Thursday, November 30, 2023

मिशन रानीगंज – द ग्रेट भारत रेस्क्यू – अक्षय कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर आया। 4 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली वाली फिल्म।

मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू – अक्षय कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर (Mission Raniganj – The Great Bharat Rescue)

अक्षय कुमार की आने वाली नई फिल्म ‘मिशन रानीगंज – द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ ट्रेलर यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुका है। सत्य घटना पर आधारित ये फिल्म 4 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली वाली है।

‘मिशन रानीगंज – द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। यह घटना 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में स्थित कोयले की खदानों में हुई दुर्घटना पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं। इस फिल्म का पहले नाम ‘कैप्सूल गिल’ था और फिर बाद में ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था।

अब इसका नाम बदलकर मिशन ‘रानीगंज द – ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार आईआईटी धनबाद के एक खनन इंजीनियर जसवंत सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक ईमानदार बहादुर और मेहनती खनन इंजीनियर है। इस इंजीनियर ने 1989 में रानीगंज के कोयला खदान में 65 कोयला कर्मचारियों की जान बचाई थी। ये फिल्म इसी पूरे सच्ची घटनाक्रम पर आधारित है।

फिल्म भारत के सभी सिनेमाघर में 8 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार के प्रशंसकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ‘ओ माय गॉड 2’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं और अपनी सफलता के क्रम को जारी रखना चाहते हैं। अब ये देखना होगा कि इस फिल्म को भी ‘ओ माई गॉड 2’ जैसे सफलता मिलती है या नही।


फिल्म की पूरी डिटेल

फिल्म : मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू

वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करते हैं

निर्देशक: टीनू सुरेश देसाई
निर्माता : वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अजय कपूर
कलाकार : अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, रवि किशन, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, वरुण बडोला, पवन मल्होत्रा
कहानी आयडिया : पूनम गिल
पटकथा : विपुल के रावल
कहानी एवं संवाद : दीपक किंगरानी
स्क्रिप्ट पर्यवेक्षक : सालार शेख
फोटोग्राफी निदेशक : असीम मिश्रा आईएससी
संपादक : आरिफ शेख
एक्शन डायरेक्टर : परवेज़ शेख
प्रोडक्शन डिज़ाइन : अमरीश पतंगे और दयानिधि पट्टुराजन
ध्वनि डिज़ाइन : गणेश गंगाधरन
मूल पृष्ठभूमि स्कोर : संदीप शिरोडकर
कॉस्ट्यूम डिजाइनर : शीतल इकबाल शर्मा
प्रथम सहायक निदेशक : नदीम शाह
एफपीसी : एडी फिल्म्स
पोस्ट प्रोडक्शन : स्पॉट्टर
पोस्ट निर्माता : कपिल लिम्बड
डिजिटल एजेंसी : एवरीमीडिया
री-रिकॉर्डिंग मिक्सर : देबजीत चांगमाई और प्राइम फोकस लिमिटेड।
वीएफएक्स स्टूडियो : मैडफैम स्टूडियो, आफ्टर स्टूडियो, आइडेंटिकल ब्रेन्स
पूजा एंटरटेनमेंट मार्केटिंग : विकास गुरनानी
पूजा एंटरटेनमेंट पोस्ट : अजय सिंह वर्मा
कार्यकारी निर्माता : तारांग तकरानी
विपणन सलाहकार : दीपेश शाह
मीडिया सलाहकार : स्पाइस
विदेशी मीडिया सलाहकार : मीडिया हाउस यूके
प्रचार डिज़ाइन : एच-वन, गणित
प्रारंभिक प्रचार : व्हाइट टर्टल स्टूडियो (एक ट्रेलर पार्क समूह कंपनी)

मूवी का ट्रेलर यूट्यूब देखें…

फिल्म के प्रोडक्श हाउस पूजा एंटरटेनमेंट का यूट्यूब चैनल

https://www.youtube.com/@PoojaEntertainmentOfficial

Mission Raniganj – The Great Bharat Rescue मिशन रानीगंज – द ग्रेट भारत रेस्क्यू


ये भी पढ़ें

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की सूची को जानें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles