WhatsApp New Feature Edit Image Caption

व्हाट्स एप का नया फीचर एडिट इमेज कैप्शन रोल आउट हो चुका है।

WhatsApp New Feature Edit Image Caption

व्हाट्स एप का नया फीचर एडिट इमेज कैप्शन रोल आउट हो चुका है। (WhatsApp New Feature Edit Image Caption)

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसे “मीडिया कैप्शन एडिट” (WhatsApp New Feature Edit Image Caption) फीचर के नाम से जाना जाता है। आप ये न समझें कि ये फीचर तो पहले से ही मैसेज एडिट फीचर के रूप में है। जी हाँ, ये वो फीचर नही है, ये एक अलग नया फीचर है। यह मीडिया एडिट फीचर है। इसमें आप किसी मीडिया आयटम जैसे कि फोटो, वीडियो, GIF के साथ यदि कोई मैसेज भेजेगे यानि जो मीडिया आयटम का कैप्शन होगा, उसे भेजे जाने का बाद अब आप एडिट कर पाएगे। जो कुछ दिनों पहले व्हाट्स एप का फीचर आया था, वो भेजे गए मैसेज को एडिट करने का फीचर था।

इस नए फीचर में आप मीडिया आयटम के साथ भेज गए कैप्शन को एडिट कर पाएंगे। सही मायने में एडिट फीचर को फुल प्रूफ तरीके से अब लॉन्च किया गया है।

कब तक एडिट कर सकते है?

अगर आपने किसी मित्र को कोई वीडियो या इमेज भेजी है और भेजे जाने के बाद आपको लगता है किउसके कैप्शन में कुछ एडिट करना है तो आपको 15 मिनट का समय मिलेगा।

एक बार मीडिया मैसेज भेजे जाने के बात 15 मिनट तक आप उसके कैप्शन को एडिट कर सकते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें ?

इस नई फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा। जब आप कोई मैसेज मीडिया मैसेज भेजें और  मैसेज सेंड करने के बाद उसके कैप्शन को एडिट करने की जरुरत पड़े तो आपको कैप्शन मैसेज पर टैप करना होगा और उसे लॉंग प्रेस करना होगा, जिससे आपको एडिट फीचर दिखाई देने लगेगा। उस पर क्लिक करके आप मीडिया के कैप्शन में एडिट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप इससे पहले स्क्रीन शेयरिंग फीचर्स, मैसेज एडिट फीचर, लैंडस्केप मोड ऑन फीचर भी पेश कर चुका है।

Topic: WhatsApp New Feature Edit Image Caption


ये भी पढ़ें

व्हाट्सएप के नये फीचर के बारे में जानें (WhatsApp new features update)

गूगल पे, फोन पे, पेटीएम का दबदबा खत्म होने वाला है। आने वाला नया UPI Plugin

UPI द्वारा गलती से अनजान एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर क्या करें? कैसे पैसा वापस मिले?

साइबर स्कैम-ऑनलाइन फ्राड से कैसे बचें? Cyber Scam-Online Fraud


Courtesy

https://www.whatsapp.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *