Wednesday, November 22, 2023

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना की पूरी डिटेल जानें

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना की पूरी डिटेल जानें (Madhya Pradesh Ladli Behana Awas Yojana)

भारत सरकार की तरफ से ऐसे भारत वासियों के लिए जिनके पास अपना घर नहीं है, प्रधानमंत्री आवास योजना निकाली गई है।

मध्य प्रदेश के जो निवासी विशेषकर महिलाएं पीएम आवास योजना के माध्यम से अपने घर का सपना पूरा नहीं कर पाए हैं तो उनके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय सरकारी आवास योजना निकाली है।

यह योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए है। मध्यप्रदेश की वह महिलाएं जिनके पास अपना घर नहीं है वह इस योजना के माध्यम से अपने खुद के घर का सपना पूरा कर सकती हैं।

इस योजना का नाम ‘मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना’ है।

इस योजना के संबंध में सरकारी आदेश जारी हो चुके हैं और आवेदन पत्र निकल चुके हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना का आवेदन पत्र कब से और कैसे प्राप्त होगा और इसका लाभ किसको मिल सकता है…

लाडली बहना आवास योजना मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लगभग 97000 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलना है।

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र मध्य प्रदेश के सभी जिलों की पंचायतों और ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र को भरकर ग्राम पंचायत में ही फॉर्म जमा किए जा सकेंगे ।

फार्म की प्राप्ति के बाद ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक उन्हें संबंधित पावती देंगे जो कि उनके फॉर्म भरने का सबूत होगा।

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में लाभ लेने के लिए लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी..

  • एक मान्य आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक में खाता
  • जॉब कार्ड (अगर जरूरी है तो)
  • लाडली बहना योजना का पंजीयन नंबर (क्योंकि यह योजना केवल लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए ही उपलब्ध है)

जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ लेना है, वे जिला पंचायत ग्राम पंचायत में संपर्क करके योजना का आवेदन पत्र ले सकती हैं, और संबंधित विवरण भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज लगाकर जिला पंचायत या ग्राम पंचायत में ही जमा कर सकती हैं।

प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची शीघ्र प्रदेश सरकार द्वारा सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद निकाली जाएगी और मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर सभी आवेदन कर्ताओं का विवरण डाला जाएगा।

लाडली बहना आवास योजना की तारीख कब से कब तक है?

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन पत्र 17 सितंबर 2023 से उपलब्ध है जो 5 अक्टूबर 2023 तक भरे जा सकते हैं।

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना की विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं को अपने घर का निर्माण करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
  • सरकार द्वारा जो भी राशि आवास निर्माण के लिए आवंटित की जाएगी वह सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डिपॉजिट की जाएगी।
  • मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा जो मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त कर रही है, अर्थात जिन्हें इस योजना के अंतर्गत महीने में आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है।
  • यह योजना आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों के लिए है जो जिनके पास अपना स्वयं का घर नहीं है और वह अपना घर बनाना चाहते हैं।
  • योजना का लाभ केवल महिलाएं ही उठा सकती हैं।
  • योजना के माध्यम से जो आवास बनेगा वह लाभार्थी महिला के नाम पर ही होगा।

 

अधिक जानकारी के लिए आप मध्यप्रदेश सरकार की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

https://mp.gov.in/


ये उपयोगी पोस्ट भी पढ़ें

मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाएं। (मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए)

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है? कैसे लाभ लें? जानें पूरी जानकारी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

mindians.in

Latest Articles