राशिद खान80572

मैच नंबर 10

ऑस्ट्रेलिया दक्षिणी अफ्रीका

  • दिनांक ➧ 12 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ गुरुवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧ अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ जोएल विल्सन और रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • तीसरा अंपायर ➧ रिचर्ड कैटलबरो
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11) 

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

दक्षिणी अफ्रीका (प्लेइंग 11)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा

दक्षिणी अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • दक्षिणी अफ्रीका ➧ 311/7 (50)
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 177/10 (50)
  • टॉस ➧ ऑस्ट्रेलिया (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ क्विंटन डी कॉक

पूरा स्कोरबोर्ड

दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) -311/7 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
क्विंटन डी कॉक10910685
तैंबा बावुमा355520
वान डेर दासुन263020
ऐडेन मार्करम564471
हेनरी क्लासेन292730
डेविड मिलर171311
मैक्रो जानसेन262231
कसिगो रबाडा0100
केशव महाराज0200


ऑस्ट्रेलिया (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मिशेल स्टार्क91532
जोश हेजलवुड90601
ग्लेन मैक्सवेल101342
पैट कमिंस90701
एडम जैम्पा100701
मिशेल मार्श1060
मार्कस स्टोइनिस20110


ऑस्ट्रेलिया बैटिंग (बैटिंग) 177/10/ (40.5)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर132720
मिशेल मार्श71500
स्टीव स्मिथ191640
मार्नस लाबुशेन467430
ग्लैन मैक्सवेल31700
जोश इंग्लिस5410
मार्कस स्टोइनिस5410
पैट कमिंस222140
मिशेल स्टार्क275130
एडम जैम्पा111610
जोश हेजलवुड2200


दक्षिणी अफ्रीका (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
लुंगी एनगिडी82181
मैक्रो जानसेन70542
कसिगो रबाडा81333
केशव महाराज100302
तबरेज शम्सी7.53382

मैच नंबर 11

न्यूजीलैंड बांग्लादेश

  • दिनांक ➧ 13 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शुक्रवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧ एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन
  • तीसरा अंपायर ➧ माइकल गॉ
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) 

केन विलियमसन (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल,  ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश (प्लेइंग 11)

शाकिब अल हसन (कप्तान), तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज,  मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट के हराया

स्कोर कार्ड
  • बांग्लादेश ➧ 245/9 (50)
  • न्यूजीलैंड ➧ 248/2 (42.5)
  • टॉस ➧ न्यूजीलैंड (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ लॉकी फर्ग्युसन

पूरा स्कोरबोर्ड

बांग्लादेश (बैटिंग) 245/9 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
लिटन दास0100
तन्जिद हसन161740
नजमुल हुसैन शांतो7810
शाकिब अल हसन405132
मेहिदी हसन मिराज304640
मुशफिकुल रहीम667562
तौहीद हृदय132500
महमूदुल्लाह414922
तस्कीन अहमद171902
मुस्तफिजुर रहमान41000
शरिफुल इस्लाम2300


न्यूजीलैंड (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
ट्रेंड बोल्ट100452
मैट हेनरी100582
मिशेल सैंटनर101311
लॉकी फर्ग्यूसन100493
रचिन रविंद्र70370
ग्लेन फिलिप्स20131
डेरिल मिशेल10110


न्यूजीलैंड (बैटिंग) 248/2 (42.5)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेवॉन कौन्वे455930
विल यंग91320
रचिन रविंद्र7810781
डेरिल मिशेल896764
ग्लेन फिलिप्स161111


बांग्लादेश (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मुस्तफिजुर रहमान80361
तस्कीन अहमद80560
शऱिफुल इस्लाम7.51430
शाकिब अल हसन100540
मेहिदी हसन मिराज90580

मैच नंबर 12

भारत पाकिस्तान

  • दिनांक ➧ 14 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • क्षमता ➧ 1,32000
  • अंपायर ➧ रिचर्ड इलिंगवर्थ और मारेस इरासमस
  • तीसरा अंपायर ➧ रिचर्ड केटलबोरो
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान (प्लेइंग 11) 

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • पाकिस्तान ➧ 191/10 (42.5)
  • भारत ➧ 192/3 (30.3)
  • टॉस जीता ➧ भारत (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ जसप्रीत बुमराह

पूरा स्कोरबोर्ड

पाकिस्तान (बैटिंग) 191/10 (42.3)
बैटररनबॉलचौके छक्के
अब्दुल्ला शफीक202430
इमामुल हक363860
बाबर आजम505870
मोहम्मद रिजवान496970
सऊद शकील61000
इफ्तिखार अहमद4410
शादाब खान2510
मोहम्मद नवाज41400
हसन अली121920
शाहीन अफरीदी21000
हारिस रऊफ2600


भारत (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
जसप्रीत बुमराह71192
मोहम्मद सिराज80502
हार्दिक पंड्या60342
कुलदीप यादव100352
रविंद्र जडेजा9.50382
शार्दुल ठाकुर20120


भारत (बैटिंग) 192/3 (30.3)
बैटररनबॉलचौके छक्के
रोहित शर्मा866365
ईशान किशन161140
विराट कोहली161830
श्रेयस अय्यर536232
के एल राहुल192920


पाकिस्तान (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
शाहीन अफरीदी60362
हसन अली60341
मोहम्मद नवाज8.30470
हारिस रऊफ60430
शादाब खान40310

मैच नंबर 13

इंग्लैंड अफगानिस्तान

  • दिनांक ➧ 15 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ रविवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧ अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
  • क्षमता ➧ 48,000
  • अंपायर ➧ रॉड टकर और शरफुद्दौला
  • तीसरा अंपायर ➧ पॉल रीफेल
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
इंग्लैंड (प्लेइंग 11) 

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक,  लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

अफगानिस्तान (प्लेइंग 11)  

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • अफगानिस्तान ➧ 284/10 (49.5)
  • इंग्लैंड ➧ 215/10 (40.3)
  • टॉस जीता ➧ इंग्लैंड (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मुजीबउर्रहमान

पूरा स्कोरबोर्ड

अफगानिस्तान (बैटिंग) – 284/10 (49.5)
बैटररनबॉलचौके छक्के
रहमनुल्ला गुरबाज805784
इब्राहिम जारदान284830
रहमत शाह3800
हशमतउल्लाह शाहिदी143600
अज़मतउल्लाह कमरजई193411
इकराम अलिखि586632
मोहम्मद नबी91510
राशिद खान232230
मुजीब उर रहमान281631
नवीन उल हक5610
फ़ज़लहक फारूखी2400


इंग्लैंड (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
क्रिस वोक्स40410
रिसी टोपली8.51521
सैम करन40460
मार्क वुड90502
आदिल रशीद101423
लियम लिविंगस्टोन100331
जो रूट40191


इंग्लैंड (बैटिंग) – 215/10 (40.3)
बैटररनबॉलचौके छक्के
जॉनी बेयरेस्टो2400
डेविड मलान323940
जो रूट111720
जोस बटलर91810
हैरी ब्रुक666171
लियाम लिविंग्स्टन101410
सैम करन102300
क्रिस वोक्स92610
आदिल राशिद201320
मार्क वुड182220
रिसी टोपली15730


अफगानिस्तान (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
फजलहक फारुकी101513
मुजीब उर रहमान101511
नवीन उल हक60441
मोहम्मद नबी60162
अजमुल्लाह कमरजई20130
राशिद खान9.31373

मैच नंबर 14

ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका

  • दिनांक ➧ 16 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ सोमवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧ अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ एलेक्स वार्फ और क्रिस गैफेनी
  • तीसरा अंपायर ➧ क्रिस ब्राउन
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11) 

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

श्रीलंका (प्लेइंग 11) 

कुसल मेंडिस (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज, महीशा तीक्ष्णा, चमिका करुनारत्ने, दिलशान मधुशनाका, लहिरु कुमारा

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • श्रीलंका ➧ 209/10 (43.3)
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 215/5 (35.2)
  • टॉस जीता ➧ श्रीलंका (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ एडम जंपा

पूरा स्कोरबोर्ड

श्रीलंका (बैटिंग) – 209/10 (43.3)
बैटररनबॉलचौके छक्के
पाथुम निशांका616280
कुशल परेरा7882120
कुशल मेंडिस91300
समरविक्रमा8810
चरिथ असलंका253901
धनंजय डे सिल्वा71310
दुनिथ वेल्लेज2900
चमिका करुणारत्ने21100
महीश तीक्ष्णा0500
लहिरु कुमारा4810
दिलशान मधुशनाका0600
ऑस्ट्रेलिया (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मिशेल स्टार्क100430
जोश हेजलवुड71360
पैट कमिंस70322
ग्लेन मैक्सवेल9.30361
मार्कस स्टोइनिस20110
एडम जैम्पा81474
ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 215/5 (35.2)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर11601
मिशेल मार्श525190
स्टीव स्मिथ0500
मार्नस लाबुशेन406020
ग्लैन मैक्सवेल312142
जोस इंग्लिश585951
मार्कस स्टोइनिस201021
श्रीलंका (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
लहिरु कुमारा40470
दिलशान मधुशनाका92383
महीशा तीक्ष्णा70490
दुनिथ वेल्लेज9.20531
धनंजय डिसिल्वा30130
चमिका करुणारत्ने30150

मैच नंबर 15

दक्षिणी अफ्रीका नीदरलैंड्स

  • दिनांक ➧ 17 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ मंगलवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, धर्मशाला
  • क्षमता ➧ 23,000
  • अंपायर ➧ माइकल गॉ और रिचर्ड केटलबोरो
  • तीसरा अंपायर ➧ शरफुद्दौला
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
दक्षिणी अफ्रीका (प्लेइंग 11)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा

नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, लोगन वान वीक

नीदरलैंड्स ने दक्षिणी अफ्रीका को 38 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • नीदरलैंड्स ➧ 245/8 (43) 43 ओवर का मैच (वर्षा के कारण बाधित)
  • दक्षिणी अफ्रीका  ➧ 207/10 (42.5)
  • टॉस जीता ➧ दक्षिणी अफ्रीका (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड्स)

पूरा स्कोरबोर्ड

नीदरलैंड्स (बैटिंग) 245/8 (43)
बैटररनबॉलचौके छक्के
विक्रमजीत सिंह21600
मैक्स ओ’डॉउड182540
कॉलिन एकरमैन132510
बास डी लीडे2700
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट193711
तेजा निदामानुरु202530
स्कॉट एडवर्ड्स7869101
लोगन वन वीक102710
वान डर मर्व291931
आर्यन दत्त23903


दक्षिणी अफ्रीका (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
लुंगी एनगिडी90572
मैक्रो जानसेन81272
कसिगो रबाडा91562
केशव महाराज90381
गेराल्ड कोत्ज़ी80571


दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) -204/10 (42.5)
बैटररनबॉलचौके छक्के
क्विंटन डी कॉक202230
तैंबा बावुमा163121
वान डेर दासुन4700
ऐडेन मार्करम1300
हेनरी क्लासेन282840
डेविड मिलर435241
मैक्रो जानसेन92500
गेराल्ड कोत्ज़ी222321
कसिगो रबाडा403751
केशव महाराज9601


नीदरलैंड्स (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
आर्यन दत्त51190
लोगान वान बीक8.50603
पॉल वैन मीकेरेन90402
रूलोफ वैन डेर मेरवे90342
कॉलिन एकरमैन30161
बास डी लीडे80362

मैच नंबर 16

न्यूजीलैंड अफगानिस्तान

  • दिनांक ➧ 18 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ बुधवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧ एमए चिंदबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ जोएल विल्सन और पाल विल्सन
  • तीसरा अंपायर ➧ रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) 

केन विलियमसन (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल,  ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

अफगानिस्तान (प्लेइंग 11)  

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अकिखि शाहिदी (विकेट कीपर), अजमतुल्लाह कमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • न्यूजीलैंड्स ➧ 288/6 (50)
  • अफगानिस्तान ➧ 139/1 (34.4)
  • टॉस जीता ➧ अफगानिस्तान (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)

पूरा स्कोरबोर्ड

न्यूजीलैंड (बैटिंग) 288-6 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेवॉन कौन्वे201830
विल यंग546443
रचिन रविंद्र324121
डेरिल मिशेल1700
टॉम लैथम687432
ग्लेन फिलिप्स718044
मार्क चैपमैन251221
मिशेल सैंटनर7510


अफगानिस्तान (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
फजलहक फारुकी71390
मुजीब उर रहमान100571
नवीन उल हक80482
मोहम्मद नबी81410
अजमुल्लाह कमरजई70562
राशिद खान100431


अफगानिस्तान (बैटिंग) – 139/10 (34.4)
बैटररनबॉलचौके छक्के
रहमनुल्ला गुरबाज112101
इब्राहिम जारदान141520
रहमत शाह366210
हशमतउल्लाह शाहिदी82916
अज़मतउल्लाह कमरजई273220
इकराम अलिखि192130
मोहम्मद नबी7910
राशिद खान81301
मुजीब उर रहमान4310
नवीन उल हक0200
फजलहक फारुकी0200


न्यूजीलैंड (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
ट्रेंड बोल्ट71182
मैट हेनरी52161
मिशेल सैंटनर7.40393
लॉकी फर्ग्यूसन71393
ग्लेन फिलिप्स30130
रचिन रविंद्र50341

मैच नंबर 17

भारत बांग्लादेश

  • दिनांक ➧ 19 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ गुरुवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • क्षमता ➧ 37,400
  • अंपायर ➧ एड्रियन होल्ड स्टॉक और रिचर्ड केटलबोरो
  • तीसरा अंपायर ➧ कुमार धर्मसेना
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश (प्लेइंग 11) 

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंज़ीद हसन, लिटन दास, नसूम अहमद, मेहदी हसन मिराज,  मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

भारत नेंबाग्लादेश को 7 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • बांग्लादेश ➧ 256/8 (50)
  • भारत ➧ 261/3 (41.3)
  • टॉस जीता ➧ बांग्लादेश(बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ विराट कोहली (भारत)

पूरा स्कोरबोर्ड

बांग्लादेश – बैटिंग (256/8 (50)
बैटररनबॉल4s6s
लिटन दास668270
तन्जिद हसन514353
नजमुल हस शांतो81700
मेहिदी हसन मिराज31300
तौहीद हृदय163500
मुशफिकुल रहीम384611
महमूदुल्लाह463633
नसूम अहमद141820
मुस्तफिजुर रहमान1700
शरिफुल इस्लाम7301


भारत (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
जसप्रीत बुमराह101412
मोहम्मद सिराज100602
हार्दिक पंड्या0.3080
विराट कोहली0.3020
रविंद्र जडेजा100382
शार्दुल ठाकुर90591
कुलदीप यादव100471


भारत (बैटिंग) 261/3(41.3)
बैटररनबॉल4s6s
रोहित शर्मा484072
शुभमन गिल535552
विराट कोहली1039764
श्रेयस अय्यर192520
के एल राहुल343431


बांग्लादेश (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मुस्तफिजुर रहमान50290
नसूम अहमद9.30600
शऱिफुल इस्लाम80540
हसन महमूद80651
मेहिदी हसन मिराज100472
महमुद्दौला1060

मैच नंबर 18

ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान

  • दिनांक ➧ 20 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शुक्रवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • क्षमता ➧ 40,000
  • अंपायर ➧ क्रिस ब्राउन और रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • तीसरा अंपायर ➧ माइकल गॉ
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

पाकिस्तान (प्लेइंग 11)

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, , मोहम्मद नवाज, हसन अली, उस्मान मीर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 367/9 (50)
  • पाकिस्तान ➧ 305/10 (43.3)
  • टॉस जीता ➧ ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ डेविड वार्नर

पूरा स्कोरबोर्ड

ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 367/9 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर163124149
मिचेल मार्श121108109
ग्लैन मैक्सवेल0100
स्टीव स्मिथ7900
मार्कस स्टोइनिस212411
जोस इंग्लिश13930
मार्नस लाबुशेन81210
पैट कमिंस6800
मिचेल स्टार्क2300
जोस हेजलवुड0100
एडम जैम्पा1100


पाकिस्तान (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
शाहीन अफरीदी101545
हसन अली80570
मोहम्मद नवाज70430
हारिस रऊफ80833
इफ्तिखार अहमद80370
उस्मान मीर90821


पाकिस्तान (बैटिंग)  305/10 (45.3)
बैटररनबॉलचौके छक्के
अब्दुल्ला शफीक646172
इमामुल हक7071100
बाबर आजम181430
मोहम्मद रिजवान464050
सऊद शकील303150
इफ्तिखार अहमद262003
मोहम्मद नवाज141601
उस्मान मीर10820
शाहीन अफरीदी8820
हसन अली0100
हारिस रऊफ0100


ऑस्ट्रेलिया (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मिचेल स्टार्क80651
जोश हेजलवुड101371
पैट कमिंस7.30622
एडम जैम्पा100534
ग्लेन मैक्सवेल50400
मार्कस स्टोइनिस50402

मैच नंबर 19

श्रीलंका नीदरलैंड्स

  • दिनांक ➧ 21 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 10.30 AM
  • स्थान ➧  अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ अहसान रजा और माराइस इनार्मस
  • तीसरा अंपायर ➧ रॉड टकर
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

श्रीलंका (प्लेइंग 11)

कुसल मेंडिस (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कसुन लजिथा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथ, महीशा तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशनाका, चमकि करुनारत्ने

श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 5 विकेट के हराया

स्कोर कार्ड
  • नीदरलैंड्स ➧ 262/10 (49.4)
  • श्रीलंका ➧ 263/5 (48.2)
  • टॉस जीता ➧ नीदरलैंड्स (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ सदीरा समरविक्रमा

पूरा स्कोरबोर्ड

नीदरलैंड्स (बैटिंग) 262/10 (49.4)
बैटररनबॉलचौके छक्के
विक्रमजीत सिंह41310
मैक्स ओ’डॉउड162711
कॉलिन एकरमैन293150
बास डी लीडे62100
तेजा निदामानुरु91600
स्कॉट एडवर्ड्स161600
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट708241
लोगन वन वीक597511
वान डर मर्व7700
आर्यन दत्त9610
पाल वान मेकेरन4500


श्रीलंका (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
कसुन रजिथा90504
दिलशान मधुशनाका9.41494
महीशा तीक्ष्णा100441
चमिका करुणारत्ने91580
धनंजय डिसिल्वा80420
चमिका करुणारत्ने40130


श्रीलंका (बैटिंग) – 263/5 (48.2)
बैटररनबॉलचौके छक्के
पाथुम निशांका545280
कुशल परेरा5810
कुशल मेंडिस111720
समरविक्रमा9110770
चरिथ असलंका4466221
धनंजय डे सिल्वा303712
दासुन हेमंथा4310


नीदरलैंड्स (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
आर्यन दत्त100443
लोगान वान बीक100570
पॉल वैन मीकेरेन81391
रूलोफ वैन डेर मेरवे90420
कॉलिन एकरमैन8.20391
बास डी लीडे30290

मैच नंबर 20

इंग्लैंड  दक्षिणी अफ्रीका

  • दिनांक ➧ 21 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • क्षमता ➧ 33,000
  • अंपायर ➧ कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन
  • तीसरा अंपायर ➧ पॉल रीफेल
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
दक्षिणी अफ्रीका (प्लेइंग 11)

एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, रीज हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा

इंग्लैंड (प्लेइंग 11)

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रुक, डेविड विली, गस एटकिंसन, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

दक्षिणी अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • दक्षिण अफ्रीका ➧ 399/7 (50)
  • इंग्लैंड ➧ 170/10 (22)
  • टॉस जीता ➧ इंग्लैंड (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ हेनरी क्लासेन (दक्षिणी अफ्रीका

पूरा स्कोरबोर्ड

दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) -399/7 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
क्विंटन डी कॉक4210
तैंबा बावुमा857593
वान डेर दासुन606180
ऐडेन मार्करम424440
हेनरी क्लासेन10967126
डेविड मिलर5610
मैक्रो जानसेन754236
गेराल्ड कोत्ज़ी3300
केशव महाराज1100


इंग्लैंड (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
डेविड विली91610
रिसी टोपली8.50883
जो रूट6.10480
गल एकिंसन90602
आदिल रशीद100612
मार्क वुड70760


इंग्लैंड (बैटिंग) – 170/10 (22)
बैटररनबॉलचौके छक्के
जॉनी बेयरेस्टो101211
डेविड मलान61110
जो रूट2600
बेन स्टोक्स5810
हैरी ब्रुक172521
जोस बटलर15721
डेविड विली121211
आदिल राशिद101410
गस एटकिंसन352170
मार्क वुड431725
रिसी टोपली0000


दक्षिणी अफ्रीका (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
लुंगी एनगिडी51262
मैक्रो जानसेन50352
कसिगो रबाडा61381
केशव महाराज20271
गेराल्ड कोत्ज़ी.40353

मैच नंबर 21

भारत  न्यूजीलैंड

  • दिनांक ➧ 22 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ रविवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशियेसन स्टेडियम, धर्मशाला
  • क्षमता ➧ 23,000
  • अंपायर ➧ एड्रियन होल्ड स्टॉक और माइकल गॉ
  • तीसरा अंपायर ➧ पॉल विल्सन
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) 

टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर),डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल,  ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

 

भारत ने न्यूजीलैड को 4 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • न्यूजीलैंड ➧ 273/10 (50)
  • भारत ➧ 274/6 (48)
  • टॉस जीता ➧ भारत (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मोहम्मद शमी (भारत)

पूरा स्कोरबोर्ड

न्यूजीलैंड (बैटिंग) 273/10 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेवॉन कौन्वे0900
विल यंग172730
रचिन रविंद्र758761
डेरिल मिशेल13012795
टॉम लैथम5710
ग्लेन फिलिप्स232601
मार्क चैपमैन6800
मिशेल सैंटनर1200
मैट हेनरी0100
लॉकी फर्ग्यूसन1500
ट्रेंड बोल्ट0100


भारत (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
जसप्रीत बुमराह101451
मोहम्मद सिराज101451
मोहम्मद शमी100545
रविंद्र जडेजा100480
कुलदीप यादव100732


भारत (बैटिंग) 274/6(48)
बैटररनबॉल4s6s
रोहित शर्मा464044
शुभमन गिल263150
विराट कोहली9510482
श्रेयस अय्यर332960
के एल राहुल273530
सूर्यकुमार यादव2431
रविंद्र जडेजा394431
मोहम्मद शमी1100


न्यूजीलैंड (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
ट्रेंड बोल्ड100601
मैट हेनरी90551
मिशेल सैंटनर100371
लॉकी फर्ग्यूसन80632
ग्लेन फिलिप्स20120
रचिन रविंद्र90460

मैच नंबर 22

अफगानिस्तान  पाकिस्तान

  • दिनांक ➧ 23 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ सोमवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ पॉल रीफेल और रॉड टकर
  • तीसरा अंपायर ➧ क्रिस गैफेनी
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्ड्सन
अफगानिस्तान (प्लेइंग 11)  

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अकिखि शाहिदी (विकेट कीपर), अजमतुल्लाह कमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद

पाकिस्तान (प्लेइंग 11)

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, , शादाब खान, हसन अली, उस्मान मीर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

 

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • पाकिस्तान ➧ 282/7/10 (50)
  • अफगानिस्तान ➧ 286/2 (49)
  • टॉस जीता ➧ पाकिस्तान (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ इब्राहिम जारदान (अफगानिस्तान)

पूरा स्कोरबोर्ड

पाकिस्तान – (बैटिंग) 282/7 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
अब्दुल्ला शफीक587552
इमामुल हक172220
बाबर आजम749241
मोहम्मद रिजवान81001
सऊद शकील253411
शादाब खान403811
इफ्तिखार अहमद402724
शाहीन अफरीदी


अफगानिस्तान (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
नूर अहमद100493
मुजीब उर रहमान80550
नवीन उल हक70522
मोहम्मद नबी100311
अजमुल्लाह कमरजई50501
राशिद खान100410


अफगानिस्तान (बैटिंग) – 283/2 (49)
बैटररनबॉलचौके छक्के
रहमनुल्ला गुरबाज655391
इब्राहिम जारदान87113100
रहमत शाह778452
हशमतउल्लाह शाहिदी484540


पाकिस्तान (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
शाहीन अफरीदी100581
हसन अली101441
हारिस रऊफ81530
उस्मान मीर80550
शादाब खान80490
इफ्तिखार अहमद50270

 

 


मैच नंबर 23

दक्षिणी अफ्रीका बांग्लादेश

  • दिनांक ➧ 24 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ मंगलवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • क्षमता ➧ 33,000
  • अंपायर ➧ अहसान रजा और जोएल विल्सन
  • तीसरा अंपायर ➧ पॉल विल्सन
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
दक्षिणी अफ्रीका (प्लेइंग 11)

एडेम मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोत्ज़ी, केशव महाराज, लिजाड विलियम्स, कैगिसो रबाडा

बांग्लादेश (प्लेइंग 11) 

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तंज़ीद हसन, लिटन दास, नसूम अहमद, मेहदी हसन मिराज,  मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

दक्षिणी अफ्रीका ने बांग्लादेश ने 149 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • दक्षिणी अफ्रीका ➧ 382/10 (50)
  • बांग्लादेश ➧ 233/10 (46.4)
  • टॉस जीता ➧ दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ क्विंटन डि कॉक

पूरा स्कोरबोर्ड

दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) – 382/5 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
क्विंटन डी कॉक174140157
रीजा हैंड्रिक्स121910
वान डेर दासुन1700
ऐडेन मार्करम606970
हेनरी क्लासेन904928
डेविड मिलर341514
मैक्रो जानसेन1100


बांग्लादेश (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मुस्तफिजुर रहमान90760
मेहिदी हसन मिराज90441
शोरिफुल इस्लाम90761
शाकिब अल हसन90691
हसन महमूद60672
नसूम अहमद50270
महमूद्दौला30200


बांग्लादेश (बैटिंग) – 233/10 (46.4)
बैटररनबॉल4s6s
लिटन दास224431
तन्जिद हसन121710
नजमुल हस शांतो0100
शाकिब अल हसन1400
मुशफिकुर रहीम81710
महमूदुल्लाह111111114
मेहिदी हसन मिराज111910
नसूम अहमद191930
हसन महमूद152520
मुस्तफिजुर रहमान112120
शरिफुल इस्लाम6410


दक्षिणी अफ्रीका (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
लिजाड विलियम्स8.41562
मैक्रो जानसेन80392
कसिगो रबाडा101422
केशव महाराज100321
गेराल्ड कोत्ज़ी100623

मैच नंबर 24

ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड्स

  • दिनांक ➧ 25 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ बुधवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • क्षमता ➧ 48,000
  • अंपायर ➧ माइकल गॉ और शरफुद्दौला
  • तीसरा अंपायर ➧ मारैंस एनार्मस
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, लोगन वान वीक

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 399/8 (50)
  • नीदरलैंड्स ➧ 90/10 (21)
  • टॉस जीता ➧ ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ ग्लैन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

पूरा स्कोरबोर्ड

ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 399/8 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर10493113
मिचेल मार्श91520
स्टीव स्मिथ716891
मार्नस लाबुशेन624772
जोस इंग्लिस141211
ग्लेन मैक्सवेल1064498
कैमरून ग्रीन81110
पैट कमिंस12920
मिचेल स्टार्क0100
एडम जंपा1100


नीदरलैंड्स (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
आर्यन दत्त70591
लोगान वान बीक100744
पॉल वैन मीकेरेन100640
रूलोफ वैन डेर मेरवे50410
कॉलिन एकरमैन40190
बास डी लीडे1001150
विक्रमजीत सिंह40270


नीदरलैंड्स (बैटिंग) 90/10 (21)
बैटररनबॉलचौके छक्के
विक्रमजीत सिंह252560
मैक्स ओ’डॉउड6910
कॉलिन एकरमैन101120
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट112110
बास डी लीडे4710
स्कॉट एडवर्ड्स122200
तेजा निदामानुरु141820
लोगन वन वीक0300
वान डर मर्व0100
आर्यन दत्त1800
पाल वान मेकेरन0100


ऑस्ट्रेलिया (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मिचेल स्टार्क40221
जोश हेजलवुड60271
पैट कमिंस40141
एडम जैम्पा3084
मिचेल मार्श40192

मैच नंबर 25

इंग्लैंड श्रीलंका

  • दिनांक ➧ 26 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ गुरुवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • क्षमता ➧ 40,000
  • अंपायर ➧ एड्रियन होल्डस्टॉक और क्रिस ब्राउन
  • तीसरा अंपायर ➧ अहसान रजा
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
इंग्लैंड (प्लेइंग 11)

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मोइन अली, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

श्रीलंका (प्लेइंग 11) 

कुसल मेंडिस (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, लाहिरु कुमारा, महीशा तीक्ष्णा, चमिका करुनारत्ने, दिलशान मधुशनाका, एंजेलो मैथ्यू

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • इंग्लैंड ➧ 156/10 (33.2)
  • श्रीलंका ➧ 160/2 (25.4)
  • टॉस जीता ➧ इंग्लैंड (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ लाहिरु कुमारा

पूरा स्कोरबोर्ड

इंग्लैंड (बैटिंग) – 156/10 (33.2)
बैटररनबॉलचौके छक्के
जॉनी बेयरेस्टो303130
डेविड मलान282560
जो रूट31000
बेन स्टोक्स437360
जोस बटलर8610
डेविड विली1600
मोइन अली151510
क्रिस वोक्स0400
डेविड विली141711
आदिल राशिद2700
मार्क वुड5610


श्रीलंका (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
दिलशान मधुशनाका50370
कसुन रजिथा70362
महीशा तीक्ष्णा8.21211
एंजेलो मैथ्यूज51142
लहिरु कुमारा70353
चमिका करुणारत्ने10100


श्रीलंका (बैटिंग) –
बैटररनबॉलचौके छक्के
पाथुम निशांका778372
कुशल परेरा4510
कुशल मेंडिस111220
समरविक्रमा655471


इंग्लैंड (बॉलिंग) – 160/2 (25.4)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
डेविड विली50302
क्रिस वोक्स60300
मोइन अली30210
लियाम लिविंग्स्टन30170
आदिल राशिद4.40390
मार्क वुड40230

मैच नंबर 26

दक्षिणी अफ्रीका पाकिस्तान

  • दिनांक ➧ 27 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शुक्रवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ एलेक्स व्हार्फ और पॉल रिफ़ेल
  • तीसरा अंपायर ➧ रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
दक्षिणी अफ्रीका (प्लेइंग 11)

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),  रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

पाकिस्तान (प्लेइंग 11) 

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक,  मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

दक्षिणी अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • पाकिस्तान ➧ 270/10 (46.4)
  • दक्षिणी अफ्रीका ➧ 271/9 (47.2)
  • टॉस जीता ➧ पाकिस्तान (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ तबरेज शम्सी (दक्षिणी अफ्रीका)

पूरा स्कोरबोर्ड

पाकिस्तान (बैटिंग) – 270/10 (46.4)
बैटररनबॉलचौके छक्के
अब्दुल्ला शफीक91710
इमाम-उल-हक121820
बाबर आजम506541
मोहम्मद रिजवान312741
इफ्तिखार अहमद213111
सऊद शकील525270
शादाब खान433632
मोहम्मद नवाज242412
शाहीन अफरीदी2400
मोहम्मद वसीम जूनियर7901
हारिस रऊफ0100


दक्षिणी अफ्रीका (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मार्को जेनसन91433
एडिन मार्करम40200
गेराल्ड कोएत्ज़ी70422
केशव महाराज90560
तबरेज़ शम्सी100604
लुंगी एनगिडी7.40451


दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) – 271/9 (47.2)
बैटररनबॉलचौके छक्के
क्विंटन डी कॉक241450
तेम्बा बावुमा282741
रासी वान डेर डुसेन213900
एडेन मार्कराम919373
हेनरिक क्लासेन121001
डेविड मिलर293322
मार्को जेनसन201421
गेराल्ड कोएत्ज़ी101300
केशव महाराज72110
तबरेज़ शम्सी4600
लुंगी एनगिडी41400


पाकिस्तान (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
उस्मान मीर80452
इफ्तिखार अहमद30230
मोहम्मद नवाज6.20400
शाहीन अफरीदी100453
मोहम्मद वसीम जूनियर101502
हारिस रऊफ100622

मैच नंबर 27

ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड

  • दिनांक ➧ 28 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 10.30 AM
  • स्थान ➧  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, धर्मशाला
  • क्षमता ➧ 23,000
  • अंपायर ➧ मार्नेस एनार्मस और शरफुद्दौला
  • तीसरा अंपायर ➧ नितिन मेनन
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) 

टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 388/10 (49.2)
  • न्यूजीलैंड ➧ 383/9 (50.0)
  • टॉस जीता ➧ ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

पूरा स्कोरबोर्ड

ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 388/10 (49.2)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर816556
ट्रेविस हेड10967107
मिचेल मार्श365120
स्टीव स्मिथ181720
मार्नस लाबुशेन182620
ग्लैन मैक्सवेल412452
जोस इंग्लिश382841
पैट कमिंस371424
मिचेल स्टार्क1300
एडम जैम्पा0300
जोस हेजलवुड0000


न्यूजीलैंड (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
ट्रेंट बोल्ट100773
मैट हेनरी6020671
मिशेल सैंटनर100802
लॉकी फर्ग्यूसन30382
ग्लेन फिलिप्स100373
रचिन रविंद्र80560
जिमी नीशाम20321


न्यूजीलैंड (बैटिंग) 383/9 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेवॉन कौन्वे281760
विल यंग323741
रचिन रविंद्र1168995
डेरिल मिशेल545161
टॉम लैथम212220
ग्लेन फिलिप्स121610
जिमी नीशाम583933
मिशेल सैंटनर171211
मैट हेनरी9810
ट्रेंड बोल्ट10801
लॉकी फर्ग्युसन0100


ऑस्ट्रेलिया (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मिचेल स्टार्क90890
जोश हेजलवुड90702
पैट कमिंस100662
एडम जैम्पा1010743
ग्लेन मैक्सवेल1010621
मिचेल मार्श20180

मैच नंबर 28

नीदरलैंड्स बांग्लादेश

  • दिनांक ➧ 28 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  ईडन गार्डन, कोलकाता
  • क्षमता ➧ 63,000
  • अंपायर ➧ जोएल विल्सन और पॉल विल्सन
  • तीसरा अंपायर ➧ कुमार धर्मसेना
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
बांग्लादेश (प्लेइंग 11) 

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तंज़ीद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन

नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, वेसिनली बारेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को  87 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • नीदरलैंड्स ➧ 229/10 (50)
  • बांग्लादेश ➧ 142/10 (42.2)
  • टॉस जीता ➧ नीदरलैंड्स (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ पॉल वान मेकेरेन (नीदरलैंड्स)

पूरा स्कोरबोर्ड

नीदरलैंड्स (बैटिंग) – 229/10 (50)
बैटररनबॉलचौके छक्के
विक्रमजीत सिंह3900
मैक्स ओ’डॉउड0300
वेसेली बारेसी414180
कॉलिन एकरमैन153310
स्कॉट एडवर्ड्स685960
बास डी लीडे173220
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट356130
लोगन वन वीक231621
शारिज अहमद6800
आर्यन दत्त9601
पाल वान मेकेरन0200


बांग्लादेश (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मुस्तफिजुर रहमान101362
शऱिफुल इस्लाम100512
शाकिब अल हसन101371
मेहिदी हसन मिराज40170
तस्कीन अहमद91432


बांग्लादेश – बैटिंग – 142/10 (50)
बैटररनबॉल4s6s
लिटन दास31200
तन्जिद हसन151630
मेहिदी हसन मिराज354051
नजमुल हस शांतो91820
शाकिब अल हसन51400
मुशफिकुर रहीम1500
महमूदुल्लाह204120
मेहदी हसन173810
तस्कीन अहमद113510
मुस्तफिजुर रहमान203521
शोरिफुल इस्लाम0000


नीदरलैंड्स (बॉलिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
आर्यन दत्त103261
लोगान वान बीक91301
पॉल वैन मीकेरेन7.20234
शारिज अहमद20130
कॉलिन एकरमैन71251
बास डी लीडे70252

मैच नंबर 29

भारत इंग्लैंड

  • दिनांक ➧ 29 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ रविवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ एड्रियन होल्ड स्टॉक और रॉड टकर
  • तीसरा अंपायर ➧ अहसान रजा
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग 11) 

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मोइन अली, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • भारत ➧ 229/9 (50)
  • इंग्लैंड ➧ 129/10 (34.5)
  • टॉस जीता ➧ इंग्लैंड (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ रोहित शर्मा (भारत)

पूरा स्कोरबोर्ड

भारत (बैटिंग) – 229/9 (50)
बैटररनबॉल4s6s
रोहित शर्मा87101103
शुभमन गिल91310
विराट कोहली0900
श्रेयस अय्यर41600
केएल राहुल395830
सूर्यकुमार यादव494741
रवींद्र जड़ेजा81300
मोहम्मद शमी1500
जसप्रित बुमराह162510
कुलदीप यादव91310


इंग्लैड (बॉलिंग) – 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
क्रिस वोक्स91332
डेविड विली102453
आदिल राशिद100352
मार्क वुड91451
मोइन अली80370
लियाम लिविंगस्टोन41290


इंग्लैंड (बैटिंग) – 129/10 (34.5)
बैटररनबॉल4s6s
जॉनी बेयरस्टो142320
डेविड मालन161721
जो रूट0100
बेन स्टोक्स01000
जोस बटलर102310
लियाम लिविंगस्टोन274620
मोइन अली153100
क्रिस वोक्स102010
डेविड विली161702
आदिल राशिद132020
मार्क वुड0100


भारत (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
रवींद्र जड़ेजा71161
कुलदीप यादव80242
मोहम्मद शमी72224
जसप्रीत बुमराह6.51323
मोहम्मद सिराज60330

मैच नंबर 30

अफगानिस्तान श्रीलंका

  • दिनांक ➧ 30 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ सोमवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, पुणे
  • क्षमता ➧ 37,400
  • अंपायर ➧ क्रिस गैफेनी, और रिचर्ड इंलिंगवर्थ
  • तीसरा अंपायर ➧ एलेक्स वार्फ
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
श्रीलंका (प्लेइंग 11) 

कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

अफगानिस्तान (प्लेइंग 11) 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को  7 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • श्रीलंका ➧ 241/10 (49.3)
  • अफगानिस्तान ➧ 242/3 (45.2)
  • टॉस जीता ➧ अफगानिस्तान (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान)

पूरा स्कोरबोर्ड

श्रीलंका (बैटिंग) – 241 (10 (49.3)
बैटररनबॉल4s6s
पथुम निसांका466050
दिमुथ करुणारत्ने152110
कुसल मेंडिस395030
सदीरा समरविक्रमा364030
चरित असलांका222820
धनंजय डी सिल्वा142610
एंजेलो मैथ्यूज232611
दुष्मंथा चमीरा1400
महेश थीक्षणा293131
कसुन राजिथा5700
दिलशान मदुशंका0400


अफगानिस्तान (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
मोहम्मद नबी60330
राशिद खान100501
मुजीब उर रहमान100382
नवीन-उल-हक6.30470
फजलहक फारूकी101344


अफगानिस्तान (बैटिंग) – 242/3 (45.2)
बैटररनबॉल4s6s
रहमानुल्लाह गुरबाज़0400
इब्राहिम जादरान395741
रहमत शाह627471
हशमतुल्लाह शाहिदी587421
अज़मतुल्लाह उमरज़ई736363


श्रीलंका (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
धनंजय डी सिल्वा40210
एंजेलो मैथ्यूज30180
महेश थीक्षणा100550
कसुन राजिथा100481
दुष्मंथा चमीरा9.20510
दिलशान मदुशंका90482

मैच नंबर 31

पाकिस्तान बांग्लादेश

  • दिनांक ➧ 31 अक्टूबर 2023
  • दिन ➧ मंगलवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  ईडेन गार्डन, कोलकाता
  • क्षमता ➧ 63,000
  • अंपायर ➧ नितिन मेनन और रिचर्ड केटलबोरो
  • तीसरा अंपायर ➧ एड्रियन होल्डस्टॉक
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
पाकिस्तान (प्लेइंग 11) 

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान,  मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

बांग्लादेश (प्लेइंग 11) 

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • बांग्लादेश ➧ 204/10 (45.1)
  • पाकिस्तान ➧ 205/3 (32.3)
  • टॉस जीता ➧ बांग्लादेश (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ फखर जमान

पूरा स्कोरबोर्ड

बांग्लादेश (बैटिंग) – 205/10 (45.1)
बैटररनबॉल4s6s
लिटन दास456460
तंज़ीद हसन0500
नजमुल हुसैन शान्तो4310
मुश्फिकुर रहीम5810
महमूदुल्लाह567061
शाकिब अल हसन436440
तौहीद हृदयोय7301
मेहदी हसन मेराज़253011
तस्कीन अहमद61300
मुस्तफिजुर रहमान3700
शोरगुल वाला इस्लाम1400


पाकिस्तान (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
इफ्तिखार अहमद100441
शाहीन अफरीदी91233
उसामा मीर100661
मोहम्मद वसीम जूनियर8.11313
हारिस रऊफ़80362


पाकिस्तान (बैटिंग) – 205/3 (32.3)
बैटररनबॉल4s6s
अब्दुल्ला शफीक686992
फखर जमां817437
बाबर आजम91610
मोहम्मद रिज़वान262110
इफ्तिखार अहमद171520


बांग्लादेश (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
तस्कीन अहमद61360
शाकिब अल हसन5.30300
मेहदी हसन मेराज़90603
मुस्तफिजुर रहमान70470
शोरिफुल इस्लाम41250
नजमुल हुसैन शान्तो1050

मैच नंबर 32

दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड

  • दिनांक ➧ 01 नवंबर 2023
  • दिन ➧ बुधवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • क्षमता ➧ 37,400
  • अंपायर ➧ अहसान रजा और कुमार धर्मसेना
  • तीसरा अंपायर ➧ शरफुद्दौला
  • मैच रेफरी ➧ रिजी रिचर्डसन
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग 11)

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),  रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कसिगो रबाडा, लुंगी एनगिडी

न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) 

टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

दक्षिणी अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • दक्षिण अफ्रीका ➧ 357/4 (50)
  • न्यूजीलैंड ➧ 167/10 (35.3)
  • टॉस जीता ➧ दक्षिण अफ्रीका (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ रासी वार डर डुसेन

पूरा स्कोरबोर्ड

दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) – 357/4 (50)
बैटररनबॉल4s6s
क्विंटन डी कॉक114116103
टेम्बा बावुमा242841
रासी वैन डेर डुसेन13311895
डेविड मिलर533024
हेनरिक क्लासेन15711
एडेन मार्कराम533024


न्यूजीलैंड (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
ट्रेंट बोल्ट101491
मैट हेनरी5.30310
टिम साउदी100772
मिशेल सैंटनर100580
जेम्स नीशम5.30691


न्यूजीलैंड (बैटिंग) – 167/10 (35.3)
बैटररनबॉल4s6s
डेवोन कॉनवे2600
विल यंग333750
रचिन रवीन्द्र91610
डेरिल मिशेल243040
टॉम लैथम41500
ग्लेन फिलिप्स605044
जेम्स नीशम71810
मिशेल सैंटनर71810
टिम साउदी71110
जेम्स नीशम0800
ट्रेंट बोल्ट91410
मैट हेनरी0900


दक्षिण अफ्रीका (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
मैक्रो जानसेन81313
लुंगी एनगिडी61280
कसिगो रबाडा62161
गेराल्ड कोत्जी6.30412
केशव महाराज90464

मैच नंबर 33

भारत श्रीलंका

  • दिनांक ➧ 02 नवंबर 2023
  • दिन ➧ गुरुवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • क्षमता ➧ 33,000
  • अंपायर ➧ क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल
  • तीसरा अंपायर ➧ रॉड टकर
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका (प्लेइंग 11) 

कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • भारत ➧ 357/5 (50)
  • श्रीलंका ➧ 55/10 (19.4)
  • टॉस जीता ➧ श्रीलंका (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मोहम्मद शमी

पूरा स्कोरबोर्ड

भारत (बैटिंग) – 357/5 (50)
बैटररनबॉल4s6s
रोहित शर्मा4210
शुभमन गिल9292112
विराट कोहली8894110
श्रेयस अय्यर825636
केएल राहुल211920
सूर्यकुमार यादव12920
रवींद्र जड़ेजा352411
मोहम्मद शमी2400
जसप्रित बुमराह1100


श्रीलंका (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
दिलशान मदुशंका100805
दुष्मंथा चमीरा102711
कसुन राजिथा90660
एंजेलो मैथ्यूज30110
महेश थीक्षणा100670
दुशान हेमंथा80520


श्रीलंका (बैटिंग) – 55/10 (19.4)
बैटररनबॉल4s6s
पथुम निसांका0100
दिमुथ करुणारत्ने0100
कुसल मेंडिस11000
सदीरा समरविक्रमा0400
चरित असलांका12400
एंजेलो मैथ्यूज122510
दुशान हेमंथा0100
दुष्मंथा चमीरा0600
महेश थीक्षणा122320
कसुन राजिथा141720
दिलशान मदुशंका5610


भारत (बॉलिंग) – 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
जसप्रित बुमराह5181
मोहम्मद सिराज72163
मोहम्मद शमी51185
कुलदीप यादव2030
रवींद्र जडेजा0.4041

मैच नंबर 34

अफगानिस्तान नीदरलैंड्स

  • दिनांक ➧ 03 नवंबर 2023
  • दिन ➧ शुक्रवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ
  • क्षमता ➧ 50,000
  • अंपायर ➧ नितिन मेनन और शरफुद्दौला
  • तीसरा अंपायर ➧ माइकल गॉ
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
अफगानिस्तान (प्लेइंग 11) 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वान डर मर्व, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, वेसिनली बारेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, शाकिब जुल्फीकार, लोगान वान मीकरेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • नीदरलैंड ➧ 179/10 (46.3)
  • अगानिस्तान ➧ 181/3 (31.3)
  • टॉस जीता ➧ नीदरलैंड्स (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मोहम्मद नबी

पूरा स्कोरबोर्ड

नीदरलैंड्स (बैटिंग) – 179/10 (46.3)
बैटररनबॉल4s6s
वेसिली बारेसी1400
मैक्स औ’डाउड424090
कोलिन एकरमन293540
साइब्रांड एंगलब्रेक्ट588660
बास डर लीडे0100
साकिब जुल्फिकार31500
लोगान वान बीक21300
रिलोल्फ वान डर मर्व113300
आर्यन दत्त102200
वान मीकरन42400


अफगानिस्तान (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
मुजीब उर रहमान100401
फज़लहक फारूकी50360
अजमुल्लाह ओमरजई30110
मोहम्मद नबी9.31283
राशिद खान100310
नूर अहमद90312


अफगानिस्तान (बैटिंग) – 181/3 (31.3)
बैटररनबॉल4s6s
रहमनुल्ला गुरबाज101120
इब्राहिम जादरान203420
रहमत शाह525480
हशमतउल्लाह शाहिदी566460
अजमूल्लाह ओमरजई312830


नीदरलैंड्स (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
आर्यन दत्त8.30490
लोगान वान बीक70301
पॉल वान मीकरन50350
रियोलोफ वान डर मर्व50271
शाकिब जुल्फिकार30251
कोरिन एकरमन30120

मैच नंबर 35

पाकिस्तान न्यूजीलैंड

  • दिनांक ➧ 04 नवंबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 10.00 AM
  • स्थान ➧  एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • क्षमता ➧ 40,000
  • अंपायर ➧ पॉल विल्सन और रिचर्ड कैटलबोरो
  • तीसरा अंपायर ➧ रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) 

केन विलियमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान (प्लेइंग 11) 

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान,  मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया (डकवर्थ लुइस)

स्कोर कार्ड
  • न्यूजीलैंड ➧ 401/6 (50)
  • पाकिस्तान ➧ 200/1 (25.3)
  • टॉस जीता ➧ पाकिस्तान (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ फखर ज़मान

पूरा स्कोरबोर्ड

न्यूजीलैंड (बैटिंग) – 401/6 (50)
बैटररनबॉल4s6s
डेवोन कॉनवे353960
रचिन रवीन्द्र10894151
केन विलियम्सन9579102
डेरिल मिशेल291841
मार्क चैपमैन392770
ग्लेन फिलिप्स412542
मिशेल सैंटनर261702
टॉम लाथम2200


पाकिस्तान (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
इफ्तिखार अहमद80551
शाहीन अफरीदी100900
हसन अली100821
मोहम्मद वसीम जूनियर100603
हारिस रऊफ़100851
आगा सलमा20210


पाकिस्तान (बैटिंग) – 200/1 (25.3)
बैटररनबॉल4s6s
अब्दुल्ला शफीक4910
फखर जमां12681811
बाबर आजम666362


न्यूजीलैंड (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
ट्रेंट बोल्ट60500
टिम साउदी50271
मिशेल सैंटनर50350
ग्लेन फिलिप्स51420
ईश सोढ़ी40440
डेरिल मिशेल0.3010

 


मैच नंबर 36

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड

  • दिनांक ➧ 04 नवंबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • क्षमता ➧ 1,32,000
  • अंपायर ➧ क्रिस गैफेनी और मारैस एनार्मस
  • तीसरा अंपायर ➧ एड्रियन होल्डस्टॉक
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

इंग्लैंड (प्लेइंग 11)

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मोइन अली, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, लियाम लिविंग्स्टन

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 286/10 (49.3)
  • इंग्लैंड ➧ 253/10 948.1)
  • टॉस जीता ➧ इंग्लैंड (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ एडिम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया)

पूरा स्कोरबोर्ड

ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 286/10 (49.3)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर151611
ट्रेविस हेड151611
स्टीव स्मिथ445230
मार्नस लाबुशेन718370
जोस इंग्लिश3600
कैमरून ग्रीन475250
मार्कस स्टोइनिस353232
पैट कमिंस101310
मिचेल स्टार्क101300
एडम जैम्पा291940
जोश हेजलवुड1100


इंग्लैड (बॉलिंग) – 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
क्रिस वोक्स9.30544
डेविड विली101481
आदिल राशिद100382
मार्क वुड100702
मोइन अली40280
लियाम लिविंगस्टोन60421


इंग्लैंड (बैटिंग) – 
बैटररनबॉल4s6s
जॉनी बेयरस्टो0100
डेविड मालन506441
जो रूट131720
बेन स्टोक्स649023
जोस बटलर1700
मोइन अली424360
लियाम लिविंगस्टोन2500
क्रिस वोक्स323341
डेविड विली151430
आदिल राशिद201511
मार्क वुड000


ऑस्ट्रेलिया (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मिचेल स्टार्क100662
जोश हेजलवुड9.11492
पैट कमिंस101492
एडम जैम्पा100212
ट्रेविस हेड50213
मार्कस स्टोइनिस40341

मैच नंबर 37

भारत दक्षिण अफ्रीका

  • दिनांक ➧ 05 नवंबर 2023
  • दिन ➧ रविवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  ईडेन गार्डन, कोलकाता
  • क्षमता ➧ 63,000
  • अंपायर ➧ कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल
  • तीसरा अंपायर ➧ क्रिस ब्राउन
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग 11)

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),  रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, कसिगो रबाडा, लुंगी एनगिडी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को  243 रनों से हराया

स्कोर कार्ड
  • भारत ➧ 326/5 (50)
  • दक्षिण अफ्रीका ➧ 83/10 (27.1))
  • टॉस जीता ➧ भारत (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ विराट कोहली

पूरा स्कोरबोर्ड

भारत (बैटिंग) – 326/5 (50)
बैटररनबॉल4s6s
रोहित शर्मा402462
शुभमन गिल232441
विराट कोहली101121100
श्रेयस अय्यर778772
केएल राहुल81700
सूर्यकुमार यादव221450
रवींद्र जड़ेजा291531


दक्षिण अफ्रीका (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
मैक्रो जानसेन9.40941
लुंगी एनगिडी8.20631
कसिगो रबाडा101481
तबरेज शम्सी100721
केशव महाराज20170


दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) -83/10 (50)
बैटररनबॉल4s6s
क्विंटन डी कॉक51010
टेम्बा बावुमा111910
रासी वैन डेर डुसेन133210
एडेन मार्कराम9620
हेनरिक क्लासेन11100
डेविड मिलर111120
मार्को जानसेन143010
केशव महाराज71110
कसिगो रबाडा62600
लुंगी एनगिडी0300
तबरेज शम्सी4410


भारत (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
रवींद्र जड़ेजा91335
कुलदीप यादव5.1172
मोहम्मद शमी41111
जसप्रित बुमराह50140
मोहम्मद सिराज41111

मैच नंबर 39

श्रीलंका बांग्लादेश

  • दिनांक ➧ 06 नवंबर 2023
  • दिन ➧ सोमवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • क्षमता ➧ 48,000
  • अंपायर ➧ मारैस एनार्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • तीसरा अंपायर ➧ नितिन मेनन
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
श्रीलंका (प्लेइंग 11) 

कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

बांग्लादेश (प्लेइंग 11)

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब, शोरिफुल इस्लाम

बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • श्रीलंका ➧ 279/10 (49.3)
  • दक्षिण अफ्रीका ➧ 282/7 (41.1)
  • टॉस जीता ➧ बांग्लादेश (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ शाकिब अल हसन

पूरा स्कोरबोर्ड

श्रीलंका (बैटिंग) – 279/10 (49.3)
बैटररनबॉल4s6s
पथुम निसांका413680
कुस परेरा4510
कुसल मेंडिस193011
सदीरा समरविक्रमा414240
चरित असलांका10810565
एंजेलो मैथ्यूज0000
दुशान हेमंथा343641
धनंजय डिसिल्वा343641
महेश थीक्षणा223130
दुशमंथा चमीरा4900
कसुन राजिथा0200
दिलशान मदुशंका0100


बांग्लादेश (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
तस्कीन अहमद100390
शाकिब अल हसन100572
मेहदी हसन मेराज़100491
शोरिफुल इस्लाम9.30522
तंजीम हसन शाकिब100803


बांग्लादेश (बैटिंग) – 282/7 (41.1)
बैटररनबॉल4s6s
लिटन दास232222
तंज़ीद हसन9520
नजमुल हुसैन शान्तो90101120
शाकिब अल हसन8265122
महमूदुल्लाह222331
मुश्फिकुर रहीम101310
तौहीद हृदयोय15702
मेहदी हसन मेराज़3500
तंजीम हसन शाकिब5610


श्रीलंका (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
दिलशान मदुशंका101693
दुष्मंथा चमीरा80540
कसुन राजिथा40470
एंजेलो मैथ्यूज7.11352
महेश थीक्षणा90442
धनंजय डिसिल्वा30200

 


मैच नंबर 39

ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान

  • दिनांक ➧ 07 नवंबर 2023
  • दिन ➧ मंगलवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • क्षमता ➧ 33,000
  • अंपायर ➧ एलेक्स वार्फ और माइकल गॉ
  • तीसरा अंपायर ➧ क्रिस गैफेनी
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
आस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11) 

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

अफगानिस्तान (प्लेइंग 11)

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • अफगानिस्तान ➧ 291/105 (50)
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 293/10 (46.5)
  • टॉस जीता ➧ अफगानिस्तान (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ ग्लेन मैक्सवेल

पूरा स्कोरबोर्ड

अफगानिस्तान (बैटिंग) -291/5 (50)
बैटररनबॉल4s6s
रहमनुल्ला गुरबाज212520
इब्राहिम जादरान12914383
रहमत शाह304410
हशमतउल्लाह शाहिदी264320
अजमूल्लाह ओमरजई221812
मोहम्मद नबी121001
राशिद खान351823


ऑस्ट्रेलिया (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
मिचेल स्टार्क90701
जोश हेजलवुड90392
पैट कमिंस80470
एडम जैम्पा100581
ग्लेन मैक्सवेल100551
ट्रेविस हेड30150
मार्कस स्टोइनिस1020


ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) – 293/7 (46.5)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर182930
ट्रेविस हेड0200
मिचेल मार्श241122
मार्नस लाबुशेन142820
जोस इंग्लिश0100
ग्लैन मैक्सवेल2011282110
मार्कस स्टोइनिस6710
मिचेल स्टार्क3700
पैट कमिंस126810


अफगानिस्तान (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
मुजीब उर रहमान8.51720
नवीन उल हक90472
अजमुल्लाह ओमरजई71522
मोहम्मद नबी20200
राशिद खान100442
नूर अहमद101530

मैच नंबर 40

इंग्लैंड नीदरलैंड्स

  • दिनांक ➧ 08 नवंबर 2023
  • दिन ➧ बुधवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन, पुणे
  • क्षमता ➧ 37,400
  • अंपायर ➧ अहसान रजा और रॉड टकर 
  • तीसरा अंपायर ➧ मारैस एनार्मस
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
इंग्लैंड (प्लेइंग 11) 

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मोइन अली, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, हैरी ब्रुक, गस अटकिंसन

नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वान डर मर्व, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, वेसिनली बारेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानरु, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • इंग्लैंड ➧ 339/9 950)
  • नीदरलैंड्स ➧ 179/10 (37.2)
  • टॉस जीता ➧ इंग्लैंड (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ बेन स्टोक्स

पूरा स्कोरबोर्ड

इंग्लैंड (बैटिंग) – 339/9 (50)
बैटररनबॉल4s6s
जॉनी बेयरस्टो151720
डेविड मालन8774102
जो रूट283510
बेन स्टोक्स1088466
हैरी ब्रुक111620
जोस बटलर51100
मोइन अली41500
क्रिस वोक्स5145521
डेविड विली6201
आदिल राशिद1100


नीदरलैंड्स (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
आर्यन दत्त100672
लोगान वान बीक100882
पॉल वान मीकरन100571
बास डी लीडे100743
रियोलोफ वान डर मर्व30220
कोरिन एकरमन70310


नीदरलैंड्स (बैटिंग) -179/10 (37.2)
बैटररनबॉल4s6s
वेसिली बारेसी376231
मैक्स औ’डाउड51110
कोलिन एकरमन0200
साइब्रांड एंगलब्रेक्ट334931
बास डर लीडे101220
तेजा निदामानुरु413423
लोगान वान बीक2200
रिलोल्फ वान डर मर्व0400
आर्यन दत्त1310
वान मीकरन4310


इंग्लैड (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
क्रिस वोक्स70191
डेविड विली72192
आदिल राशिद80543
गल अटकिंसन70410
मोइन अली8.20423

 


मैच नंबर 41

न्यूजीलैंड श्रीलंका

  • दिनांक ➧ 09 नवंबर 2023
  • दिन ➧ गुरुवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • क्षमता ➧ 40,000
  • अंपायर ➧ एड्रियन होल्ड स्टॉक और जेफ विल्सन
  • तीसरा अंपायर ➧ रिचर्ड केटलबोरो
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) 

केन विलियमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्युसन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

श्रीलंका (प्लेइंग 11)

कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, चिमका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • श्रीलंका ➧ 171/10 (46.4)
  • न्यूजीलैंड ➧ 172/5 (23.2)
  • टॉस जीता ➧ न्यूजीलैड (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ ट्रेंट बोल्ट

पूरा स्कोरबोर्ड

श्रीलंका (बैटिंग) – 171/10 (46.4)
बैटररनबॉल4s6s
पथुम निसांका2800
कुसल परेरा512892
कुसल मेंडिस6710
सदीरा समरविक्रमा1200
चरिथ असलांका8810
एंजेलो मैथ्यूज162720
धनंजय डिसिल्वा192421
महेश थीक्षणा389130
दुशमंथा चमीरा12000
दिलशान मदुशंका194820


न्यूजीलैंड (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
ट्रेंट बोल्ट103373
टिम साउदी80521
लॉकी फर्ग्युसन102352
मिशेल सैंटनर102222
रचिन रविंद्र7.40212
ग्लेन फिलिप्स1030


न्यूजीलैंड (बैटिंग) – 172/5 (23.2)
बैटररनबॉल4s6s
डेवोन कॉनवे454290
रचिन रवीन्द्र423433
केन विलियमसन151520
डेरिल मिशेल433152
मार्क चैपमैन7610
ग्लेन फिलिप्स171030
टॉम लैथम2200


श्रीलंका (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
दिलशान मदुशंका6.20580
महेश थीक्षणा70431
धनंजय डिसिल्वा20220
एंजेलो मैथ्यूज40292
दुशमंथा चमीरा41201

मैच नंबर 42

दक्षिणी अफ्रीका अफगानिस्तान

  • दिनांक ➧ 10 नवंबर 2023
  • दिन ➧ शुक्रवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • क्षमता ➧ 1,32,000
  • अंपायर ➧ क्रिस ब्राउन और नितिन मेनन
  • तीसरा अंपायर ➧ कुमार धर्मसेना
  • मैच रेफरी ➧ जेफ क्रो
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग 11)

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),  रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोत्जी, केशव महाराज, कसिगो रबाडा, लुंगी एनगिडी

अफगानिस्तान (प्लेइंग 11)

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • अफगानिस्तान ➧ 244/10 (50)
  • दक्षिण अफ्रीका ➧ 247/5 (47.3)
  • टॉस जीता ➧ अफगानिस्तान (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ रासी वान डेर डुसेन (दक्षिण अफ्रीका)

पूरा स्कोरबोर्ड

अफगानिस्तान (बैटिंग) -244/10 (50)
बैटररनबॉल4s6s
रहमनुल्ला गुरबाज252231
इब्राहिम जादरान153030
रहमत शाह264620
हशमतउल्लाह शाहिदी2700
अजमूल्लाह ओमरजई9710773
इकराम अलिखि121411
मोहम्मद नबी2300
राशिद खान143000
नूर अहमद143000
मुजीब उर रहमान8501
नवीन उल हक2400


दक्षिण अफ्रीका (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
कसिगो रबाडा100400
लुंगी एनगिडी8.30692
एडिन मार्करम4.30250
गेराल्ड कोत्जी101444
केशव महाराज101252
एंडिले फेहलुकवायो70361


दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) -247/5 (47.3)
बैटररनबॉल4s6s
क्विंटन डी कॉक414723
टेम्बा बावुमा232830
रासी वैन डेर डुसेन769561
एडेन मार्कराम252311
हेनरिक क्लासेन101310
डेविड मिलर243311
एंडिले फेहलुकवायो393713


अफगानिस्तान (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
मुजीब उर रहमान100511
नवीन उल हक6.30520
अजमुल्लाह ओमरजई1080
मोहम्मद नबी101352
राशिद खान101372
नूर अहमद90490
रहमत शाह10120

 


मैच नंबर 43

ऑस्ट्रेलिया  बांग्लादेश

  • दिनांक ➧ 11 नवंबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 10.30 AM
  • स्थान ➧  महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन, पुणे
  • क्षमता ➧ 34,400
  • अंपायर ➧ अहमसान रजा और मार्नेस एनार्मस
  • तीसरा अंपायर ➧ रिचर्ड केटलबोरो
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
आस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11) 

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, सीन अबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

बांग्लादेश (प्लेइंग 11)

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन,  मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नसूम अहमद, मेहदी हसन

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • बांग्लादेश ➧ 306/8 (50)
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 307/2 (44.4)
  • टॉस जीता ➧ ऑस्ट्रेलिया (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मिचेल मार्श

पूरा स्कोरबोर्ड

बांग्लादेश (बैटिंग) – 306/8 (50)
बैटररनबॉल4s6s
लिटन दास364550
तंज़ीद हसन363460
नजमुल हुसैन शान्तो455760
तौहीद हृदयोय747952
महमूदुल्लाह322813
मुश्फिकुर रहीम212401
मेहदी हसन मेराज़292040
नूसम अहमद71100
मेहदी हसन2300
तस्कीन अहमद0100


ऑस्ट्रेलिया (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
जोश हेजलवुड71210
पैट कमिंस80560
सीन एबॉट100612
मिचेल मार्श10480
एडम जैम्पा100322
ट्रेविस हेड60330
मार्कस स्टोइनिस50451


ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 307/2 (44.4)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर536160
ट्रेविस हेड101120
मिचेल मार्श177132179
स्टीव स्मिथ636441


बांग्लादेश (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
तस्कीन अहमद100611
मेहिदी हसन90380
नसूम अहमद100850
मेहदी हसन मेराज60470
मुस्तफिजुर रहमान9.41761


मैच नंबर 44

इंग्लैंड पाकिस्तान

  • दिनांक ➧ 11 नवंबर 2023
  • दिन ➧ शनिवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  ईडेन गार्डन, कोलकाता
  • क्षमता ➧ 63,000
  • अंपायर ➧ पॉल विल्सन और रोड टकर
  • तीसरा अंपायर ➧ शरफुद्दौला
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
इंग्लैंड (प्लेइंग 11)

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मोइन अली, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, हैरी ब्रूक

पाकिस्तान (प्लेइंग 11) 

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान,  मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हराया

स्कोर कार्ड
  • इंग्लैंड ➧ 337/9 (50)
  • पाकिस्तान ➧ 244/10 (43.3)
  • टॉस जीता ➧ इंग्लैंड (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ डेविड विली

पूरा स्कोरबोर्ड

इंग्लैंड (बैटिंग) – 337/9 (50)
बैटररनबॉल4s6s
जॉनी बेयरस्टो596171
डेविड मालन313950
जो रूट607240
बेन स्टोक्स8476112
हैरी ब्रुक301722
जोस बटलर271831
मोइन अली8601
क्रिस वोक्स4410
डेविड विली15521
आदिल राशिद0100


पाकिस्तान (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
इफ्तिखार अहमद70381
शाहीन अफरीदी101722
शादाब खान100570
मोहम्मद वसीम जूनियर100742
हारिस रऊफ़100643
आगा सलमा30250


पाकिस्तान (बैटिंग) – 244/10 (43.3)
बैटररनबॉलचौके छक्के
अब्दुल्ला शफीक0200
फखर जमान1900
बाबर आजम384560
मोहम्मद रिजवान365120
सऊद शकील293740
आगा सलमान514561
इफ्तिखार अहमद3500
शादाब खान4710
शाहीन अफरीदी252311
मोहम्मद वसीम जूनियर161421
हारिस रऊफ352333


इंग्लैड (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
डेविड विली100563
क्रिस वोक्स5.30271
आदिल राशिद100552
गल अटकिंसन80442
मोइन अली100602

मैच नंबर 45

भारत नीदरलैंड्स

  • दिनांक ➧ 12 नवंबर 2023
  • दिन ➧ रविवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • क्षमता ➧ 40,000
  • अंपायर ➧ क्रिस गैफेनी और माइकल गॉ
  • तीसरा अंपायर ➧ जोएल विल्सन
  • मैच रेफरी ➧ रिची रिचर्डसन
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

नीदरलैंड्स (प्लेइंग 11)

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वान डर मर्व, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, वेसिनली बारेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानरु, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

स्कोर कार्ड
  • भारत ➧ 410/4 (50)
  • नीदरलैंड्स ➧ 250/10 (47.4)
  • टॉस जीता ➧ भारत (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ श्रेयस अय्यर

पूरा स्कोरबोर्ड

भारत (बैटिंग) – 410/4 (50)
बैटररनबॉल4s6s
रोहित शर्मा615482
शुभमन गिल513234
विराट कोहली515651
श्रेयस अय्यर12894105
केएल राहुल10264114
सूर्यकुमार यादव2100


नीदरलैंड्स (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
आर्यन दत्त70520
लोगान वान बीक1001070
पॉल वान मीकरन100901
बास डी लीडे100822
रियोलोफ वान डर मर्व100531
कोरिन एकरमन30250


नीदरलैंड्स (बैटिंग) -250/10 (47.4)
बैटररनबॉल4s6s
वेसिली बारेसी4500
मैक्स औ’डाउड304231
कोलिन एकरमन353260
साइब्रांड एंगलब्रेक्ट458040
स्कॉट एडवर्ड्स173010
बास डी लीडे122110
तेजा निदामानुरु543916
लोगान वान बीक161520
रिलोल्फ वान डर मर्व16812
आर्यन दत्त51100
वान मीकरन3400


भारत (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
जसप्रीत बुमराह91332
मोहम्मद सिराज60292
मोहम्मद शमी60410
कुलदीप यादव100412
रविंद्र जडेजा90492
विराट कोहली30131
शुभमन गिल02111
सूर्यकुमार यादव20170
रोहित शर्मा0.5071

सेमीफाइनल – 1

भारत न्यूजीलैंड

  • दिनांक ➧ 15 नवंबर 2023
  • दिन ➧ बुधवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • क्षमता ➧ 48,000
  • अंपायर ➧ रॉड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • तीसरा अंपायर ➧ जोएल विल्सन
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
भारत (प्लेइंग 11) 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) 

केन विलियमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्युसन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया

स्कोर कार्ड
  • भारत ➧ 397/4 (50)
  • न्यूजीलैंड ➧ 327/10 (48.5)
  • टॉस जीता ➧ भारत (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ मोहम्मद शमी

पूरा स्कोरबोर्ड

भारत (बैटिंग) – 397/4 (50)
बैटररनबॉल4s6s
रोहित शर्मा472944
शुभमन गिल806683
विराट कोहली11711392
श्रेयस अय्यर1057048
केएल राहुल392052
सूर्यकुमार यादव1200


न्यूजीलैंड (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
ट्रेंट बोल्ट100861
टिम साउदी1001003
लॉकी फर्ग्युसन80650
मिशेल सैंटनर100510
रचिन रविंद्र70600
ग्लेन फिलिप्स50330


न्यूजीलैंड (बैटिंग) – 327/5 (48.5)
बैटररनबॉल4s6s
डेवोन कॉनवे131530
रचिन रवीन्द्र132230
केन विलियमसन697391
डेरिल मिशेल13411997
टॉम लैथम0200
ग्लेन फिलिप्स413342
मार्क चैपमैन2500
मिचेल सैंटनर91000
टिम साउदी91010
ट्रेंड बोल्ट2200
लॉकी फर्ग्युसन6301


भारत (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
जसप्रीत बुमराह101641
मोहम्मद सिराज90781
मोहम्मद शमी9.50577
कुलदीप यादव100561
रविंद्र जडेजा100630

सेमीफाइनल – 2

ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका

  • दिनांक ➧ 16 नवंबर 2023
  • दिन ➧ गुरुवार
  • समय ➧ 2.00 PM
  • स्थान ➧  ईडेन गार्डन
  • क्षमता ➧ 63,000
  • अंपायर ➧ रिचर्ड कैटलबोरो और नितिन मेनन
  • तीसरा अंपायर ➧ क्रिस गैफेनी
  • मैच रेफरी ➧ जवागल श्रीनाथ
आस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11) 

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग 11)

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),  रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोत्जी, केशव महाराज, कसिगो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • दक्षिण अफ्रीका ➧ 212/10 (49.4)
  • आस्ट्रेलिया ➧ 215/7 (47.2)
  • टॉस जीता ➧ दक्षिण अफ्रीका (बैटिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ ट्रेविस हेड

पूरा स्कोरबोर्ड

दक्षिणी अफ्रीका (बैटिंग) -212/10 (49.4)
बैटररनबॉल4s6s
क्विंटन डी कॉक31400
टेम्बा बावुमा0400
रासी वैन डेर डुसेन63100
एडेन मार्कराम102020
हेनरिक क्लासेन474842
डेविड मिलर10117685
मार्को जानसेन0100
गेराल्ड कोत्जी193920
केशव महाराज4800
कसिगो रबाडा101201
तबरेज शम्सी1500


ऑस्ट्रेलिया (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
जोश हेजलवुड83122
पैट कमिंस9.43513
मिचेल स्टार्क101343
एडम जैम्पा70550
ट्रेविस हेड50212
ग्लेन मैक्वेल100350


ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर291814
ट्रेविस हेड624892
मिचेल मार्श0600
स्टीव स्मिथ306220
मार्नस लाबुशेन183120
ग्लेन मैक्सवेल1500
जोस इंग्लिस284930
मिचेल स्टार्क163820
पैट कमिंस142920


दक्षिण अफ्रीका (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
माक्रो जानसेन4.20350
कसिगो रबाडा60411
एडिन मार्करम81231
गेराल्ड कोत्जी90472
तबरेज शम्सी100422
केशव महाराज100241

फाइनल

भारत ऑस्ट्रेलिया

  • दिनांक ➧ 19 नवंबर 2023
  • दिन ➧ रविवार
  • समय ➧ 2:00 PM
  • स्थान ➧ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • क्षमता ➧ 1,32,000
  • अंपायर ➧ रिचर्ड इंलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो
  • तीसरा अंपायर ➧ जोएल विल्सन
  • मैच रेफरी ➧ एंडी पाइक्रॉफ्ट
भारत (प्लेइंग 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग 11)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया

स्कोर कार्ड
  • भारत ➧ 240/10 (50)
  • ऑस्ट्रेलिया ➧ 241/4 (43)
  • टॉस जीता ➧ ऑस्ट्रेलिया (बॉलिंग चुनी)
  • प्लेयर ऑफ दि मैच ➧ ट्रेविस हेड

पूरा स्कोरबोर्ड

भारत (बैटिंग) – 240/10 (50)
बैटररनबॉल4s6s
रोहित शर्मा473143
शुभमन गिल4700
विराट कोहली546340
श्रेयस अय्यर4310
केएल राहुल6610710
सूर्यकुमार यादव182810
मोहम्मद शमी61010
जसप्रीत बुमराह1300
कुलदीप यादव101800
मोहम्मद सिराज9810


ऑस्ट्रेलिया (बालिंग)
बॉलरओवरमेडनरनविकेट
जोश हेजलवुड100602
पैट कमिंस100342
मिचेल स्टार्क100553
एडम जैम्पा100441
ट्रेविस हेड2040
ग्लेन मैक्वेल60351
मिचेल मार्श2050


ऑस्ट्रेलिया (बैटिंग) 241/4 (43)
बैटररनबॉलचौके छक्के
डेविड वार्नर7310
ट्रेविस हेड137120154
मिचेल मार्श151511
स्टीव स्मिथ4910
मार्नस लाबुशेन5811040
ग्लेन मैक्सवेल2100


भारत (बॉलिंग) 
बॉलरओवरमेडनरन विकेट
जसप्रीत बुमराह92432
मोहम्मद शमी71471
रविंद्र जडेजा100430
कुलदीप यादव100560
मोहम्मद सिराज70451

 

13वें वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन 

ऑस्ट्रेलिया

रनर अप 

भारत

टॉपिक: One-day Cricket World Cup 2023 Matches Results


ये भी पढ़ें

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल और सारी डिटेल

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।

हांगझू एशियाड में भारत का प्रदर्शन और मेडल टैली में स्थान और पूरी मेडल टैली अपडेट।


साभार

https://www.icc-cricket.com/homepage

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल और सारी डिटेल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल और सारी डिटेल (ICC One-day World Cup 2023 Schedule)

वनडे वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी 13वां आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में शुरु हो चुका है। यह भारत में होने वाला पहला वनडे कप है, जिसे पूरी तरह भारत में ही आयोजित किया जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप का (ICC One-day World Cup 2023 Schedule) शेड्यूल क्या है और टूर्नामेंट की पूरी डिटेल क्या है, ये जानें…

क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप होता है। इस बड़े आयोजन का 13वाँ संस्करण भारत में ही आयोजित हो रहा है। ये टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 से आयोजिन हो रहा है।

भारत में होने वाला 13वां आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। यह वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 के बीच भारत में आयोजित किया जाएगा।

इस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत अकेले कर रहा है। भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी चौथी बार कर रहा है। इससे पहले के तीन वनडे वर्ल्ड कप (1987, 1996, 2011) में टूर्नामेंट की मेजबानी भारत ने पाकिस्तान, श्रीलंका तथा बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों के साथ मिलकर सह मेजबान के रूप में की थी। यह पहला वनडे वर्ल्ड कप जो पूरी तरह केवल भारत में ही आयोजित किया जाएगा।

भारत में आयोजित होने वाले पहले वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 10  टीमों के नाम इस प्रकार हैं..

  1. भारत
  2. पाकिस्तान
  3. बांग्लादेश
  4. ऑस्ट्रेलिया
  5. न्यूजीलैंड
  6. इंग्लैंड
  7. साउथ अफ्रीका
  8. अफगानिस्तान
  9. श्रीलंका
  10. नीदरलैंड्स

भारत में आयोजित होने वाला यह वनडे वर्ल्ड कप राउंड रोबिल सिस्टम पर खेला जाएगा यानी कि भाग लेने वाली सभी 10 टीमों में से प्रत्येक टीम बाकी की 9 टीमों के साथ 9 मैच खेलेगी।

यह वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 5 अक्टूबर 2023 से आरंभ होकर 19 नवंबर 2023 तक चलेगा।

इस अवधि में कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 45 लीग मैच तथा 3 नॉक आउट (2 सेमी फाइनल तथा एक फाइनल मैच) मैच होंगे।

टूर्नामेंट का आरंभ इंग्लैंड एवं न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर 2023 के बीच मैच से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।

सभी मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है…

मैच
तारीख
दिन
समय
टीम
वेन्यू
15 अक्टूबर 2023गुरुवार2:00 P.M.इंग्लैंड — न्यूजीलैंडनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
26 अक्टूबर 2023शुक्रवार2:00 P.M.पाकिस्तान — नीदरलैंड्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
37 अक्टूबर 2023शनिवार10:00 A.M.बांग्लादेश — अफगानिस्तानहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
47 अक्टूबर 2023शनिवार2:00 P.M.साउथ अफ्रीका — श्रीलंकाअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
58 अक्टूबर 2023रविवार2:00 P.M.भारत — ऑस्ट्रेलियाएम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
69 अक्टूबर 2023सोमवार2:00 P.M.न्यूजीलैंड — नीदरलैंड्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
710 अक्टूबर 2023मंगलवार10:00 A.M.इंग्लैंड — बांग्लादेशहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
810 अक्टूबर 2023मंगलवार2:00 P.M.पाकिस्तान — श्रीलंकाराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
911 अक्टूबर 2023बुधवार2:00 P.M.भारत — अफगानिस्तानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
1012 अक्टूबर 2023गुरुवार2:00 P.M.ऑस्ट्रेलिया — साउथ अफ्रीकाअटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम, लखनऊ
1113 अक्टूबर 2023शुक्रवार2:00 P.M.न्यूजीलैंड — बांग्लादेशएम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
1214 अक्टूबर 2023शनिवार2:00 P.M.भारत — पाकिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
1315 अक्टूबर 2023रविवार2:00 P.M.इंग्लैंड — अफगानिस्तानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
1416 अक्टूबर 2023सोमवार2:00 P.M.ऑस्ट्रेलिया — श्रीलंकाअटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम, लखनऊ
1517 अक्टूबर 2023मंगलवार2:00 P.M.साउथ अफ्रीका — नीदरलैंड्सहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
1618 अक्टूबर 2023बुधवार2:00 P.M.न्यूजीलैंड — अफगानिस्तानएम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
1719 अक्टूबर 2023गुरुवार2:00 P.M.भारत — बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
1820 अक्टूबर 2023शुक्रवार2:00 P.M.ऑस्ट्रेलिया — पाकिस्तानएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
1921 अक्टूबर 2023शनिवार2:00 P.M.नीदरलैंड्स— श्रीलंकाअटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ
2021 अक्टूबर 2023शनिवार2:00 P.M.इंग्लैंड — साउथ अफ्रीकावानखेडे स्टेडियम, मुंबई
2122 अक्टूबर 2023रविवार2:00 P.M.भारत — न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
2223 अक्टूबर 2023सोमवार2:00 P.M.पाकिस्तान — अफगानिस्तानएम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
2324 अक्टूबर 2000मंगलवार2:00 P.M.साउथ अफ्रीका — बांग्लादेशवानखेडे स्टेडियम, मुंबई
2423 अक्टूबर 2023बुधवार2:00 P.M.ऑस्ट्रेलिया — नीदरलैंड्सअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
2526 अक्टूबर 2023गुरुवार2:00 P.M.इंग्लैंड — श्रीलंकाएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2627 अक्टूबर 2023शुक्रवार2:00 P.M.पाकिस्तान — साउथ अफ्रीकाएम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
2728 अक्टूबर 2023शनिवार10:00 A.M.ऑस्ट्रेलिया — न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
28 अक्टूबर 2023शनिवार2:00 P.M.बांग्लादेश — नीदरलैड्सईडन गार्डन, कोलकाता
2929 अक्टूबर 2023रविवार2:00 P.M.भारत — इंग्लैंडअटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम, लखनऊ
3030 अक्टूबर 2023सोमवार2:00 P.M.अफगानिस्तान — श्रीलंकापुणे क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
3131 अक्टूबर 2000मंगलवार2:00 P.M.पाकिस्तान — बांग्लादेशईडन गार्डन, कोलकाता
321 नवंबर 2023बुधवार2:00 P.M.न्यूजीलैंड — साउथ अफ्रीकामहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
332 नवंबर 2023गुरुवार2:00 P.M.भारत — श्रीलंकावानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
343 नवंबर 2023शुक्रवार2:00 P.M.अफगानिस्तान – नीदरलैंड्सअटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम, लखनऊ
354 नवंबर 2023शनिवार10:00 A.M.न्यूजीलैंड — पाकिस्तानएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
364 नवंबर 2023शनिवार2:00 P.M.इंग्लैंड — ऑस्ट्रेलियानरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
375 नवंबर 2023रविवार2:00 P.M.भारत — साउथ अफ्रीकाईडेन गार्डन, कोलकाता
386 नवंबर 2030सोमवार2:00 P.M.बांग्लादेश — श्रीलंकाअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
397 नवंबर 2023मंगलवार2:00 P.M.ऑस्ट्रेलिया — अफगानिस्तानवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
40८ नवंबर 2023बुधवार2:00 P.M.इंग्लैंड — नीदरलैंड्समहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
419 नवंबर 2023गुरुवार2:00 P.M.न्यूजीलैंड — श्रीलंकाएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
4210 नवंबर 2023शुक्रवार2:00 P.M.साउथ अफ्रीका — अफगानिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
4311 नवंबर 2023शनिवार10:00 A.M.ऑस्ट्रेलिया — बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
4411 नवंबर 2023रविवार2:00 P.M.इंग्लैंड — पाकिस्तानईडेन गार्डन, कोलकाता
4512 नवंबर 2023रविवार2:00 P.M.भारत — नीदरलैंड्सएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
4615 नवंबर 2023बुधवार2:00 P.M.सेमीफाइनल 1वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
4716 नवंबर 2023गुरुवार2:00 P.M.सेमीफाइनल 2ईडेन गार्डन, कोलकाता
4819 नवंबर 2023रविवार2:00 P.M.फाइनलनरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

भारत इस टूर्नामेंट में कुल लीग 9 मैच खेलेगा, जिनका शेड्यूल इस प्रकार है।

तारीख
टीम
स्थान
8 अक्टूबर 2023भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलियाचेन्नई
11 अक्टूबर 2023भारत वर्सेस अफगानिस्ताननई दिल्ली
14 अक्टूबर 2023भारत वर्सेस पाकिस्तानअहमदाबाद
19 अक्टूबर 2023भारत वर्सेस बांग्लादेशपुणे
22 अक्टूबर 2023भारत वर्सेस न्यूजीलैंडधर्मशाला
29 अक्टूबर 2023भारत वर्सेस इंग्लैंडलखनऊ
2 नवंबर 2023भारत वर्सेस श्रीलंकामुंबई
5 नवंबर 2023भारत वर्सेस साउथ अफ्रीकाकोलकाता
12 नवंबर 2023भारत वर्सेस नीदरलैंड्सबेंगलुरु

इस वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच होंगे। इन 48 मैचों में कुल 45 ग्रुप मैच होंगे और 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच होगा। ये सभी 48 मैच भारत के दस शहरों को दस स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी स्टेडियम के नाम और और उनमें कितने और कौन से मैच खेले जाएंगे। इनका विवरण इस प्रकार है…

स्टेडियमशहरमैचक्षमताकौन से मैच
नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद51,32,000इंग्लैंड-न्यूजीलैंड
भारत-पाकिस्तान
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ़्रीका-अफ़ग़ानिस्तान
विश्व कप फाइनल
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु540,000ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान
इंग्लैंड-श्रीलंका
न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान
न्यूज़ीलैंड-श्रीलंका
भारत-नीदरलैंड
एमए चिदम्बरम स्टेडियमचेन्नई550,000भारत-ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश
न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान
पाकिस्तान-अफगानिस्तान
पाकिस्तान-दक्षिण अफ़्रीका
अरुण जेटली स्टेडियमदिल्ली541,800साउथ अफ्रीका — श्रीलंका
भारत — अफगानिस्तान
इंग्लैंड — अफगानिस्तान
ऑस्ट्रेलिया — नीदरलैंड्स
बांग्लादेश — श्रीलंका
एचपीसीए स्टेडियमधर्मशाला523,000बांग्लादेश — अफगानिस्तान
इंग्लैंड — बांग्लादेश
साउथ अफ्रीका — नीदरलैंड्स
भारत — न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया — न्यूजीलैंड
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमहैदराबाद355,000पाकिस्तान — नीदरलैंड्स
न्यूजीलैंड — नीदरलैंड्स
पाकिस्तान — श्रीलंका
ईडन गार्डन्सकोलकाता566,000बांग्लादेश — नीदरलैड्स

पाकिस्तान — बांग्लादेश

भारत — साउथ अफ्रीका

इंग्लैंड — पाकिस्तान

सेमीफाइनल 2

बीआरएसएबीवी एकाना क्रिकेट स्टेडियमलखनऊ550,000ऑस्ट्रेलिया —साउथ अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया — श्रीलंका
नीदरलैंड्स— श्रीलंका
भारत — इंग्लैंड
अफगानिस्तान – नीदरलैंड्स
वानखेड़े स्टेडियममुंबई532,000इंग्लैंड — साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका — बांग्लादेश
भारत — श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया — अफगानिस्तान
सेमीफाइनल 1
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियमपुणे537,406भारत — बांग्लादेश
अफगानिस्तान — श्रीलंका
न्यूजीलैंड — साउथ अफ्रीका
इंग्लैंड — नीदरलैंड्स
ऑस्ट्रेलिया — बांग्लादेश

 

 ICC One-day World Cup 2023 draft Schedule


ये भी पढ़ें

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सभी दस देशों की टीमों को जानें

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।


Courtesy

https://www.icc-cricket.com/homepage

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जोड़ी चौथी बार फिर किसी फिल्म में साथ दिखाई पडे़गी, 32 साल के बाद दोनो साथ काम करेंगे।

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जोड़ी चौथी बार फिर किसी फिल्म में साथ दिखाई पडे़गी, 32 साल के बाद दोनो साथ काम करेंगे। (Amitabh Bachchan and Rajinikanth together again)

अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्मों के सबसे बड़े मेगा स्टार हैं। वहीं दक्षिण भारत में रजनीकांत की लोकप्रियता की कोई सानी नहीं है। रजनीकांत दक्षिण भारत खासकर तमिल फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।

रजनीकांत को हिंदी फिल्मों में बहुत अधिक सफलता नहीं मिल पाई हो, लेकिन तमिल फिल्मों में उनका कोई मुकाबला नहीं। वे अपने फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और उनके फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। वहीं हिंदी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के कद का कोई अभिनेता नहीं।

एक तरफ अमिताभ बच्चन कुछ दिनों बाद 81 साल के होने वाले हैं, और 81 की उम्र में भी होने पर भी आज ही उतनी सक्रिय हैं, जबकि उनके सारे समकालीन अभिनेता कभी का काम छोड़ चुके हैं।

72 के रजनीकांत का भी कोई जवाब नही है। उनकी लोकप्रियता आज के यंग स्टार्स के बहुत ज्यादा है।

भारतीय फ़िल्म जगत के यह दोनों जाने-माने लीजेंड आने वाली एक मूवी में साथ दिखने वाले हैं। अभी रजनीकांत की 170वीं फिल्म आने वाली है। यह उनके करियर की 170वीं फिल्म है, इसलिए ये थलाइवर 170 के नाम से चर्चा में है हालांकि इसके फाइनल नाम की घोषणा नहीं हुई है।

रजनीकांत की इस फिल्म में उनके साथ मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी दिखेंगे। दक्षिण भारत के प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शन द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म के निर्देशक जय भीम फेम निर्देशक टी.जे. ग्नानवेल है। उनकी ‘जय भीम’ फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है और अगले साल 2024 में यह फिल्म रिलीज होगी। अभी फिल्म का नाम और रिलीज डेट कन्फर्म नही है। लेकिन 2024 में कभी भी ये फिल्म रिलीज होगी।

इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वॉरियर, दुशहरा विजयन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (ट्विवटर) पर फिल्म के फ्लोर पर जाने संबंधी और स्टार कास्ट संबंधी पोस्ट की है।

 

लेकिन यह पहली बार नहीं है, दोनों फिल्मी लेजेंड मेगास्टार पहली साथ काम कर रहे हों। इससे पहले भी दोनों तीन बार हिंदी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने 32 साल पहले एक मूवी में साथ काम किया था। उससे पहले भी दो मूवी में दोनों साथ काम कर चुके हैं।

1981 में रजनीकांत ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। यह फिल्म थी ‘अंधा कानून’। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा रजनीकांत थे जिन्होंने इस फिल्म में हेमा मालिनी के भाई की भूमिका निभाई थी। अमिताभ बच्चन इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे जिनके पात्र का नाम जान निसार खान था। रजनीकांत का नाम विजय था।

 

 

उसके बाद 1983 में आई ‘गिरफ्तार’ मूवी में भी रजनीकांत और अमिताभ बच्चन दोनों साथ दिखाई दिए। इस फिल्म में रजनीकांत ने गेस्ट अपीरियंस दिया था, जो अमिताभ बच्चन के दोस्त के रूप में थे। इस फिल्म इन दोनों के अलावा दक्षिण भारत के ही एक अन्य सुपरस्टार कमल हासन भी साथ थे। यह फिल्म में ये तीनों सुपरस्टार एक साथ काम किए थे। इस फिल्म की हीरोइन साउथ की फिल्मों की उस समय की जान-मानी हीरोइन माधवी थीं।

अमिताभ बच्चन और कमल हसन दोनों फिल्म में भाई की भूमिका में थे। कमल हासन अमिताभ के छोटे भाई बने थे।  रजनीकांत अमिताभ बच्चन के दोस्त बने थे, जो अपने दोस्त की सहायता करते हुए लड़ते हुए जान दे देते हैं।

इस फिल्म का एक गाना ‘धूप में ना निकला करो रूप की रानी, गोरा रंग काला पड़ जाए’ बहुत लोकप्रिय हुआ था।

 

उसके बाद 1991 में आई एक मूवी आई थी, ‘हम’। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों ने साथ काम किया था। उनके अलावा गोविंदा भी इस फिल्म में अहम भूमिका में थे।

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गोविंदा तीनों भाई बने थे। अमिताभ बच्चन की हीरोइन के रूप में किमी काटकर ने इस मूवी में काम किया था।

यह फिल्म तीन भाइयों के आपसी प्रेम पर आधारित फ़िल्म थी। इस फिल्म का एक गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ उस साल का ब्लॉकबस्टर गाना था और लोगों की जबान पर खूब गुनगुनाया जाता था।

‘हम’ मूवी को अब लगभग 32 साल हो चुके हैं और अब 32 साल बाद रुपहले पर्दे पर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत फिर साथ दिखाई देंगे। दर्शकों को दोनों मेगा स्टार के साथ दिखाई देने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

 


ये भी पढ़ें

नेटफ्लिक्स पर रोमांच से भरी सत्य घटनाओं पर आधारित इन क्राइम-थ्रिलर डाक्यूमेंट्री को देखकर आपको मनोरंजन का कड़क स्वाद चखने को मिल सकता है

मिशन रानीगंज – द ग्रेट भारत रेस्क्यू – अक्षय कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर आया। 4 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली वाली फिल्म।

नेटफ्लिक्स पर रोमांच से भरी सत्य घटनाओं पर आधारित इन क्राइम-थ्रिलर डाक्यूमेंट्री को देखकर आपको मनोरंजन का कड़क स्वाद चखने को मिल सकता है

नेटफ्लिक्स पर रोमांच से भरी सत्य घटनाओं पर आधारित इन क्राइम-थ्रिलर डाक्यूमेंटरी को देखकर आपको मनोरंजन का कड़क स्वाद चखने को मिल सकता है

नेटफ्लिक्स पर सत्य घटनाओं (Crime-thrilling documentaries on Netflix) से प्रेरित इन डॉक्यूमेंट्री को देखना एक अलग ही अनुभव कराएगा। जो लोग ऐसे कंटेंट देखने के शौकीन हैं जो वास्तविकता के नजदीक हो जिन्हें ड्रामेटिक अंदाज वाले शो देखने की आदत नहीं है, उनके लिए यह सारी डॉक्युमेंट्री मनोरंजन की अच्छी खुराक साबित हो सकती हैं।

जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या देखना है, यह चुनने की बात आती है, तो विकल्पों की कोई सीमा नही है। ओटीटी पर एक और जहाँ फिल्में और वेबसीरीज के रूप में ड्रामेटिक अंदाज वाले कंटेट की भरमार है, वहीं पर डॉक्यूमेंट्री के रूप में सत्य घटनाओं पर आधारित ऐसे कंटेट भी मिल जाता है जो वास्तविकता की दुनिया का अनुभव कराता है।

यह डॉक्यूमेंट्री अपराध की दुनिया के काले पक्ष को उजागर करती हैं, जिसमें रहस्य और रोमांच का समावेश है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह डॉक्यूमेंट्री बड़ी-बड़ी लोकप्रिय वेब सीरीज को टक्कर दे रही हैंय़। वह वास्तविकता से भरपूर और सत्य घटनाओं से प्रेरित इन डॉक्युमेंट्री को देखने पर बहुत सी जानकारियां भी प्राप्त होती है और हमारे समाज की सच्चाई भी उजागर होती है। ऐसी ही कुछ डॉक्युमेंट्री आपके पसंद आ सकते हैं, उन्हें आप चाहे तो इन्हे आजमा सकते हैं…


रहस्य-रोमांच से भरी ये डाक्यूमेंट्री इस प्रकार है (Crime-thrilling documentaries on Netflix)

90 के दशक की यात्रा पर ले जाते हुए मुंबई माफिया: पुलिस बनाम अंडरवर्ल्ड

ये डॉक्यूमेंट्री 90 के दशक में अपराध के काले पक्ष को उजागर करती है। ये डॉक्यूमेंट्री मुंबई अंडरवर्ल्ड के शासन को उजागर करता है। जांच अधिकारियों और पत्रकारों के साथ साक्षात्कार के माध्यम से, यह खुलासा करता है कि कैसे अंडरवर्ल्ड का जबरन वसूली रैकेट सामान्य दुकानों से बॉलीवुड सितारों तक पहुंच गया था। इस पूरे नेटवर्क में कुख्यात दाऊद इब्राहिम भी शामिल था।

नेटफ्लिक्स पर ऐसी ही एक दिलचस्प डॉक्यूमेंट्री है, हाउस ऑफ़ सीक्रेट्स – द बुरारी डेथ।

यह तीन भाग की सीरीज 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत और उसके बाद उपजे घटनाक्रम पर प्रकाश डालती है। दिल्ली में 2018 में  अंधविश्वास के कारण एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे थी। ये डॉक्यूमेंट्री इसी घटना से प्रेरित हैं।

एक और रोंगटे खड़े कर देने वाली डॉक्यूमेंट्री, इंडियन प्रीडेटर – द बुचर ऑफ डेल्ही,

ये डॉक्यूमेंट्री सीरियल किलर चंद्रकांत झा के दिमाग की पड़ताल करती है, जिसने 2006-07 के बीच शहर को आतंकित कर रखा था। यह डॉक्यूमेंट्री झा के इरादों और उसके अपराधों के कारनामों पर प्रकाश डालती है, जिसमें तिहाड़ जेल के बाहर नकली मुद्रा नोटों के साथ क्षत-विक्षत शवों को छोड़ना भी शामिल है।

ये भी है – इंडियन प्रीडेटर – मर्डर इन अ कोर्टरूम”

एक डॉक्यूमेंट्री कुख्यात अपराधी अक्कू यादव की दर्दनाक कहानी बताती है, जिसने 40 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार किया था। डॉक्यूमेंट्री नागपुर जिला न्यायालय में उनकी हत्या के आसपास की घटनाओं को उजागर करती है, जिसमें दो आरोपी व्यक्ति, विलास भांडे और रेशा राउत भी शामिल थे।

एक मनोरंजक श्रृंखला द हंट फॉर वीरप्पन

आखिर में चार एपिसोड वाली ये डॉक्यूमेंट्री यह कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को पकड़ने के पीछे की नाटकीय कहानी को उजागर करता है।

नेटफ्लिक्स पर ये दिलचस्प क्राइम-थ्रिलर पारंपरिक मनोरंजन से अलग हटकर एक नया मनोरंजक विकल्प प्रदान करते हैं। ये आपको वास्तविक जीवन के रहस्यों और आपराधिक जांच में डुबो देते हैं जो आपको एकदम कड़क मनोरंजन देंगे।

Crime-thrilling documentaries on Netflix


ये भी पढ़ें

मिशन रानीगंज – द ग्रेट भारत रेस्क्यू – अक्षय कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर आया। 4 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली वाली फिल्म।


Source

https://www.netflix.com/in/

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें (Known-Unknown Facts of One-day World Cup Cricket)

क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन है। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले वह देश भाग लेते हैं, जिनकी रैंकिंग बहुत ऊंची होती है।

क्रिकेट का पहला वर्ल्ड 1975 में शुरू हुआ था, उसके बाद से आज 2023 में 13वां विश्व कप होने वाला है। वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप इतिहास की कुछ जानी-अनजानी बातों पर एक नजर डालते हैं…


वनडे वर्ल्ड कप की जानी-अनजानी बातें

  • क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था।
  • 1975 से 2019 तक कुल 12 वनडे वर्ल्ड कप हो चुके हैं। 13वां वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 भारत में शुरु होने वाला है।
  • पहला और दूसरा वनडे वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीते हैं। वेस्टइंडीज लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला देश बना था। उसके बाद यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने किया जब उसने लगातार तीन बार वनडे वर्ल्ड कप जीता।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 1999 और 2003 और 2007 में लगातार तीन बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है।
  • ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक वर्ल्ड कप जीतने वाला देश भी है। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल पाँच बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुका है।
  • एत से अधिक वर्ल्ड कप जीतने की बात करें तो यह कारनामा करने वाली तीन टीमें हैं वेस्टइंडीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया।
  • वेस्टइंडीज और भारत दो-दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, जबकि आस्ट्रेलिया ने पाँच बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है। एक-एक बार पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।
  • क्रिकेट के खेल का जन्मदाता इंग्लैंड देश है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप जीतने में उसे 44 साल और 11 वर्ल्ड तक इंतजार करना पड़ा, जब 2019 में इंग्लैंड ने पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता।
  • अब तक हुए 12 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 20 देश भाग ले चुके हैं। यह देश है, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया,,न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पूर्वी अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, जिंबॉब्वे, केन्या, कनाडा, नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, बरमूडा आदि हैं।
  • 13वें वर्ल्ड कप में कुल 10 देश भाग ले रहे हैं, इन्हीं 20 देशों में से हैं।
  • भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान, यह 6 देश ऐसे हैं जिन्होंने सभी 12 वर्ल्ड कप खेले हैं और 13वें वर्ल्ड कप में भी खेल रहे हैं।
  • वेस्टइंडीज ने भी शुरू के सभी 12 वर्ल्ड कप में खेले थे, लेकिन वह 13वें वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहा है।
  • ये पहली बार ऐसा होगा कि वेस्टइंडीज जैसी जानी मानी टीम इस वर्ल्ड कप में नही खेल रही है। वेस्टइंडीज की टीम दुर्भाग्यवश इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नही कर पाई।
  • कोई भूतपूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीम वर्ल्ड कप नही खेल रही हो ऐसा भी पहली बार हुआ है। वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप नही खेल रही।
  • वर्ल्ड कप खेली बाकी सभी 14 टीमों से कोई न कोई वर्ल्ड कप जरूर छूटा है।
  • पूर्वी अफ्रीका, बरमूडा और नामीबिया यह देश केवल एक-एक वर्ल्ड कप खेले हैं।
  • जब वनडे वर्ल्ड कप 1975 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया, तब वनडे वर्ल्ड क्रिकेट कुछ ही साल पूर्व लोकप्रिय होना शुरू हुआ था। पहला वनडे क्रिकेट मैच में 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
  • शुरू के 9 वनडे वर्ल्ड कप पर एक अनोखी बात यह रही की वर्ल्ड कप का चैंपियन कभी भी मेजबान देश नहीं बन पाया।
  • पहले तीन वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित किए गए और इंग्लैंड कभी भी ये तीनों वनडे वर्ल्ड कप को नहीं जीत पाया।
  • उसके बाद चौथा वनडे वर्ल्ड कप भारत में और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से हुआ लेकिन दोनों मेजबान देश वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।
  • पांचवा वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से हुआ, लेकिन दोनों मेजबान देश वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।
  • छठा वनडे वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में हुआ लेकिन भारत इस वनडे पर का मुख्य आयोजक था, यह वनडे वर्ल्ड कप श्रीलंका ने जीता लेकिन वह मुख्य मेजबान देश नहीं था।
  • सातवां वनडे वर्ल्ड कप फिर से इंग्लैंड में आयोजित किया गया, लेकिन इंग्लैंड भी यह वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया।
  • आठवां वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया, इस वनडे वर्ल्ड कप को साउथ अफ्रीका नहीं जीत पाया।
  • नौंवा वनडे वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया। इस वनडे वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज नहीं जीत पाया।
  • 2011 से यह ट्रेंड बदल गया। अब जो भी वनडे वर्ल्ड कप हुए वह मेजबान देश ने ही जीते।
  • 2011 में भारत और श्रीलंका में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था, यह वनडे वर्ल्ड कप भारत ने जीता। भारत न केवल इस वनडे वर्ल्ड कप का मुख्य मेजबान था बल्कि उसने वनडे वर्ल्ड कप भी जीता।
  • 11वां वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस वनडे वर्ल्ड कप को भी मुख्य मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ने जीता।
  • 12वां वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में 2019 में आयोजित किया गया था। इंग्लैंड इस देश का इस वनडे वर्ल्ड कप का प्रमुख मेजबान देश था और उसने यह वनडे वर्ल्ड कप जीता।
  • इस तरह पिछले तीन वनडे वर्ल्ड कप हमेशा मेजबान देश ने ही जीते हैं। इस बार भी ये ही ट्रेंड रहा तो भारत का तीसरी बार चैंपियन बनना तय है।
  • वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन भारत के वह सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।
  • सबसे अधिक वनडे वर्ल्ड कप भी सचिन तेंदुलकर ने ही खेले हैं। उन्होंने कुल 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं। उन्होंने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 ये छङ वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने 1992 से 2011 तक कुल 6 वनडे वर्ल्ड कप खेलें, जिसमें उन्होंने कुल 2278 रन बनाएं। तेंदुलकर ने 6 वनडे वर्ल्ड कप में 45 मैच की 44 पारी खेलकर कुल 2278 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 6 शतक 15 अर्धशतक लगाए हैं।
  • वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का दूसरा नंबर है। उन्होंने 1996 से लेकर 2011 तक कुल पांच वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं और उन्होंने 46 मैच की 42 इनिंग में 1743 रन बनाए हैं।
  • किसी एक सिंगल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 673 रन बनाए।
  • किसी एक सिंगल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर मैथ्यू हेडिंग का नाम है, जिन्होंने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 11 मैचों में 659 रन बनाए।
  • वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम है। ग्लेन मैक्ग्राथ ने 1996 से 2007 के बीच खेले गए चार वनडे वर्ल्ड कप में 39 मैच की 39 पारियों में कुल 71 विकेट लिए हैं।
  • दूसरे स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 1996 से 2011 के बीच कुल पांच वनडे वर्ल्ड कप खेले और 40 मैच के 39 पारियों में 68 विकेट लिए।
  • किसी एक सिंगल वनडे वर्ल्ड कप सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क के नाम है, जिन्होंने 2019 में खेले गए 12वें वनडे वर्ल्ड कप में 10 मैचों में कुल 27 विकेट लिए।
  • दूसरे स्थान पर श्रीलंका के चामिंडा वास और मुथैया मुरलीधर का संयुक्त रूप से नाम है। चमिंडा वास ने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 23 विकेट लिए और मुथैया मुरलीधरन ने 2007 के वर्ल्ड कप में कुल 23 विकेट लिए।
  • सबसे अधिक वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर है, उन्होंने 1992 से 2011 तक कुल 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले। किसी भी अन्य खिलाड़ी ने अभी तक छह वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेले हैं।
  • वनडे वर्ल्ड कप के सभी 12 वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 11 हैट्रिक हो चुकी हैं।
  • वनडे वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक पाकिस्तान ने सक्लैन मुश्ताक ने जिम्बॉब्वे के बीच मैच में ली थी। उसके बाद अब तक वर्ल्ड कप में कुल 11 हैट्रिक ली जा चुकी है।
  • भारत की तरफ से केवल एक खिलाड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है, जिनका नाम मोहम्मद शमी है। मोहम्मद शमी ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच में हैट्रिक ली थी।
  • वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 6 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 सेंचुरी लगाई है जबकि रोहित शर्मा ने दो वनडे वर्ल्ड कप में 6 सेंचुरी लगाई हैं।
  • किसी भी एक सिंगल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सेंचुरी का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में 5 सेंचुरी लगाई थीं।
  • वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 45 मैच की 44 पारियों में 15 हाफ सेंचुरी लगाई हैंं। दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन है जिन्होंने 4 वनडे वर्ल्ड कप के 39 मैचों की 39 पारियों में 10 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।
  • वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत कभी पाकिस्तान से नही हारा है।
  • शुरु के 4 वनडे वर्ल्ड कप यानी 1975, 1979, 1983 और 1987 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का आमना सामना कभी नहीं हुआ।
  • 1992 से लगातार यह दोनो पड़ोसी देश वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ते रहे हैं।
  • 1992 से 2019 तक यह दोनों पड़ोसी देश 2007 को छोड़कर लगातार भिड़ते रहे हैं और हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। 2007 में दोनों देशों कामना सामना नहीं हुआ क्योंकि दोनों देश पहले दौर में ही दूसरी टीमों से हार कर बाहर हो गए थे।
  • श्रीलंका भी ऐसा देश रहा है जो कभी भी किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को नहीं हरा पाया है। इस बार के 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका को 344 रन का विशाल टोटल खड़ा करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा।
  • वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी किसी सेमीफाइनल में पिछले वनडे वर्ल्ड कप की सेम चार टीमें रिपीट नही हुई हैं।
  • 2019 के पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ये चार टीम में सेमीफाइनल में पहुंची थीं। ट्रेंड के हिसाब से 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में यह चारों टीमें एक साथ रिपीट नहीं होगी। इन चारों टीमों में से एक या दो टीम सेमीफाइनल नहीं खेलेगी, इतनी बात तय है।

Known-Unknown Facts of One-day World Cup Cricket


ये भी जरूर पढ़ें

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सभी दस देशों की टीमों को जानें

हांगझू एशियाड में भारत का प्रदर्शन और मेडल टैली में स्थान और पूरी मेडल टैली अपडेट।

सारे एशियन गेम्स का पूरा इतिहास जानें।

एशियन गेम्स के बारे में ये फैक्ट्स भी जान लें।

क्रिकेट के सभी एशिया कप के बारे में जानें


जानकारी के कुछ तथ्यों के स्रोत के लिए साभार

https://en.wikipedia.org/wiki/Cricket_World_Cup

हांगझू एशियाड में भारत का प्रदर्शन और मेडल टैली में स्थान और पूरी मेडल टैली अपडेट।

हांगझू एशियाड में भारत का प्रदर्शन और मेडल टैली में स्थान और पूरी मेडल टैली अपडेट (Hangzhou Asian Games 2023)

19वें एशियाई खेल हांगझू एशियाड  खत्म हो चुके हैं। भारत के लिए यह खेल आयोजन बेहद यादगार रहे। एशियाई खेल मल्टीनेस्पोर्ट्स खेल आयोजन में ओलंपिक के बाद विश्व के दूसरा सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है।

भारत ने इस प्रतिष्ठित आयोजन में इस बार सबसे अधिक पदक प्राप्त किये। भारत ने 655 एथलीट का दल भेजा था। जिन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में कुल 107 पदक जीत कर भारत को अपने खेल इतिहास की सबसे बड़ी सफलता दिला दी।

इन 107 खेलों में कुल 28 स्वर्ण पदक भी शामिल थे। भारत ने क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, निशानेबाजी जैसी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते। भारत ने इस बार कम से कम 100 पदक जीतने का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने पूरा भी कर लिया।

भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा

चीन ने हमेशा की तरह अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जापान और तीसरे स्थान पर रिपब्लिक आफ कोरिया (दक्षिणी कोरिया रहा।

45 देश की इस प्रति स्पर्धा में कुल 41 देशों ने पदक तालिका में अपनी जगह बनाई और केवल चार देश ऐसे थे, जिन्होंने पदक तालिका में 100 से अधिक पदक जीते। ये चार देश जीन, जापान, दक्षिणी कोरिया और भारत थे।

मेजबान देश चीन में रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल करते हुए 201 स्वर्ण पदक जीते और कुल पदों की संख्या 383 कर ली। जापान ने भी कुल 188 पदक जीतकर स्वर्ण पदकों की हाफ सेंचुरी भी पूरी की यानि 52 स्वर्ण पदक जीते। कोरिया 42 स्वर्ण पदक सहित 190 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा।

भारत ने 28 स्वर्ण पदक , 38 रजत पदक और 41 कांंस्य पदक जीतकर कुल 107 पदक जीते।

इस तरह यह चारों देश 100 से अधिक पदक जीतने वाले चार देश बने। उज़्बेकिस्तान 22 स्वर्ण पदक और कल 71 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर रहा।

अगले एशियाई खेल जापान के नागोया शहर में 2026 में होंगे जोकि 18 सितंबर 2026 से 3 अक्टूबर 2026 के बीच आयोजित किए जाएंगे।

भारत द्वारा जीते गए सारे पदों का विवरण नीचे दिया गया है और सारी पदक तालिका दी गई हैं।


भारत ने कौन से खेल में कितने पदक जीते है, उसकी जानकारी नीचे टेबल मे हैं

खेलस्वर्णरजतकांस्यकुल
निशानेबाजी79622
रोइंग0235
क्रिकेट2002
सेलिंग0123
इक्वेस्ट्रियन1012
वुशु0101
टेनिस1102
स्क्वैश2125
एथलेटिक्स614929
गोल्फ0101
बॉक्सिंग0145
बैडमिंटन1113
रोलर स्केटिंग0022
टेबल टेनिस0011
कैनोई स्प्रिंट0011
आर्चरी5229
रेसलिंग0156
सेपकटकराव0011
ब्रिज0101
हॉकी1012
कबड्डी2002
शतरंज0202
कुल283841107

9 अक्टूबर 2023 तक अपडेटेट


भारत का सिलसिलेवार पदक जीतने का विवरण

नंबरएथलीट/टीमखेलइवेंटपदक
1भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीमसिल्वर
2भारतीय टीमरोइंगमेंस लाइटवेट डबल स्कल्ससिल्वर
3भारतीय टीमरोंइंगमेंस पेयरब्रॉन्ज
4भारतीय टीमरोइंगमेंस 8सिल्वर
5रमिताशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर राइफलब्रॉन्ज
6भारतीय टीमशूटिंगमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीमगोल्ड
7भारतीय टीमरोइंगमेंस 4ब्रॉन्ज
8भारतीय टीमरोइंगमेंस क्वाडरपलब्रॉन्ज
9एश्वर्य प्रताप सिंह तोमरशूटिंगमेंस 10 मीटर एयर राइफलब्रॉन्ज
10भारतीय टीमशूटिंगमेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीमब्रॉन्ज
11भारतीय क्रिकेट टीमक्रिकेटवूमेंस T20 क्रिकेटगोल्ड
12नेहा ठाकुरसेलिंगगर्ल्स डिंगी – ILCA4सिल्वर
13इबाद अलीसेलिंगमेंस विंडसर्फर – RS:Xब्रॉज
14भारतीय टीमइक्वेस्ट्रियनड्रेसेज मिक्स्ड टीमगोल्ड
15भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन टीमसिल्वर
16भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीमगोल्ड
17सिफ्ट कौर सामराशूटिंगवूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनगोल्ड
18आशी चौकसीशूटिंगवूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनब्रॉन्ज
19भारतीय टीमशूटिंगमेंस स्कीट टीमब्रॉन्ज
20विष्णु सरवननसेलिंगमेंस डिंगी – ICLA7ब्रॉन्ज
21ईशा सिंहशूटिंगवूमेंस 25 मीटर पिस्टलसिल्वर
22अनंतजीत सिंह नरुकाशूटिंगमेंस स्कीटसिल्वर
23रोशिबिना देवीवुशुवूमेंस 60 किग्रासिल्वर
24भारतीय टीमशूटिंगमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीमगोल्ड
25अनुश अग्रवालइक्वेस्ट्रियनड्रेसेज इंडिविजुअलब्रॉन्ज
26भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीमसिल्वर
27भारतीय टीमशूटिंगमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीमगोल्ड
28भारतीय टीमटेनिसमेंस डबल्ससिल्वर
29पलकशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टलगोल्ड
30ईशा सिंहशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टलसिल्वर
31भारतीय टीमस्क्वैशवूमेंस टीमब्रॉन्ज
32ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरशूटिंगमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनसिल्वर
33किरण बालियानएथलेटिक्समहिला शॉट पुटब्रॉन्ज
34भारतीय टीमशूटिंग10 मीटर एयर पिस्टलसिल्वर
35भारतीय टीमटेनिसमिक्स्ड डबल्सगोल्ड
36भारतीय टीमस्क्वैशमेंस टीमगोल्ड
37कार्तिक कुमारएथलेटिक्समेंस 10,000 मीटरसिल्वर
38गुलवीर सिंहएथलेटिक्समेंस 10,000 मीटरब्रॉन्ज
39अदिति अशोकगोल्फवूमेंस इंडिविजुअलसिल्वर
40भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस ट्रैप टीमसिल्वर
41भारतीय टीमशूटिंगमेंस ट्रैप टीमगोल्ड
42किनान चेनाईशूटिंगमेंस ट्रैपब्रॉन्ज
43निकहत जरीनबॉक्सिंगवूमेंस 50 किग्राब्रॉन्ज
44अविनाश साबलेएथलेटिक्स3000 मीटर स्टीपलचेजगोल्ड
45तजिंदरपाल सिंह तूरएथलेटिक्समेंस शॉटपुटगोल्ड
46हरमिलन बैंसएथलेटिक्सवूमेंस 1500 मीटरसिल्वर
47अजय कुमारएथलेटिक्समेंस 1500 मीटरसिल्वर
48जिन्सन जॉनसनएथलेटिक्समेंस 1500 मीटरब्रॉन्ज
49मुरली श्रीशंकरएथलेटिक्समेंस लॉन्ग जम्पसिल्वर
50नंदिनी अगासराएथलेटिक्सवूमेंस हेप्टाथलॉनब्रॉन्ज
51सीमा पुनियाएथलेटिक्सवूमेंस डिस्कस थ्रोब्रॉन्ज
52ज्योति याराजीएथलेटिक्सवूमेंस 100 मीटर हर्डल्ससिल्वर
53भारतीय टीमबैडमिंटनमेंस टीमसिल्वर
54भारतीय टीमरोलर स्केटिंगवूमेंस 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रिलेब्रॉन्ज
55भारतीय टीमरोलर स्केटिंगमेंस 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रिलेब्रॉन्ज
56भारतीय टीमटेबल टेनिसवूमेंस डबल्सब्रॉन्ज
57पारुल चौधरीएथलेटिक्सवूमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेजसिल्वर
58प्रीति लांबाएथलेटिक्सवूमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेजब्रॉन्ज
59एंसी सोजनएथलेटिक्सवूमेंस लॉन्ग जम्पसिल्वर
60भारतीय टीमएथलेटिक्समिक्स्ड 4×400 मीटर रिलेब्रॉन्ज
61भारतीय टीमकैनो स्प्रिंटमेंस कैनो डबल 1000 मीटरब्रॉन्ज
62प्रीति पवारबॉक्सिंगवूमेंस 54 किग्राब्रॉन्ज
63विथ्या रामराजएथलेटिक्सवूमेंस 400 हर्डल्सब्रॉन्ज
64पारुल चौधरीएथलेटिक्सवूमेंस 5000 मीटरगोल्ड
65मोहम्मद अफसलएथलेटिक्समेंस 800 मीटरसिल्वर
66प्रवीण चित्रवेलएथलेटिक्समेंस ट्रिपल जम्पब्रॉन्ज
67तेजस्विन शंकरएथलेटिक्समेंस डेकाथलॉनसिल्वर
68अन्नू रानीएथलेटिक्सवूमेंस जैवलिन थ्रोगोल्ड
69नरेंद्र बेरवालबॉक्सिंगमेंस +92 किग्राब्रॉन्ज
70भारतीय टीमएथलेटिक्स35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड टीमब्रॉन्ज
71भारतीय टीमआर्चरीकम्पाउंड मिक्स्ड टीमगोल्ड
72भारतीय टीमस्क्वैशमिक्स्ड टीमब्रॉन्ज
73परवीन हुड्डाबॉक्सिंगवूमेंस 57 किग्राब्रॉन्ज
74लवलीना बोरगोहेनबॉक्सिंगवूमेंस 75 किग्रासिल्वर
75सुनील कुमाररेसलिंगमेंस ग्रीको-रोमन 87 किग्राब्रॉन्ज
76हरमिलन बैंसएथलेटिक्सवूमेंस 800 मीटरसिल्वर
77अविनाश साबलेएथलेटिक्समेंस 5000 मीटरसिल्वर
78भारतीय टीमएथलेटिक्सवूमेंस 4×400 मीटर रिलेसिल्वर
79नीरज चोपड़ाएथलेटिक्समेंस जैवलिन थ्रोगोल्ड
80किशोर जेनाएथलेटिक्समेंस जैवलिन थ्रोसिल्वर
81भारतीय टीमएथलेटिक्समेंस 4×400 मीटर रिलेगोल्ड
82भारतीय टीमतीरंदाजीआर्चरी वूमेंस कंपाउंडगोल्ड
83भारतीय टीमस्क्वैशस्क्वैश मिक्स्ड डबल्सगोल्ड
84भारतीय टीमतीरंदाजीआर्चरी मेंस कंपाउंडगोल्ड
85सौरव घोषालस्क्वैशमेंस सिंगल्ससिल्वर
86अंतिम पंघालरेसलिंगवूमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्राब्रॉन्ज
87भारतीय टीमतीरंदाजीवूमेंस रिकर्व टीमब्रॉन्ज
88एचएस प्रणॉयबैडमिंटनमेंस सिंगल्सब्रॉन्ज
89भारतीय टीमसेपकटकराववूमेंस रेगुब्रॉन्ज
90भारतीय टीमतीरंदाजीमेंस रिकर्व टीमसिल्वर
91सोनम मलिककुश्तीवूमेंस 62 किग्राब्रॉन्ज
92किरण बिश्नोईकुश्तीवूमेंस 76 किग्राब्रॉन्ज
93अमन सहरावतकुश्तीमेंस फ़्रीस्टाइल 57 किग्राब्रॉन्ज
94भारतीय टीमब्रिजमेंस टीमसिल्वर
95भारतीय टीमहॉकीमेंस टीमगोल्ड
96अदिति स्वामीआर्चरीव्यक्तिगत कंपाउंडब्रॉन्ज
97ज्योति सुरेखा वेन्नमआर्चरीव्यक्तिगत कंपाउंडगोल्ड
98ओजस देवतालेआर्चरीव्यक्तिगत कंपाउंडगोल्ड
99अभिषेक वर्माआर्चरीव्यक्तिगत कंपाउंडसिल्वर
100भारतीय टीमकबड्डीवूमेंस टीमगोल्ड
101भारतीय टीमबैडमिंटनमेंस डबल्सगोल्ड
102भारतीय टीमक्रिकेटमेंस टीमगोल्ड
103भारतीय टीमकबड्डीमेंस कबड्डीगोल्ड
104भारतीय टीमहॉकीवूमेंस हॉकीब्रॉन्ज
105दीपक पूनियारेसलिंगमेंस फ्रीस्टाइल 86 किग्रासिल्वर
106भारतीय टीमशतरंजपुरुष टीमसिल्वर
107भारतीय टीमशतरंजमहिला टीमसिल्वर

9 अक्टूबर 2023 तक अपडेटेट


भारत के पदक विजेता खिलाड़ी/टीम का नाम

टीमएथलीट
महिला 10 मीटर एयर राइफल टीमआशी चौकसे, मेहुली घोष, रमिता जिंदल
पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स टीमअर्जुन लाल जाट, अरविंद सिंह
पुरुष पेयर टीमबाबू लाल यादव, लेखराम
पुरुष ऐट टीमनीरज, नरेश कलवानिया, नीतेश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष, डीयू पांडे
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीमरुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार
पुरुष फोर टीमजसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष
पुरुष क्वाडर्पल टीमपरमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जैकर खान, सुखमीत सिंह
पुरुष 25 मीटर रैपिड फाइल पिस्टल टीमविजयवीर सिद्धु, आदर्श सिंह, अनीश भनवाला
महिला T20 क्रिकेट टीमहरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी
ड्रेसेज टीमहृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला
महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीमआशी चौकसे, मानिनी कौशिक, सिफ्त कौर समरा
महिला 25 मीटर पिस्टल टीममनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह
पुरुष स्कीट टीमअनंतजीत सिंह नरुका, गुरजोत सिंह खंगुरा, अंगद वीर सिंह बाजवा
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीमअर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीमईशा सिंह, पलक, दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू
पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीमऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण
पुरुषों की युगल टेनिस टीमरामकुमार रामनाथन, साकेत माइनेनी
महिलाओं की स्क्वैश टीमजोशना चिनप्पा, अनाहत सिंह, तन्वी खन्ना, दीपिका पल्लीकल
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीमसरबजोत सिंह, दिव्या थडिगोल
टेनिस मिश्रित युगलरोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले
पुरुषों की स्क्वैश टीमसौरव घोषाल, अभय सिंह, हरिंदर पाल सिंह, महेश मनगांवकर
महिलाओं की ट्रैप टीमराजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर, प्रीति रजक
पुरुषों की ट्रैप टीमज़ोरावर सिंह, किनान डेरियस चेनाई, पृथ्वीराज टोंडाइमान
पुरुषों की बैडमिंटन टीमकिदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, एमआर अर्जुन, ध्रुव कपिला, एचएस प्रणॉय, मिथुन मंजूनाथ, साई प्रतीक, रोहन कपूर
महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिलेकार्तिका जगदीश्वरन, संजना बथुला, हीरल साधु, आरती कस्तूरी राज
पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिलेआर्यनपाल सिंह घुमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले, विक्रम इंगले
महिलाओं की टेबल टेनिस युगल जोड़ीसुतीर्था मुखर्जी, अहिका मुखर्जी
मिक्स्ड 4×400 मीटर रिले एथलेटिक्स टीममुहम्मद अजमल, विथ्या रामराज, राजेश रमेश, सुभा वेंकटेशन
पुरुषों का कैनो डबल 1000 मीटरअर्जुन सिंह, सुनील सिंह सलाम
35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड टीमराम बाबू, मंजू रानी
मिक्स्ड कंपाउंड आर्चरी टीमज्योति सुरेखा वेन्नम, ओजस देवताले
स्क्वैश मिक्स्ड टीमअनाहत सिंह, अभय सिंह
महिलाओं की 4×400 मीटर रिले टीमविथ्या रामराज, ऐश्वर्या मिश्रा, प्राची, सुभा वेंकटेशन
पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीममुहम्मद अनस यहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी, राजेश रमेश
महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी टीमज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी, परनीत कौर
स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स टीमदीपिका पल्लीकल, हरिंदरपाल सिंह संधू
पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी टीमअभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवताले, प्रथमेश जावकर
पुरुषों का एकल, स्क्वैशसौरव घोषाल
महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा, रेसलिंगअंतिम पंघाल
महिला रिकर्व टीमअंकिता भकत, भजन कौर, सिमरनजीत कौर
पुरुष एकलएचएस प्रणॉय
महिला रेगु सेपकटकराव टीमखुशबू, माईपाक देवी अयेकम, लीरेंटोनबी देवी एलंगबम, प्रिया देवी एलंगबम, चाओबा देवी ओइनम
पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीमअतानु दास, तुषार शेल्के, धीरज बोम्मदेवरा
महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा, कुश्तीसोनम मलिक
महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा, कुश्तीकिरण बिश्नोई
पुरुष फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा, कुश्तीअमन सहरावत
पुरुष टीम, ब्रिजराजू तोलानी, अजय प्रभाकर खरे, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी
पुरुष हॉकी टीमपीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, संजय, सुमित, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय
महिला कबड्डी टीमअक्षिमा, ज्योति, पूजा, पूजा, प्रियंका, पुष्पा, साक्षी कुमारी, रितु नेगी, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, स्नेहल प्रदीप शिंदे, सोनाली विष्णु शिंगत
पुरुष युगल बैडमिंटनसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी
पुरुष क्रिकेट टीमरुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप
पुरुष कबड्डी टीमनितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सचिन, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, नवीन कुमार, पवन सहरावत, सुनील कुमार, नितिन रावल, आकाश शिंदे
महिला हॉकी टीमसविता पूनिया, बिछू देवी खारीबाम, दीपिका, लालरेम्सियामी, मोनिका, नवनीत कौर, नेहा, निशा, सोनिका, उदिता, इशिका चौधरी, दीप ग्रेस एक्का, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, वैष्णवी विट्टल फाल्के, निक्की प्रधान, सुशीला चानू, सलीमा टेटे
पुरुष शतरंज टीमगुकेश डी, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगैसी, पेंटाला हरिकृष्णा, रमेशबाबू प्रागनानंद
महिला शतरंज टीमकोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, वंतिका अग्रवाल, सविता श्री बी

8 अक्टूबर 2023 दोपहर 12 बजे तक अपडेटेट (भारतीय समयानुसार)


सभी देशों की पूरी पदक तालिका और उसमें भारत की स्थिति (8 अक्टूबर 2023 तक)

क्रमदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना20111171383
2जापान526769188
3कोरिया गणराज्य425989190
4भारत283841107
5उज़्बेकिस्तान22183171
6चीनी ताइपे19202867
7इस्लामी गणतंत्र ईरान13212054
8थाईलैंड12143258
9बहरीन123520
10डीपीआर कोरिया11181039
11कजाकिस्तान10224880
12हांगकांग, चीन8162953
13इंडोनेशिया7111836
14मलेशिया681832
15कतर56314
16संयुक्त अरब अमीरात551020
17फिलीपींस421218
18किर्गिस्तान42915
19सऊदी अरब42410
20सिंगापुर36716
21वियतनाम351927
22मंगोलिया351321
23कुवैत34411
24ताजिकिस्तान2147
25मकाऊ, चीन1326
26श्रीलंका1225
27म्यांमार1023
28जॉर्डन0549
29तुर्कमेनिस्तान0167
30अफगानिस्तान0145
31पाकिस्तान0123
32ब्रुनेई0112
33नेपाल0112
34अपना0112
35इराक0033
36लाओ पीडीआर0033
37बांग्लादेश0022
38कंबोडिया0011
39लेबनान0011
40फ़िलिस्तीन0011
41सीरियाई अरब गणराज्य0011

9 अक्टूबर 2023 को अपडेटेट 

Hangzhou Asian Games 2023 Medal Tally Update


ये भी पढ़ें

13वें वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के सभी मैचों का रिजल्ट अपडेट और फैक्ट्स

एशियन गेम्स के बारे में ये फैक्ट्स भी जान लें।

सभी एशियन गेम्स में भारत का ओवरऑल प्रदर्शन

सारे एशियन गेम्स का पूरा इतिहास जानें।

हांगझू एशियन गेम्स 2023 के लिए पूरा भारतीय दल जान लें।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल और सारी डिटेल

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप की कुछ जानी-अनजानी बातें

वनडे क्रिकेट के सभी 12 वर्ल्डकप का पूरा इतिहास जान लें।

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सभी दस देशों की टीमों को जानें

 


मेडल टैली साभार

https://olympics.com/

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सभी दस देशों की टीमों को जानें

0

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सभी दस देशों की टीमों को जानें (One-day Cricket World Cup 2023 All Teams)

क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आरंभ होने वाला है। इस टूर्नामेंट वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप 10 टीमें भाग ले रही हैं।

5 अक्टूबर 2023 से वनडे क्रिकेट का चैंपियन बनने के लिए सभी 10 टीमें एक दूसरे से भिडेंगी और टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीमें 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

वनडे क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और सभी भाग लेने वाली सभी 10 देशों की टीमों (One-day Cricket World Cup 2023 All teams) फाइनल हो चुकी हैं।

कौन से देश की कौन सी टीम है? कौन सा खिलाड़ी उस देश की टीम में खेल रहा है? वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों का फाइनल स्क्वाड इस प्रकार है…


भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान) शुभमन गिल विराट कोहली श्रेयस अय्यर
 केएल राहुल रवींद्र जडेजा शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज
 कुलदीप यादव मोहम्मद शमी रविचंद्रन अश्विन इशान किशन सूर्यकुमार यादव।

 


ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान) स्टीव स्मिथ एलेक्स कैरी<