WhatsApp Channel

WhatsApp Channel – व्हाट्स एप का नया फीचर – व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

WhatsApp Channel

WhatsApp Channel – व्हाट्स एप का नया फीचर – व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म में एक रोमांचक और अनोखा फीचर व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channel) पेश किया है। व्हाट्स एप का ये फीचर ग्लोबल स्तर पर लांच हो चुका है।

व्हाट्सएप अपडेट के रूप इस फीचर में अब व्हाट्सएप यूजर अपना एक व्हाट्सएप चैनल को बना सकेंगे।

व्हाट्सएप के इस नए फीचर में अब व्हाट्सएप यूजर अपना खुद का अलग चैनल बना सकता है, अपने इस चैनल में व्हाट्सएप अपने मित्रों आदि को जोड़कर अपने फोटो, इमेज, वीडियो तथा दूसरे यादगार पलों को को शेयर कर सकता है।

जब यूजर अपना चैनल बना लेगा तो उसके व्हाट्सएप मित्रों को उसके चैनल को फॉलो करना होगा।

व्हाट्सएप का चैनल एक वनवे ब्रॉडकास्ट चैनल होगा यानी यूजर अपने सारे पोस्ट आदि को अपने मित्रों आदि को शेयर कर सकेगा और और उसके फॉलोअर उसके फोटो वीडियो आदि को देख सकेंगे तथा उस पर अपना रिएक्शन दे सकेंगे। यह रिएक्शन इमोजी के रूप में होगा।

व्हाट्सएप चैनल एक वनवे चैनल इसलिए होगा क्योंकि इसमे यूजर केवल अपनी पोस्ट को दूसरों को शेयर कर पाएगा। उसके चैनल के फॉलोअर उसकी पोस्ट पर इमोजी के माध्यम से रिएक्शन तो दे सकेंगे लेकिन व्हाट्स चैट की तरह कमेंट या रिप्लाई नही कर सकेंगे। ये लगभग व्हाट्सस्टेटस का विस्तृत रूप है।

व्हाट्सएप का यह नया फीचर सब किसी हर किसी के लिए ओपन हो गया है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी अब अपना अपना व्हाट्सएप चैनल बना चुके हैं, जिनको उनके प्रशंसक आदि फॉलो कर रहे हैं।

यदि आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर कुछ पोस्ट करेंगे तो आपके सारे फॉलोअर को वह पोस्ट दिखाई देगी। आप 30 दिनों के अंदर उसमें कोई चेंज करना चाहे तो वह भी चेंज कर सकते हैं और 30 दिनों के बाद आपकी पोस्ट ऑटोमेटेकली डिलीट हो जाया करेगी।

आपकी पोस्ट को देखकर आपको कोई रिएक्शन देना होगा तो वह इमोजी के माध्यम से कोई भी रिएक्शन दे पाएंगे।

अपने व्हाट्सएप चैनल को बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को शेयर करना जरूरी नहीं होगा।

कोई ऐसा यूजर जो आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट में नहीं है वह भी व्हाट्सएप चैनल के नाम के आधार पर आपको फॉलो कर सकता है।

उसके लिए आपके व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट में उसका या उसके व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट में आपका नंबर होना जरूरी नही है।

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी, इसीलिए फॉलो करने वालों को आपका मोबाइल नंबर नहीं दिखेगा। इससे ना केवल आपके मित्र संबंधी जो आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट में हैं, वे फॉलो कर पाएंगे बल्कि आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट से बाहर के लोग भी आपको फॉलो कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल सेलिब्रिटी और इन्फ्लूएंसर के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसके माध्यम से अपने ब्रांड को और अधिक प्रमोट कर सकते हैं।

आइए समझते हैं कि अपना व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

व्हाट्सएप चैनल को बनाने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं।

  • सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करने कि आपका व्हाट्सएप अपडेट करें, यदि आपका व्हाट्सएप अपडेट नहीं है तो सबसे पहले उसे अपडेट करें।
  • इसके लिए आप अपडेट टैब पर जाकर अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।
  • आपका व्हाट्सएप अपडेट होने के बाद आपको चैनल ऑप्शन दिखने लगेगा।
  • Channel  आइकन के आगे प्लस (+) आइकॉन होगा। आप उस पर टैप करें, उसके बाद आप Fine Channel ऑप्शन में जाएं।
  • अब आपको New Channel ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपको कंटिन्यू पर टाइप करना है और फिर अपने चैनल को एक नया नाम देना है।
  • आपको अपनी सारे डिटेल उसमें डालनी होगी। इसके साथ ही आपको अपने चैनल के लिए एक प्रोफाइल फोटो भी लगानी होगी।
  • इसके लिए आप अपना फोटो अथवा लोगो या कुछ भी लगा सकते हैं।
  • इसके बाद Create Channel पर टैप करके अपने व्हाट्सएप चैनल को बना लें।
  • अब आप अपने व्हाट्सएप चैनल में जो कोई भी पोस्ट डालेंगे आपके फॉलोअर्स को शो होने लगेगी।
  • आप दूसरों के व्हाट्सएप चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप में अपडेट सेक्शन में दूसरों के चैनल के नाम और उनको फॉलो करने के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अपने पसंदीदा व्यक्ति या ब्रांड के चैनल को फॉलो कर सकते हैं।

और अतं में…

व्हाट्सएप का ये नया फीचर व्हाट्सएप चैनल व्हाट्स एक उपयोग में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से यूजर अब वो काम कर पाएंगे जिसे करने के लिए उन्हें इंस्टग्राम या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेना पड़ता था। व्हाट्सएप चैनल का ये नया फीचर निश्चित रूप से इंस्टाग्राम को चुनौती देगा इसमें कोई संदेह नही है।


ये पोस्ट भी पढ़ें

व्हाट्स एप का नया फीचर एडिट इमेज कैप्शन रोल आउट हो चुका है।

व्हाट्सएप के नये फीचर के बारे में जानें (WhatsApp new features update)


https://www.whatsapp.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *