Indian Hockey Teams for Asian Games

एशियन गेम्स के लिए भारत की हॉकी टीमें (महिला और पुरुष) और शेड्यूल ।

Indian Hockey Teams for Asian Games

एशियन गेम्स के लिए भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमें और हॉकी मैचों का शेड्यूल। (Indian Hockey Teams for Asian Games)

23 सितंबर 2023 से 19वें एशियन गेम्स चीन के हांगझू (Hangzhou) में आरंभ होने वाले हैं. जो कि 8 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे।

एशियन गेम्स के लिए हॉकी की स्पर्धा में भारत की पुरुष एवं महिला टीम दोनों टीमें भाग लेंगी। भारत में हॉकी को संचालित करने वाली नियामक हॉकी इंडिया ने एशियन गेम्स के लिए भारत की पुरुष एवं महिला टीम (Indian Hockey Teams for Asian Games) की घोषणा कर दी है।

पुरुष टीम की कमान पुरुष टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, जबकि महिला टीम की कमान सविता पूनिया को सौंपी गई है।

दोनों टीमों में 18-18 खिलाड़ियों को रखा गया है।

एशियाई खेलों के लिए भारत की पुरुष एवं महिला हॉकी टीमें इस प्रकार हैं।

पुरुष हॉकी टीम

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह,  संजय, सुमित, नीलकंठ शर्मा, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और ललित कुमार उपाध्याय।

महिला हॉकी टीम

सविता (कप्तान), दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), बिचू देवी खारीबाम, दीपिका, लालरेम्सियामी, मोनिका, नवनीत कौर, नेहा, निशा, सोनिका, उदिता, इशिका चौधरी, , वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, वैष्णवी विट्टल फाल्के, निक्की प्रधान, सुशीला चानू, सलीमा टेटे।


पुरुष हॉकी टीम का शेड्यूल

एशियन खेलों में भारत की पुरुष हॉकी टीम का अभियान 24 सितंबर से शुरू होगा और 6 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत को 12 टीमों की इस प्रतियोगिता में जापान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ पूल ‘ए’ में रखा गया है। पूल ‘बी’ में कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया है।

पूल ‘ए’पूल ‘बी’
भारतसिंगापुर
पाकिस्तानमलेशिया
बांग्लादेशकोरिया
जापानचीन
उज्बेकिस्तानओमान
सिगापुरइंडोनेशिया

भारत के मैच

24 सितंबर (रविवार)भारत—उज्बेकिस्तान8:45 a.m.
26 सितंबर (मंगलवार)भारत सिंगापुर6:30 a.m.
28 सितंबर (गुरुवार)भारत—जापान6:15 a.m.
30 सितंबर (शनिवार)भारत—पाकिस्तान6:15 a.m.
2 अक्टूबर (सोमवार)भारत—बांग्लादेश1:15 p.m.

सेमीफाइनल और फाइनल

  • 4 अक्टूबर (बुधवार) 11/12 तथा 9/10 स्थान के लिए मैच
  • 4 अक्टूबर (बुधवार)  दोनो सेमीफाइनल — सभी मैच 7:45 a.m. से आरंभ
  • 6 अक्टूबर (शुक्रवार) 7/8 तथा 5/6 तथा 3/4 स्थान कै लिए मैच
  • 6 अक्टूबर (शुक्रवार) फाइनल — सभी मैच 7:45 a.m. से आरंभ

महिला हॉकी टीम का शेड्यूल

भारत की महिला टीम का अभियान 27 सितंबर से शुरू होगा। जब भारत पहला मैच सिंगापुर से खेलेगा। फाइनल मैच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। महिला हॉकी स्पर्धा में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं।  भारत को कोरिया, मलेशिया, हांगकांग और सिंगापुर के साथ पूल ‘ए’ में रखा गया है, जबकि जापान, चीन, थाईलैंड, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया पूल ‘बी’ में हैं।

पूल ‘ए’पूल ‘बी’
भारतचीन
कोरियाजापान
सिंगापुरइंडोनेशिया
हांगकांगकजाकिस्तान
मलेशियाथाईलैंड

भारत के मैच

27 सितंबर (बुधवार)भारत—सिंगापुर10:15 a.m.
29 सितंबर (शुक्रवार)भारत—मलेशिया4:00 p.m.
1 अक्टूबर (रविवार)भारत—कोरिया1:30 p.m.
3 अक्टूबर (मंगलवार)भारत—हांगकांग7:45 a.m.

 

  • 5 अक्टूबर (गुरुवार) 9/10 स्थान के लिए मैच और
  • 5 अक्टूबर (गुरुवार) सेमीफाइनल –  11:00 a.m. से आरंभ
  • 7 अक्टूबर (शनिवार) 7/8, 5/6 और 3/4 स्थान के लिए मैच और
  • 7 अक्टूबर (शनिवार) फाइनल – 7:45 a.m. से

 


पढ़ने लायक पोस्ट

सितंबर महीने में इन खेलों के इवेंट होने वाले हैं, देखने के लिए तैयार रहें।

नीरज चोपड़ा – बहुत दूर तक फेंकने वाला भारत का गोल्डन बॉय

रमेशबाबू प्रग्गनानंद (R. Praggnanandhaa) – भारत का बेहद प्रतिभाशाली और उभरता ग्रांडमास्टर।


Courtesy

https://www.hockeyindia.org/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *