Asian Games Indian Teams men women schedule

एशियन गेम्स के लिए भारत की क्रिकेट टीमें (पुरुष-महिला) और शेड्यूल जानें।

Asian Games Indian Teams men women schedule

एशियन गेम्स के लिए क्रिकेट की स्पर्धा के लिए टीम इंडिया की पुरुष-महिला टीमें और शेड्यूल जानें। Asian Games Indian Teams

चीन के हांगझोऊ (Hangzhou) में 23 सितंबर 2023 से आप 8 अक्टूबर 2023 तक होने वाले 19वें एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट का खेल भी शामिल किया गया है। जैसा कि पहले बीसीसीआई ने घोषणा कर दी थी कि बीसीसीआई एशियन खेलों में क्रिकेट की प्रतियोगिता के लिए अपनी महिला एवं पुरुष टीमें भेजेगा। इसीलिए भारत ने एशियन गेम्स के लिए अपनी महिला एवं पुरुष टीमों की घोषणा कर दी है।

भारत एशियन गेम्स में पुरुषों की अपनी सेकंड लिस्ट टीम भेजेगा भेज रहा है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी दी गई है। जबकि महिलाओं की मेन सीनियर टीम भेजेगा। इसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहेगी।

भारत में उसी समय पुरुषों का वर्ल्ड कप आरंभ होगा। इसी कारण एशियाई खेलों में भारत ने अपनी बी टीम भेजने का फैसला किया है।

भारत की पुरुष टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथ में है, इसके अलावा कई अन्य उभरते युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

भारत की महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहेगी और उपकप्तान स्मृति मंधाना होंगी।

भारत ने दोनों टीमों के लिए 5 खिलाड़ी स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रखे हैं, जोकि मुख्य टीम के किसी खिलाड़ी को चोट आदि लगने पर  टीम के मेन खिलाड़ियों की जगह भेजे जाएंगे।

एशियन गेम्स चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक होने वाले हैं। इस बार क्रिकेट का खेल भी शामिल किया गया है और भारत भी क्रिकेट में भाग लेगा।

एशियम गेम्स में क्रिकेट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा।

भारत की पुरुष और महिला टीमें इस प्रकार हैं…

भारत की पुरुष क्रिकेट टीम (एशियन गेम्स 2023 के लिए)

  1. ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
  2. यशस्वी जायसवाल
  3. राहुल त्रिपाठी
  4. तिलक वर्मा
  5. रिंकू सिंह
  6. शिवम दुबे
  7. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  8. प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
  9. वॉशिंगटन सुंदर
  10. शाहबाज अहमद
  11. रवि बिश्नोई
  12. आवेश खान
  13. अर्शदीप सिंह
  14. मुकेश कुमार
  15. शिवम मावी

 

स्टैंडबाय खिलाड़ी

  • यश ठाकुर
  • साई किशोर
  • साई सुदर्शन
  • वेंकटेश अय्यर
  • दीपक हुड्डा

 

भारत की महिला क्रिकेट टीम (एशियन गेम्स 2023 के लिए)

  1. हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  2. स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
  3. शेफाली वर्मा
  4. जेमिमा रोड्रिग्ज
  5. दीप्ति शर्मा
  6. ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  7. उमा छेत्री (विकेटकीपर)
  8. अमनजोत कौर
  9. देविका वैद्य
  10. अंजलि सरवानी
  11. तितास साधु
  12. राजेश्वरी गायकवाड़
  13. मिन्नू मणि
  14. कनिका आहूजा
  15. अनुषा बरेड्डी

स्टैंडबाय खिलाड़ी

  • हरलीन देयोल
  • काशवी गौतम
  • स्नेह राणा
  • सायका इशाक
  • पूजा वस्त्राकर

एशियन गेम्स में महिला और पुरुष टीमों का शेड्यूल

एशियन गेम्स में महिला स्पर्धा का आरंभ 19 सितंबर से आरंभ होगा और फाइनल 26 सितंबर को खेला जाएगा।

पुरुष स्पर्धा का आरंभ 28 सितंबर से होगा और फाइनल मैच 7 अक्टूबर को होगा। दोनों स्पर्धा में टी-20 फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे।

भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों की टॉप रैंकिग होने के कारण दोनों टीमों को सीधे फाइनल राउंड के लिए एंट्री मिली हैं। दोनों टीमों को क्वालिफाइंड राउड के मैच नही खेलने पडेंगे।

एशियन गेम्स मे पुरुष और महिला क्रिकेट स्पर्धा का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

एशियन गेम्स 2023 में महिला टीम का शेड्यूल

19 सितंबर : हॉन्गकॉन्ग बनाम चीन, राउंड 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

19 सितंबर : नेपाल बनाम सिंगापुर, राउंड 1, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

20 सितंबर : इंडोनेशिया बनाम मलेशिया, राउंड 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

20 सितंबर : विनर ऑफ मैच 1 बनाम दूसरे मैच का विजेता, राउंड 1, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

21 सितंबर : यूएई बनाम भूटान, राउंड 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

21 सितंबर : थाईलैंड बनाम ओमान, राउंड 1, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

22 सितंबर : भारत बनाम चौथे मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

22 सितंबर : पाकिस्तान बनाम तीसरे मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 2, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

24 सितंबर : तीसरी टीम बनाम चौथे मैच की विजेता, क्वार्टर फाइनल 3, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

24 सितंबर : चौथे टीम बनाम पांचवें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 4, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

25 सितंबर : पहला सेमीफाइनल, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

25 सितंबर : दूसरा सेमीफाइनल, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

26 सितंबर : कांस्य पदक मुकाबला, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

 

26 सितंबर : फाइनल –  (गोल्ड मेडल मैच) भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर


एशियन गेम्स 2023 में पुरुष टीम का पूरा शेड्यूल

28 सितंबर : ओमान बनाम सऊदी अरेबिया, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

28 सितंबर : हॉन्गकॉन्ग बनाम सिंगापुर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

29 सितंबर : मलेशिया बनाम बहरीन, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

29 सितंबर : नेपाल बनाम इंडोनेशिया, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

30 सितंबर : कतर बनाम कुवैत, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

30 सितंबर : यूएई बनाम भूटान, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

1 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम चीन, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

1 अक्टूबर : पहले मैच की विजेता टीम बनाम दूसरे मैच की विजेता टीम, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

2 अक्टूबर : मैच 3 बनाम मैच 4 की विजेता टीम, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

2 अक्टूबर : मैच 5 और मैच 6 की विजेता टीम, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

4 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम 8वें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 1, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

4 अक्टूबर : श्रीलंका बनाम 9वें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 2, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

5 अक्टूबर : बांग्लादेश बनाम 10वें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 3, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

5 अक्टूबर : भारत बनाम 7वें मैच की विजेता टीम, क्वार्टर फाइनल 4, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

6 अक्टूबर : पहला सेमीफाइनल मुकाबला, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

6 अक्टूबर : दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

7 अक्टूबर : कांस्य पदक मुकाबला, भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर

 

7 अक्टूबर : फाइनल (गोल्ड मेडल मैच), भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर

 

Topic – Asian Games Indian Teams men women schedule


उपयोगी पोस्ट

एशियन गेम्स के लिए भारत की हॉकी टीमें (महिला और पुरुष) और शेड्यूल ।

सितंबर महीने में इन खेलों के इवेंट होने वाले हैं, देखने के लिए तैयार रहें।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अभ्यास मैचों (वार्म-अप मैच) का शेड्यूल देखें।

नीरज चोपड़ा – बहुत दूर तक फेंकने वाला भारत का गोल्डन बॉय

रमेशबाबू प्रग्गनानंद (R. Praggnanandhaa) – भारत का बेहद प्रतिभाशाली और उभरता ग्रांडमास्टर।


Courtesy

https://www.bcci.tv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *